कुछ दिन पहले एक Update आया और सभी नए VLE को Telecentre Entrepreneur Course Exam देना Compulsory कर दिया गया जो CSC Id लेना चाहते है. इससे पहले भी हमने पूरी जानकारी दी है CSC Registration कैसे करे इसके बारे में.

CSC TEC Certificate Download kaise kare

यदि आपने इस post को पढ़ा होगा तो आपको पता चलेगा की TEC Registration 2023 के बाद भी कोई भी CSC Certificate Download Thraugh TEC Portal से कर पायेगा. वैसे आपने यह तो जान ही लिया होगा की बिना TEC Certificate को Download किये किस तरह से Common Service Center Registration करना है.

Find TEC Registration Number.

आप सभी Search engine की help से Internet पर Search करके जानकारी जुटाना चाहते है इसकी खबर रखते हुए अपना Csc Certificate कैसे डाउनलोड करे यह जानकारी निचे दी गयी है.

यदि आपको जानकारी नहीं है CSC TEC Certificate क्या है और TEC Number के लिए Apply कैसे करे तो Already ऊपर दि गए link पर जाकर इसकी जानकारी देखे. इस Article मे main subject यही है की CSC Certificate Download कैसे करे Online exam के बाद.

एक समय था किसी को भी CSC login सिर्फ Simple Registration के बाद मिल जाता था. But अब CSC 2.0 का New Update आया और बिना Work किये CSC Certificate Download करके काम करना बंद ही हो गया.

हर exam का एक मकसद होता है So Telecentre Entrepreneur Course Exam का भी अपना एक Importance है जिससे Right VLE का चुनाव हो जाता है.

पहले कई लोग TEC Exam Answer Key Download करके Dummy exam देते थे और Telecentre Entrepreneur Course final examination Pass किये ही सफल हो जाते थे और TEC Certificate Online Download कर लेते थे.

CSC TEC Cetificate Download Process क्या है?

उपरोक्त (Above Process) प्रक्रिया Csc Certificate डाउनलोड लिंक से TEC Certificate को डाउनलोड कैसे करते हैं इससे पहले की Basic जानकारी थी. अब निचे पूरी जानकारी TEC Registration 2023 CSC Certificate Link से TEC Certificate डाउनलोड कैसे करे यह देखते है.

ईससे पहले की आप TEC CERTIFICATE को डाउनलोड करे आपको एक और जरुरी बात बता दे की Final Exam के बाद आपको CSC Certificate डाउनलोड करने के लिए 2-7 दिन तक इंतजार करना होगा.

Because इस बिच ही Final exam पास करने पर आवेदक को Telecentre Entrepreneur Course Login करके TEC Certificate Download Option मिलता है.

CSC Certificate Download Process को Common Service Center Login से नहीं बल्कि एक नए Web Portal Cscentrepreneur.In वेबसाइट की help से Telecentre Entrepreneur Course Certificate Download कराया जाता है.

Short मे जानकारी दे दे की पहले एक नया TEC Registration 2023 बनाये फिर एग्जाम देने के लिए जो Tec certificate csc fees ली जाएगी वह 1479.72/- रुपये होती है.

इसके बाद ही CSC Id और Password से पहले TEC exam और Final exam को Pass करके Telecentre Entrepreneur Cours Certificate Upload किया जाता है.

How To Download TEC Certificate CSC Online.

टी ई सी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Eligible यदि आप है तो निचे दी गयी process TEC Certificate download करने की पूरी करी.

Step 1.

  1. सबसे पहले http://www.cscentrepreneur.in/ इस वेबसाइट पर विजिट करिए.
  2. आगे Login With Us पर Click करे.

अब Digital Seva Portal CSC Connect Login करना होगा उसके बाद आगे की Process करनी होती है.

Step 2.

Second Step में अब टीईसी का लॉग इन करने के लिए http://www.cscentrepreneur.in/login id और password का इस्तेमाल करे.

CSC TEC Certificate Download कैसे करे | Online TEC Certificate Number कैसे पता करे. 1
tec certificate print process kya hai
  1. Login With CSC Connect पर क्लिक करे.
  2. User Id और Password TEC लॉग इन के लिए दर्ज करे.

Step 3.

तीसरी प्रक्रिया में Tec का login होने के बाद Dashboard खुल जायेगा Telecentre Entrepreneur Course (TEC) का.

  1. डैशबोर्ड के निचे (Footer) में देखे.
  2. DOWNLOAD CERTIFICATE पर Tap करे.

बस इसके बाद आपके सामने CSC TEC Certificate PDF File खुल जायेगा जो सबसे ऊपर दिखाई गयी इमेज है. आप चाहे तो उसे Save या Download जो चाहे कर सकते है.

CSC TEC Certificate Download कैसे करे | Online TEC Certificate Number कैसे पता करे. 2
how to download my tec certificate pdf file

क्यों है न CSC Certificate Download Posses Guide की Help से अपना सीएससी प्रमाणपत्र डाउनलोड करना आसान.

TEC Certificate Number कहा मिलेगा?

CSC Certificate Number और TEC Certificate Number दोनों Difference है Because CSC Login Id जब आप Certificate download करेंगे तो आपको दिखाई देगा.

यदि आपको TEC का Certificate Number चाहिए तो वह निचे दिए गए Process अनुसार मिल जाता है.

CSC TEC Certificate Download कैसे करे | Online TEC Certificate Number कैसे पता करे. 3
TEC Certificate Number Download
  • पहले Telecentre Entrepreneur Course (TEC) का लॉग इन करिए.
  • जो Dashboard खुलेगा उसके Welcome और Applicant के फोटो के बाद जो नंबर होता है उसी को Telecentre Entrepreneur Course Number कहा जाता है.

बस इस नंबर को ही आप Digital Seva Portal Registration के समय TEC Registration के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है.

Common Services Centre याने की CSC Connect Services भारत के सभी छोटे-बड़े कसबे तक पहुच चूका है. हमारे Government और IT Sector की Help से आम आदमी तक अपना हक़ पहुचता दिखाई दे रहा है.

CSCs अब urban के मुकाबले rural area मे भी पाए जा सकते है जिससे हर घर तक अपना अधिकार पूरा मिलेगा.

Csc TEC Certificate Download Website Name?

अभी भी यदि आप पूछेगे की कौनसी वेबसाइट से मुझे मेरा टीईसी का नंबर मिलेगा? तो ऊपर जो वेबसाइट www.cscentrepreneur.In की जानकारी दी गयी है वही इस सर्टिफिकेट को अपलोड करते है So सीधे प्रोसेस को फॉलो करे और अपना कसक का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने VLE बन जाये.

We Hope आप सभी को tec certificate registration करने के बाद tec certificate apply online exam सफल होने के बाद tec सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे यह Article Helpful लगा होगा.

***