आज का दौर एक आधुनिक दौर है, जो डिजिटल है। ऐसे में लोगों को Technical चीजों में ज्यादा interest होने लगा है। इसीलिए अब हर कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। इसी लिए उन्ही सही छात्रों के लिए Software engineer kaise bane in hindi जानकारी यहाँ शामिल की गयी है।
आज लगभग पूरी दुनिया ही digital हो गई है, ऐसे में आजकल बच्चों को Computer एवं Internet कि दुनिया काफी आकर्षित कर रही है। ज्यादातर स्टूडेंट्स technical क्षेत्र में अपना Dream Career बनाना चाहते हैं।
आज बहुत से students एक इंजीनियर के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, जैसे – कंप्यूटर इंजीनियर, एडवांस इंजीनियर, मोबाइल इंजीनियर हो या फिर Software Egnineer ही क्यों न हो बहुत Important हो गया है।
Related – कंप्यूटर इंजीनियरिंग | केमिकल इंजीनियरिंग | सिविल इंजीनियरिंग |
जरुरी – आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कैसे बने?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है? (What is Software Engineering).
सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक सॉफ्टवेयर डेवलपर को ही कहा जाता है। Software Engineer हो या फिर सॉफ्टवेयर डेवलपर वह एक ऐसा व्यक्ति होता है जो कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से सम्बंधित सभी कामों को करता है।
इतना ही नहीं एक software इंजीनियर का काम Mobile app को तथा Computer में Developing का भी काम होता है इसीलिए इन्हे बड़ी आसानी से बहुत सी अनेको Technical knowledge की समझ हो जाती है।
कैसे एक सफल सॉफ्टवेर इंजिनियर बने इससे पहले आपको Software Engineering Defination भी तो समझना होगा? जब तक नीव तक नहीं पहुँचा जायेगा सफलता मिलने के Chances काम ही होते है।
सॉफ्टवेर इंजिनियर क्या होता है? तो यह वह Students या व्यक्ति होता है जो अपने Sofware Engineering की Study को ख़त्म कर लेता है और Software develop करने में महारत हासिल करने लगता है।
आप आप समझे यह कैसे बने सॉफ्टवेयर इंजीनियर? और Software Engineering की Degree कब मिलती है? इसी लिए तो हमने लिखा है What is software Engineer in Hindi वाली जानकारी।
Software Engineering करने के लिए क्या करें? (How to Become a Software Engineer in Hindi?)
अगर आप एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो सबसे आवश्यक है कि आपकी कंप्यूटर में रुचि होनी चाहिए ताकि आप उससे जुड़े कार्यों को करने में दिलचस्पी लें।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या क्या करना चाहिए तो सबसे पहले 12th Course को पूरा करना होगा, जिसके बाद आपको कंप्यूटर से जुड़े field में admission करना होगा।
इसके पश्चात जब आपकी कोर्स की डिग्री complete हो जायेगी तब आपको internship करनी पड़ेगी। Internship के दौरान आप अधिक से अधिक practical करें ताकि आपका अनुभव बढ़े।
इसके अलावा इस दौरान आप ‘logical thinking and problem solving’सॉफ्टवेयर को Develop करने की अंग्रेजी भाषा तथा अन्य कंप्यूटर भाषा को अच्छी तरह से सीख लें।
जब इंटर्नशिप खत्म हो जाए तब आप किसी भी Software developer कंपनी या IT कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर या फिर Developer के रूप में नौकरी के लिए आवेदन करें।
इसके बाद आपको interview की तैयारी करनी चाहिए और अपने आप में कुछ improvement भी कर लेनी चाहिए, जैसे – अपना एक अच्छा-सा resume बनाएं तथा communication skill को प्रोफेशनल बनाएं।
इसके लावा english में भी अपनी अच्छी पकड़ बनाएं, जिससे कि interview के बाद कोई भी कंपनी आपको आसानी से job offer कर दे।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्यों बने?
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपमें बहुत सी computer skills और knowledge का होना आवश्यक है। क्या आप जानते है Software Engineering Scope कितना है?
अगर नहीं तो आपको बता दे की सिर्फ भारत में ही 3,000 से ज्यादा Software companies मौजूद है जो हमेशा एक होनहार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तलाश में रहते है।
क्या आप जानते है विदेशो में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए Scope कितना है? यदि नहीं Computer Processor की Intel सौंपने हो या फिर IBM हो कई सारे भारतीय इसमें जुड़े है।
इतना ही नहीं बल्कि Google भी इसमें आगे है जिसमे सुन्दर पिचाई का नाम शामिल है जो भारतीय है इसके बाद iOs Mobiles की Apple कंपनी, नासा या फिर Social Media के Facebook या Whatsapp को देखो कई सारे सॉफ्टवेयर इंजीनियर भारतीय है।
माइक्रोसॉफ्ट का नाम आप सुना है? Microsoft भी एक Operating system और Mobile Software की बहुत बड़ी कंपनी है जिसमे लगभग 35% तक Employees सिर्फ भारत के काम करते है।
Related – M.Sc कैसे करे?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए Qualification क्या होनी चाहिए?
इसीलिए जानिए What are the Qualifications required to become a Software Engineering In Hindi तो चलिए जानते हैं, एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या होना चाहिए:-
कंप्यूटर में बैचलर डिग्री प्राप्त करें (Get Bachelor Degree in Computer).
अगर आप एक Software Engineer बनना चाहते हैं तो आपके पास कंप्यूटर की Bachelor degree होना अनिवार्य है। अब कंप्यूटर की ग्रेजुएशन डिग्री कौनसी हुयी?
Software Engineer Kaise Bane? यह कोर्स में से कोई एक करे.
- IT Sector में Information technology (आईटी: इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी),
- Computer Science Diploma Course (कंप्यूटर डिप्लोमा: कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा),
- BCA का Bachelor of computer application का Course (बीसीए: बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन),
- B tech याने की Bachelor of technology (बी टेक : बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी).
सबसे पहले आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में Coding Knowledge, Programming और Advanced Engineering सीखनी होगी जिसके लिए आप बैचलर ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Bachelor of Information Technology) याने की बीसीए (BCA) और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering) इत्यादि कोर्स में अपना Graduation complete करना होगा।
इसके अलावा आपको graduation में बारीकी से हर एक पहलुओं को समझना होगा ताकि आप आगे चलकर एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहला सके।
जरुरी – कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनते है
जरुरी – Architecture इंजीनियर कैसे बने
कंप्यूटर में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की भाषा को सीखें (Learn computer Programming language Easily).
Software Engineering बनने के लिए आपको कंप्यूटर की programming language का ज्ञान होना आवश्यक है तभी आप साफ्टवेयर का काम आसानी से कर सकते हैं।
कंप्यूटर के कुछ भाषाएं होते है जो बहुत ही Popular होती है जैसे – HTML, Python, CSS+, Javascript, Php, C++, Sql, C sharp, Ruby तथा C Language इत्यादि जैसे computer language का Knowledge होना चाहिए।
अगर आप कंप्यूटर में Graduation करते हैं तो आपको इन सब चीजों को वहां सिखा दिया जाएगा। इसी के साथ महत्वपूर्ण English का अच्छा Knowledge होना चाहिए क्योकि तभी Computer Programing Language समज में आएगी।
क्या Software Engineering में सिर्फ English को ही सीखना है? नहीं बल्कि अंग्रेजी के साथ गणित में भी निपुण होना उतना Important है एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए.
अपने Computer Programing Knowledge को मजबूत करें (Strengthen Your Programming Logic).
कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर programming से जुड़े अपने logic को और अधिक विकसित करें। आपको अपने प्रोग्रामिंग लॉजिक को standard बनाना होगा ताकि आप एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर बना सके।
एक professional Software developer बनने के लिए आपको विभिन्न-विभिन्न तरीके का सॉफ्टवेयर बनाना होगा ताकि आपके बनाये सॉफ्टवेयर का डिमांड बढ़े।
यह सारी चीजें आपको Computer Science Engineer की एक course लॉजिक बिल्डिंग (lodging building) में सिखाया जाएगा।
इस कोर्स में आपको logic को किस प्रकार improve करना है, यह बहुत ही अच्छे ढंग से समझाया और सिखाया जाता है MCA कोर्स में।
Related – BBA क्या है और कैसे करे?
कंप्यूटर में मास्टर डिग्री कंप्लीट करें (Complete Master’s Degree in computer).
यदि आप एक professional computer software engineer के तौर पर job चाहते हैं और अच्छी खासी sallary भी चाहते हैं, तो ऐसे में आपको कंप्यूटर से संबंधित कोर्स जैसे मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) या फिर मास्टर इन कंप्यूटर साइंस (MCS) आदि कोर्स में Post Graduation करना बहुत ही आवश्यक है।
इसी के साथ M.Tech की Master degree भी होती है जीने आपको पूरा करना चाहिए क्योकि एक Dialog बहुत Famous है “तू न रुकेगा कभी तू न झुकेगा कभी” इसीलिए रुको मत बल्कि आगे बढ़ो Experience बढ़ाओ और Degree भी बढ़ाते चलो यही सफलता का मार्ग है।
रोके न रुकेंगे हम मंजिल से आगे बढ़ेंगे हम “Never Stop, Work Hard, Do Your Best” कामयाबी झक मारके कदमो में गिरेगी इतना आगे बढ़ते रहना है।
खुद से सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश करें (Try to make a Software).
जब आपको कंप्यूटर की programming language की समझ हो जाएगी तथा आपका computer logic भी बेहतर हो जाएगा, तब आपको खुद से कंप्यूटर बनाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आपका coding skill बेहतर बने।
धीरे-धीरे practice करने से आपको समझ आने लगेगा कि software आखिर कैसे बनता है तथा सॉफ्टवेयर बनाने में क्या-क्या चीजों की जरूरत होती है क्योंकि practical करने से इस क्षेत्र में आपका experience भी और बढ़ेगा।
शुरुआती दौर में आपको छोटे-छोटे software को बनाने की कोशिश करना चाहिए तथा रोजाना coding बनाने की प्रैक्टिस करें।
अपने स्किल को Improve करें (Improve your skills).
जब आप कंप्यूटर साइंस की degree प्राप्त कर लेते हैं और आपको थोड़ा बहुत सॉफ्टवेयर भी बनाना आ गया हो, तो उसके पश्चाताप आपको बैठना नहीं चाहिए।
बल्कि किसी भी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए apply करना चाहिए ताकि आपको वहां पर फ्रेशेर (Fresher) के तौर पर काम मिल जाए, जो आगे चलकर आपके लिए काफी helpful रहेगा।
इससे आपकी codding skill भी मजबूत होगी और आपको software development में भी अनुभव होता चला जाएगा। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने और सफल Software Engineering Admission के लिए आपको अपने Knowledge भी सुधार करना होगा।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करे यह मत सोचिये पहले आपने आप को पूछिए क्या आप तैयार है इस तरह की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ने के लिए?
जितना ज्यादा आप पढ़ेंगे अपने Skill को Improve कर पाओगे। सिर्फ पढ़ो और Practical करो यही सफलता का मार्ग होता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या काम करते हैं? (What does the Software Engineer work?).
Software Engineer सॉफ्टवेयर को develop करने के काम करते हैं जिस कारण उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपर भी कहा जाता है।
इसके अलावा costumer की आवश्यकतानुसार Software में नई-नई Technique जोड़ना तथा logic लगाना एवं software design तैयार करने का काम भी सॉफ्टवेयर डेवलपर करते हैं।
इसके साथ ही नए-नए game designing तथा mobile application बनाने का काम भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही करते हैं।
Related – D Pharmacy | बी फार्मेसी | M Pharmacy क्या है और कैसे करे?
Software Engineering के लिए Best Course कौनसा है?
What are the courses to become a Software Engineer in Hindi यहाँ देखे आपको Software Engineering बनने के लिए कुछ प्रमुख Courses की List दी गयी है।
इनमें Bachelor in Computer Application (BCA), Master in Computer Application (MCA), B.tech in Computer science, B.tech in, IT, Diploma in IT, Diploma in Computer science, B.sc in Computer science आदि शामिल हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स बहुत ही costly होता है, अगर आपका बजट लगभग 3 से 4 लाख हो, तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर का courses fee कुछ इस प्रकार है :-
B.Tech in Computer science or B.Tech in IT Course :
अगर आप कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो 12वीं में पास होने के पश्चात यह कोर्स कर सकते हैं।
यह एक स्नातक डिग्री कोर्स है, जो 4 वर्ष में पूरा होता है। इस कोर्स को करने में लगभग 60,000 से 80,000 तक प्रतिवर्ष आपका खर्च आ जायेगा।
B.Sc in computer science :
यह भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए किया गया कोर्स है, जो 12वीं कंप्लीट करने के बाद ही की जाती है। यह कोर्स उतना ज्यादा costly नहीं है, इसे करने में करीब 40,000 से 50,000 तक हर साल fee लगता है। यह कोर्स भी 3 से 4 वर्षों में पूरा हो जाता है।
Diploma in Computer Science :
इस कोर्स को करने के लिए आपको 10th Science से या फिर 12th class PCM से पुरा करना होगा। एक बात का ध्यान रखें अगर आप इस course को 10thके बाद करना चाहते हैं, तो आपको इसे पूरा करने में 3साल लगेगा वहीं यदि आप 12thके बाद यह course करेंगे, तो यह कोर्स दो साल में ही पूरा हो जाएगा। इस कोर्स को करने में बहुत ही कम खर्च आता है।
BCA :
BCA यानी कि Bachelor in computer application कोर्स 4 वर्षों का होता है परन्तु 3 वर्षों में ही complete हो जाता है।
इस कोर्स को करने में आपका प्रतिवर्ष 40,000 से 70,000 तक खर्च पड़ जाता है। तो इस course को करने के लिए आपको 12वीं की कक्षा Maths सब्जेक्ट के साथ pass करनी होगी।
MCA :
MCA यानी की Master in Computer Application कोर्स करने में प्रति वर्ष लगभग 50,000 से 1,00,000 तक खर्च आ जायेगा।
इस course को करने के लिए 12वीं PCM से उत्तीर्ण करें तथा BCA या B.Sc में Maths सब्जेक्ट रखें। ऐसे में आप किसी भी stream से Graduation पूरा करके MCA में एडमिशन करवा सकते हैं।
हमने ऊपर जितने भी courses का जिक्र किया है वो सभी साफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए किया जाता है। यह अलग-अलग stream है, आप किसी भी stream से स्नातक डिग्री प्राप्त कर Software Engineer की तैयारी कर सकते हैं।
अगर आप private college से यह कोर्स पूरा करते हैं, तो उसमें लगभग हर वर्ष आपको 50,000 से 1,00,000 तक सारा खर्चा आ जाता है, लेकिन वही यदि आप entrance exam पास कर किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से यह courses करते हैं तो बहुत कम fees में ही आपका कोर्स पूरा हो जाता हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है? (What is the salary of software engineer?)
जैसा कि हम सभी जानते हैं यह कोर्स बहुत ही खर्चिला हैं, इसलिए इस कोर्स को करने के पश्चात आपकी सैलरी भी लाखों के करीब ही होती है।
इसकी प्राथमिक सैलरी 25,000 से 45,000 तक होती है। इसके अलावा अगर आप किसी बड़े private company या multinational company में job करते हैं, तो आपकी सैलरी लगभग एक लाख से अधिक हो जायेगी।
इस फिल्ड में आपकी सैलरी आपके कुशलता पर निर्भर करती है, जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।
इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
इंजीनियर बनने के लिए पहले सही Sector और Field करना बहुत जरुरी होता है. Engineer बहुत तरीके के होते है जैसे की सिविल इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर आदि.
यहाँ तो 10th के बाद भी इंजीनियर बन सकते है क्योकि After SSC Diploma Engineering courses भी बहुत है. यह पोस्ट १२ वी इंजीनियर कैसे बने इसपर है जिसमे आपको कंप्यूटर में डिग्री लानी होगी.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करें?
यदि आप प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने यह सोच रखते है तो आपको पहले १२वी कोर्स पूरा करना होगा फिर ऊपर अनुसार Programming knowledge सीखने Computer में किसी भी University से Graduation करना होगा.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम क्या होता है?
कोई भी इस Course में प्रोग्रामिंग को सीखता है क्योकि यही इसका मुख्य Syllabus भी होता है जिसके बाद सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किया जा सकता है.
किसी भी New Software को Create करना या फिर Old सॉफ्टवेयर की Testing करना सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम है.
आसान भाषा में समझे तो Software development, Programming, Software testing और Coding तथा Freelancing आदि काम Software Engineering में सिखाया जाता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का होता है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कितने साल का कोर्स है? Software Engineering करने के लिए 4 Years लगते है जिसमे 8 Semesters और Internsheep करनी भी Important होती है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फीस कितनी है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना खर्च लगता है? (How much does it cost to become a software engineer?) यदि यह कोर्स करना है तो 50,000 से 90,000 एक वर्ष के लिए और पुरे कोर्स होने तक 2 से 4 लाख का Budget रखना जरुरी है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सैलरी कितनी मिलती है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी शुरुवात में हर महीने के लिए 20,000/- से 40 ,000/- दी जाती है लेकिन जैसे-जैसे Experience आता जायेगा Salaries of software engineers को 35,000/- से 75,000/- आराम से मिल जाता है.
Software Engineer Ke Liye Konsa Subject Lena चाहिए?
जब आपका Admission Software Engineering Course के आपको कौनसा Subject करना चाहिए? तो इसके लिए Computer Science से 4 वर्ष की Degree लेना जरुरी है और Science Stream से आपको फायदा होता है जिसमे English, Physics , Chemistry और Mathematics यह Subjects लेने जरुरी होते है.
सॉफ्टवेर इंजीनियर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Software Engineering करने के भी तरह की Higher Level की Degree की जरुरत नहीं है बल्कि Computer Field में आपको पहले Graduation पूरा करना होगा जो कक्षा १२ वी के बाद भी किये है।
भारत में साफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स के लिए प्रमुख विश्वविद्यालय कौन-कौन से हैं?
भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज कोर्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख विश्वविद्यालय है जिनकी हमने यहापर पूरी लिस्ट जोड़ी है :-
1. CSJM University, Kanpur,
2. IIT Kanpur,
3. IIT Hyderabad,
4. Bhopal Banaras Hindu University, Banaras,
5. IIT Banglore,
6. SRM University, Chennai,
7. IIT Delhi,
8. IIT Madras,
9. BITS Pilani,
10. University Of Makhanlal Chaturvedi, Allahabad.
Now Do you Know Which are the leading universities for Software engineering courses in India? I Hope आपने पसंद भी कर लिया होगा.
Best Software Engineering Books कौनसी है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स की books में Mathematics Skill, Software Design, Programming Languages, Software Testing और Introductory & Beginning Programming Syllabus होता है इसीलिए Software Engineering Textbooks और Computer Science Books Buy करने Amazon Store पर Shopping कर सकते है.
Related – BHMS | BUMS | BAMS | BDS | MBBS की पूरी जानकारी
इसी लिए जरुरत बन गयी Software Engineers की सॉफ्टवेयर कंपनी में। एक Proffessional Software Engineer बनने के लिए आपको Software Engineering Course में Admission लेना होगा उसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर आसानी से बन सकते है।
Sir which books should read in this and from which books