Maharashtra State Pharmacy Council से यदि आप Registered Pharmacist है तो आपको एक बात अवश्य पता होनी चाहिए की Mspc Duplicate copy of registration Certificate कैसे मिलेगा दोबारा.

how to obtain mspc duplicate copy online
how to obtain mspc duplicate copy online

क्या है तरीका फिर से ड्रग लाइसेंस को दुबारा पाने का? how to obtain duplicate mspc registration copy in hindi? मै मेरे फार्मेसी की रजिस्ट्रेशन कॉपी खोने पर दोबारा कैसे पा सकता हु? एक बार Lost हुए Pharmacy Licence की Duplicate copy apply करने का तरीका क्या है जिससे बिना किसी परेशानी के Pharmacist Drug licence डुप्लीकेट कॉपी मिल सके.

सभी महाराष्ट्र राज्य से फार्मेसी कोर्सस को पास करने वाले students के लिए यह article इस लिए बनाया गया है Because हमें कई लोगो के comments और email मिल रहे थे जिसमे महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी कौंसिल की रजिस्ट्रेशन कॉपी खो जाने पर दुबारा अप्लाई कैसे करे यह पूछा गया था.

यदि आप भी इसी लिए इस पोस्आट तक आये है तो सभी आवेदकों से अनुरोध है कि वे नीचे दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को पढ़े और बताये गए अनुसार निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए डुप्लीकेट फार्मेसी लाइसेंस कॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करें.

How to obtain a duplicate copy of registration certificate?

आप जानते है की समय के साथ Maharashtra State Pharmacy Council ने भी Process Drug Licence Apply करने की बदल दी है जो पहले ऑफलाइन हुवा करती थी और अब ऑनलाइन कर दी गयी है.

यदि आप नही जानते की फार्मेसी का लाइसेंस कैसे प्राप्त करे तो यह आर्टिकल जरुर पढ़े. पहले यह प्रोसेस सिर्फ 2 applications के लिए रखा गया था जिसमे पहला एक fresh registration copy mspc पाने का और दूसरा pharmacist registration renewal करने का.

इससे पूर्व जो तरीका दिया गया था Pharmacy Licence Duplicate copy फिर से प्राप्त करने का MSPC ने वह Offline तरीका था Because तब तक Online Portal विकसित नही किया गया था फार्मेसी लाइसेंस कॉपी डुप्लीकेट पाने का.

लेकिन अब समय बदल गया और यह प्रक्रिया भी बदल गयी है आपको अब pharmacy licence duplicate copy mspc से पाने के लिए online application करना होगा.

अपने फार्मेसी के पंजीकरण प्रमाणपत्र के खो जाने के मामले में, जीर्ण हो जाने के मामले में या फिर किसी आपदा की स्थिति मे mspc registration copy न मिलने पर MSPC कार्यालय में visit करने की need नही है.

एसा इसीलिए होगा Because आपको अब दिए गए mspc portal से ही न सिर्फ pharmacy licence की duplicate copy मिलेगी बल्जीकि साथ में निचे दिए गए reason के लिए किये गए application की सर्टिफिकेट कॉपी भी मिलेगी.

MSPC Duplicate Copy Of Registration.

Mspc Portal से किसी भी सर्टिफिकेट को पाने के लिए अब आवेदन किसी को करना है तो यह process पहले अपनाये because फार्मेसी लाइसेंस की डुप्लीकेट कॉपी के साथ अब यह सारी certificates और services एसे ही मिलेगी.

SN.MSPC Services Online
1Renewal Of Pharmacy Licence
2Additional Qualification
3Change of Name 
4Letter of Good standing (for foreign countries)
5MSPC Duplicate copy Of Licence 
6New / Loss of PPP 
7New Drug Licence Registration Certificate 
8PPP Renewal 
9Re-entry 

आवेदक जो पहले से ही यदि Maharashtra State Pharmacy Council MSPC मे Registered Pharmacist के रूप में Registered हैं लेकिन अब तक एक Pharmacist registration login नहीं है तो वह ऑनलाइन आवेदन के साथ पहले लॉगिन आईडी और पासवर्ड के लिए अनुरोध करे.

इस अनुरोध के बाद MSPC Office के माध्यम से Verify किया जाएगा और सभी भरे गए विवरणों के सफल सत्यापन के बाद आवेदक को फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकृत mobile number और email पर एक नया लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.

इसके बाद ही आवेदक ऊपर दिए गए किसी भी आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं. चाहे वह mspc duplicate copy online application हो या फिर कोई other जो ऊपर दिए गए है.

Duplicate Copy of Registration Certificate MSPC के लिए Documents क्या चाहिए?

यह भी बेहद जरुरी है जब आवेदक डुप्लीकेट लाइसेंस कॉपी के लिए आवेदन करेगा तो दस्तावेज को पहले अपने पास रखे because उसके सिवा आवेदन को approval ही नहीं मिलेगा महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी कौंसिल से.

  • Affidavit Copy.
  • Identity slip duly attested by gazetted officer / Principal of school or college.
  • Police Complaint Copy OF FIR.
  • Proof of date of birth.
  • Statement of Acceptance duly filled and signed by pharmacist.

ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज जैसे आदि यहाँ से डाउनलोड करे.

Identity Proof (Any One):-

इस प्रकार से फार्मेसी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की डुप्लीकेट कॉपी पाने के लिए documents को upload करने होंगे उसके बाद Fees भरके एप्लीकेशन पूरा होगा.

MSPC Duplicate Copy Online Application कैसे करे?

Pharmacy council registration process जिन्होंने अब हाल ही में किया होगा उन्हें इसकी पूरी जानकारी होगी because वह पहले ही इस प्रक्रिया से गुजर चुके है. but यदि आपने अब तक ऑनलाइन portal पर नया लॉग इन ही नया बनाया है तो आपको registered pharmacist list मे से अपना registration number देखकर आगे की process करनी होगी.

आइये जानते है Maharashtra state pharmacy council duplicate pharmacy registration certificate online apply कैसे करते है ऑनलाइन?

Go To MSPC Website First.

Maharashtra state pharmacy council new delhi की website पर आ जाने की बाद निचे दी गए प्ऑरक्नरिया करनी होगी.

How to apply for mspc duplicate copy online
How to apply for mspc duplicate copy online
  • ऑफिसियल https://online.mspcindia.org/ इस वेबसाइट पर जाए.
  • अब Other Processes Click Here इस लिंक पर क्लिक करे.

Request New MSPC Log in ID and Password.

  • Registration No* के चेक बॉक्स मे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे.
  • अब Get पर क्लिक करिए.
  • यदि आपको अपना registered pharmacist registration number नहीं पता है तो अपनी रजिस्ट्रेशन कॉपी देखे या फिर ऑनलाइन भी देख सकते है.
How To Get MSPC Duplicate Copy of Registration Certificate ( MSPC Loss Certificate). 1
mspc duplicate copy apply form online

Enter Personal Details.

जैसे ही आवेदक Get पर click करेगा अपनी personal details आगे की process भी भरनी पढेगी. जब यह जानकारी Fillup हो जाएगी mspc duplicate copy application form के लिए आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेजे जायेंगे.

  • आवेदक का पूरा नाम दर्ज करना पढ़ेगा.
  • आधार नंबर भी enter करना होगा.
  • आवेदक अपनी date of birth को दर्ज करेगा.
  • अब active mobile नंबर को enter करिए.

यह साड़ी जानकारी पूरी भरने के बाद कैप्चा टाइप करे. कैप्चा लिखने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.

यह MSPC Online Other Processes के लिए करना होगा यदि आपके पास लॉग इन नहीं है. इसके बाद आपके मोबाइल पर प्राप्त लॉग इन से अपना online form mspc duplicate copy के लिए भरे.

How To Apply For Duplicate Pharmacist Licence Registration Copy?

पहले registered pharmacist को उपरोक्त लॉग इन details की help से mspc portal पर login होना पढ़ेगा फिर आगे की process की तरफ बढे.

आवेदन का चुनाव करे.

  • आवेदन मे Duplicate copy of Registration certificate सेलेक्ट करे.
  • अब CREATE APPLICATION इस tab पर click करिए.
  • जैसे ही Create Application पर क्लिक करेंगे आगे View tab खोले.
mspc duplicate copy apply kaise kare first step
mspc duplicate copy apply kaise kare first step

दस्तावेजो को अपलोड करे.

Upload Application Related Documents मे mspc duplicate copy पाने के लिए उपरोक्त दिए गए सभी documents को one by one upload करना होगा.

  • पहले Identity slip Documents पर click करिए.
  • अब Choose file पर क्लिक करे.
  • Upload पर क्लिक करना है.
mspc duplicate copy apply kaise kare second step
mspc duplicate copy apply kaise kare second step

इस प्रकार से ही बाकि के दस्तावेज अपलोड करने है. एक बार सारे documents अपलोड होने के बाद Payment process को पूरा करे.

Payment for MSPC Duplicate Copy Of Licence.

  • Proceed for Payment के ऑप्शन पर tab करिए.
  • Name, Date Of Birth और मोबाइल नंबर को लिखे.
  • अब Submit पर क्लिक करे.

आगे आपको Sbi web portal पर redirect कर दिया जायेगा payment mspc duplicate copy url पर.

mspc duplicate copy apply kaise kare third step
mspc duplicate copy apply kaise kare third step
  • SBI reference DU numberजो generate हुवा है चुने.
  • फीस की राशि कितनी थी वह लिखे.
  • अब भुगतान की तारीख क्या थी वह भी इंटर करे.
  • आगे ADD बटन पर क्लिक करन पढ़ेगा.
  • पंजीकृत फार्मासिस्ट अपना “Approval Details” पढ़ें जैसे नाम और पता आदि.
  • यदि सब सही है तो “I Agree” पर क्लिक करें.
  • अंत मे अब आवेदक CONFIRM APPLICATION टैब पर क्लिक करे.

ध्यान रहे आगे २ दिन बाद sbi reference number, fees और payment date भरकर आगे बढे जैसे ऊपर दिखाया है.

MSPC Helpline Numbers.

जिस भी पेमेंट method का इस्तेमाल करना चाहे आप कर सकते है और fees को paid करे. पेमेंट के दौरान यदि कोई समस्या आती है तो निचे दिए गए mspc helpline number पर contact करे.

SNMspc india Helpline NumberNumbers
1Helpline Number022-25684291
2PCI Email ID[email protected]
3MSPC Official Websitehttps://online.mspcindia.org

ऑनलाइन प्राप्ति की पुष्टि के लिए बैंक से न्यूनतम 3-4 कार्य दिवस लगेंगे. एमएसपीसी को पंजीकृत फार्मासिस्ट द्वारा भुगतान। उसी के बाद आवेदन होगा MSPC स्टाफ द्वारा जांच की गई. फिर आवेदन की स्थिति को Scrutiny के रूप में देखा जाएगा.

एमएसपीसी जांच के बाद, ऑनलाइन आवेदन को एमएसपीसी द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। आपका आवेदन स्थिति एमएसपीसी डेटाबेस और एमएसपीसी वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी जिसके बाद पंजीकृत होगी.

फार्मासिस्ट अपने login का उपयोग करके लॉगिन confirmation of application processed कर सकता है.

बस यह तरीका mspc duplicate copy online apply करने का है. हालांकि इस प्रणाली को सामान्य रूप से पंजीकृत फार्मासिस्ट की आसानी के लिए बनाया गया है. कुछ मामलों में रजिस्ट्रार एमएसपीसी को अगर लगे तो वह पंजीकृत फार्मासिस्ट को कॉल भी कर सकते है verification के लिए.

***