फार्मेसी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अधिक सरल बनाने के लिए Maharashtra State Pharmacy Council India द्वारा 7 अगस्त 2018 से MSPC Registration Form Online Process की शुरुवात की गए है.

फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े सभी छात्र जिनको महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी कौंसिल के पास MSPC Online Form भरना है वह फार्मेसी लाइसेंस ऑनलाइन पंजीकरण सिस्टम के द्वारा दिए गए पोर्टल पर आवेदन कर सकते है.
फार्मेसी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का तरीका.
07 अगस्त 2018 के बाद जिन कैंडिडेट्स ने औषधि व्यवसाय अधिनियम 1948 की धारा 12 के तहत Indian Medicines Business Council Approved Pharmacy Degree, Diploma, Pharm D Courses मे सफलता पाने वाले उमीदवार www.online.mspcindia.org ऑफिसियल वेबसाइट पर MSPC Registration Online Login करके आवेदन कर सकते है.
महाराष्ट्र ही क्या हर जगह मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल पर उपलब्ध फार्मासिस्ट के पास Pharmacist Registration Number होना अनिवार्य है.
जैसा की अभी Maharashtra State Pharmacy Council Latest News के अनुसार इसके बाद किसी भी प्रकार के ऑफलाइन Pharmacy Council Registration Form ऑफिस मे, किसी भी सदस्य के द्वारा या फिर अन्य किसी भी तरह का कोई कारण देने पर ऑफलाइन आवेदन MSPC Registration Form के स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
> जरुर पढ़े – Pharmacy License Registration कैसे करे ! Pharmacist License Registration.
MSPC Registration Form Online.
आपको पता होना चाहिए की Diploma In Pharmacy (D Pharm), Bachelor Of Pharmacy (B Pharm) Recognized Colleges से सफलता पाने पर Registered Pharmacist बनाने के लिए Pharmacy Licence Registration महाराष्ट्र राज्य औषधि व्यवसाय कौंसिल कार्यालय के पास करना अनिवार्य है.
हाल के स्थिति मे महाराष्ट्र मे 215 डी फार्म कोर्स और 155 बी फार्म कोर्सेस के लिए Institutes उपलब्ध है. इन सभी Colleges/Institutes मे से Pass होने वाले छात्र MSPC Online Registration कर सकते है. छात्रो की सुविधा के लिए महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी कौंसिल की तरफ से ड्रग लाइसेंस ऑनलाइन सिस्टम प्रणाली को विकसित किया गया है.
एमएसपीसी ऑनलाइन सिस्टम मे एप्लीकेशन करना, आवश्यक सभी Pharmacist Registration Documents Upload करना, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना तथा MSPC Pharmacy Registration Payment Online करने की प्रक्रिया शामिल की गयी है. सबसे पहले उमीदवार द्वारा MSPC Online Registration Form Filling, Payment और आवेदन कन्फर्म होगा.
ऑनलाइन आवेदन और कन्फर्मेशन के बाद अपने आप ही System द्वारा ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए लॉग इन मे Appointment Date दी जाएगी जिसमे महाराष्ट्र फार्मेसी कौंसिल मे Physically सभी मूल दस्तावेज और ज़ेरोक्स कॉपी के साथ विजिट करना जरुरी होगा.
MSPC Online Application कैसे करे.
फार्मेसी लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 1 से 12 स्टेप्स मे होंगे जो निचे दिए गए है. MSPC Registration Online Procedure के लिए सबसे पहले सभी Instructions जो इस आर्टिकल मे दिए गए उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े तभी Drug Licence Registration Process की तरफ बढे.
- सबसे पहले उमीदवारो को MSPC Online Portal पर पंजीकरण करना होगा जिसकी लिंक ऊपर दी गयी है.
- MSPC Online Registration Type चुनना होगा.
- अपनी Personal Details, Mobile Number और Email ID भरे.
MSPC Registration Online Procedure In Hindi. - अपने मोबाइल और ईमेल पर आये OTP को दर्ज कर Account Verify करना होगा.
- खाते को वेरीफाई करने के बाद MSPC Application Login ID और Password बनाना होगा.
- अपने खाते मे लॉग इन कीजिये.
फार्मेसी ड्रग लाइसेंस के लिए डाक्यूमेंट्स अपलोड करे.
अब अगली प्रक्रिया में सभी MSPC Online Registration Required Documents अपलोड कीजिये और निचे दी गयी प्रक्रिया पूर्ण करे.
- उमीदवार अपना MSPC Online Application Form Print Out करे.
- MSPC Registration Online करने के बाद निचे दी गयी लिंक से पेमेंट कीजिये.
- आगे की प्रोसेस के लिए एप्लीकेशन पेमेंट रिसीप्ट को प्रिंट जरुर करके रखिये.
- पेमेंट के बाद लॉग इन करे और Payment Transaction ID दर्ज करे.
पेमेंट कन्फर्मेशन के बाद दिए गए Time/Date Slot को चुनिए (10 अक्टूबर 2018 के बाद Confirm किये गए Maharashtra State Pharmacy Council Registration के लिए जरुरी नहीं है) इस तारीख के बाद आवेदक को ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए MSPC Office मे विजिट करना जरुरी नहीं है.
इस प्रकार से हर उमीदवार जो पात्र है फार्मेसी कौंसिल इंडियन महाराष्ट्र की वेबसाइट पर MSPC Pharmacy Licence Registration Online कर सकता है. एक जरुरी सूचना है की इस स्टेप्स मे बदलाव करने का पूरा अधिकार कौंसिल को है इसलिए इसमें थोड़े बदलाव हो सकते है. यह जानकारी सिर्फ उमीदवारो की जानकारी के लिए है.
MSPC Registration Online Application Frequently Asked Questions.
- क्या 7 अगस्त 2018 के बाद MSPC Online Registration बंद हो जायेगा?
जवाब – नहीं ! बल्कि सत्य तो यह है की इसके बाद पात्र सभी स्टूडेंट्स के लिए पोर्टल ओपन हो जायेगा ऑनलाइन आवेदन के लिए.
- क्या मुझे Online Pharmacy Licence Application के लिए CET Entrance Exam देना जरुरी है?
जवाब – बिलकुल नहीं ! जैसा की आपको पता होना चाहिए की Pharmacist Online Registration के लिए MHT CET Entrance Exam देने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि यह प्रवेश परीक्षा सिर्फ एडमिशन के समय सिर्फ डिग्री और उसके बाद के Courses के लिए लागु होते है ना की Maharashtra State Pharmacy Licence Registration Online Procedure के लिए.
- मैंने सूना है की MSPC Pharmacy Online Application Process मे बेहद समय लगता है और यह प्रक्रिया काफी कठिन और कष्टदायक है?
जवाब – यह सत्य नहीं है ! इसप्रकार की झूठी खबरों के तरफ ध्यान ना दे और समय और पैसो की बचत करते हुए MSPC Online Application Form भरे. सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से हर उमीदवार खुद फार्मेसी ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकता है इतनी सरल प्रणाली महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी कौंसिल द्वारा बनायीं गयी है.
- MSPC Online Registration Date Slot Appointment का Option नहीं आया अब क्या करे?
जवाब – और आएगा भी नहीं क्योकि महाराष्ट्र स्टेट कौंसिल ने स्पष्ट कर दिया है की जो भी Maharashtra State Pharmacy Council Online Application Form Online भरेगा तथा 10 अक्टूबर 2018 या उसके बाद Confirm करेगा उन्हे अपने College मे जाकर Verification करना होगा PCI Office मे जाने की आवश्यकता नहीं होगी इसीलिए अपॉइंटमेंट का कोई ऑप्शन भी नहीं आता है.
- PPP Letter और PCI Registration Certificate कब प्राप्त होगा?
एक बार आवेदक द्वारा Online MSPC Registration Form सबमिट होने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन अपने College से Approved होने के बाद PCI Council की तरफ Forward हो जायेगा जैसे ही पी सी आय इसे Approved करेगा आपको इसका Email प्राप्त हो जायेगा जिसमे Pharmacy Registration Number और Pharmacist Professional Profile Card (maharashtra state pharmacy council ppp) अपने लॉग इन से डाउनलोड करने के बारे मे बताया जायेगा.
- PCI Provisional Registration Certificate कितने दिन तक Valid रहेगा?
MSPC Provisional Licence Certificate 15 दिन तक Valid होगा तब तक Final Pharmacy Licence Copy आवेदक को mspc Online Registration form भरने के समय दिए गए Address पर पीसीआई द्वारा भेज दिया जाता है.
> जरुर पढ़े – Pharmacist Licence Transfer कैसे करे ! Transfer State Pharmacy Council Licence.
> अवश्य जाने – Direct Second Year B Pharmacy Admission Eligibility, Syllabus.
> जरुर पढ़े – M Pharm Admission Online Application Form , Eligibility, Syllabus.
आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आये होगी, अपने मित्रो तक इस जानकारी को जरुर शेयर करे सोशल मीडिया के माध्यम से. MSPC Online Application Procedure In Hindi स्टेप बाय स्टेप जल्द ही पब्लिश की जाएगी. महाराष्ट्र फार्मेसी कौंसिल ऑनलाइन एप्लीकेशन की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करे.
इस प्रकार से अब हर छात्र जिसे Pharmacy Drug Licence चाहिए होगा वह MSPC Registration Online Form भरके अपना Pharmacy Licence प्राप्त कर सकता है. अगर MSPC Portal पर फार्मेसी लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन के समय आपको कोई समस्या आती है तो हमें बताये कमेंट के माध्यम से.
***
सर 14 जनवरी को और 15 को फिस भरा था लेकिन अभी तक कूछ भी रिप्लाइ नही आया नेट पर चेक करते है तो सिर्फ scrunity करके दिखाता है pls help
shivlal kya aap apne college me gaye the approval ke liye?
नही सर कोलेज वाले बोले की हमारे पास डोकयूमेट वेरिफिकेसन के लिये आयेगे तो हम एप्रूव करके भेज देंगे आपको आने की जरूरत नही है।
ab hame aapka login status dekhna hoga kya masla hai because within 1 month application approved ho jana chahiye agar sab sahi raha to.
Hlo sir jaise ki maine study punjab state se kiya hai or mujhe license Bihar state se issue krwana hai to kya process hai uska sir ..koi kehta ki bihar se nhi hoga ..punjab ke pci se hi registration hoga …kaise bihar se license issue hoga ….clear krdo doubt sir
Aapne study punjab se ki hai to pahale registration bhi to punjab se hi kiya hoga? Yadi yes to No objection certificate lo Punjab se aur Bihar Mspc website par transfer karo apna registration.
सर sक्रीन शोट भेजू या आपको आई डी दू
kuch bhi chalega dekh lenge.
Sir maine registration kar diya lekin profile open karne ke bad institute level aur mspc level par secrutiny pending aa raha hai…sir age ki procedure ko aur kitne din lagenge
something 15-20 days lagate hai process me.
Sir me odisha se pharmacy kiya hoon kiya me online se mspc me license apply kar sakta hoon.
yes please aap licence transfer kaise kare yah read kare.
Sir Maine 14/03/2020 m apply kiya Lekin scrunity pending dikha Raha hai