Howdy, इस आर्टिकल मे एक important जानकारी अपना खुद का CSC Center कैसे खोले? कोई भी व्यक्ति अपना Online digital seva center खोलना चाहता है तो कैसे खोले? हम अपना कॉमन सर्विस सेण्टरकैसे खोले याने की 2024 मे CSC Registration कैसे करे ऑनलाइन? Common Service Center kaise open kare बिना किसी की सहायता लिए? यह जानेंगे.

CSC Center kaise khole
CSC Center kaise khole

पिछले कुछ दिनो से अपना डिजिटल सेवा केंद्र जिसे सीएससी भी कहा जाता है पंजीकरण close कर दिया गया था. इसका Reason यह है की जिसे थोडा भी knowledge और लोगो की सेवा करने का इमान नही होता था वह भी csc login के लिए Apply करने लगा था.

इसी के चलते digital seva kendra registration बंद कर दिए गए थे. लेकिन अब csc registration 2024 मे apply करने के लिए फिर मौका मिला है but इसमें अभी कुछ Changes किये गए है.

csclogin के लिए Changes जो किये गए है उसकी वजह से अब हर किसी के लिए आसानी से csc log in मुमकिन नही रहा Because इसके लिए अब कुछ शर्ते रख दी गयी है जिन्हें पूरा करने पर ही digital seva login common service center के लिए मिलते मिल रहे है.

What is a CSC Centre? सीएससी सामान्य सेवा केंद्र क्या है?

CSC Means In Hindi, सीएससी का Meaning हिंदी मे हमने ऊपर भी बताया है की Common Service Center याने की सारे आम नागरिको का सर्व सेवा केंद्र होता है.Common Service Centers पर Government schemes की e-servicesके लिए Work करते है.

पहले एक Individual person CSC new registration के लिए Apply करता है जिसके बाद उस व्यक्ति को एक Unique user name और Password मिलता है. इसी को csc center login कहा जाता है.

स्वास्थ्य सेवा योजनाये,सामाजिक कल्याण योजनाओं, वित्तीय योजनाये, educational servicesऔर कृषि सेवाओं के वितरण के लिए खास कर के जो Platform इस्तेमाल किया जाता है उसी को Common Service Centers digital sewa portal कहते है.

इन digitalseva centers को आमतौर पर Rural और एसे दुर्गम/पहाड़ी स्थानों पर रहने वाले नागरिको के लिए बनाया गया था जिनको Internet connectivity नही मिल पाती थी और urban aria मे आना Possible नहीं हो पाता.

भारत सरकार का उद्देश csc digital seva kendra खोलने का बस यही था की एक ही जगह पर अच्छी भौतिक सुविधा, इन्टरनेट और computer जैसे संसाधनों के जरिये government schemes benefits आम नागरिको तक पहुचाये जा सके.

अब आपको पता चल गया होगा की किसे सीएससी सेंटर कहते है, किसे कहते है csc portal और digital india portal पर क्या work किये जाते है.

What are the benefits of CSC registration? सीएससी सेण्टर खोलने के फायदे क्या है?

कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के बहुत फायदे है. apna csc center खुले एसा कौन चाहेगा Because इसकी वजह से नाम, शोहरत, पैसा, इज्जत सब कुछ मिलता है.

digiseva केंद्र खोलने के बाद आपको इनके साथ कौनसे फायदे मिलेंगे यह विस्तार मे बताते है. आइये जानते है क्या फायदे है digital seva csc login मिलने के? CSC Center open करने के फायदे और नुकसान क्या है पूरी जानकारी.

CSC me kya kya kaam hota hai यह तो अब आप जान गए होंगे But अब हम आपको बताएँगे की कॉमन सर्विस (जन सुविधा केंद्र खोलने के फायदे क्या है) और नुकसान क्या है.

जी हा जिसके फायदे होते है उसके नुकसान भी होते ही है. common service center खोलने के फायदे तो बहुत है उसके मुकाबले नुकसान भी है जो आपको जान लेने चाहिए.

Advantages Of CSC Center In Hindi | जन सुविधा केंद्र के फायदे क्या है?

  • जन सेवा केंद्र याने की सी एस सी सेण्टर खोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है आपको किसी के ऑफिस में जाने की आवश्कीयकता नहीं है खुद का ऑफिस बनाओ और अपना Boss खुद बन सकते है.
  • आये दिन सरकारी दफ्तरों मे होने वाली घुसखोरी को रोकने के लिए जरूरतमंद लोगो को खुद सरकारी सेवाओ के फायदे दिला सकते है.
  • आपकी पहुच आम लोगो तक काफी ज्बयादा न जाएगी. आप आम लोगों के बिच रहेंगे और उनके करीब हो सकते है.
  • अपने सेण्कोटर पर आनेवाले लोगो को भ्रष्टाचार और परेशानी से बचा सकते है एक ही जगह से सेवाए देकर.
  • कई प्रकार के आवेदन भरके पैसे कमाए घर बैठे.
  • अपनी खुद की इमेज बढती देखोगो और एक Set life बनाई जा सकती है.

इस प्रकार के CSC Ke Fayde होते है साथ ही और भी फायदे मिलते रहेंगे आगे जाकर. आइये अब देखते है की digital seva portal खोलने के नुकसान क्या है?

Disadvantages Of CSC Kendra In Hindi?

अक्सर आपने CSC Center se paise kamaye in Hindi यही फायदे इन्टरनेट पर देखे होंगे but क्या आपको कभी किसी ने इसके नुकसान के बारे में अवगत कराया है? यदि नहीं तो आइये जान लीजिये.

सीएससी सेण्टर खोलने के नुकसान क्या है?

  • ज्यादा Siting करने की वजह से पीठ और कमर दर्द की समस्या होती है.
  • आखो की रोशनी कम हो सकती है.
  • बेहद ज्यादा कंप्यूटर के इस्तेमाल से सेहत पर बुरा प्रभाव पढ़ सकता है.
  • यदि कोई एप्लीकेशन में जानकारी गलत हो जाने की वजह से नुकसान होता है तो उसे पचाना पढ़ेगा.

इस तरह के नुकसान आपको हो सकता है. अब आपको Common Service Center Kaise Khole की जानकारी के बाद पता चला होगा की फायदे के साथ नुकसान भी होगा यदि आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो.

Login csc mahaonline Eligibility क्या है? Cscmahaonline किसे मिलता है?

Common service center के लिए eligibility criteria Decide किया गया है. अब पहले की तरह हर किसी को इतनी आसानी से जन सुविधा केंद्र नहीं मिलता. आपके पास योग्यता होनी चाहिए एक VLE की.

Who is a VLE?

आपको पहले VLE बनने के लिए tec exam pass करनी होगी और csc vle code प्राप्त करना होगा मतलब पहले TEC Certificate download करना होगा. TEC Registration Number के बाद ही आपको CSC vle login अब मिल पाता है.

इसके बाद २ और तरीके होते है SHG (Self Help Group) और RRD Code के तरीके से जो काफी समय गुजरने और समस्याए भरे होंगे सीएससी अप्लाई करने के लिए और आवेदन अप्रूवल के बाद.

इसके अलावा आपके पास क्या क्या होना चाहिए Documents csc center खोलने के लिए इसकी जानकारी भी देख लीजिये.

जन सुविधा केंद्र के लिए क्या चाहिए और CSC Ke Liye Documents क्या है?

अब इसके लिए योग्यता में आप एक भारतीय निवासी होने चाहिए और आपकी उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक और 38 वर्ष से कम की होनी चाहिए तो अच्छा है. निचे दिए गए सारे दस्तावेज कॉमन सर्विस सेण्टर (जन सुविधा केंद्र) अप्लाई करने पर होने चाहिए.

  • TEC Certificate / RRD Code / SHG Code,
  • Passport Size photograph,
  • Nationalized Bank Cancelled Cheque or Passbook.
  • Pan Card,
  • Aadhar Card.

साथ ही साथ ऊपर दिए गए documents के साथ आपके पास निचे दिए गए Infrastructure भी होने चाहिए.

  • अपना खुद का ऑफिस जिसमे लगभग 100 से 150 वर्ग फिट तक की जगह हो.
  • अच्छा सा Internet Connection होना चाहिए.
  • 1 या उससे ज्यादा Computer/Laptop.
  • 1 Printer आवेदन प्रिंट करने के लिए.
  • यदि Power Failure होता है तो inverter, Backup या फिर solar panel जो उपलब्ध हो सके.
  • Bio metric Device Machine फिंगर प्रिंट करने के लिए.

इस प्रकार से उपरोक्त सारे इंफ्रास्ट्रक्चर जन सुविधा केंद्र के लिए हर आवेदक के पास होने चाहिए यदि वह एप्लीकेशन करना चाहते है. अब आगे csc registration kaise kare 2024 के लिए यह भी जान लीजिये.

Csc new registration 2024 Online Apply कैसे करे? CSC Center Kaise Le?

यदि ऊपर दी गयी जानकारी पढ़ने के बाद आपने भी मन बना लिया है कैसे बनाये ऑनलाइन CSC id – OMT id kaise banaye online तो पूरी जानकारी को पढ़िए हमें विस्तार से CSC Registration in Hindi Step By Step बताया है इस article मे.

VLE Registration.

  • सबसे पहले mahaonline login पाने के लिए csc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब CSC VLE Code/ SHG (Self Help Group/ RRD Registration किसी एक का चुनाव करे.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आधार से Register होगा.
  • Capcha Code को लिखियेगा जो इमेज दिखाए.
  • अब Submit बटन दबाये.

TEC Registration Number से आपका खुद का सीएससी सेण्यटर खोल सकते है लेकीन यदि आपको SHG या फिर RRD Code से Registration करना हो तो पहले इसकी पूरी जानकारी हासिल करे Because आप इससे काम तो कर सकेंगे but Earning दुसरे के Account में जा सकती है.

CSC Online Apply 2024 (Started) अपना Digital Seva CSC Center खोलने का तरीका. 1
csc center new registration window

Mobile Number & Email ID Verification.

उपरोक्त स्टेप पूरी होने के बाद इस step मे आपको आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और ईमेल verify करना है. इसीलिए otp के जरिये या फिर अन्य तरीके जो आपको पसंद आये इस्तेमाल कर सकते है.

  • Mobile Number Verify करने के OTP पर क्लिक करे.
  • अब आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल पर one time password आएगा वह देखे.
  • OTP दर्ज करे.
  • Submit करना है.

अब जिस प्रकार से मोबाइल नंबर को verify किया है उसी प्रकार email भी verify करना है जिसके बाद आपकी यह process ख़त्म हो जाएगी.

CSC Online Apply 2024 (Started) अपना Digital Seva CSC Center खोलने का तरीका. 2
csc center registration mobile verification
KIOSK Details.

CSC में Kiosk details से पहले आपकी Application image मे एक recent photo upload करनी होगी जो अच्छी quality की but ध्यान रहे वह 20kb से ज्यादा size न जाये.

  • Kiosk Name मे आपके Pan कार्ड के अनुसार पूरा नाम लिखना होगा.
  • Street में किसी नजदीकी main road का नाम लिखिए.
  • State, District & Village का चुनाव करे.
  • Pin Code, Post Office, Police Station आदि लिखे.
  • अब Latitude और Longitude चुने Point map मे.
CSC Online Apply 2024 (Started) अपना Digital Seva CSC Center खोलने का तरीका. 3
csc center registration kiosk details

Pan Update करे.

  • पैन का प्रकार चुने जैसे Individual है या Company का है.
  • पैन कार्ड नंबर को लिखना है.
  • अब Verify पर click करना होगा.

यदि सारी भरी हुए जानकारी सही है तो आपका pan card details verify हो जायेगा. अब आगे बैंक की जानकारी भरनी होगी.

CSC Online Apply 2024 (Started) अपना Digital Seva CSC Center खोलने का तरीका. 4
csc center registration bank pan kyc

Bank Details भरे.

  • Account Type कौनसा है वह चुने.
  • आपका खुद का बैंक अकाउंट नंबर डाले.
  • IFSC कोड को लिखे.
  • खाता किसका है मतलब आवेदक का नाम लिखे.
  • Branch name लिखे.
  • अब Branch का contact number लिखे यदि पता नहीं है तो गूगल से निकाले.
  • आगे Cancelled cheque upload कर देना है.
  • यह अब submit कर देना है csc kiosk details को.

इस प्रकार से आपको KIOSK मे जानकारी भरनी है. आगे एक और step है जिसमे आपको KYC Fill करना है.

CSC Online Apply 2024 (Started) अपना Digital Seva CSC Center खोलने का तरीका. 5
csc center registration kyc upload

Upload KYC Details.

Kyc मे आधार कार्ड, driving licence, Passport, voter id card या job card manrega इसमें से कोई upload करेंगे तो भी चलेगा.

  • Document चुनिए.
  • Browse file करे.
  • अब Submit करना है.

इस प्रकार से आपका Online registration csc center apply 2024 के लिए हो जायेगा. दिए गए Application को print करे और आगे अपना status csc registration देखने के लिए याद रखे या फिर कई पर लिख कर रखे, save करके रखे.

Online csc registration status कैसे देखे?

यदि आप सोच रहे है की CSC आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें? तो यह बेहद आसान है. Because सीएससी पंजीकरण पूरा करने के बाद एक मिनट के समय में यह हो जाता है.

जितने भी सी एस सी के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाते है उनकी जांच होती है इसी गुणवत्ता जांच के लिए आगे के स्भेतर पर भेजे जाते हैं.

आइये देखते है आवेदक अपने डिजिटल सेवा पोर्टल का status कैसे पता कर सकते है. वेदन संख्या की सहायता से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

  • दी गयी https://register.csc.gov.in/ पर क्लिक करें.
  • दिए गए page के “Track application” पर क्लिक करें.
  • अब Application Reference Number जो सीससी अप्लाई करने के बाद मिला था वह लिखे.
  • दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • अंत मे “Submit” यह बटन क्लिक करना होगा.

जैसे ही सबमिट बटन दबेगा आपके आवेदन की स्थिति दिखाई देगी की review मे है या approved हो गया है आपका आवेदन.

CSC Online Apply 2024 (Started) अपना Digital Seva CSC Center खोलने का तरीका. 6
csc center registration tracking
Important Digital Seva CSC Registration 2024 CSC e-Gov.

एक बार registration approved होकर आपको digital seva portal के लिए आपके Registered email id पर digi mail Credentials मिल जाये फिर तुरंत digimail login करे जिससे csc certificate प्राप्त करने में और अधिक help मिलेगी.

इससे पहले CSC district manager से Contact जरुर करे जिससे वह आपको CSC Community मे Add कर लेंगे और आगे के सभी Common service center latest updates सोशल मीडिया के जरिये Share करते रहेंगे साथ ही आपके सेण्टर को CSC list मे Online जोड़ने में भी आपकी help कर सकते है.

हमें लगता है आपको अब CSC Activate Kaise Kare यह जानकारी जान लेने की जरुरत होगी. article काफी लंबा जा रहा है इसी लिए आगे की जानकारी आपको यहा से मिलेगी. उपरोक्त process csc center online registration 2024 के लिए की जाती है.

***