ख़ास करके समय को बचाने के लिए कोई कुछ भी कर सकता है. इसी प्रकार नेट बैंकिंग इस्तेमाल भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. देश भर के ग्राहकों के पास पंजाब अब PNB Net Banking Registration Online Create करने का विकल्प है.
पीएनबी द्वारा प्रदान किए जाने वाले बचत खाते, पनब नेट बैंकिंग ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाये और मुफ्त फोन और मोबाइल बैंकिंग सुविधाओं भी आसानी से ग्राहकों को मिल जाती है. आज आप जान सकते है कैसे PNB Internet Banking Online बना सकते है.
पुरे भारत भर मे पंजाब नेशनल बैंक की 6982 से भी ज्यादा PNB Branches है. इस बैंक का मुख्य मिशन है “सभी सभी ग्राहकों, निवेशकों और कर्मचारियों के लिए अपनी बैंक को पहली पसंद बनाना है और विजन पीएनबी को ग्राहकों के लिए सर्वाधिक पसंदीदा बैंक के रूप मे लाना, उद्योग के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान पर कार्य करना और उत्कृष्टता का बेंचमार्क बनाना है.
बात करे PNB Net Banking Services की तो इसमें ख़ास बात यही है की अगर आपके पास डेबिट कार्ड है इस बैंक का और बैंक मे आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत है तो घर बैठे पनब नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन बनाया जा सकता है. अगर आप नहीं जानते है की Pnbnet Banking कैसे बनाना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
> जरुर पढ़े – देना बैंक ऑनलाइन बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
PNB Net Banking Registration In Hindi.
पनब इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन एक्टिवेट करना अन्य बैंको की तरह ही बिलकुल आसान है. ना किसी प्रकार का समय गवाना पढ़ेगा और ना ही इधर-उधर की जानकारी भरनी पढेगी. जो पणब नेट बैंकिंग के लिए जरुरी जानकारी होगी वही मांगी जाएगी जिसके बाद आपका Pnbnetbanking Login तयार हो जायेगा.
पंजाब नेशनल इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन की मदत से कई काम यूजर घर बैठे कर सकते है. जैसे की Punjab National Bank Account Balance Enquiry करना, किसी भी अन्य बैंक खाताधारक के खाते मे पैसे ट्रान्सफर करना, ऑनलाइन रिचार्ज या बिल पेमेंट करना आदि जरुरी सेवाए अपने उंगलियों पर कर इस्तेमाल कर सकते है.
सबसे अच्छी बात यह है की बार-बार बैंक लगाने की नौबत नहीं आएगी अगर आपको सिर्फ PNB Account Balance Check करना होगा तो. और भी कई प्रकार की सेवाए PNB Bank अपने खातेधारको को देता है. चलिए देखते है कौनसी और सेवाए यह बैंक देता है.
पंजाब नेशनल बैंक सर्विसेस ! Panjab National Bank Services.
पंजाब नेशनल का विजन और मिशन आपने ऊपर देख लिया होगा. हर बैंक का यही मिशन होता है की सर्वोत्कृष्ठ सेवाए ग्राहकों को देकर उनके दिलो मे घर बनाना. कुछ इसी तरह का विजन बनाकर इस बैंक ने भी निचे दिए गए सेवाए अपने कस्टमर्स के लिए बनाई है.
- PNB Retail Internet Banking,
- Punjab National Bank Corporate Internet Banking.
- BHIM
- BHIM PNB(UPI),
- RTGS/NEFT/IMPS/ECS/NACH,
- Green PIN – Debit Card,
- Missed Call Services,
- Pnb Net Banking Balance Check,
- Finding E-Statement,
- SMS Banking,
- PNB Kitty,
- PNB Yuva,
- PNB Aadhaar Pay,
- Digital Transaction Status,
- PNB Cash Acceptor cum ATM,
- Cash Deposit Machine (CDM),
- Passbook Updation Machine (PUM),
- Electronic Cheque Deposit Machine (ECDM),
- पनब मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन.
ऊपर दी गयी सभी सेवाए पनब बैंक ग्राहकों को देती है जिससे Digital India के सपने की तरफ एक रुख इस बैंक भी दिखाई देता है. क्या आप जानते है पनब नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करते है? क्या आप जानते PNB Net Banking Register कैसे करते है? अगर नहीं तो घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर करने की प्रक्रिया को समझिये. PNB की इंटरनेट बैंकिंग कैसे शुरू करे जानिए निचे दिए गए स्टेप द्वारा.
> जरुर पढ़े – भारतीय स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन की जानकारी.
PNB Net Banking Registration कैसे करे ?
- सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसियल वेबसाइट www.netpnb.com पर विजिट कीजिये,
- Next Step मे Click on Retail Internet Banking,
- अब आगे Existing users login मे New User? पर क्लिक करिए,
- PNB Net Banking Online User Registration मे Punjab National Bank Account Number लिखिए,
- Registration Type मे Registration For Both Internet & Mobile Banking यह ऑप्शन चुनिए,
- Verify बटन पर क्लिक कर दीजिये.
- Type of Facility मे View and Transaction चुनिए,
- One Time Password दर्ज कीजिये जिसके बिना PNB Net Banking Activation नहीं होता,
- आगे Continue पर Tap कीजिये.
पंजाब नेशनल बैंकिंग इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है. अगर आपने अब तक PNB Mobile Number Registration नहीं किया है तो पहले बैंक मे जाकर PNB Mobile Number Registration Form प्राप्त करे और सभी जानकारी भरने के बाद वही पर जमा करवा दे.
एक बार पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर करे आपका काम बन जायेगा. जैसे मोबाइल नंबर एक्टिवेट होगा आपके मोबाइल पर भेजा गया पणब इंटरनेट बैंकिंग OTP आप दर्ज करे उसके बाद आपको निचे दी गयी स्टेप्स को पूरा करना होगा.
- Enter Debit Card Number मे पंजाब नेशनल डेबिट कार्ड नंबर भरिये,
- डेबिट कार्ड का ATM PIN भरिये,
- Continue करिए.
जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे अगले स्टेप मे PNB Online Banking Registration के दौरान User ID मिलेगा इसे कही पर नोट करके रखे. क्योकि होता क्या है कई लोग पंजाब नेशनल बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन बनाने के दौरान यूजर आई दी नोट करना ही भूले जाते है. इससे होता क्या है आपको बैंक के चक्कर लगाने पढ़ जाते है.
इस प्रकार से PNB Net Banking Online Registration के लिए आवश्यक जानकारी भर दी गयी है. अब समय है Punjab National Bank Login Password और PNB Internet Banking Transaction Password सेट करने का. इस स्टेप मे आपको पनब इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड बनाने है जिसकी प्रक्रिया निचे दिखाई गयी है.
- Set Login Password भी एक मजबूत Punjab national bank net banking Login Password भरिये,
- Retype Password मे वही पासवर्ड भरिये जो आपने पहले भरा है,
- Set Transaction Password मे भी सभी शब्दों के Combination के साथ पासवर्ड लिखिए,
- Retype Password मे फिर से PNB Net Banking Transaction Password लिखिए,
अब अंत मे आता है Reset SMS Password भी दर्ज करना है. एक बार इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे तो आपका Punjab National Bank Internet Banking Activate Within 24 Hours हो जाता है. आगे की प्रोसेस के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को follow कीजिये.
- Reset SMS Password मे 4 Digit का कोई भी पासवर्ड भर दीजिये जो आपको याद रहे,
- Retype Password मे फिर से पासवर्ड लिखिए जो ऊपर लिखा था,
- I Accept The Terms & Condition के चेकबॉक्स पर Tick कर दीजिये,
- अंत मे Continue बटन पर क्लिक कर दीजिये.
That’s It इस प्रकार से आपको PNB Net Banking Activation का Successful Massage आपकी Screen पर Display किया जायेगा जिसके बाद आपको Go To Login Page पर क्लिक करके लॉग इन विंडो की तरफ बढ़ना है.
अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे हमें बताये या सिधे Punjab National Banking Internet Banking Customer Care से संपर्क करे.
- 1800 180 2222 &
- 1800 103 2222 (Toll Free),
- +91 120 249000 0(Global Users),
अगर आप स्मार्टफोन की मदत से PNB Mobile Banking इस्तेमाल करना चाहते है तो PNB Net Banking Registration के समय ही आपको पनब मोबाइल बैंकिंग के ऑप्शन को चुन लेना है तभी आप पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग का आनंद ले सकते है.
> जरुर पढ़े – DBI Money Transfer से किसी भी बैंक खाते मे पैसे कैसे ट्रान्सफर करे.
> जरुर पढ़े – इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे मे जरुरी बाते सभी जाने.
> जरुर पढ़े – भारतीय स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन की जानकारी.
> जरुर पढ़े – Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi कैसे पता करे?
इस प्रकार से सभी ग्राहक जिनका खाता पंजाब नेशनल बैंक मे है वह घर बैठे PNB Net Banking Registration Online बना सकते है. पनब इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करके सभी सेवाओ का लाभ हर ग्राहक ले सकता है. अगर आपको कोई समस्या आती है तो Pnb internet banking Customer Care से संपर्क करे या हमे बताये कमेंट बॉक्स मे.
जरूरी चेतावनी है है Punjab National Bank Internet Banking Login Password और User Id को किसी के भी साथ Share ना करे. आशा करते है आपको पनब नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है यह आर्टिकल पसंद आया होगा. Pnb Net Banking की तरह और भी अधिक online banking guides के लिए हमारी वेबसाइट Subscribe करना आवश्यक होगा.
***
bahut acchi jankari di hain aapne. Shukriya
Mobile number register
Sar ji mobile number register karna hai
Ha to process already bata chuke hai.
Website Raj ka kya matlab hai
Website raj ka kya matlab hai aap kahana kya chahate hai?
Sir mare A/C mobile number 8604612512 register karana hai
Anand Kumar to aapko problem kaha aa rahi hai?