इससे पहले छात्रावास एडमिशन के बारे मे आपने जानकारी पढ़ी होगी. हमने विस्तार से Online hostel admission form Maharashtra government की Website पर Registration कैसे करना है इसकी जानकारी दी है.
साथ ही यह भी बताया है की tribal st students के लिए अलग वेबसाइट जो ऊपर दी गयी है उस पर हॉस्टल एडमिशन के लिए पंजीकरण किया जाता है और समाज कल्याण वेबसाइट पर बाकि students का पंजीकरण छात्रावास प्रवेश की लिए किया जाता है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Online Hostel Admission Application Form.
चलिए अब आपका Swayam online hostel admission registration scheduled tribe के लिए हो गया. लेकिन अगली step मे हॉस्टल फॉर्म कैसे भरते है यह जानकारी भी समज लेनी होगी.
एक चुक आपका ऑनलाइन हॉस्टल फॉर्म को reject कर सकता है. आवेदक बौद्ध जाती, अनुसूचीत जाती/जमाती, ओबीसी, भटक्या विमुक्त जाती/जमाती चाहे कोई भी क्यों न हो पूरी steps ध्यान पूर्वक भरे.
एप्लीकेशन के पूर्व Hostel Admission Documents, Eligibility Criteria, Benefits आदि की जानकारी हासिल करे.
होस्टेल प्रवेश प्रक्रिया हमने इस वेबसाइट पर शामिल की है. फिलाल यह शासकीय छात्रावास एडमिशन फॉर्म एसटी छात्र के लिए बाकि students इस योजना का फायदा नहीं ले सकते.
अगर आपने दिए गए प्रक्रिया नुसार https://mahaeschol.maharashtra.gov.in/ पर पहले से ही पंजीकरण कर लिया है, तो अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
अगर आपने https://www.swayam.mahaonline.gov.in/ पर पंजीकरण कर किया है, तो ही हॉस्टल एप्लीकेशन फॉर्म भरना प्रारम्भ करे वर्ना ‘Registration’ लिंक पर क्लिक करके पहले नया पंजीकरण करें.
Swayam Online Hostel Application Form भरने पर क्या होगा.
जब स्वयं वेबसाइट पर हॉस्टल एप्लीकेशन फॉर्म भर दिया जाता है तो उसपर क्या प्रक्रिया चलती है. आवेदक क्या करना चाहिए हॉस्टल ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वह भी पता होना चाहिए.
- आवेदन की प्रती को संभंधित विभाग मे जमा करे.
- आवेदक का आवेदन उस विभाग के Hostel Rectorको भेजा जाएगा.
- हॉस्टल रेक्टर एसे सभी छात्रों की एप्लीकेशन को एकत्रित करके उनकी मेरिट सूची बनायेगा
- मेरिट सूची को Swayam website पर जारी की जाएगी.
- साथ ही ट्राइबल कार्यालय को भी इसकी एक कॉपी सोपी जाएगी.
- इसके बाद छात्रों को जो मेरिट सूचि में होंगे उन्सहें भी दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए.
- ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए helpline पर संपर्क करे या फिर हो सके तो हॉस्टल रेक्टर से भी संपर्क करे.
आवेदक इस बात का ध्यान रखे New student और Renewal application online hostel admission जो भी हो सही चुनाव करे.
जो छात्र पहली बार आवेदन कर रहा है, उसे new registration विकल्प का उपयोग करना चाहिए.
नया पंजीकरण करने में भी दो प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे adhaar authentication based and non adhaar authentication आधारित आदि.
अगर आवेदक दूसरी बार आवेदन कर रहा है तो वह Renewal का इस्तेमाल करके ही आगे बढे.
- जरुर पढ़े – डी फार्मेसी कोर्स कैसे करे.
How To Apply Online Hostel Admission Application Form.
आवेदक को अपने user id और पासवर्ड के जरिये पहले हॉस्टल फॉर्म पंडित दिन दयाल योजना स्वयम के लिए Login करना होगा.
Hostel Admission for 2024-2025 Highlites.
कुल मिलाकर जिन step से आपको गुजरना होता है वह सभी पूरी भरनी होगी आधी जानकरी नहीं चलेगी.
- Applicant Details (आवेदन का प्रकार चुने.),
- Address Details (पता की जानकारी),
- Correspondence Address Details (वर्तमान पत्राचार का पूरा पता),
- Contact Details (संपर्क विवरण),
- Caste Details (जाती तपशील),
- Other Details (अन्य विवरण),
- Specially Abled Details,
- Current Admission Details (वर्त्तमान एडमिशन का विवरण),
- Hostel Details (छात्रावास डिटेल्स)
- Last Examination Details (अंतिम परीक्षा का विवरण),
- SSC Board Details (माध्यमिक शालांत परीक्षा तपशिल),
- Previous Hostel Details (पिछली छात्रावास का विवरण),
- Bank Account Details (बैंक खाते की जानकारी),
लॉग इन होने के बाद step by step हॉस्टल प्रवेश फॉर्म के लिए आगे बढ़ना है. आइये देखते है क्या करना है हमें इस फॉर्म में.
Step By Step Online Hostel Admission Form की जानकारी.
ऊपर दिए गए सभी 13 steps मे निचे दिए अनुसार जानकारी भरते जाना है. तभी अंत मे online hostel admission submit करे.
आवेदन का प्रकार चुने.
Are you applying for Hostel Admission or Swayam Service? (आपण वसतीगृह किंवा स्वयम योजनेसाठी अर्ज करीत आहात काय?): –
- Hostel Admission,
- Swayam कोई एक सिलेक्शन करे जो सही होगा.
कार्यालय का चुनाव करे.
- ATC Name (अपर आयुक्त) चुनिए,
- PO Name (प्रकल्प अधिकारी कार्यालय) का चुनाव करे,
- Current Course Level (चालू वर्षातील अभ्यासक्रम) आदि भरे.
- Proceed बटन पर क्लिक करे.
Applicant Details (आवेदक विवरण) भरे.
- आवेदक का पूरा auto आ जायेगा,
- Fathers name लिखना है,
- माता का नाम भी लिखना होगा.
पते की जानकारी और संपर्क.
Correspondence Address Details और Parent’s Address मे अपना वर्त्तमान का पता भरना होगा तथा Contact मे अपना मोबाइल नंबर आदि जानकारी निचे दी गयी अनुसार भरनी पढेगी.
- Address Line 1,
- District (जिल्हा),
- Taluka (तालुका),
- Village (गांव),
- Email Address (ईमेल),
- Parents Contact Number (पालकांचे संपर्क क्रमांक) आदि भरना है.
एड्रेस डिटेल्स की जानकारी भरे के बाद अब कास्ट की जानकारी भरनी होगी. जाती विवरण मे ज्यादा कुछ नहीं भरना है but सबसे जरुरी जानकारी यही है.
- जरुर पढ़े – BPEd कोर्स कैसे करे.
eTribal Online Hostel Admission Cast Details.
- Caste Category (जात प्रवर्ग) चुनिए,
- Caste (पोटजात) का चुनाव करे,
- Most Premitive Tribal Indicator (आदिम जमाती) मे “Yes” या “No”चुने.
Other Details (इतर तपशिल)
- Are you orphan? (क्या आप अनाथ है?),
- Are you in Inaccessable Area (क्या आप दुर्गम क्षेत्र से हैं),
- Annual Income (वार्षिक आय),
- Is BPL? (क्या आप गरीबी रेखा से नीचे है?),
- BPL No (बीपीएल कार्ड नंबर),
- Is EBC? (क्या आप आर्थिक रूप से पिछड़े हैं?),
- Caste Certificate Number (जातीचा दाखला क्रमांक): *
- Caste Validity Number (जाति प्रमाण पत्र संख्या),
- Applicant PAN Number (अर्जदाराचा पॅनकार्ड नंबर):
- Father’s PAN Number (आवेदक पैन नंबर),
- Mother’s PAN Number (माता का पैन नंबर),
- Father’s Aadhaar Number (पिता का आधार नंबर),
- Mother’s Aadhaar Number (माता का आधार नंबर)
Specially Abled & Current Admission Details.
- Is Specially Abled? (विकलांगता विवरण),
- Kind of Special Ability (विशेष अपंगत्वाचा प्रकार), —विकलांगता कोड का चयन करें–
- Specially Abled Type (अपंगत्वाचा प्रकार):,
- —Select Caste—
- Percentage of Special Ability (अविशेष योग्यता का प्रतिशत):
Hostel Details और Last Examination Details भरे.
- अपनी पसंदीदा हॉस्टल का चुनाव करे online hostel admission form मे,
- Name/ School/ College/ University,
- Address of School/College/University,
- Name of Course,
- Course Duration & Course Year,
- Marks Obtained,
- Total Marks,
- Percentage,
- Examination result, Pass/Fail/ATKT आदि चुने.
- जरुर पढ़े – महाराष्ट्र स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे.
SSC Board Details, Previous Hostel Details आदि भरनी है.
- Board (परीक्षा बोर्ड का नाम),
- Division Board (डिवीजन बोर्ड),
- Year of Passing (उत्तीर्ण होने का वर्ष),
- Passing Month/ Exam Month (परीक्षा पास करने का वर्ष और महीना),
- SSC Seat Number (एसएससी सीट नंबर).
- Hostel Name (छात्रावास का नाम),
- Hostel Addmission Date (छात्रावास की प्रवेश तिथि),
- Last date In Previous Hostel (हॉस्टल छोड़ने की तारीख),
- Reason For leaving (हॉस्टल छोड़ने का कारण) लिखे.
Bank Account Details भरे.
- Name as per Bank Record (बैंक रिकॉर्ड के अनुसार नाम),
- Account Number (बैंक खाता नंबर),
- Bank Name (बैंक का नाम),
- Branch Name (शाखा),IFSC Code/ RTGS Code (आयएफएससी कोड/ आरटीजीएस कोड),
- MICR Code,
- Is the Account Number Seeded with Aadhaar Number? (बॅक खाता आधार लींक है?) Yes और No चुने.
अंत में Do you want to avail benefits of Pandit Dindayal Upadhyay Swayam Yojna of Government, in case you are not selected for Hostel Admission.
(यदि आप हॉस्टल एडमिशन के लिए चयनित नहीं हैं, तो क्या आप पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं?) इसके लिए Tick करे और Online Hostel Admission Application Form Save करे.
Documents Upload करे.
इसके तुरंत बात आपको अनिवार्य दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करनी होगी. दस्तावेज़ निर्धारित extension और size में होना चाहिए.
एक बार online hostel admission form submit हो जायेगा तो आवेदक को एसएमएस प्राप्त होगा उसपर एप्लीकेशन सबमिट का सन्देश होगा.
इसके बाद आपको दस्तावेज जमा करने के लिए छात्रावास, कॉलेज या परियोजना कार्यालय का दौरा करने की आवश्यकता होगी.
आपको संबंधित छात्रावास (छात्रावास में प्रवेश के मामले में) और कॉलेज (स्वयं के मामले में) का दौरा करने की आवश्यकता पढेगी.
यदि इस दौरान ऑनलाइन हॉस्टल आवेदन भरते समय आपको किसी भी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़े तो इस समस्या के मामले में [email protected] पर ईमेल करें. इसके लिए ईमेल मे error screenshot upload जरुर करें और इसका विस्तार से विवरण बताये.
- जरुर पढ़े – बी फार्मेसी कोर्स कैसे करे.
इस तरह Swayam Pandit Din dayal online hostel admission application submit करना होगा. हमें बताये आपको इसमें कोई परेशानी हुयी. यदि आर्टिकल किसी भी गवर्नमेंट हॉस्टल में ऑनलाइन एडमिशन कैसे ले यह पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में जरुर शेयर करे.
I am importance life