हमें लगता है आवेदक जो CSC Tec final exam 2024 देना चाहता है वह सोच मे जरुर पढ़े होंगे की आखिर Telecentre Entrepreneur Course live examination final कैसे होती होंगी.
क्या आप भी यही सोच मे पढ़े है की TEC certification course final online exam 2024 कैसे देनी है? आपकी सोच हमारे इस पोस्ट के जरिये आपके Brain तक जरुर पहुच जाएगी एसा हमें लगता है.
- जरुर पढ़े – TEC New Registration कैसे बनाते है?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
TEC Final Exam 2024 Link.
TEC Final Exam Live Demo देखने के लिए यदि आपने इस post पर Visit किया है तो आपकी इसमें थोडीसी निराशा होगी.
हमने निराशा यह Word का इस्तेमाल क्यों किया Because यह जो CSC-Common Service Center Authority है न वह किसी खेत की मुली नही जो किसी को भी Live CSC TEC Final Online Exam Recording करने का अवसर दे जाये.
इस अवसर का फायदा वह उठाकर इसकी पूरी जानकारी सभी examines को दे देगा, जिससे पहले की तरह फिर एक बार tec exam questions and answers 2024 pdf download करवाने की link कई जगह पर Published हो जाती.
लेकिन हा आप घबराये भी नही Because भले ही CSC Authorities किसी खेत की मुली न हो But हमारे कई Applicants भी कोई कम शातिर नहीं हर तरीके से ideas ढूनड के ले आते है.
आप अभी TEC Online Final Exam Link पर जाकर Live exam attend करे हम आपको पूरी जानकारी TEC Final Exam Ka Total Question Answer तक पहुचने के लिए क्या करना चाहिए निचे बताने का प्रयास करेंगे.
कोई भी हमारे मित्र जो TEC का Final Exam Pass होना चाहते है तो हमारे बताये अनुसार Study करले आप 100% TEC Final Exam Pass कर जाओगे इसकी गारंटी आपको होगी.
TEC Online Exam 2024 Pass कैसे करे?
ध्यान रहे CSC VLE बनने के लिए Candidates को कुल 2 Exams देनी पढ़ती है TEC Login के जरिये जिसमे 1st Exam TEC Ka 10 assignment complete pass करना पढ़ता है.
यह पहली एग्जाम pass होने के बाद दूसरा होता है take final exam live के जरिये जिसमे अलग से Web cam के जरिये उमीदवारो को एग्जाम देनी पढ़ती है.
चलिए मान लेते है की आपने पहली Online exam Telecentre Entrepreneur Courses के लिए Pass कर ली है.
हमने एसा इस लिए कहा Because आपको csc tec exam questions and answers pdf 2024 अब हर गली/हर मोहोल्ला जानकारी मिल जाएगी.
कैसे तो मतलब समजिये जब भी आप tec की exam देना शुरू करेंगे तो answer key पहले dusare device मे open करले या फिर Video भी कई आपको youtube पर मिल जायेंगे उसे download कर लीजिये.
बस एग्जाम के आगे इस answer key tec exam 2024 को follow करिए 100% Pass CSC Exam मे Result आएगा देखना.
- जरुर पढ़े – CSC Center खोलकर हजारो रुपये कैसे कमाए?
एग्जाम की जानकारी & TEC Final Exam 2024 Setup Requirement.
सेट अप की जानकारी लेने से पहले आपको एग्जाम से जुडी जानकारी देना चाहेंगे जो बेहद जरुरी भी है. जैसे tec final exam complete होने के बाद Passing कितने Marks की होती है.
परीक्षा के लिए Questions किस type से पूछे जायेंगे. एग्जाम का समय कितना होगा और Daily होगी या Weekly होगी tec online final examination यह जानकारी देख लेते है.
Exam CCE Important Points.
- अंतिम परीक्षा मे कुल मिलाकर 50 Question पूछे जाते है.
- इस सारे सवालो के जवाब MCQ type मे देंगे होंगे.
- यदि आवेदक को pass होना है तो सफल होने के लिए 25 Questions के सही जवाब होने चाहिए याने की 50% Marks Tec final exam pass होने के लिए चाहिए.
- एग्जाम देने के लिए समय सीमा रखी गयी ही जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहती है.
- ध्यान रहे यह एग्जाम सिर्फ Sunday को नहीं रहेगी.
TEC Final Exam 2024 Requirement क्या है?
यह एक Online और Remote Proctored एग्जाम होती है जिसमे Minimum system requirement दी गयी है.
- Computer की Ram कम से कम 4 GB या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए.
- ध्यान रहे Windows 10 operating system पर एग्जाम ज्यादा अच्छी चलेगी.
- एसा कंप्यूटर या laptop इस्तेमाल करे जिसमे Web cam पहले से हो यदि नही है तो External भी लगवा सकते है.
- इंटरनेट चलाने के लिए Internet connectivity कम से कम 1 MBPS या उससे ज्यादा Speed का होना चाहिए.
- किसी एसे room मे टेक फाइनल एग्जाम लाइव दे जहा पर sitting room के लिए जगह हो, अच्छी light भी उस रूम मे होनी चाहिए.
यदि इस तरह से सभी Requirement उपलब्ध है तो आप एग्जाम दे सकते है. अब फाइनल एग्जाम के लिए आपको क्या करना चाहिए आइये देखते है.
TEC Final Online Exam 2024 Complete कैसे करे?
भले ही आपने ऊपर दिए गए पहले एग्जाम मे Copy की होगी But कुछ न कुछ आपको इसमें अवश्य याद रहेगा जो आपको अंतिम एग्जाम में काम आ जायेगा.
सबसे पहले दिए गए पूरी post को ध्यान से पढ़ लीजिये Because इसमें tec final exam passing marks कितने होते है और Tec final exam time table अनुसार एग्जाम कब देनी है यह बेहद Important factor है.
आपको Practice के लिए पहले Live tec final exam mock test देने का भी Option दिया गया है. यदि आपको computer पर command थोड़ी कम है तो mock test जरुर दे.
कई applicants पूछते है की TEC Final Exam How Many Attempts Allowed In Hindi तो आपके लिए आपकी पसंदी भाषा में जवाब देते है.
आपको सिर्फ 2 Chance मिलेंगे TEC Final Exam Question Answer Attend करने के लिए. इन्ही 2 मौको पर आपको एग्जाम को पूरा करके पास होना पढ़ेगा.
TEC Final Exam Helpline के लिए आवेदक [email protected] पर किसी भी TEC/CCE Problems के Solution के लिए ईमेल करें.
TEC Final Exam Online कैसे होती है?
सबसे पहले आपको CSCEB.msi Setup download करना होगा. यह CSC का Secure Browser है.
यह Full Security से Fulfil होता है जिसमे किसी भी तरह की कोई चीटिंग नहीं की जाये इसके लिए बनाया गया है.
Step 1.
- Login करे TEC Dashboard पर TEC Number & Password इस्तेमाल करके.
- Language मे English को select करे. टेंशन न ले आपको एग्जाम के समय English और Hindi दोनों भाषा में परीक्षा दिखाई देगी.
Step 2.
- अब आगे use your microphone मे अपने micro phone को allow करना है.
- साथ ही CSC secure browser download करके Install भी करना पढ़ेगा.
यह process ख़त्म होने के बाद ही आप tec की फाइनल एग्जाम लाइव दे सकते है. इसके अलावा अन्य कोई भी Browser पर परीक्षा नही होगी.
Step 3.
जब यह सब process हो जाएगी तो अब आपको Take Exam पर क्लिक करना होगा जिसके बाद अगली step मे आपको आपका aadhar card और अपने वेब कैमरा के सामने अपनी खुद की तस्वीर खीचकर verify करवाना होगा.
- अपनी फोटो क्लिक करे.
- Aadhar card को अपलोड करिए.
अब अगले step मे आपकी details verify की जाएगी और Approval मिलते ही tec csc final exam start हो जाएगी जो 60 Minute मे आपको पूरी करनी होगी.
TEC Final Exam Fail हो जाये तो क्या करे?
बिना घबराये आपको यह सब process को करना है Because कई सारे Problems TEC Final Exam Live देते हुए candidates को Face करने पढ़ रहे है.
तो TEC Final Exam Problems कौन-कौनसे होंगे तो वह एक नही कई सारे होंगे. इसकी पूरी जानकरी पाने के लिए आपको दिए गए csc tec final exam questions and answers 2024 की जानकरी को Follow जरुर करे.
यदि आप इस एग्जाम मे सफल हो जाते है तो best of luck अगर नहीं होते है तो फिर से Try करे but उससे पहले फिर से सभी Moduls की पढाई करे और एग्जाम देने का प्रयास करे.
ध्यान रहे किसी भी तरह की कोई भी घबराहट की जरुरत नहीं है आप Pass हो जाओगे. यदि आप एक साथ 2 बार fail हो गए तो कुछ दिन इंतजार करने पर फिर से एक मौका मिलेगा but इसके लिए आपको लॉग इन चेक करना होगा समय-समय पर.
- जरुर पढ़े – TEC Number / Certificate Download कैसे करे?
हमें बताये आपको tec final online exam questions and answers hard लगे या फिर आसान. CSC tec final exam answer key pdf अब भी आपको चाहिए? यदि हा है तो हमें बताये हम आपकी help करेंगे.
- CSC TEC VLE Question and Answers Ki List.
आपके लिए csc tec exam questions and answers 2024 pdf download in hindi पर एक नयी पोस्ट बनायी गयी है आप उसे जरुर देखे. इसमें मिलेगा आपको Online tec final exam pdf download online का ऑप्शन.
***
Sir Mai final exam fail ho gya hi kya Mai dubara final exam De Sakta hu
Hi sir please
sir 10 assessment dene ke baad turant final exam dena hoga kya
Nahi kabhi bhi de sakte ho but jaldi de dena.
iske exam kab kab honge
2023 me