आज की पोस्ट के जरिये हम How to apply online application for police clearance certificate in Hindi यह जानेंगे. काफी जरुरी होता है Job के लिए, Visa के लिए या फिर कई Elections मे भी PCC का काफी Importance होता है.

how to apply for police clearance certificate online
how to apply for police clearance certificate online

कीसी न किसी समय पर हमसे PCC मांगा जाता है. इससे कई लोग Confused हो जाते है की PCC क्या हैं? यदि आप से भी यह मांगा जाये तो आपको पता होना चाहिए की पीसीसी का मतलब पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट होता है.

अब इसके आगे आप सोचते होंगे की Police Clearance Certificate कैसे बनाये घर बैठे ऑनलाइन? क्यों नहीं बिलकुल पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किये जा सकते है.

Police Clearance Certificate क्या है?

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट यह एक Police verification certificate होता है जो आवेदक की पिछली भूतकाल और वर्तमान मे चल रहे काम और वह व्यक्ति कई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त तो नहीं हैं इसकी जानकारी देता है.

वैसे देखा जाए तो Police Verification Certificate को आप एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज भी कह सकते है.

पुलिस वेरिफिकेशन लेटर के लिए दूसरा नाम भी आपको जान लेना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए याद रखे Police clearance certificate meaning Character Certificate ही होता है.

किसी भी government job, private jobs के लिए या फिर Buisiness की शुरुवात करने के लिए भी अब पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ जाती है.

यह जरुरी भी होता है Because कोई भी उमीदवार कैसा है इसके बारे में सटीक जानकारी देखने भर से नहीं होते है.

किसी भी सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी की चाह हो हर किसी के लिए police verification certificate होना Mandatory कर दिया गया है.

अब तो किसी प्राइवेट लिमिटड कंपनी में नयी एंट्री पाने के लिए हो या फिर New CSC VLE बनाए के लिए हमें Police Verification देना ही पड़ता है.

अब तो बिना Police Verification किये कोई भी कंपनी आपको कंपनी मे घुसणे नही देगी साथ हि यादी आप अंदर जाने के लिये कोशिश करेंगे तो बिना गेट पास यह मुमकिन हि नही होगा.

बार-बार जाणा हो तो गेट पास बनाना पढेगा और बिना police clearance certificate आपको अब गेट पास भी नही बनाया जाता.

इससे व्यक्ती के चरित्र कि जानकारी ली जाती ही. आपको मालूम होगा कि पासपोर्ट क्यो बनवाया जाता ही. Passport बनवाने के भी अब सभी को Police Verification certificate submit करना हि पडता ही.

हर states police clearance letter अलग-अलग website पर आवेदन करने के बाद दिये जाते है. याने कि राज्य कि official government website पर online आवेदन करना पढेगा.

इसके साथ हि Offline पुलिस क्लेअरन्स सर्टिफिकेट चाहिये तो फिर नजदीक के police station पर application form police verification certificate के लिये Apply करना पडता है.

Police Clearance Certificate Documents List.

पुलिस वेरीफिकेशन कराने के लिये जरुरी documents क्या चाहिये इसकी जानकारी देखते है. कई आवेदक को यह जानकारी नही होती कि बिना passport के भी अब police verification certificate हो जाता ही.

Documents Required For PCC Copy.

हर एक आवेदक को Form PCC Online Apply करने से पहले आवश्कुयक दस्छतावेज सूची कि तरफ देख लेना चाहिये.

आवेदक के purpose को देखते हुये कभी-कभी documents police clearance certificate के लिये बदल सकते ही.

लेकीन आवश्यक दस्तावेज़ पोलीस वेरीफिकेशन कॉपी के लिये जो लगते ही वह निचे दिये गये है. इन्हे police verification certificate csc खोलणे के लिये भी submit किये जाते है.

आईये अब देखते ही Online Application Police Clearance Certificate के लिये Documents कौनसे-कौनसे लगते है.

Age Proof (any One below).

  • School leaving certificate
  • SC board certificate
  • Birth certificate issued by municipal corporation or local self-government body.

Identity Proof: (any One below).

  • Pan Card
  • Election Card
  • Driving Licence
  • Student card
  • Any other specified by Police station.

Address proof : (any One below).

  • Passport
  •  Ration card showing applicant’s name & address
  • Current Electric/Telephone bill showing applicants name and Address
  • Letter from Society
  •  Registered Leave & license
  • Aadhar Card (UID).

.Compulsory Document.

  • Letter from Company/ Application to Commissioner/ Superintendent of Police for NOC.

जरुर पढ़ेTEC क्या है और TEC Number कैसे बनाये?

Police Clearance Certificate Registration कैसे करें?

कीसी भी नए प्रमाणपत्र के लिए पहले New Registration करना जरुरी होता है. उसी अनुसार PCC कॉपी को पाने के लिए भी पहले नया खाता निचे दिए गए Procedure अनुसार बनाना पढ़ता है.

Register For PCC Online.

  • सबसे पहले https://pcs.mahaonline.gov.in/Forms/Home.aspx इस लिंक पर जाना पढ़ेगा यदि आप महाराष्ट्र से है. दुसरे राज्य के लिए अपने स्टेट की वेबसाइट पर जाये.
  • अब Registration पर क्लिक करना होगा.

Note: Registration for applying for NOC.

  • इसमें सिर्फ कुछ जानकारी पहले भरनी होगी जैसे आवेदक का Aadhaar Number,
  • उमीदवार का Last Name और Last Name (in Marathi),
  • First Name- First Name (in Marathi),
  • Middle Name (Father/ Husband Name) – Middle Name (Father/ Husband Name)(in Marathi),
  • Date of Birth, Gender,
  • अब Select your CP/ SP Office Name,
  • आवेदक का Email ID और Mobile Number,
  • Password और Confirm Password बनाये,
  • What is Third Number among Following List? जो दिखे वह लिखे,
  • अब Submit पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आपका Police Clearance Certificate Online Registration बन जायेगा. आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर account police verification online login प्राप्त हो जायेगा.

Police Verification Form ऑनलाइन कैसे भरें पूरी जानकारी?

आइये देखते है Maharashtra Police verification application in Hindi step by step procedure Online कैसे पूरी करते है.

Address Information.

इस ऑप्शन मे आवेदक कि जानकारी भरनी पढेगी. जैसे Applicants निचे दि गयी जानकारी अनुसार form police verification application fill up करेगा.

General Information.

  • Applicant Name को पुरा लिखे,
  • Application No. Automatic आ जायेगा,
  • Abbreviations of the above name, as you would like it, to be printed on the Certificate मे आवेदक अपना नाम लीखेगा.
  • Abbreviations of the above name, as you would like it, to be printed on the Certificate(In Marathi) इसमे अपनी local language मे नाम लिखना पढेगा,
  • ID Name मे PAN Card आदी select करिये.
  • अब Pan card number लिखे.

Present Residential Address,

  • Building Name,
  • Street (In Marathi) में रस्ते का नाम लिखे अपने नजदिकी का जो भी है,
  • Landmark और Landmark (In Marathi) भरे,
  • Locality, Locality (In Marathi) मे नगर का नाम लिखे,
  • State मे अपने राज्य का नाम लिखना है,
  • District, Village, आदी भरे,
  • अब PinCode लिखे,
  • आगे Resident Since Means कब से रह रहे है वह वर्ष लिखे.

Previous Address/ Native / Permanent Address,,

पिछले ठिकाने का पता इसमें भरना होगा जैसे,

  • Do you need to verify your previous address मे Yes/ No को चुने,
  • अब Building नंबर और नाम लिखे तथा Building (In Marathi) भी चुने,
  • Street और Street (In Marathi) लिखे,
  • परिसर मे जैसे Landmark तथा Landmark (In Marathi) लिखना होगा,
  • अब Locality भरे तथा Locality (In Marathi)को भरना है,
  • अंत मे आवेदक को अपना State, District, Taluka, Village और Pin Code लिखना है.

उसी प्रकार से Native / Permanent Address जो भी लागु हो PCC NOC के लिए भरना होगा यदि कोई है तो.

Company Name and Address where NOC/ Certificate is to be submitted.

यह देखकर तो कई Applicants चकरा जाते है Because आखिर NOC के लिए यहा पर क्या भरना होगा और किसकी जानकारी PCC मांग रहा है.

इस option मे जिस भी purpose के लिए आपको चाहिए उनके office और designation की जानकारी भरनी होती है और उनके द्वारा एक letter भी यहा पर Upload करना होता है.

  • Building Name,
  • Street (In Marathi) में रस्ते का नाम लिखे अपने नजदिकी का जो भी है,
  • Landmark और Landmark (In Marathi) भरे,
  • Locality, Locality (In Marathi) मे नगर का नाम लिखे,
  • State मे अपने राज्य का नाम लिखना है,
  • District, Village, आदी भरे,
  • अब Pin Code लिखे,
  • आगे Resident Since Means कब से रह रहे है वह वर्ष लिखे.

यही तरीका होता है पीसीसी लेने का. अब आपको police clearance certificate application form kaise banane ka यह सोचकर परेशान नहीं होना है.

Particulars of places where the Applicant has resided during last 10 years.

पिछले 10 सालो मे आवेदक जिन भी स्थानों पर रहने के लिए (आवास) गया होगा वह सभी address उन्हें इस option मे भरने पढ़ते है.

  • Sr. No. अपने आप आ जायेंगे,
  • Address में पूरा पता लिखे,
  • From मे कब से उस पते पर रहते थे वह लिखे,
  • To इसमें कब तक रहे/रह रहे है वह लिखना होगा,
  • अब Pin Code को लिखकर आगे बढे,
  • जानकारी को Save करे और Next करे.

इस प्रकार से यह जानकारी पूरी हुयी अब आगे कुछ इस तरह की जानकारी भरनी होगी जैसे आपके शरीर पर क्या मुख्य निशान है जिससे आपकी Identification की जा सके.

General Questions.

आवेदक को अपने तन पर बने कुछ निशानों की जानकारी यहा पर देना होता है कुछ भी जैसे balck mark, finger marks etc.

  • Visible Identification Mark, 
  • Have you been Arrested/Prosecuted?,
  • Have you been active in Politics?,
  • Is there any Criminal Offence registered against you? 

साथ ही आवेदक को पिछले कुछ दिनों में arrest किया गया है या फिर Prosecute किया गया है क्या आदि.

यदि Applicants पहले से राजनीती में है तो उन्हें इसकी भी जानकारी सही सही देनी होगी इसका भी ख्याल रखना है.

Name, Address of two persons in your locality whom you know.

इसके आगे आपके एरिया की २ जानकार लोगो की जानकारी भरनी होगी जहा आप फिलाल रहते है. किसी भी २ व्यक्तियों की जानकारी आपको भरनी होगी.

  • जैसे की उनके Name,
  • पूरा Address,
  • और Mobile Number आदि.

ध्यान रहे सही जानकारी देना है Fake जानकरी देकर आप भी अपने लिए समस्या कड़ी कर सकते है इसका ख्याल रहे.

Local Police Station Address भरे.

अब Next page पर क्लिक करके अपने एरिया के Local Police Station Address को select करना होगा जो आपको character certificate online देंगे.

  • Local Police Station District को चुने,
  • अब कौनसा लोकल पुलिस स्टेशन है वह चुने,
  • जैसे Rural/ Urban P. Station आदि,
  • अब जानकारी को सहेजे.

Upload Documents

यह अंतिम step पुलिस वेरिफिकेशन एप्लीकेशन की होगी. ऊपर बताये गए सभी जरुरी दस्तावेज पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन फॉर्म के लिए Upload करने होंगे.

  • Upload NOC,
  • Upload Proof of Address,
  • Photo Proof Upload करे,
  • आवेदक की फोटो और Sign अपलोड करना है.
Submit Police Clearance Certificate Application Form.

इस प्रकार से अब आपका PCC Application form online भर दिया गया है. तुरंत अब आप इसे Submit करके payment कर सकते है.

ध्यान रहे इससे पहले की आप पीसीसी फॉर्म को Submit करे सभी जानकारी को एक बार अवश्य जाँच करले.

Police Clearance Certificate Application Form Status को आवेदन के submit होने के 4-5 दिन में देख सकते है आपको सिर्फ Application ID डालकर PCC status चेक करना होता है.

Online Payment for Police verification copy.

आवेदन को submit करने के बाद 123.60/- Rs. का ऑनलाइन पेमेंट करना है पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट के लिए. एक बार online payment fees pcc आपको करना होगा जिसमे निचे दी गयी receipt मे जानकरी मिलती है पेमेंट पूरा होने पर.

  • Application No,
  • Name,
  • Transaction ID,
  • Service Date,
  • Department fee,
  • Service name Police Clearance Service – Character Certificate.

हमें बताये आपकी समस्या आपको police verification letter पाने में आसानी हुयी या नहीं. ऑनलाइन Character certificate kaise banavaye इस पोस्ट को अपने मित्रो तक सोशल मीडिया के जरिये जरुर फैलाये.

Police clearance certificate online payment receipt
Police clearance certificate online payment receipt

So पुलिस वेरिफिकेशन लेटर पाने के लिए सिर्फ 6 steps को पूरा करे जिसके बाद ऑनलाइन लॉग इन पीसीसी के द्वारा आपको प्राप्त हो जायेगा.

Offline Police Clearance Certificate Application Form.

यदि आप ऑफलाइन पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट बनायेंगे तो इसके लिए पुलिस थाना जाना होगा. वह 6 स्टेप्स जिससे ऑनलाइन पीसीसी बनाया जाता है वह कुछ इस प्रकार के थे.

  • Step 1 – Registration
  • Step 2 – Login
  • 3rd Step – Fill Application
  • Step 4 – Pay Fees
  • Step 5 – Verification by local Police station
  • 6th Step – Verification by CFC

इस तरह अब आप समज चुके होंगे How To Apply For Police Clearance Certificate Online Step by step in Hindi. सभी को पता होना चाहिए की एक बार नजदीकी लोकल पुलिस स्हटेशन और CFC से आवेदन Approved होने पर ही Online Police Clearance Certificate Download किया जा सकता है.

***