सभी कक्षा 12 के बाद Arts, Commerce, Science, Law, Education Courses में पढाई कर रहे छात्रो के लिए माइनॉरिटी डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के द्वारा Post Matric State Minority Scholarship का लाभ दिया जाता है. माइनॉरिटी स्कॉलरशिप अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए भी दी जाती है इसीलिए सही योजना का चुनाव करे जो इस पोस्ट में दिया गया है.
Post Matric State Government Minority Scholarship यही Dhe Scholarship के नाम से जानी जाती है. यह योजना उन सभी Alpsankhyak Scholarship के लिए लागू होगी जो Arts, Commerce, Science तथा Law जैसे Education Courses में प्रवेशित सन 2024-25 के लिए regular studies कर रहे है.
इस योजना के तहत 2000 नयी छात्रवृत्तियां उपलब्ध कराई जाएंगी. माइनॉरिटी छात्रवृत्ती को धार्मिक अल्पसंख्यकों के रूप में घोषित सभी मुस्लिम, ईसाई, जैन, बौद्ध, सिख और पारसी के समुदाय के पात्र Candidates को निचे दिए गए टेबल के रूप में लाभ दिएगा. चलिए अब देखते है DHE Post Matric Minority Scholarship Eligibility Criteria क्या है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
DHE State Government Minority Scholarship Eligibility Criteria.
भारत की Central Minority Scholarship Eligibility की तरह ही इसमें भी Conditions रखी गयी है लेकिन योजना उपरोक्त छात्रो के लिए होने के कारण थोडा फर्क पढ़ा है. Art scholarships के लिए भी यह एक अच्छी योजना है पात्रता मापदंड निचे दिए गए है.
- सिर्फ Arts/commerce/science/Law/Education इन Graduation और Post-Graduation उमीदवार ही अप्लाई कर सकते है.
- छात्र महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए.
- Muslim, Christian, Jain, Buddhist, Sikh और Parsi communities Students अप्लाई करने के पात्र होंगे
- Post Matric Minority Scholarship Maharashtra के लिए वार्षिक आय 6 Lakhs के अन्दर होनी चाहिए.
- केवल 2000 फ्रेशर्स आवेदकों को Minority Grants को देखते हुए यह लाभ दिया जाएगा.
- स्टेट गवर्नमेंट माइनॉरिटी स्कॉलरशिप Merit List के अनुसार लाभ दिए जायेंगे.
- सन 2024-2024 में कक्षा 12 वी के बाद के सभी प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष के छात्रो को राज्य सरकार की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति दि जाएगी.
- पुरे वर्ष में 75% Attendance होना जरुरी है.
- ध्यान रहे जो छात्र Maharashtra Students है लेकिन किसी अन्य राज्य में पढाई करते है तो उनके लिए माइनॉरिटी स्कॉलरशिप योजना लागू नहीं है.
इस प्रकार से ऊपर दिए गए पात्रता मापदंड को इस योजना के लिए पूरा करना आवश्यक है. महाराष्ट्र राज्य शासन अल्पसंख्यांक छात्रव्रुत्ती में निचे दिए गए लाभ पात्र उमीदवारो को दिए जाते है.
State Government Minority Scholarship Benefits.
Government Of Maharashtra GR द्वारा जारी 14 अक्टूबर 2011 के अनुसार Total Annual Course fee या रुपये 5000 इन दोनों में जो राशि कम होगी उसके बराबर का लाभ राज्य सरकार Post Matric Minority Scholarship इस योजना मे दिया जायेगा. जैसा की हमने ऊपर बताया है अल्पसंख्यांक स्कॉलरशिप में निचे दिए टेबल के अनुसार केवल 2000 फ्रेशर्स आवेदकों को लाभ दिया जायेगा.
SN | Religion | Numbers Of Scholarship |
1 | Muslim | 1090 |
2 | Bauddh | 610 |
3 | Khristian | 120 |
4 | Jain | 140 |
5 | Sikh | 20 |
6 | Parasi | 20 |
7 | Total | 2000 |
डायरेक्टर ऑफ़ हायर टेक्निकल एजुकेशन माइनॉरिटी छात्र्व्रुत्ती के लिए जो दस्तावेज जरुरी है उनकी लिस्ट निचे दि गयी है.
सभी माइनॉरिटी छात्र जो Arts, Commerce, Science, Law, Education Courses में प्रवेशित है और ऊपर दिए गए पात्रता मापदंडो को पूरा करते है तो सभी दस्तावेज Post Matric State Government Minority Scholarship Form के साथ Attach करे.
Minority scholarship के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स.
As Per महाराष्ट्र शासन माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के 14 अक्टूबर 2011 के अनुसार State Government Minority Scholarship Document List निचे दि गयी है.
- LC/TC.
- आधार कार्ड.
- Domicile Certificate.
- पिछले वर्ष की मार्कशीट.
- Income certificate.
- 12th क्लास मार्कशीट.
- माइनॉरिटी स्कालरशिप Declaration.
- Current year fee receipt.
- College Bonafide certificate.
ऊपर दिए गए सभी State Minority Scholarship Documents DHE अल्पसंख्यांक छात्रवृत्ती के लिए जमा करने अनिवार्य है.
अगर स्कॉलरशिप मिलने के बाद आवेदन में गड़बड़ी पायी जाती है या दस्तावेज नहीं मिलते है तो आवेदन रद्द किया जायेगा और लाभ की राशी वापस महाराष्ट्र शासन के भंडार में भरनी होगी.
चलिए अब देखते है Post Matric State Minority Scholarship Online Application Form कैसे भरते है.
> जरुर पढ़े – Rajarshi Shahu Maharaj Merit Scholarship For SC.
DHE State Minority Scholarship Form Online Apply कैसे करे.
महाराष्ट्र राज्य के माइनॉरिटी छात्रो के लिए जो ऊपर दिए गए कोर्सेस में प्रवेश पाकर पढाई कर रहे है उनके लिए महाराष्ट्र राज्य और DBT IT Cell द्वारा Mahadbt Mahait Online Scholarship Portal का निर्माण किया गया है.
इसी Mahadbt Scholarship Portal पर State Government Minority Scholarship DHE Online Form निचे दि गयी प्रक्रिया के अनुसार भरने होंगे.
Step 1.
- सबसे पहले mahadbt.maharashtra.gov.in इस पोर्टल पर जाइये.
- नया खाता बनाने के लिए New Applicant Registration पर क्लिक कीजिये.
- Aadhar Authentication करे और New Login Id और Password दर्ज करे.
- सभी आवश्यक जानकारी भरिये और Minority Scholarship Registration Form को सेव कीजिये.
इस प्रकार से आपका State Government Minority Scholarship Login Create हो जायेगा. आगे के लिए निचे दि गयी प्रोसेस को ध्यान से पढ़िए और उसी अनुसार आवेदन करे.
Step 2.
- Applicant Login पर क्लिक करिए.
- Minority Scholarship Login ID लिखिए.
- Password दर्ज कीजिये.
- Captcha Code भरिये.
- Login Hare पर Tap करे.
लॉग इन हो जाने के बाद अब पात्र छात्रो को अल्पसंख्यांक योजना के लिए अप्लाई करना होगा और सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी जो निचे दि गयी है.
अपनी स्कॉलरशिप की प्रोफाइल पूर्ण करे.
- Profile पर क्लिक करे.
- Personal Details, Course Details, Cast Details आदि जानकारी भरिये.
- Profile को भरने के बाद जानकारी को सेव कीजिये.
Step 4.
- निचे दिखाई गयी इमेज के अनुसार All Schemes पर Click करना है.
- Post Matric State माइनॉरिटी स्कॉलरशिप Department में Minority Development Department चुनिए.
- Scheme Name में State Minority Scholarship Part II (DHE) सेलेक्ट करे.
- योजनाये देखने के लिय Search बटन दबाइए.
- जैसा की फोटो में दिखाई दे रहा है Take Action के Apply पर क्लिक कीजिये.
- Is this a Renewal Application? Yes और No चुनिए.
- ऊपर दिए गए दस्तावेज अपलोड करिए.
- आवश्यक माइनॉरिटी छात्रवृत्ती details जानकारी भरिये.
- अंतिम स्टेप में Save पर क्लिक कीजिये.
इस प्रकार से Arts, Commerce, Science, Law, Education, Degree और postgraduate courses में पढाई करने वाले Muslims, Christians, Jains, Buddhists, Sikhs and Parsi communities छात्र State Minority Scholarship Benefits के लिए अप्लाई कर सकते है.
> जरुर पढ़े – Mahadbt Scholarship Important Frequently Asked Questions.
> जरुर पढ़े – EBC Scholarship Form Online Apply कैसे करते है.
आशा करते है यह आर्टिकल सिख, बुद्धिस्ट, ख्रिश्चन और Muslim Minority Scholarship Online Application करने वाले अल्पसंख्यांक उमीदवारो के लिए मदतागर साबित होगा. हमें बताये अगर आपको Maharashtra State Minority Scholarship Form Apply करने में कोई समस्या आ रही हो.
इसी प्रकार की सभी State और National Scholarship Portal की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारी वेबसाइट को Subscribe करे तथा अगर आपको State Minority Scholarship Maharashtra की जानकारी पसंद आयी है तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में जरुर शेयर करे.
***
bahut hi useful janakri de bhai aapne…main ummed karta hu ki age bhi aise janakri hame milti rahenge aapke blog par