प्रिय ब्लोगर्स, स्वागत है आपका आजकी Push Notification Kya Hai- Push Notifications Without Plugin Activate Kaise Kare इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है Push Notifications क्या होता है? क्या आप जानते है push notification browser और mobile browser notifications भेजने के लिए बिना किसी Plugins को Install किये बिना Android Push notification service और पुश नोटिफिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है.

Push Notifications Without Plugin Activate Kaise Kare

जी हा सही पढ़ा आपने पुश नोटिफिकेशन्स सर्विस का इस्तेमाल Web Push notification plugin को इनस्टॉल किये बिना भी Activate किया जाता है. भाई जो काम बिना Plugin के होता हो उसे प्लगइन से क्यों करे, अगर आप ऐसा ही करते रहे तो जल्द ही आपकी ब्लॉग की Performance और Speed डगमगा जाएगी. तब वह दिन दूर नही होगा जब आप 90% से भी ऊपर Bounce Rate का सामना करेंगे.

> Read – Blog Par Live Chat Setting Kaise Kare- Online Chat Setup Without Plugin.

What Is Push Notification Meaning In Hindi? 

Push Notifications की शुरुवात Apple ने जून 2009 मे पहली बार First Push Notification एप्पल द्वारा भेजा गया था. Push Notifications एक Popup संदेश है जो Mobile Device या Web Browser पर पॉप अप करता है.

आपके Web Browser के Address बार पर एक नोटिफिकेशन डिस्प्ले होता है उसी को Push Notification कहते है. जब आप कोई नई पोस्ट Publish करते हैं तो उस पोस्ट की नोटिफिकेशन यह Push Notification System किसी भी Web और Android Device पर सीधे भेजता है.

अब तो किसी भी device मे पसंद की website को खोलेंगे तो जिस device मे वेबसाइट को देख रहे है उसके header bar मे  कई नोटिफिकेशन दिखाई देते है because अपनी website और business को promot करने का यह best features है.

साथ ही साथ अपने blog की हर नयी post को अपने subscribers तक पहुचाने के लिए web push notification रामबाण की तरह ही काम करता है. बिलकुल सही पढ़ रहे है आप यह नोटिफिकेशन ही तो वह जरिया है जो आपको आपके पसंदीदा stories तक पहुचाने मे help करता है.

हर रोज कई तरह के एसे नोटिफिकेशन आपको अनचाही websites पर भी ली जाती है और वह जानकारी या वेबसाइट जिसे आप जानते तक नहीं है वहा भी पहुच जाते है.

इससे होता क्या है WordPress द्वारा सीधे Visitors को Mobile Push Notifications या web Browser push notifications प्राप्त होते है जिनसे वह एक क्लिक पर आपके ब्लॉग पर विजिट करते है. इस सर्विस के द्वारा आप अपने ब्लॉग की Traffic Boost भी जल्दी से कर सकते है. तो भाई देर किस बात की enable push notifications और बढ़ाइए अपने गिरते हुए Website Traffic को.

> Read – Hackers Attack Rokane Ke Liye Limit Login Attempts Code Setup Kaise Kare

Push Notifications किस Browsers मे भेज सकते है?

Push Notification Platform द्वारा iOs , Android, Firefox , Windows Browser और Blackberry सहित सभी browsers पर भेजे जा सकते है.मतलब Android Push Notification, iOs Push Notification सभी पर Implementing Push Notifications कर सकते है.

इस Push messages Service का फायदा लेने के लिए आपको Push Notification Providers की वेबसाइट पर Registration करना होता है जो पूरी Process स्टेप बाय स्टेप निचे बताई गयी है. यह massage की रूप मे भी काम करता है. यहापर message meaning in hindi मे संदेश होता है जिसमे अपने subscribers के लिए main subject line लिखकर उनके browser पर भेज दिया जाता है.

इसका यह अर्थ बिलकुल नहीं है की यह सिर्फ suggested browsers पर ही work करेगा, नहीं भाई यह हर web browsers पर work करेगा but खुलेगा सिर्फ user के द्वारा select किये गए default browser मे.

Push Notifications Kyo Use Kare? Push Notification के फायदे.

Push Notifications Visitors को बेहतर सुविधा और Fast Notification प्रदान करती हैं. उदाहरण के लिए, Visitors या Costomers निचे दी गयी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

  • Windows Push Notification द्वारा अपने वेब ब्राउज़र पर New Post Update, Coupon Offers या अन्य कोई भी सन्देश पा सकते है.
  • News Websites से Android browser push notification के द्वारा हर नयी News की जानकारी पा सकते है.
  • अगर आपकी वेबसाइट Shopping पर है तो Better Costumer Experience के लिए, आपके Product Offers ग्राहक तक पहुंचाने और प्रोडक्ट को जल्दी Sell करने मे मदत करता है.
  • Visitors Re-engagement के लिए और Blog Traffic बढ़ाने के लिए सबसे कारगर तरीका होता है.
  • बेहतर फायदे के लिए Push Notifications किसी भी Visitors से सीधे Contact का एक तरीका है. पुश नोटिफिकेशन के इस्तेमाल से Email Service की तरह Spam नही होता है. या फिर Email Inbox मे आये New Post Notification को नजर अंदाज नही किया जाता – ईमेल के मुकाबले आपकी पोस्ट की Click Thru Rate भी Double हो सकती हैं. पुश नोटिफिकेशन्स Mobile Notification या Web Notifications के द्वारा Visitors को पोस्ट देखने के लिए याद दिला देता हैं, चाहे ब्राउज़र खुला हो या ना हो तो भी Web और Android Push Notification Permission के द्वारा Popup संदेश Display किया जा सकता है जिसके द्वारा Visitors Gain होने मे काफी मदत मिलती है.
WordPress Blog Par Push Notifications Without Plugin Activate Kaise Kare?

Push Notifications Services भी Free और Paid होती है. Free Web पुश नोटिफिकेशन या Mobile Push Notification Service इस्तेमाल की लिमिट 3000 Subscribers तक होती है जिसके बाद आपको Paid Service लेनी पढ़ती है. तो चलिए जानते है किस तरह से Step By Step Push Notifications Without Plugin Activate Kaise Karte Hai.

> Read – Bounce Rate Kya Hai? Bounce Rating Kaise Calculate Kare Ultimate Guide.

Step 1.

  • Push Notification की इस वेबसाइट पर Visit करे.
  • नया खाता बनाने के लिए Create an Account पर क्लिक करे.
  • अगली स्टेप मे फ्री और प्रीमियम प्लान्स दिखेंगे उसमे Lifetime Free यह Plan सिलेक्ट करे.
  • निचे दी गयी इमेज की तरह नया फॉर्म खुलेगा उसे ध्यान से भरे.Push Notifications Without Plugin Activate Kaise Kare
  • Register पर Click करे.

Step 2.

  • अगली स्टेप मे Email Verify करे जो ईमेल ऊपर दिए गए फॉर्म मे भरा गया हो.
  • निचे दी गयी इमेज की तरह आपके ब्लॉग के लिए Integrating Push Alert कोड को कॉपी करे.Push Notifications Without Plugin Activate Kaise Kare
  • WordPress Login करे और Theme Section को ओपन करे.
  • जो WordPress Theme आप इस्तेमाल कर रहे है उसकी कोडिंग के लिए, कोड पेस्ट करने के लिए Edit पर क्लिक कीजिये.
  • Theme Section के राइट साइड मे Header.php पर क्लिक करे.
  • निचे दी गयी इमेज की तरह Header.php कोडिंग के ठीक </Head> के ऊपर Push Notifications Code को Paste करे.
  • Update File पर क्लिक कर Save करे.

Congratulation आपने Push Notification Without Plugin Activate कर लिया है.Push Notifications Without Plugin Activate Kaise Kare

अब इस तरह से पुश नोटिफिकेशन आपके ब्लॉग पर Activate हो चूका होगा लेकिन Push Notifications लॉगिन मे Push Notifications Android, Push Notification ios Browser पर नोटिफिकेशन भेजने के लिए छोटीसी सेटिंग करे.

  1. Push Notification वेबसाइट पर लॉगिन करे.
  2. Left Side मे Setting पर क्लिक करे.
  3. Basic Setting की जानकारी दर्ज करे.
  4. Submit पर क्लिक करे.

Read – Blog Subscribers Kaise Badhaye- Facebook Sign Up Button Add Kare Traffic Badhaye.

इस प्रकार से आप बिना किसी Plugin के इस्तेमाल किये बिना पुश नोटिफिकेशन का फायदा ले सकते है आशा करते है Push Notification Kya Hai- Blog Par Push Notifications Without Plugin Activate Kaise Kare इस पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आई होगी. जिन Bloggers ने इस सर्विस को प्लगइन से एक्टिव किया है उनकी मदत के लिए पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे. इसी प्रकार की Full Blogging Guide के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.

***