Dear Readers, स्वागत है आपका हमारे ब्लोग कि नयी पोस्ट Online Electricity Bill Payment Kaise Kare Simple Steps के साथ. अब वह जमाना गुजर गया जब लोग लाइट बिल प्रिंट की रह देखकर ही एलेक्टिरीसिटी बिल भरते the.

हर State कि राज्य विद्युत वितरण मंडळ अब Light Bill Online Payment यह सेवाये अपनी-अपनी official website पर provide करते है जिससे सभी राज्य विद्युत वितरण मंडळ के ग्राहको को जलद सेवाये दी जा सके.

Online Electricity Bill Payment Kaise Kare-Light Bill Payment Simple Steps HindiMe

इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करना अब बडा ही आसान हो गया है, आज के internet के दौर मे १००% लोगोमे से ४०% से ५०% लोग ही लाईट बिल का भुगतान करने के लिये online transaction का इस्तेमाल करते है.

> Read – फ्री मोबाईल रिचार्ज कैसे करे १००% फ्री.

लाइट बिल पेमेंट की जानकारी.

इस पोस्ट से हम उन सभी हिंदी पाठको को एक्स्प्लेन करना चाहते है जिनके मनमे यह सवाल आ रहा है कि कैसे वह अपना एलेक्टिरिसिटी बिल पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है. इससे पहले हम लाइट बिल पेमेंट कैसे करे जानकारी की तरफ बढे electricity bill kaise check kare यह भी तो जान लेना जरुरी है.

यह बेहद आसान है सबसे पहले आपको अपने state की राज्य इलेक्ट्रिसिटी distribution की वेबसाइट पर जाना होगा जहा पर एक पंजीकरण करना होगा. जब आपका पंजीकरण हो जायेगा तुरंत आप अपना light bill copy देख सकते है.

आज भी बहुत सारे लोगो को नही पता होगा कि कैसे वह अपना लाइट बिल का payment online करे. अगर समजीये jaipur वाले लोगो को अपना electricity bill का payment करना हो तो वह या तो pay electricity bill online jaipur सर्च करते है या www online electricity bill pay com इस method से सर्च करते है.

जब उत्तर प्रदेश (UP) वाले लोग सर्च करते है तो वह pay electricity bill online up या how to pay electricity bill online in up ऐसे सर्च करते है तो उन्हे बडी दिक्कतो का सामना करना पडता है क्योकी internet पर करोडो website इन keywords पे बनायी गयी है जो अलग अलग विषयो को दर्शाती है.

इसलिये आपको अगर अपने state कि विद्युत वितरण मंडळ कि website के बारे मे पता नही और सोचते है कि How To Pay Online Electricity Bill वह भी आसान स्टेप्स के साथ तो इस पोस्ट को ध्यानसे और पुरा पढे.

> Read – Paytm से online recharge और bill payment कैसे करे.

Maharashtra Electricity Bill Payment कैसे करे.

अगर आप maharashtra state से belong करते है तो आज हम आपको उदाहरण के लिये mahavitaran (mseb) जो कि महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण मंडळ कि अधिकृत website है उसपर कैसे electricity bill online pay कर सकते है उस बारे मे विस्तार से लिख रहे है.

लाइट बिल भरने के लिए सिर्फ official website ही सही है एसा बिलकुल नहीं है क्योकि mahadiscom bill pay करणे के लिये user चाहे उस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है. एक beginner के लिए शुरुवाती मे यह steps आसान है.

बिजली का बिल जब आप check कर लेते है तो बेहतर रहेगा उसकी एक print future reference के लिए रखे अगर आपके address पर copy न पहुचे तो. बिजली बिल देखना है तो आपको आपके consumer number की जरुरत पढेगी.

बिजली का बिल कितना है पता लगाने के लिए अब बिजली घर का चक्कर लगाना नहीं होगा. क्योकि एसी पोस्ट जो न सिर्फ bijli ka बिल भरना सिखाएगा अपिन्तु अपने घर बैठे ही बिजली बिल स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Maharashtra Electricity Bill Payment कैसे करे.

अपने घर का लाइट बिल भरने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को follow करे. यह ऑफिसियल वेबसाइट है महाराष्ट्र राज्य स्टेट एलेक्टिरिसिटी डिस्ट्रीब्यूट का.

Step 1.

  • mseb bill payment करने के लिये maharashtra state electricity distribution Ltd. कि website पर visit करे. जिसके बाद नीचे दी गई image कि तरह विंडो show होगी.Online-Electricity-Bill-Payment-Kaise-Kare-Light-Bill-Payment-Simple-Steps-HindiMe
  • Consumer Type मे LT Consumer सिलेक्ट करे.
  • अपना 12 digit का Consumer नंबर दर्ज करे.
  • BU सिलेक्ट करे.
  • Submit बटन पर click करे.

Step 2.

जैसे ही आप submit बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद नीचे दि गइ स्क्रीन ओपेन होगी.

  • उपर दि गयी image कि तरह I agree पर click करे.

Pay online electricity bill

  • उपर दि गयी image कि तरह I agree पर click करे.
  • bill payment करने के लिये Make Pay Now का बटन दबाये.Pay online electricity bill
  • OK पर click करे.

Step 3.

  • Pay Now का बटन दबाकर mseb bill payment के लिये आगे बढे.Pay online electricity bill
  • mseb online bill payment के लिये Payment method चुने.
  • internet banking, Credit Cards, Debit Cards, Digital Wallets, Cash Cards, UPI जो आपके पास होगा वह सिलेक्ट करे.
  • उपर दि गयी image कि तरह electricity bill online payment करते वक़्त  एक संदेश उपर display होगा उसमे OK करे.
  • Pay Now बटन दबाये.

Step 4.

उपरोक्त steps मे आपने देखा लाइट बिल पेमेंट method के बारे मे. अब आपको credit कार्ड/डेबिट कार्ड की जानकारी भरनी है.

  • अगर आपने online Light bill भरने के लिये Debit card option लिया हो तो Select Debit card option मे आपका Mastercard या Maestro card जो डेबिट कार्ड हो वह चुने.
  • Card Number सही सही दर्ज करे.

Pay online electricity bill

  • Card holder Name मे आपके Debit card पर छपा नाम दर्ज करे.
  • Pay Now पर click करे.

Step 5.

अब यह अंतिम स्टेप है इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट का. online pay electricity bill के लिये आगे बढे.

Pay online electricity bill

  • उपर बतायी गयी स्क्रीन कि तऱह अब आपके bank register mobile numbar पर OTP कोड का संदेश आयेगा वह Enter One Time Password (OTP) के box मे लिखे.
  • Make Payment पर क्लिक कर आगे जाये.

Congratulation अगर आपको अब अगले step मे उपर दी गयी फोटो कि तरह online bill pay electricity कि receipt दिख रही है तो उसकी प्रिंट ले आपने successfully अपना बिल pay electricity का कर दिया है.

Pay online electricity bill

इस तरह से आप अपना pay bill of electricity का आसानी से सीमित समय में घर बैठे भर सकते है वह भी बिना किसी परेशानी के, आप अपने light bill को mobile से भी भर सकते है best android mobile application से भी बर सकते है.

Electricity bill payment offers freecharge.

कई users चाहते है की हमे हर light bill pay करते समय अच्छे coupon offers मिल जाये जिससे कुछ saving हो जाएग. इस तरीके मे आप सिर्फ बिल भर सकते है coupon का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

अगर आप चाहते है की कुछ saving हो जाये तो electricity bill online payment offers के लिए निचे दिए गए light bill payment applications को download करे और इन्ही से पेमेंट करे.

मेरे लिए सबसे best light bill payment करने वाला application सिर्फ Free charge क्योकि हर महीने इससे कुछ न कुछ discount मिल ही जाता है.

  1. FreeCharge
  2. Mobikwik
  3. Paytm
  4. PhonePe
  5. Oxygen Wallet
  6. PayZapp
  7. Mahavitaran (only for Maharashtra)

अगर आपको उपर दि गयी online electricity bill Payment Kaise Kare यह पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपया social media मे share करे. आप चाहते है कि हमारे ब्लोग पर आपका Online Light Bill कैसे भरते है. इलेक्ट्रिसिटी बिल देखना अब बेहद आसान, user चाहे तब अपने लाइट बिल की कॉपी download कर सकता है.

***