आज की article है Pune University Duplicate Marksheet Procedure के बारे में. एक बार lost हुए, जीर्ण हुए मूल दस्तावेज के बाद पुन्हा कैसे प्राप्त करे इसके बारे में है. यदि कोई Students सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से Study करके आगे निकला है तो उनमे से कई व्यक्तियों को कुछ कठिन समय से गुजरना पढ़ सकता है.

pune university duplicate marksheet apply kaise kare
pune university duplicate marksheet apply kaise kare

जैसे की अपने marks statement pune university marksheet sppu की तो काफी दिक्कते आने लगती है जीवन में. जब भी कभी कोई छात्र अपना मूल दस्तावेज किसी कारणवश खो (lost) देता है तो सबसे पूर्व उनके मन में बिना किसी दुविधा के pune university duplicate marksheet sppu university apply कैसे करे यही आएगा.

इसीलिए उपयुक्त जानकारी मैं पुणे विश्वविद्यालय से मार्क्स का डुप्लिकेट स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं? how to get duplicate marksheet sppu in hindi? pune university duplicate marksheet प्राप्त कैसे करे दोबारा? इसपर आर्टिकल लिखना जरुरी था.

How can I get duplicate degree certificate in Pune University?

हमें आदत है question और answer websites पर help करने की इससे हमारा भी फायदा हो जाता है और जो question करते है उनका भी फायदा होता है Because हम सिर्फ educational purpose के लिए पूछे गए सवालो के ही जवाब ज्यादातर देते है.

लोग अब Quora question answer website पर काफी सवाल पूछते है आप चाहे तो हमारे Quora account से जुड़कर जानकारी पा सकते है की किस प्रकार हमने पुणे यूनिवर्सिटी की मार्कशीट खो जाने पर नयी मार्कशीट के लिए क्या करना चाहिए यह बताया था.

इसपर उस छात्र का प्रश्न था How do I get a duplicate degree certificate? ऑनलाइन या ऑफलाइन जैसे भी मुमकिन हो. क्या sppu duplicate certificate online apply करने के लिए allow करता है? या फिर पुणे यूनिवर्सिटी की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑफलाइन मिल पाएगी? आदि.

इससे पूर्व भी हमने इसपर कई article लिखे है जो डुप्लीकेट सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे इसकी जानकारी देता है. बस जरुरी है आप किस university की duplicate marksheet फिर से प्राप्त करना चाहते है Because हर विश्वविद्यालय की प्रक्रिया अलग होती है.

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

जरुरी नहीं की इसके लिए किसे आवेदन करना चाहिए. हा but वही आवेदन करे जिसका sppu result खो गया होगा. चाहे तो आवेदक खुद आवेदन करे या फिर अपने कॉलेज की तरफ से आवेदान करने को कहे.

आपके लिए 2 रास्ते है पुणे यूनिवर्सिटी की डुप्लीकेट मार्कशीट पाने के लिए या तो छात्र खुद व्यक्तिगत अप्लाई करे या फिर कॉलेज / कंपनी विकल्प से जिसमे केवल कंपनी और कॉलेजों के लिए ही ऑप्शन होता है जो अपने उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसमें सर्टिफिकेट अटेंशन, डुप्लीकेट पासिंग सर्टिफिकेट, मार्क्स का डुप्लीकेट स्टेटमेंट, डुप्लीकेट डिग्री सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, रैंक सर्टिफिकेट, एक्सटर्नल ट्रांजेक्शन सर्टिफिकेट, स्पेशल सर्टिफिकेट, ट्रांसक्रिप्ट और उसके सत्यापन के लिए आवेदन किया जा सकता है.

लगभग सभी आवेदनों के लिए दस्तावेज अपने अनुसार भिन्न हो सकते है. Pune university duplicate marksheet document list निचे दी गयी है आवेदक इन्हें sppu portal upload कर प्रमाणपत्र दोबारा प्राप्त कर सकता है.

SPPU Duplicate Marksheet Documents कौनसे चाहिए?

किसी भी डुप्लीकेट दस्तावेज को बनाने के लिए पहले आपको अपने मूल दस्तावेज के खो जाने की report लिखनी होती है यदि वह सिर्फ एक बार पाए जाने वाला उपयुक्त दस्तावेज हो तो. यदि आपने उसकी report पुलिस स्टेशन में की है तो आपको उसकी एक रसीद मिलेगी जिसे हम FIR copy कहते है.

SPPU Pune University की Duplicate Marksheet फिर से पाने के लिए सबसे पहला और उपयुक्त document यही FIR मानी जाती है. इसके आलावा आपको pune university duplicate marksheet apply करने के लिए documents कौनसे attach करने होंगे इसकी जानकारी देते है.

  • नजदीकी पुलिस थाने की FIR कॉपी.
  • आवेदक का Self-Declaration form आवश्यक है. (१०० रुपयो के bond paper पर होना चाहिए)
  • Duplicate Marksheet SPPU University Online Application Form.
  • पुणे विश्वविद्यालय के दुय्यम प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन शुल्क.
  • अपने मूल मार्कशीट की zerox कॉपी यदि है तो लगाये.

कैंडिडेट को अपने पुणे यूनिवर्मासिटी के डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसी आवेदन के प्रिंटआउट को निकालकर पुणे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को भेजना होगा, इसके लिए पर्याप्त शुल्क की रसीद, अंकों के स्टेटमेंट की ज़ेरॉक्स कॉपी, यदि है तो अवश्य लगाये.

Fees SPPU Pune university duplicate degree certificate In Hindi.

वर्तमान में मैं इस प्रक्रिया से हम गुजर चुके है क्योंकि हमारे दोस्त ने अपनी इंजीनियरिंग की दो मार्कशीट ही खो दी थी. हम एक संस्थान में कार्यरत है so engineering, diploma courses के सन्दर्भ में काफी कुछ जानते है.

कई students को help कर चुके है चाहे वह संस्थान के छात्र हो या फिर किसी अन्य college/ university के सबको pune university duplicate marksheet, msbte, MSBSHSE, MP Board, UP board कैसे प्राप्त करना है समझा चुके है.

वैसे पुणे विश्वविद्यालय ऑनलाइन सर्टिफिकेट के लिए कितना शुल्क लेता है इसकी जानकारी भी आपको जान लेनी चाहिए Because यदि आप घर बैठे Pune university Duplicate marksheet Online Application form भरकर पाना चाहते है तो आपके बैंक खाते में इतना पैसा होना चाहिए.

Sr No.List of Online ApplicationFor Professional Courses Fees (In Rs.)For Non-Professional Courses Fees (In Rs.)
1External Transference CertificateNot ApplicableAs Applicable
2External Duplicate Reg. CardNot Applicable100.00
3Duplicate Degree Certificate735550
4Migration Certificate500500
5Rank Certificate355265
6Duplicate Statement of Marks(Marksheet)220220
7Transcript180140
8Certificate Verification180140
9Medium Certificate165125
10Duplicate Passing Certificate140100
11Certificate Attestation8055

हम इस प्रक्रिया को अच्छी तरह से समजते है और सभी पास आउट व्यक्तियों के लिए अपनी pune university duplicate statement of marks कैसे प्राप्त करना है इस आर्टिकल में भी बता रहे है. हालांकि, यदि आप कॉलेज में हैं, तो यह आपके लिए थोड़ा आसान हो सकता है।

How to get a degree certificate from Pune University In Hindi.

पुणे यूनिवर्सिटी के दुय्यम प्रमाणपत्र को प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया काफी सहज है. सिर्फ sppu official website पर जाकर आवेदन करना होता है. आइये जान लेते है pune university duplicate marksheet online application कैसे करते है?

सबसे पूर्व नया पंजीकरण करना होगा.

ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट पुणे यूनिवर्सिटी आवेदन करने के लिए, छात्र को सबसे पहले एक खाता बनाना होगा. यह किस प्रकार किया जा सकता है आइये देखते है.

Step 1.

  • आवेदक Click here to Apply Online पर क्लिक करके registration की तरफ बढे.
  • जरुरी जानकारी जैसे user name, password और security question लिखे.
  • Create Account पर क्लिक करके अगले स्टेप पर जाए.
pune university duplicate marksheet registration window
pune university duplicate marksheet registration window

अब आपका नया खाता pune university duplicate certificate apply करने के लिए बन गया है. आगे कुछ इस प्रकार से विंडो आ जाएगी जिसमे यह लिखा होगा.

  • Your account has been successfully created का सन्देश होगा.
  • Finish & Proceed for application System पर क्लिक करना चाहिए.

Step 2.

  • यदि आवेदक छात्र है तो Student/Individual का चुनाव करे,
  • यदि सस्थान से जुदा व्यक्ति है तो College/Company का सिलेक्शन करना होगा,

Form sppu duplicate statement of marks Online.

अब अगली प्रक्रिया में form sppu duplicate statement of marks खुलेगा जिसमे सभी field carefully भरने होंगे.

Basic जानकारी भरे.

  • अपना पूरा नाम लिखना होगा,
  • माता का नाम भी लिखे,
  • यदि female आवेदक है और शादीशुदा है तो Husband name लिखे जो Optional है,
  • अपनी Date of birth भी लिखे,
  • आवेदक लिंग का चुनाव करे जैसे Male/Female आदि,
  • Nationality India का चुनाव करे.
pune university duplicate marksheet basic details
pune university duplicate marksheet basic details

Address Details भरे.

  • Postal Address लिखे,
  • Country, State, District आदि भरना होगा,
  • Tahsil, State, Pin Code etc पते की जानकरी लिखे.
pune university duplicate marksheet address details
pune university duplicate marksheet address details

Email & Phone की जानकारी लिखे.

  • आवेदक का अपना ईमेल लिखना पढ़ेगा,
  • अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करे,
  • अब Proceed पर क्लिक करे.
pune university duplicate marksheet email and phone details
pune university duplicate marksheet email and phone details

इस प्रकार से आपके sppu duplicate certificate pune university application form की जानकारी भरी गयी है. अब आगे की प्रक्रिया के लिए आगे बढे. यह सारी जानकारी आपके pune university duplicate marksheet login होने के बाद ही भरी जानी चाहिए.

Application Detail Information.

अब इस Field मे आवेदक को अपने Course College और Exam के बारे में जानकारी भरनी पढेगी. सभी आवेदक इसमें बिना गलती किये अपने pune university duplicate marksheet online form को आसानी से भर सकते है यदि उनके पास अपने प्रमाणपत्र की कॉपी मौजूद हो.

Application Type चुने.

  • Application Type मे Duplicate Statement of Marks(Marksheet) चुने,
  • Course Professional है या नहीं यह चुनिए,
  • अपने exam की जानकारी को भरना होगा.
pune university duplicate marksheet select application type
pune university duplicate marksheet select application type

SPPU Pune Exam की जानकारी.

  • जैसे result, seat number, passing year, month and arks आदि लिखे,
  • कौनसे year जैसे 1/2/3/4 के लिए डुप्लीकेट प्रमाणपत्र पुणे विश्वविद्यालय से चाहिए वह चुनाव करे,
  • अब जिस college से परीक्षा पास की है उसका नाम लिखे या फिर चुनाव करे.
  • अब अंत में Save करे pune university duplicate marksheet sppu application form को.
pune university duplicate marksheet course, college selection
pune university duplicate marksheet course, college selection

इस प्रकार से अब आवेदन सप्पू यूनिवर्सिटी पुणे डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए save हो चूका है अगली प्रक्रिया में Duplicate Statement of Marksheet SPPU Pune University ऑनलाइन शुल्क का भूगतान करना होगा.

पुणे यूनिवर्सिटी डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन पेमेंट.

जैसे ही आगे बढ़ेगे आवेदक अपने स्क्रीन पर एक भुगतान मोड पृष्ठ को देख पायेगा. आवेदक अपने अनुरूप अपने भुगतान मोड का चुनाव करे जैसे डेबिट कार्बैंड, नेट बैंकिंग, बैंक प्रकार आदि.

यदि आवेदक pune university duplicate marksheet के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने में समर्थ नहीं है तो challan download करे और चालान में दिए गए बैंक खाते में भुगतान करे. सभी आवेदक इसके बाद अपने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन आवेदन पत्र और चालान दोनों प्रिंट करे.

यदि आवेदक ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाता और ऑफलाइन भुगतान करता है तो चलान विश्वविद्मयालय को मिलने तक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायेगी.

आम तौर पर आपके निर्दिष्ट पते पर मार्क शीट प्राप्त करने में 1 महीने का समय लग सकता है. यदि आप इससे पहले प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप SPPU Certificate Section में जा सकते हैं और 15 दिनों के बाद इसे By hand पाने के लिए चुनाव कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी और pune university duplicate marksheet status जानने के लिए लॉग इन करे और स्थिति के बारे में जाने.

SPPU Duplicate Certificate Application Helpline.

यह सम्पूर्ण process pune university duplicate marksheet online application form apply करने के लिए SPPU Edutech Foundation द्वारा portal का देखभाल किया जाता है.

किसी भी प्रकार की technical और administrative queries sppu duplicate marksheet pune university online apply करते समय आती है तो इस helpline पर contact करके समाधान किया जा सकता है.

SNParticularspune university duplicate mark Contact Numbers/Email
1Maintane And Developed BySPPU Edutech Foundation
2Technical Queries के समाधान हेतु Contact Number (020) 71533633 
3Email ID[email protected]
4Office TimingAll Working Days between 10.30AM to 6.00 PM 
5Administrative  Queries के समाधान पाने के लिए संपर्क नंबर(020) 25601207/25601217
6Email ID[email protected]    

इस प्रकार से sppu certificates online apply करने की process रखी गयी है. ध्यान रहे pune university duplicate marksheet application form पर Fees Structure कुछ इस प्रकार होता है.

डुप्लीकेट सर्टिफिकेट पुणे विश्वविद्यालय ऑनलाइन पेमेंट के बारे में.

Professional और Non Professional किसी भी course के लिए यदि Passing year के एक वर्ष के भीतर डुप्लीकेट मार्कशीट सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एप्लीकेशन किया जाता है तो Rs. 100/- भुगतान करना होगा.

और यदि आवेदक पासिंग वर्ष के 1 year बाद sppu duplicate certificate apply करता है तो Rs. 200/- पेमेंट करना होगा. इसके बाद हर वर्ष बढ़ने पर १०० रुपये बढ़ेंगे.

इसके बाद ही आवेदक को pune university duplicate marksheet online application करने पर प्राप्त होगी. हमें आशा है की अब सभी students बिना परेशानी sppu duplicate marksheet pune university apply कर पाएंगे.

***