आज की पोस्ट RTMNU Academic Calendar 2024-2025 को लेकर है. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी अपने पुरे years की Planning इसके जरिये सभी Institutes, छात्र और Parents के लिए annual year की Schedules की जानकारी देता है;

RTMNU academic calendar
RTMNU academic calendar

जैसे की rtmnu examination summer, winter Dates, Academic Terms starting dates, RTMNU Summer Vacations, RTMNU Admissions, Enrollments Form Dates, Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University Exam Form Dates और RTMNU Convocation की तारीख आदि की जानकारी उपलब्ध कराता है.

राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के नाम से भी मशहूर है. महाराष्ट्र के नागपुर स्थित यह एक सार्वजनिक राज्य विश्वविद्यालय है.

इस यूनिवर्सिटी को भारत के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है और यह पुरे महाराष्ट्र में दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है.

जरुर पढ़े – Msbte Board Academic Calendar 2024
Must Read – SGBAU Board Academic Calendar 2024
जरुर पढ़े – Board Exam में जाने से पहले जाने यह Tips.

RTMNU Academic Calendar 2024-25.

सभी जानते है Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur university RTMNU विश्वविद्यालय के बारे में. काफी Popular University Maharashtra राज्य मे मानी जाती है. कई हजारो students इस यूनिवर्सिटी से Admission लेकर आगे बढ़ते है.

Corona Virus Covid-19 के बढ़ते प्रादुर्भाव के चलते All Universities के Examination कुछ समय पहले Postponed कर दिए गए थे जिसके बाद तो RTMNU exam summer पर क्या प्रभाव पढ़ेगा यह समय बताएगा

इसके बाद Final Year के Students के Final Semesters के Exam को भी Optional कर दिया गया था जिसके चलते परीक्षाये ही नहीं बल्कि आने वाला नया rtmnu academic calendar 2024-25 Schedule भी प्रभावित हो सकता है एसा लगा but हुवा नहीं.

इतना ही नहीं rtmnu timetable 2024 के साथ-साथ जब rtmnu result लगा तो कई बदलाव Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University Academic Calendar 2024-25 में पाए जायेंगे इसका भी अनुमान समय ही देगा.

आप देख सकते है की 25 June 2024 को rtmnu notification जारी किया गया तो Existing वर्ष के तुलना भी काफी भिन्नता देखी जा सकती है Because rtmnu syllabus को Cover करने के लिए समय काफी कम मिलने वाला है इस वर्ष.

Nagpur University RTMNU Time Table 2024-2025.

RTMNU Examination Time Table Nagpur University का कैसा रहेगा इसके साथ सभी अन्य Schedules की जानकारी आपको निचे दिए गए है.

शुरुवात मे हम राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी 2024-2025 Admission Dates के बारे में जानकारी देख लेते है Because सबसे पहले यही Important होता है. RTMNU University Admission 2024-25 Start कब होंगे इसकी जानकरी निचे दी गयी है.

SNParticularsFirst DateLast date
01RTMNU 2024 Admissions15 June 202407 Aug 2024
02Special Admission dates RTMNU07-Sep-2024

इस प्रकार से RTMNU Academic Calendar 2024-25 अनुसार राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के एडमिशन इस वर्ष इस प्रकार से शुरू किये जायेंगे और दिए गए समय अनुसार ख़त्म होंगे.

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी के सत्र की शुरुवात.

हमारे Youtube Channel पर हमने नागपुर यूनिवर्सिटी वीडियो के जरिये भी बताया है की Nagpur University Rashtrasant Tukadoji Maharaj Semester Pattern और yearly pattern दोनों के लिए अलग-अलग Schedules जारी करता है.

आरटीएम नागपुर यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2024 के बाद नया सत्र सेमेस्टर और इयरली pattern के लिए start कैसे होगा इसकी जानकारी हम आपको देते है.

SNParticularsPatternStart DateLast Date
01First Term Odd SemestersSemester/Yearly 16 June 202431 Oct 2024
02Second Term Even SemestersSemester/Yearly01 Dec 202430 April 2024
03Summer VacationsAll02 May 202415 Jun 2024
04Winter VacationsAll01 Nov 202430 Nov 2024
05Diwali RTMNU Holiday List 2024-25AllFrom Nov 23End of Nov 2024

अब सभी Students जो नागपुर विश्वविद्यालय आरटीएमनयु से सिख रहे है जान जायेंगे की एडमिशन होंगे के बाद इस session की शुरुवात कैसे होगी.

Examination RTMNU Exam Form 2024 Time Table.

RTMNU time table exam के बारे में कैसा रहेगा इस year के लिए यह भी आपको जान लेना Important हो जाता है Because rtmnu nagpur University एक वर्ष मे अपने सभी Students के लिए 2 बार Examination Plan करता है.

मिली rtmnu news की जानकारी अनुसार आपको सभी Updates जो rtmnu exam news last dates मे कुछ इस प्रकार से होंगे.

SNEventsRegular StudentsFailure Students
01Enrollment Form SubmissionWithin 15 Days From Admission DatesAs per same
02Winter Examination Form31/08/202431/08/2024
03Summer Exam Form Date 202415 Feb 202415 Feb 2024
04RTMNU Summer Exam 2024 DateFrom 15 March 202415 Mar 2024
05RTMNU Exam Winter Date 2024From 16 Oct 202416 Oct 2024

इस प्रकार से RTMNU academic calendar 2024 मे एनरोलमेंट फॉर्म, एग्जाम फॉर्म्स और आरटीएमएनयु एग्जाम होने वाली है. इसमें बदलाव हो सकते है but फिलाल rtmnu updates अनुसार तो अभी यही तिथिया प्राप्त हुयी है.

RTMNU Result 2024.

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्व विद्यालय की परीक्षाओ के रिजल्ट कब आयेंगे इसपर अभी कोई Updates इस academic calendar rtmnu university मे नही दिया गया है But फिर भी As per government Provision of the Act अनुसार ही परिणामो को Declare किया जायेगा इतना बताया गया है.

SNRTMNU Results DateDates
01नागपुर यूनिवर्सिटी के रिजल्ट 2024 समरJune 2024
02राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी के विंटर रिजल्ट की तारीखDecember 2024

सभी students से हम अनुरोध करना चाहेंगे की किसी भी exam को success करने के लिए उसपर थोडीसी Study कर लेना अच्छा होता है So आप पहले Previous rtmnu question paper download करके उन्हें Soul करने का प्रयास करे फिर किसी भी exam को top करना आपके लिए hard नही जायेगा.

बाकी यदि आपको राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी के पिछले वर्षो के रिजल्ट को देखना है तो आपको https://rtmnuresults.org/ इस rtmnu official website पर विजिट करना चाहिए.

यहा पर न सिर्फ आपको नागपुर यूनिवर्सिटी के Regular exam results देखने को मिलेंगे बल्कि साथ में Reassessment results nagpur university के भी देखने को मिल जायेंगे.

हर एक छात्र nagpur university faculty wise results देख सकते है अपना exam और roll number enter करने के बाद. rtmnu results org portal पर Declared Results date-wise display किये जाते है.

इसी portal पर Question Papers Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University, RTMNU University Time Table, Gazzets भी download करने का Option मिल जायेगा.

RTMNU University Academic Calendar 2024-25.

उपरोक्त schedules के अलावा rashtrasant tukadoji maharaj nagpur university ने आनेवाले rtmnu convocation 2024 के लिए भी date घोषित की है जो अनुमानित ही सही पर किस महीने में है जानकारी देता है.

https://youtu.be/JdIbLd6kfaI

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी से इस वर्ष में pass होने वाले students के लिए अपने rtmnu academic calendar 2024-25 अनुसार degree certificate के लिए convocation form winter 2024 & summer 2024 apply करना है तो December 2024 से पूर्व यह करना होगा.

किसी भी तरह के rtmnu revised academic calendar 2024-25 के लिए हमारे Notifications को Subscribe करना न भूले क्योकि यह पूरी जानकारी समय-समय पर देता है. यदि आपको rtmnu academic calendar 2024-25 pdf तो हमें email कर सकते है आपको reply किया जायेगा.

जरुर पढ़े – Top 10 Best Learning Apps For Students.

आशा करते है आने वाली नागपुर यूनिवर्सिटी के एग्जाम में आप हमारे best study tips को follow करेंगे और best rank लायेंगे. आप सबसे फिर एक अनुरोध है की rtmnu academic calendar 2024-25 को इतना share करे की सभी को इसकी जानकारी हो जाये.

***