इस article में हम आपको बताएंगे की M.sc क्या होता है, MSc course details in hindi info के साथ ही साथ हम यह भी बताएंगे कि अगर आपको या आपके किसी करीबी को M.Sc करनी हो तो आप क्या करें।
पूरा article पढ़ लेने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि आपको M.Sc Course से संबंधित All Information हमारे article में मिल जाएगी और किसी भी प्रकार का डाउट नही रह जाएगा।
M.Sc यह Science stream का एक Post graduation course है। Science Stream (Branch) से पढ़ने वाले विद्यार्थी एमएससी कोर्स को कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले विज्ञान वर्ग से bachelor’s degree लेनी पड़ेगी।
अगर आपका graduation में B.Sc कोर्स रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प Msc होगा जिससे आपको एक अच्छी post graduation डिग्री मिल जाएगी।
इस कोर्स को करने करने बाद आपको विज्ञान वर्ग में Master Degree दे दी जाएगी जिसके आधार पर आप किसी College या Institute में Science के अध्यापक के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
एमएसस्सी का कोर्स को करने के लिए बहुत सारे विषय हैं आपकी जिस विषय मे रुचि हो आप उस विषय से Msc degree हासिल कर सकते हैं।
Related – Diploma In Pharmacy क्या है और कैसे करे?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Msc Full Form क्या होता है?
B.Sc के बाद विज्ञान वर्ग से की जाने पोस्ट graduation डिग्री में M.Sc एक उपयुक्त व महत्वपूर्ण कोर्स होता है तो सबसे पहले आपको यह जान लेने की उत्सुकता होगी कि M.Sc का फूल फॉर्म क्या होता है तो MSc Course full form, Master of Science होता है।
एमएससी कोर्स यह 2 वर्ष का कोर्स होता है। यदि कोई भी उमीदवार एम एस सी कोर्स के लिए degree हासिल करणा चाहता है तो उन्हें 4 semester को पार करके आगे जाना होगा
किसी भी course के लिए उसकी योग्यता होनी चाहिए । उसी अनुसार एमएससी करने के लिए Qualification याने की योग्यता होनी चाहिए ।
क्या आप जानते है M.Sc eligibility criteria क्या है? निचे एमएससी कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इसकी पूरी जानकारी शामिल की गयी है ।
Msc Eligibility Criteria – एमएससी कोर्स करने के लिए योग्यता.
अगर आप M.Sc कोर्स करना चाहते हैं तो आप से मांगी जाने वाली योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं।
एमएससी योग्यता.
- ध्यान रहे यदि एमएससी से currier बनाना है तो Class 10th के बाद ही विज्ञान शाखा का चुनाव करे।
- अब इस कोर्स को करने के लिए आप के पास स्नातक अर्थात graduation की डिग्री होनी चाहिए।
- Graduation में औसतन कम से कम 55% मार्क्स होना चाहिए।
- हालांकि अलग अलग कालेजों में मार्क्स क्राइटेरिया अलग अलग हो सकता है जैसे उमीदवार अगर Reserved category से है तो उन्हें 5% का relaxation दिया जाता है।
- इस कोर्स के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है आप किसी भी उम्र में इस कोर्स को कर सकते हैं।
- MSc करने के लिए Graduation विज्ञान वर्ग से होना जरूरी है।
इन के अलावा हर राज्य के द्वारा अलग से योग्यताये जोड़ी जा सकती है जो Msc course admission के समय पूरी करनी पढ़ती है।
M.Sc कोर्स लिस्ट – Msc Courses List.
जैसा कि आप जानते हैं M.Sc में साइंस से संबंधित Subject पढ़ाए जाते हैं जिसमे अधिकांश किसी एक विज्ञान की शाखा के बारे में पढ़ना होता है।
इस प्रकार से आप एम एस स्सी कोर्स को करने के बाद अपने सब्जेक्ट में प्रवीण हो जाते हैं।
अतः ए जरूरी है कि आप इस कोर्स को करने के लिए सर्वप्रथम यह जान लें की इस कोर्स के अंतर्गत आप कौन कौन से subject में से अपना पसंदीदा विषय Select कर सकते हैं।
निचे दिए गए विषयों को ध्यानपूर्वक देखकर यह तय करें कि Msc Subjects में से किस विषय को पहले प्राथमिकता देना चाहते हैं। आपकी सहायता के लिए निचे Msc syllabus दिया गया है।
एमएससी विषय सूची और .
- M.Sc Chemistry,
- MSc Physics,
- MSc Maths,
- M.Sc Biology,
- M.Sc Botany,
- MSC Zoology,
- M.Sc Computer Science,
- MSC Operational research,
- M.Sc Geography,
- Master of corporate communication,
- Master of anthropology,
- MSC Nursing.
इन विषयो की सूचि को देखकर ही आपको MSC books buy करनी है Because market मे Old syllabus की Book भी घूम रही है। इसी लिए सही किताबो की जानकारी यहा पर जोड़ी गयी है।
एमएससी कोर्स बुक्स.
- MSc it कंप्यूटर साइंस,
- एमएससी गणित,
- एमएससी जूलॉजी,
- एमएससी बायोलॉजी,
- एमएससी केमिस्ट्री,
- एमएससी फिजिक्स,
- एमएससी वनस्पति विज्ञान,
- एमएससी ऑपरेशनल रिसर्च,
- एमएससी भूगोल,
- एमएससी नर्सिंग।
M.Sc syllabus – एमएससी सिलेबस.
M.Scका पाठ्यक्रम वैसे बहुत ही विस्तृत होता है लेकिन यहां हम कुछ महत्वपूर्ण विषयों के सिलेबस की चर्चा कर रहे हैं ताकि आप यह जान सके कि जब आप इन विषयों का चुनाव करते हैं।
तो आपको कौन-कौन से पॉइंट हैं जो पढ़ने होंगे पूरे बिंदुओं को देखने के बाद हमें लगता है कि आपको किसी भी प्रकार की जानकारी की कमी महसूस नहीं होगी तो सबसे पहले आप नीचे दिए गए विषयों को ध्यान पूर्वक देखें और उनके पाठ्यक्रमों की सूची को कंठस्थ करें।
M.Sc Mathematic Syllabus.
- Advance Differential equations
- Complex Analysis
- Measure and integration geometry of numbers
- Linear algebra
- Advance abstract algebra
- Numeral analysis
- Real analysis
- Differential geometry
Msc Physics Syllabus.
- Classical mechanics
- Electronics
- Astrophysics
- Quantum mechanics
- Statistical mechanics
- Computer application in physics
- Classical electrodynamics
- Nuclear and particle physics
- Advance optics
- Atomic and molecular physics
- Advance quantum mechanics
M.Sc Chemistry Syllabus.
- Physical chemistry
- Organic chemistry
- Inorganic chemistry
- Chemistry dynamic and electro chemistry
- Computational chemistry
- Transition and non transition metal
- Analytical chemistry
- Chemistry of material
- Modern techniques and scope of chemistry
- Advance quantum chemistry
Msc Biology syllabus.
- Genes and genomics
- Biophysics and structural biology
- Clinical immunology
- Microbiology
- Recent advance in biology
- Introduction of pharmacology
- Metabolism and metabolomics
- Biostatistics and bioinformatics
- Cell biology
- Animal physiology
- Plant physiology
- Computational biology and bioinformatics
- Molecules of living system
- Method in applied science
- Biochemistry
इस तरह Msc degree syllabus होता है जिसपर 2 साल तक पढाई करनी होती है. क्या आप जानते है Msc Admission के लिए Top Colleges In India मे कौन-कौनसे है?
Related – Master Of Pharmacy क्या है और कैसे करे?
MSc Top 10 colleges की सूची
अगर आप Graduation के बाद M.Sc करने जा रहे हैं तो लाजमी है कि हर विद्यार्थी की भांति आप भी टॉप से टॉप कॉलेज में दाखिला लेना चाहेंगे।
इसके लिए सबसे पहले आप को यह जान लेना चाहिए कि अपने देश कौन कौन से कॉलेज हैं जो कि एक सकारात्मक वातावरण और अच्छी Graduation फैसिलिटी देते हैं।
- Miranda House New Delhi
- Hindu College New Delhi
- Madras Christian College Chennai
- Loyola College Chennai
- Kirori Mal College New Delhi
- St. Stephen’s College Delhi
- Hanshraj College Delhi
- Department of Science Christ, Banglore
- Stella Meris College Chennai
- Shri Venkateswara College Delhi
साथ ही साथ ए जान लेना भी अति आवश्यक हो जाता है कि किस कॉलेज या इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी डिग्री ले लेने के बाद आसानी से आगे की सफलता प्राप्त कर लेते हैं।
यहाँ हम कुछ Best msc college list india दे रहे हैं हम Reccomend करेंगे कि आप दाखिला लेने से पहले इन कालेजों को प्राथमिकता दें और अपने सम्बन्धियों को भी सुझाव दें ताकि आप एक उपयुक्त चुनाव कर सकें।
Msc Admission Process – एमएससी के लिए प्रवेश प्रक्रिया.
अगर आप विज्ञान वर्ग से बीएससी कर चुके हैं या कर रहे हैं और इसके बाद आपको M.Sc करने की जरूरत है तो लाजमी है कि हर विद्यार्थी की भांति आपके अंदर भी अच्छे से अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की इच्छा होगी।
इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि देश में कौन-कौन से अच्छे कॉलेज हैं जो कि टॉप रैंक में स्टैंड करते हैं इसके लिए मैंने अच्छे से अच्छे कॉलेजों के लिस्ट आपको दे दी है।
आप उस लिस्ट को देख कर के देश के Top 10 msc college list में से जो आपको अच्छा लगे उसे प्राथमिकता दे सकते हैं।
लेकिन दाखिला पाने के लिए यह भी जरूरी है कि आप बीएससी करते समय ही एमएससी के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी Complete कर ले।
अगर आप ऐसा समय रहते नहीं करते हैं तो यह हो सकता है कि बीएससी करने के बाद आपको पर्याप्त समय ना मिल सके जिससे कि आपका M.Sc Entrance exam के लिए तैयारी कंप्लीट ना हो सके।
ऐसी स्थिति में आप यह sure नहीं कर पाएंगे कि आप को दाखिला मिल ही जाएगा इसलिए सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि देश के किसी भी एमएससी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए क्या-क्या प्रवेश प्रक्रिया है।
समय रहते हैं जानकारी लेकर के अरे एक काम प्रक्रिया बंद करने का प्रयास करें ताकि आपको सुचारू रूप से M.sc admission मिल सके।
JNUEE, AIIMS, NEST, IIT JAM, JNTU, BHU Entrance Exam, जैसे प्रवेश परीक्षाएं होती हैं जिनके माध्यम से आप अच्छे कॉलेजों में दाखिला पा सकते हैं।
वैसे तो अलग-अलग कालेज के लिए अलग-अलग एडमिशन प्रक्रिया में होती हैं कुछ कॉलेजों में मेरी के आधार पर भी दाखिला मिल जाता है।
ध्यान रहे कि आप इंटरमीडिएट के तुरंत बाद एमएससी में एडमिशन नहीं दे सकते हैं ऐसे करने से पहले आपको विज्ञान वर्ग से Graduation करना ही पड़ेगा।
M.Sc Fees – एमएससी कोर्स के लिए शुल्क.
M.Sc करने के लिए कोई एक ऐसी निर्धारित शुल्क लिमिट नहीं है जिसको सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी फॉलो करते हो अलग-अलग कॉलेजों के लिए और अलग-अलग यूनिवर्सिटीओं के लिए अलग-अलग fee होते हैं आपका कितना एमएससी का शुल्क लगेगा यह आपका कॉलेज या यूनिवर्सिटी ही निर्धारित करेगा।
जैसे की हमने इससे पहले भी हमारे Youtube चैनल और Blogs पर इसके बारे मे जानकारी दी है की किसी भी Course की fees को Decide करना सिर्फ College authority का अधिकार नहीं है।
क्योकि उन्हें SSPN जैसी fees authority से अपने Infrastructure, salary, expenditure आदि के अनुसार एमएससी कोर्स शुल्क अंतिम किया जाता है।
पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आप समझ पाए होंगे कि कोई भी व्यक्ति अगर विज्ञान वर्ग से स्नातक कर रहा है या कर लिया है, मेरा मतलब है अगर उसने B.Sc कर लिया है तो उसके लिए M.Sc एक उपयुक्त Post graduation course है यह आपने जान लिया।
लेकिनक्या आप जानते है Master science course करने के बाद msc के बाद currier कैसा रहेगा? क्या अच्छी Jobs M.sc के बाद उपलब्ध है?
तो आपको बता दे की वह बहुत सारी कंपनियों में एक अच्छी सैलरी व अच्छा Designation post पा सकता है साथ ही साथ सरकारी नौकरियों (Government Jobs) के योग्य भी हो सकता है।
M.Sc के बाद Jobs.
एक अच्छे कॉलेज से एमएससी की डिग्री लेने के बाद आप इतना योग्य हो जाते हैं की बहुत सारी प्राइवेट सेक्टर वह गवर्नमेंट सेक्टर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और एक अच्छा पोस्ट व सैलरी पा सकते हैं जैसे NTPC, BHEL, BSNL, ISRO, BARS, DRDO साथ ही साथ आप चाहें तो NET या SET का एग्जाम देकर एक शिक्षक के तौर पर भी अच्छे कॉलेजो में कार्य कर सकते हैं।
अगर आप केमिस्ट्री से M.Sc किए हैं तो रिसर्च सेंटर में भी कोई पोस्ट पा सकते हैं। अगर सैलरी की बात करें तो अलग-अलग विभागों में अलग-अलग सैलरी हो सकती है अगर आप कुछ एमएनसी कंपनियों में जॉब करते हैं तो आप अच्छी से अच्छी सैलरी पाएंगे जो कि भारतीय कंपनियों के अपेक्षाकृत बेहतर होगा। कुछ पदों की विवरण नीचे दिए हैं जिन के तौर पर आप कार्यरत हो सकते है।
MSc Jobs.
- Chemist,
- Lecturer,
- Geneticist,
- Plant biochemist,
- Science Advisor,
- Biology researchers,
- Marine geologist,
- Clinical research specialist.
इस तरह एमएससी की डिग्री हासिल करने वाले students के लिए नौकरिया उपलब्ध है. इसके अलावा भी इस कोर्स को करने के कई फायदे है जो निचे दिए गए है.
एमएससी कोर्स करने के फायदे क्या है?
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की job after msc कौनसे होते है इस मे मुख्य Msc Course Benefits आ गया But इसके पुरे फायदे गिनाने की आवश्यकता पढ़ सकती है जो निचे दिए गए है।
एमएससी कोर्स करने के फायदे और नुकसान
- इस कोर्स को करने के बाद double masters कर सकते है जैसे Phd और M Phil आदि.
- आप आसानी से साइंस फील्ड से जुडी कोई भी जॉब प्राप्त कर सकते है.
- msc के बाद Dubai, Beijing, London या Washington DC जैसे Countries में Job कर सकते है जहा पर INR 14,00,000 से 34,00,000 तक की Salary Package मिल सकता है.
- msc की degree आपको बडी-बड़ी कंपनी में मास्टर के रूप में काम करने के लिए job offers कर सकती है
- Msc Course करने के बाद Proffessional Teacher बना जा सकता है जिसके लिए NET या SET एग्जाम देना होता है
- एमएससी कोर्स का मुख्य फायदा degree पोस्ट ग्रेजुएट की मिल जाती है
- Master of Science का Course करने पर भारत ही नहीं बल्कि विदेश में जॉब से अपना Currier बना सकते है
- M sc को करने बाद आप स्पर्धा परीक्षा जैसे CBI, UPSC, MPSC, CID, Banking Jobs के लिए रस्ते खुल जाते है
- M sc Course मे expert होकर इस फील्ड का जानकार बन सकते है
- Research Company में बड़े Designation पर Job मिल सकती है.
- MSC Chemistry Spesilization से किया है तो कई Research Institute मे job का ऑप्शन खुल जाता है जैसे भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (DRDO ), CSIR, BARC, DRDO, TIFR, ISRO, ICAR & ICMR Institutes का नाम आपने सुना ही होगा उस जगह पर आसानी से काम कर अपना करियर सफल बना सकते है.
इसके अलावा बहुत से फायदे एमएससी के बाद होते है, लेकिन हर जगह नुकसान होता है जैसे खर्चा बस यही एक नुकसान एमएससी करने के है। अब आप समज गए होंगे की Msc करने के फायदे और नुकसान क्या है।
Msc course degree के बारे मे लोगो के पूछे गए सवाल.
मास्टर ऑफ़ साइंस Post graduation course के बारे में लोगो के सवाल बहुत सारे है। क्यों न इनके बारे में भी Discuss कर लिया जाए? तो आइये उनके जवाब लीजिये।
Msc degree means क्या होता है?
एमएससी डिग्री का मतलब Science शाखा से किया हुवा Master of Science Course होता है।
क्या मै msc los angeles से कर सकता हु?
योग्यता होनी चाहिए फिर किसी भी Country से पढाई की जा सकती है. इसीलिए msc study in usa las angeles, canada, australia कही से भी कर सकते है।
एमएससी का फीस कितना है?
MSc के लीये Fees यह हर College और Contry अनुसार भिन्न होता है जैसे India मे Msc admission fees रुपये 30,000 से 90,000 regular के लीये और MSc distance education के लीये यह रुपये 40 हजार तक शुल्क होता है. यही msc india के बाहर करणे पर 2-3 लाख होता है.
Msc में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
Master of Science course मे इलेक्ट्रॉनिक्स, एनवायर्नमेंटल साइंस , कंप्यूटर साइंस , केमिस्ट्री
जूलॉजी, , फिजिक्स, बायोकेमिस्ट्री , बायोलॉजी , बॉटनी , मैथमेटिक्स आदि Subjects होते है.एमएससी करने में कितना खर्चा आता है?
एमएससी कोर्स करने मे हर वर्ष 50,000 से 70,000 तक का खर्चा हो सकता हई जो बदल भी सकता है.
एमएससी का फीस कितना है?
msc fees एडमिशन के लिए रुपये २५००० से ५०००० भारत मे है यह हर कॉलेज के लिए उनके infrastructure और खर्च पर फिक्स होता है.
MSc course duration कितने साल है एमएससी?
मास्टर का साइंस कोर्स यह 2 वर्ष का होता है जिसमे semester pattern syllabus होता है.
एमएससी के बाद करियर कितना है?
एम् एस सी के बाद arts और commerce के मुकाबले अच्छा करियर होता है. कई फायदे एम एस सी कोर्स करने के है जो ऊपर दिया गए है.
MSc entrance exam होती है?
यदि आपको एमएससी कोर्स करना है तो entrance exam सभी देशो या राज्यों मे mandatory नहीं है But कुछ स्थानों पर m sc entrance exam आयोजित की जाती है.
msc nursing और एम.एससी मे कया Difference है?
MSc यह Science का Master of Science course है M.sc nursing यह Course Medical field के students के लिये होता है.
एमएससी गणित की किताबें कौनसी है?
M.Sc Maths Algebra, Complex Analysis, Differential Geometry, Discrete Mathematics, Eminent Mathematicians and the History of Mathematics, Fluid Mechanics, Functional Analysis, Mathematical Methods, Measure & Integration, Ordinary, Differential Equations, Partial Differential Equations, Real Analysis, Topology यह books होते है.
Related – Phd क्या है और कैसे करे?
I hope आप What is Msc Course information in hindi (एमएससी कोर्स क्या है), एमएससी कब कर सकते है, M.sc कोर्स कितने साल का होता है, एमएससी कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है, एमएससी की पढाई के लिए क्या योग्यता चाहिए, Master Of Science अच्छी कॉलेज एमएससी कोर्स कहाँ से और कैसे करे आदि जान गए होंगे.