इससे पहले हमने देखा की Sbi account se paise kaise transfer kare आसानी से. अब इससे भी आसान process SBI Quick transfer launch की गयी है भारतीय स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन मे जिससे सीधे मिनट मे money transfer किये जा सकते है.

sbi quick transfer fund bhejane ki facility
sbi quick transfer fund bhejane ki facility

अब कुछ नया नहीं रहा, हा सब जानते है Kisi ke account me paise kaise dalte hai onlinesbi की help से. यह पैसे ट्रान्सफर करने की Smart Trick गलती की गुंजाईश की वजह से लोग आज भी इस्तेमाल नहीं करते है.

लेकिन इसमें गलती की गुंजाईश बेहद कम है अगर आप सही details दर्ज करते है. आइये सिखते है कैसे Work करता है State Bank of India ki Quick Fund transfer Service बिना किसी new beneficiary को add किये.

SBI Quick TransferEk account se dusre account me money transfer Service क्या है.

यह tips सिर्फ उन लोगो के लिए जो सिर्फ एक दिन में एक बार sbi fund transfer करना चाहते है Because sbi bank Quick transfer service दिन के सिर्फ एक ही ट्रान्सफर की अनुमती देता है.

यही नहीं इसमें एक limit भी जोड़ा गया है. एक user एक दिन मे rupees 10,000 without beneficiary quick transfer कर सकता है.

जी हा भारतीय स्टेट बैंक की quick money transfer service की help से अब हर user maximum 10K रुपये किसी भी बैंक में Transfer कर सकता है. सामने वाले व्यक्ति जिसे पैसा भेजना है उनकी Bank Details Add करके बिना Beneficiary जोड़े sbi quick transfer हो जाता है.

कई तरीके दिए गए है State bank of india ने अपने बैंक ग्राहकों को NEFT/IMPS के माध्यम से. कोई mobile banking से पैसे transfer करता है तो कोई डायरेक्ट net banking का इस्तेमाल करता है तो कोई UPI etc का इस्तेमाल करता है.

लेकिन इन्टरनेट बैंकिंग से खुबसूरत और अच्छी service कोई नहीं है but इसका नुकसान यह है की पहले पैसे भेजे जाने वाले व्यक्ति का bank account new beneficiary के रूप में add करना पढ़ता है जो approve होने में maximum 4 घंटे तक लग सकते है.

इसी ४ घंटे को बचाने के लिए और सही समय पर पैसो की need को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने sbi quick transfer fund service launch की है जिससे किसी को भी पैसा भेजे वह भी बिना beneficiary को add और approve किये.

किसी भी बैंक खाते में पैसे कैसे भेजे?

पैसे चाहे किसी भी बैंक में भेजिए सिर्अफ जरुरी है कुछ बातो को समजना Because किसी का खाता भारतीय स्टेट बैंक में होता है तो किसी का दुसरे बैंक में.

अब उस समय क्या करे जब बाहरी देश में fund transfer करना हो? जी हा अब तो विदेशो में भी अपने relatives रहते है So उन्हें भी कभी-कभी पैसा भेजना पढ़ता है.

तो इसके लिए अलग-अलग प्जरक्बरिया तो नहीं है but उससे पूर्व आपको एक बात समजनी होगी उसके लिए निचे दिए गए options का मतलब क्या है जान लेना आवश्यक है.

  • International Fund Transfer – बाहरी देशो में पैसे भेजना.
  • Fund Transfer (Own SBI A/C.) – भारतीय स्टेट बैंक के उसी ब्रांच के खाते में.
  • Account Of Others (Within SBI) – एसबीआय का खाताधारक.
  • Other Bank Transfer – स्टेट बैंक के अलावा अन्य बैंक का खाताधारक.

भले ही इसकी ज्यादा need sbi quick service मे न हो But यह बेहद ही जरुरी है किसी के भी बैंक अकाउंट में बिना beneficiary add किये money ट्रान्सफर करना.

यह ऑप्शन सभी यूजर पहले समज ले जिससे आगे पैसे भेजने के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करेंगे.

Quick money transfer kaise kare in hindi.

अब मत सोचिये की किसी Hospital मे पढ़े व्यक्ति को Urgent पैसो के Need हो और आपने आपके सामने समय न हो तो क्या करेंगे?

कोई नहीं अब State Bank of India ki Quick Fund transfer service जो है सिर्फ चंद मिनटों के भीतर निचे दिए गए बैंक details add करने है और रुपये दस हजार तक एक दिन में भेज सकते है.

अगर आप सोच रहे है की bina atm ke paise transfer kaise kare तो इसके लिए आपके पास भारतीय स्टेट बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस होनी चाहिए.

आइये देखते है क्या चाहिए एक दिन में १००० रुपये बिना beneficiary add किये पैसे भेजने के लिए.

  • पैसे जिस अकाउंट में भेजने है उसका अकाउंट नंबर.
  • खातेधारक का नाम जिसके खाते में पैसा भेजना है.
  • जिसके बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर करना है उसका address अगर हो तो.
  • IFSC Code Number चाहिए.

इस प्रकार से उपरोक्त जानकारी के होने पर आप चाहे उस बैंक खाते में sbi quick money transfer service के इस्तेमाल से एक दिन में रुपये 10,000 भेज सकते है.

SBI Quick Transfer Service का इस्तेमाल कैसे करे?

जब आप ऊपर की जानकारी जुटा लेंगे तो आगे की sbi quick service ऑनलाइन इस्तेमाल करने की प्रक्रिया क्या है यह देखेंगे.

Step 1.

  • सबसे पहले तो onlinesbi की वेबसाइट पर जाइये.
  • अब अपना भारतीय स्टेट बैंक लॉग इन कीजिये.
  • यदि आप password भूल गए है तो reset करे.

Step 2.

अब जब इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन हो जायेगा तो आगे की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से होगी but उससे पूर्व आपको एक बात समाजनी होगी की निचे दिए गए options का मतलब क्या है.

  • Payment/Transfers पर क्लिक करे.
  • अब Quick Transfer (Without Adding Beneficiary) पर क्लिक करे.
how to use sbi quick transfer service for fund transfering
how to use sbi quick transfer service for fund transfering

जैसे ही आगे की step खुलेगी उसमे ऊपर दी गयी जानकरी भरनी है जिसके खाते में quick transfer करना है फिर चाहे आप 1 To 10,000 चाहे जितना भेजिए.

Step 3.

  • अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे जहा से आपको पैसा भेजना है.
  • Beneficiary Name लिखे जिसके बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर करना है.
  • Beneficiary Account Number को लिखना है.
  • फिर एक बार बैंक खाते नंबर को confirm करने के लिए लिखे.
sbi quick transfer fund service
sbi quick transfer fund service
  • Payment Option चुनिए जैसे Within State Bank और Other Bank Transfer आदि.
  • कितनि amount quick transfer sbi की help से करना चाहते है वह दर्ज करे.
  • purpose लिखे क्यों पैसे भेजने है.
  • अंत में I accept the Terms and Conditions पर क्लिक करे.
  • Submit करे.

जैसे ही आप Submit करेंगे अगली प्रक्रिया में सिर्फ OTP Verification करना होगा जो आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए one time password को enter करने भर से ख़त्म हो जाता है.

यही बिना किसी Beneficiary को Add किये sbi anywhere Application की मदत से भी Money Quick Transfer किया जा सकता है.

आइये जानते है क्या है SBI Anywhere Process State bank of india quick transfer facility और यह कैसे काम करता है?

SBI Yono Lite Banking App Se SBI Me Quick Fund Transfer Kaise Kare.

गूगल प्ले स्टोर पर भारतीय स्टेट बैंक ने SBI Anywhere एप्लीकेशन को और साथ में SBI YONO Lite Application को अपलोड किया हुवा है.

पहले तो आपको इनमे से किसी एक को डाउनलोड करना होगा उसके बाद ही इसका फायदा उठा सकते है.

Step 1.

  • डाउनलोड करे एसबीआय बैंकिंग एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से.
  • Click On Send Money Using Account Details IMPS.
  • अब बैंक खाता नंबर लिखे जिन्हें पैसे भेजना है.
SBI से किसी भी बैंक खाते मे Without Beneficiary Add किये Money Quick Transfer कैसे करे. 1
  • खाता नंबर कन्फर्म करे.
  • IFSC कोड लिखे जिन्हें पैसे भेजना है उनका.
  • अब अमाउंट दर्ज करे कितने पैसे भेजने है.
  • remark डाले और Submit करे.

Step 2.

यह ऊपर दी गयी प्रक्रिया के ख़त्म होते ही आगे छोटी से verfication प्रक्रिया होती है जो मोबाइल नंबर पर आये पासवर्ड की मदत से confirm की जाती है.

  • अपने स्टेट बैंक registered mobile number पर आया OTP दर्ज करे.
  • Submit और Verify पर क्लिक करे.

जैसे ही यह प्रक्रिया ख़त्म हो जाएगी next step मे confirmation window दिखाई देगी जिसमे क्रेडिट और डेबिट अकाउंट की जानकरी दिखाई जाएगी.

बस यही प्रक्रिया फॉलो करनी होती है sbi quick transfer service मे. क्यों है ना आसान? हमें लगता है अब आपके मन में किसी भी प्रकार के सवाल भारतीय स्टेट बैंक से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे कैसे भेजे इसे लेकर नहीं होगा.

किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते.

अब ठगी (online fraud) बेहद बढ़ चूका है इसीलिए सावधान रहे और सतर्क रहे. किसी भी बैंक के द्वारा आपके मोबाइल और call या sms के करके किसी भी तरह की कोई account details नहीं मांगी जाती.

यदि आपके साथ विकट परिस्थिति एसा हो जाये तो तुरंत police ठाणे में इस बात की FIR करे. कभी भी एक बैंक से दुसरे बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर करते समय ध्यान से bank details दर्ज करे.

  • डाउनलोड करे योनो लाइट sbi me quick fund transfer करने वाला यहा से.

आपने जान लिया है की अब State bank of india sbi quick transfer की help से और yono lite की मदत से कैसे kisi bhi bank account me quick money send कर सकते है.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फण्ड ट्रान्सफर सर्विस शोर्ट में जानकारी.

ऊपर हमने विस्तार से sbi quick transfer से other bank account मे money ट्रान्सफर कैसे करे यह देखा But अभी state bank of india fund transfer quick कैसे करे यह short steps मे फिर एक बार overlook कर लेते है.

  • Go to www.onlinesbi.com
  • Enter user id and password for net banking.
  • Click on SBI quick transfer,
  • Enter Account details,
  • Enter Amount up to 10,000 Only,
  • Submit,
  • OTP Verification.

आशा करते है हमारे सभी Users/Visitors को भारतीय स्टेट बैंक की sbi quick transfer facility का इस्तेमाल कैसे और कब करना है पसंद आया होगा. हर प्रकार के money transfer fund भेजने के लिए अपने Branch मे पहले Mobile number registered होना चाहिए और वह Authentication के लिए अपने पास रखे.

***