हमने नोटिस किया कि कई Applicants ने अपने लिए सही Scholarships Scheme तो Apply कर ली, लेकिन उस योजना के लिए लगने वाला एक Family Declaration Certificate जिसे Beneficiary Certificate या Children Certificate भी कह सकते है वह Download किया ही नही।
हमे इस पर Comments के माध्यम से भी सवाल किए गए कि EBC Scholarship Form 2024-25 Application करने के बाद Beneficiary Format Upload करने का Option दिया गया है तो वहा कौनसा सर्टिफिकेट अपलोड करना है।
आर्टिकल के मुख्य विषय.
What is family beneficiary certificate In Hindi?
आज के आर्टिकल में नीचे जो जानकारी दी गई है उसपर हमारे HindiEduSupport Youtube Channel पर भी कई सारे Comments प्राप्त हुए की Declaration Certificate Upload करने के लिए कौनसा प्रमाणपत्र डाउनलोड करना होगा और वह Family Beneficiary Certificate Download कहा से प्राप्त करना होगा।
आपके इन सभी समस्याओ का समाधान आज के आर्टिकल में दिया गया है। वैसे यह सिर्फ EBC 2024-25 Scholarship के लिए ही नही बल्कि और भी अन्य छात्रव्रुत्ति योजना के लिए Mandatory किया गया है।
Mahadbt Portal पर OBC Scholarship Form और EBC Scholarship Form भरने के बाद Family Beneficiary Format Upload करने के लिए पूछा गया है।
कई candidates हमसे पूछते भी दिखाई दे रहे है की इस फॉर्मेट को कैसे भरना है. यह बिलकुल आसान भी है कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। इसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है जरुर देखे आप जान जायेंगे क्या करना है।
> जरूर पढ़ें – Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Scholarship Scheme (EBC)
Mahadbt EBC Declaration Certificate Form क्या है?
डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट का मतलब है Family Beneficiary Certificate Ebc, Obc, आधी स्कॉलरशिप योजना पाने के लिए सबमिट किया जाने वाला एक प्रमाणपत्र है।
जिसमे आवेदक और आवेदक के पेरेंट्स यह Declared करते है कि जो छात्रव्रुत्ति योजना वह अप्लाई कर रहे है उसे परिवार के सिर्फ 2 ही सदस्यों द्वारा लिया गया है इससे ज्यादा Members के लिए नही।
क्योकि Maharashtra Government GR के अनुसार हर परिवार से सिर्फ 2 ही Beneficiaries किसी भी Scholarahip Scheme Benefits को प्राप्त कर सकते है।
इसीलिए Mahadbt Scholarship Benefits पाने के लिए आवेदक को Mahadbt Online Scholarship Application 2024-25 Submission के समय Beneficiary Certificate Upload करना Mandatory होगा।
ध्यान रहे आवेदन सबमिट करने से पहले OBC, EBC Scholarship Declaration Certificate Upload जरूर करे। इस प्रमाणपत्र को Self Declaration Form के रूप में Upload करना होगा।
आज के आर्टिकल में नीचे जो जानकारी दी गई है उसपर हमारे HindiEduSupport Youtube Channel पर भी कई सारे Comments प्राप्त हुए की MahaDBT Declaration Form Upload करने के लिए कौनसा प्रमाणपत्र डाउनलोड करना होगा और वह Beneficiary Certificate Download कहा से प्राप्त करना होगा।
आपके इन सभी समस्याओ का समाधान आज के आर्टिकल में दिया गया है।
MahadbtMahait OBC, EBC Beneficiary Certificate Download कैसे करे.
यह Declaration Certificate आवेदक 2 तरीको से Download कर सकते है, जिसमे पहला तरीका सीधे mahadbt.maharashtra.gov.in से डाउनलोड करने का दिया गया है और दूसरा तरीका सीधे हमारे वेबसाइट से Download करने का दिया गया है।
जो तरीका Applicant को पसंद आये उस तरीके से दिए गए Process के अनुसार Family Beneficiary Certificate EBC, Obc आदि के लिए प्राप्त करे।
Upload & Download EBC Beneficiary Certificate From Our Website.
कोई भी आवेदक के पास 2 तरीके उपलब्ध होंगे इस फॉर्मेट को डाउनलोड करने का। पहला तो direct link मिलेगा जो google drive से मिलेगी और दूसरी official website से भी प्राप्त कर सकते है जो दुसरे step मे निचे बताया गया है।
Parent Declaration Form For Scholarship 2024-25 pdf Download कैसे करते है.
चलिए अब देखते है की Aaple sarkar self-declaration form download and upload करने के लिए क्या Process है। आवेदकों को किसी किसी भी एक प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले Mahadbt Self Declaration Form PDF लिंक पर क्लिक करे।
- अब निचे दी गयी इमेज की तरह Arrow पर क्लिक करिए।
- Down Arrow पर क्लिक करते ही आपके ब्राउज़र के ठीक निचे लेफ्ट साइड मे Family Beneficiary Format PDF Download हो जायेगा।
- प्रमानपत्र डाउनलोड होने पर प्रिंट करे।
- Family Declaration Certificate PDF को ध्यानपूर्वक पढ़े और फिर उसे भरिये।
Get complianc declaration form for scholarship pdf download जो ऊपर दिया गया है And भूले नहीं हमारे Notification Subscribe करना.
Mahadbt declaration form in english के लिए education.hindimepadhe.com पर जाये जो भी Mahadbt self declaration form in english चाहिए वहा पर मिलेगा.
Compliance Declaration form for Scholarship को कैसे भरते है.
ऊपर दिया गया फॉर्म प्रतिज्ञापत्र नमुना मराठी भाषा में है जिसे अपत्य स्वयं घोषणा पत्र भी कहा जाता है. Now Let’s see How To Write Parent Declaration Form for Scholarship MahaDBT 2024-2025.
स्कॉलरशिप के लिए अपत्य प्रमाणपत्र इस तरह Upload करे.
- आवेदक और पिता के Signature करे।
- Mahadbt Login करे।
- Mahadbt Scholarship Profile 100% Complete करे।
- सही Department और Scheme सिलेक्ट करे।
- Take Action ऑप्शन के नीचे दिए गए Apply पर क्लिक कीजिए।
- LC, Domicile आदि जरूरी दस्तावेज अपलोड कीजिये।
- अब अंत मे Beneficiary Format Certificate अपलोड कीजिये जो ऊपर से डाउनलोड किया है।
ईस प्रकार से कोई भी आवेदक बेनेफिशरी प्रमाणपत्र डाउनलोड और अपलोड कर सकता है। चलिये अब देखते सीधे महाराष्ट्र शासन और आय टी सेल द्वारा बनाई गई वेबइते से Family Declaration Certificate Download कैसे करना है।
Download Family Declaration Certificate From Mahadbt Scholarship Login.
ऊपर सिर्फ 1 क्लिक मे EBC Scholarship Beneficiary Certificate Download करने की प्रक्रिया बताई गई है जो काफी सरल है। साथ ही साथ उसे अपलोड कैसे करना है यह भी बताया गया है।
हो सकता है आवेदक अभी अपने आवेदन के लिये Login हो। अगर ऐसा है तो अब नीचे दिये गए तरीके से Mahadbt Scholarship Form Login में से Declaration Certificate Download कैसे करते है यह जानकारी देने जा रहे है।
पहला चरण.
- सबसे पहले अपने Maharashtra Mahadbt Scholarship Login लिंक को ओपन करे।
- अब User Id दर्ज करे जो MahaDBT New Registration के समय बनाया गया था।
- Mahadbt Scholarhip Password दर्ज करिये।
- कैप्चा कोड भरिये जो उस समय दिया होगा।
- Login Here पर क्लिक करके आवेदन को ओपन करे।
दूसरा चरण.
- अपने आवेदन के लेफ्ट साइड मे दिए गए Declaration Forms पर क्लिक करे।
- डिपार्टमेंट से सही Department (Director Of Technical Education) का चुनाव करे।
- उस Scholarship Scheme को चुनिए जिसके लिए आवेदन किया हो।
- नीचे इमेज में बताए अनुसार Beneficiary Format Download पर Click करके Declaration Certificate Download कीजिये।
अपने आवेदन में ऊपर दिए गेट स्टेप्स के अनुसार Declaration Certificate Upload कर दीजिए।
इस तरह से EbC Scholarship 2024 और OBC Scholarship 2024 के लिये बेनेफिशरी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है और Mahadbt Scholarship Application Form Login मे अपलोड करना है।
Family Declaration Format for Scholarship विडियो जानकारी.
इस वेबसाइट पर उन सभी Mahadbt Scholarship Problems Solution पर आर्टिकल लिखे गए है जो आये दिन आवेदक को परेशान करते है। अगर आपके साथ भी ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म भरते समय कुछ समस्याएं आती है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे हमे बताए।
EBC Scholarship Declaration Certificate Download कैसे करे यह आर्टिकल भी यूज़र्स के बढ़ते कमेंट और उत्पन्न होने वाली समस्याओं को देखकर ही Published किया गया है।
बेहतर समजने के लिए की family declaration certificate about two children’s कैसे भरना है उपरोक्त video को पूरा देखे.
How do I write a self declaration for scholarship In Hindi?
इसमें कुछ नया बिलकुल भी नहीं है. नाम की जगह पर Parents का नाम लिखना होगा. उसके बाद रहने का ठिकाना, स्कूल/कॉलेज सेमेस्टर/वर्ष की जानकारी, बच्चो की संख्या और इससे पहले कितने बच्चो ने लाभ लिया है भरना होता है.
How do I write a self declaration for students?
जैसा की हमने ऊपर भी बताया है Maha dbt self declaration format भरना कोई Rocket science तो है नहीं. आसान है अपने parents की जानकारी, रहिवास का ठिकाना, पढाई कहा कर रहे है उस कॉलेज की जानकारी और कितने नंबर का बच्चा स्कॉलरशिप लेना चाहता है वह जानकारी भरनी होगी.
How can I download Scholarship Self Declaration form pdf?
२ तरीके से self declaration form for scholarship pdf download करे. पहला declaration form aaple sarkat dbt portal से या फिर सीधे mahadbt.com लॉग इन वेबसाइट से income declaration form for scholarship डाउनलोड किया जा सकता है.
What is student declaration form for scholarship In Hindi?
Self Declaration Form Scholarship के लिए इस लिए अपलोड करना पढ़ता है क्योकि इस छात्रवृत्ती के लिए मर्यादा रखी गयी है. एक family से सिर्फ 2 बच्चे एक वर्ष में scholarships पा सकते है. इसी को प्रमाणित करने के लिए जो प्रमाणपत्र भरके upload किया जाता है उसे ही महाडीबीटी सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म कहा जाता है.
> जरूर पढ़ें – Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Scholarship Scheme (EBC)
आशा करते है Mahadbt.maharashtragov.in Website पर Scholarship Form भरते समय EBC Declaration Certificate Download कैसे करे यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल होगा।
सभी छात्रों तक EBC Scholarship Family Beneficiary Certificate Download कैसे करते है इस जानकारी को शेयर करे जिससे योजना का लाभ उन्हें मिल सके। Self declaration form for scholarship in Hindi Beneficiary Format Download करने के बाद आर्टिकल को Social Media मे Share करना ना भूले.
***
I have a gap of 2 years total. Kya mein eligible hu mein ebc bhar sakta hu??
sir If I am third children in my family. Now my 2 yielder sisters are married and now more than 7 years completed to there marriage. And they did not get the benefit of EBC. Then any additional document very necessary with this declaration form? PLZ help me sir.
no problem download declaration form and filled beneficiary number 1.
Sir can we apply for more than one scheme. Since in my case I have encountered two scholarship schemes:
1)Government of India post matric scholarship.
— in which tuition fee and all other fees also with maintenance fee is available.
2)Maintainance allowance for student studying in professional courses.
— in this only maintenance fee is available.
And I am eligible for both and also I require to cover all my institution fees.
So is it possible to apply for both?
yes aap apply kar sakate hai lekin scheme ke liye preference set karane honge.
FAMILY BENEFICIARY FORM AGAR ENGLISH ME BHAR KE UPLOAD KIYA TOH CHALEGA KYA?
yes no problem bilkul chalega.
Respected Sir, I am third child of my family before me none of my family members has adopted ebc scheme, I am the first child to apply this year for (B.E First year) my Birth date is 11 August 2001.Am I eligible for the scheme..Please reply and help me Sir.It would be a great Help.
kishan as per eligibility criteria your first child to apply for new scholarship so you are eligible for this scheme.