प्रिय पाठक, स्वागत है आपका EPF Name Change Kaise Kare इस पोस्ट पर. PF Account के साथ Employees को सबसे ज्यादा परेशान परेशान करने वाली चीजों में से एक E P F Name Change /E P F Correction यह है. अगर आपकी PF Details की जानकारी आपके Employers द्वारा सही दर्ज की गयी हो तो तभी PF Amount Withdrawal कर सकते है. PF Name Change हो या कोई अन्य EPF Correction यह किसी भी EPF Members के साथ हो सकता है क्योकि कई कारणों के वजह से एसा हो सकता है. इसे आप पूरी तरह से अंतिम नही कर पाते है क्योकि आपकी E P F O Portal पर PF Details Information कोई और Employers भरता है.EPF Name Change & PF Date Of Birth Online Correction Kaise Kare

How To Change Name In EPF Online.

Employees’ Provident Fund Organisation (E P F O Portal) अपने सभी PF Members को ऑनलाइन EPF Record Details बदलने की सेवाए अब ऑनलाइन कर दिए है, मतलब  E P F Portal के द्वारा कोई भी PF Correction करने के लिए PF Members के पास UAN Number, PF Registerd Mobile Number और Password होना जरुरी होता है. UAN EPF के सभी कर्मचारीयो के लिए हमेशा एक ही UAN जो 12 अंको का होता है काम करता है.

> Read – PF Complaints Register Kaise Karate Hai- E P F Grievance Registration Step.

लेकिन ध्यान रहे आप सिर्फ इसमें अपना मोबाइल नंबर और Email ID ही बदल सकते है. यदि किसी समय आप अपना EPF Login Password भूल जाते है और उस समय आपके पास कोई Active Mobile Number नहीं है जो UAN Registration के समय दिया होता है तो आपको इसमे समस्या आ सकती है. ऐसे समय पर आपको E P F O Office की मदत से या Employer की मदत से UAN Activation करना होता है.

UAN Helpdesk Portal आपको अपने ई पी एफ खाते में छोटे-मोटे बदलाव करने की अनुमती देता है. आपको बस EPF UAN Portal पर लॉग ऑन करना है और ‘Member’ टैब पर क्लिक करके E P F Personal Details को बदलना है.

कभी-कभी EPF Database में गलती से गलत नाम दर्ज हो सकता है जिसे नकारा नही जा सकता. EPF Name Change करने के लिए निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप E P F Name Correction कर सकते है.

EPF Name Change Online Kaise Karate Hai?

जैसा कि आपका नाम आपके Employer द्वारा ही E P F O Portal को प्रदान किया गया है, अब अगर आपके E P F Account में EPF Name Change आप खुद करने की सोच रहे है तो यह मुमकिन नही है क्योकि ईपीएफ खाते में PF Name Correction करने के लिए आपका और आपके Employer का Joint Application देना होता है. E P F Name Correction करना हो या PF Date Of Birth Change करना हो आपको ऑफलाइन या आपके नियोक्ता के द्वारा ही आवेदन करना होता है.

वैसे देखा जाए तो E P F Account Name Correction की प्रक्रिया वास्तव में बेहद आसान है. किसी भी समय जब आपको किसी जानकारी मे गलती दिखाई दे तो उसे जल्द से जल्द सुधारने का प्रयत्न करे. पीएफ नाम बदलना हो या फिर E P F DOB Change करना इसके के लिए आपको PF Office मे P F Account Holders होने के नाते सिर्फ Declaration Form जमा करना होता है.

PF Office के आलावा आप अपने Employer की मदत से भी PF Name Change कर सकते है. आप Employer की मदत से P F Name Correction करना चाहते है तो निचे दिए गए EPF Name Change Supporting Documents को अपने Employer के पास जमा करिए.

> Read – Driving Licence Required Documents- Driving License Online Application Information.

EPF Name Change Supporting Documents List.

Compulsory Documents.

  • EPF Name Change Form.
  • Employer Covering Letter For PF Name Correction.

Identity Proof (Any 1).

  • Passport.
  • Driving License.
  • PAN Card.
  • Aadhaar Card.
  • Voter Identity Card.
  • Ration Card.
  • Bank Passbook Copy.
  • Any Education Certificate.
  • Service Book.

इस प्रकार से आप EPF Name Change Form PDF डाउनलोड करके ऊपर दिए गए Supporting Documents के साथ अपने Employer के पास जमा कर दीजिये जिसके बाद आपका E P F नेम चेंज हो जायेगा. इतना ही नही अगर किसी भी समय आपको लगे की PF Date Of Birth भी गलत है तो आप पी एफ खाते मे Date Of Birth को भी इसी तरीके से सही कर सकते हैं.

आपको इसी स्टेप्स को करना हिया और Date Of Birth Correction के लिए भी इसी फॉर्म को भरना होगा. हा लेकिन एक ज्यादा डाक्यूमेंट्स जैसे Date Of Birth Proof जो आपकी जन्म तारीख के सबूत के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सके. चलिए फिर से जान लेते है की EPF Name Change की स्टेप्स कैसे करनी है.

EPF Name Correction Steps.

  1. EPF Name Change Form PDF डाउनलोड करिए.
  2. फॉर्म को सही से भरे और आवश्यक जगह पर Signature कीजिये.
  3. PF Name Correction Form को भरने के बाद Employer का Seal & Signature प्राप्त कीजिये.
  4. ऊपर दिए गए Supported Documents लगाइए जो Self Attested हो..
  5. P F Name Correction Form और Supporting Documents आपके Employer के पास Submit कीजिये.

इस तरह से ऊपर दिए गए स्टेप्स होने के बाद आपके Employer की जिम्मेदारी बनती है की वह आपके EPF Name Change Form Related E P F O मे PF Name Correction के लिए जमा करे.

> Read – UPSC IES & ISS Entrance Exam Ki Jankari- Indian Economic Service Guide

आशा करते है की EPF Name Change Online कैसे करते है यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो. अगर आपको फिर भी PF Account से जुडी कोई समस्या है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे कमेन्ट करे. इस आर्टिकल को सोशल मीडिया मे शेयर करे ताकि बाकि PF Members को भी यह जानकारी पता चल सके.

**********************************