आज हम जरुरी आर्टिकल को पब्लिश कर रहे है जिसका नाम है Msbte Super Penalty Exam Form Winter 2023 भरने के बारे मे. जैसा की हमने पिछले आर्टिकल मे बताया है की Winter Exam 2023 Exam Form Submit Last Date Penalty Fees के साथ दी गयी थी जो अब गुजर चुकी है.

MSBTE Super Penalty Exam Form Information In Hindi

हमें काफी आश्चर्य होता है की जब Regular Exam Fees मे समय पर MSBTE Exam Form भर सकते है, तो फिर भी कुछ छात्र हमेशा अंतिम समय की ही क्यों राह देखते है.

यह सही नही है जैसे ही कोई भी Winter Exam Result या Summer Exam Result Display होता है तुरंत अपने Colleges /Institutions से इस बारे मे संपर्क करे.

Related- Neet Exam Last Date, Process Apply

MSBTE Super Penalty Exam Form Information.

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड सभी छात्रो के लिए हर साल मे 2 बार जिसमे Summer /Winter Exam Form भरने के लिए समय सीमा रखता है.

इसकी निर्धारित समय सीमा मे 3 तरह की लास्ट डेट होती है जिसमे पहली तारीख Normal Fees की होती है, दूसरी तारिख Late Fees के लिए दी जाती है.

और अंतिम समय के आखिरी समय मे Penalty के साथ होती है जिसमे हर छात्र जो किसी वजह से अपना Examination Form भरने से चुक गया होगा तो वह Regular Fees+Penalty Fees 1500/- रुपये भर कर Winter Examination Form भर सकते है.

MSBTE Exam Form Date गुजरने के बाद कुछ छात्र अक्सर टेंशन मे दिखाई देते है. हमे ब्लॉग पर भी इस बारे मे कई कमेंट्स प्राप्त हुए है की क्या Summer/Winter Examination Form Last Date निकलने के बाद एग्जाम फॉर्म भर सकते है?

Maharashtra State Board Technical Education भी अपने Official Announcement मे पुष्टि की है की कई छात्र और Institutes ने फिर से एक Online Examination Form Link Open करने की Request किये  है.

जिसे Students Feature को देखते हुए Approved कर लिया गया है और फिर से कुछ समय के लिए MSBTE Super Penalty Exam Form Link को फिर से एक बार Live कर दिया है.

ध्यान रहे यह समय सीमा सिर्फ 1 दिन के लिए रखी गयी है जिसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है. अगर आप भी MSBTE Super Penalty Exam Form के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तथा Diploma Examination Form भरने से चुक गए है तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसे अंत तक जरुर पढ़े.

MSBTE Super Penalty Examination Form Schedule.

MSBTE Examination Form Super Penalty Fees और Schedule की जानकारी पाने के लिए निचे दिए गए टेबल को देखे जिसमे पूरी जानकारी दी गयी है. Due to Schedule सुपर पेनल्टी एग्जाम डेट अब लगभग March के बाद ही आ सकती है.

DatesActivitiesSchedule
16 Nov 2023Filling Examination Form by candidates and Confirmation by Institutes with requisite exam fees & Penalty and undertaking from the candidateFrom 11.00 To 17.30
Up to 17 Nov 2023Institutes Confirmation At MSBTE Regional OfficesFrom 10.00 To 16.00
Fees – MSBTE Super Penalty Examination Fees For Each Course Rupees 5000/-

Super Penalty MSBTE Online Exam Form कैसे भरते है?

  • सबसे पहले Annexure 1 डाउनलोड करे और Print करके सही से भरे.
  • Annexure I को लेकर अपने College/Institutions मे ऊपर दिए गए समय अनुसार संपर्क करे.
  • अपने साथ MSBTE Exam Fees लेकर जाये.
  • College/Institute मे संपर्क करने पर MSBTE Super Penalty Acknowledgment Receipt प्राप्त करे.

इस प्रकार से Special Provision के साथ छात्र अपना MSBTE Exam Form Last Date निकलने के बाद भी भर सकते है. यही जानकारी आप हमारे official youtube channel पर  भी practical से देख सकते है जो निचे दिया गया है.

So best of luck for msbte exam winter 2023 in advance. इस special provision exam form S21 opportunity को बिलकुल भी मिस ना करे.

Conclusion About MSBTE Exam Form Super Penalty Link.

ध्यान रहे छात्र इस बार का तर्क बिलकुल भी ना निकाले की MSBTE Super Penalty Exam Form भरना बेहद आसान है. कभी-कभी आपको इसके लिए ठोस प्रूफ भी देना होता है की क्यों समय पर एग्जाम फॉर्म आपके द्वारा नही भरा गया.

कुछ Colleges इसपर ध्यान नही देते है क्योकि देरी किसी को भी पसंद नही होती. यह आसान नही है क्योकि आसान बनाने का प्रयास किया है Maharashtra Technical Education Board ने जो Students के भविष्य को देखते हुए Special Provision Link ओपन करता है.

अगर आपको MSBTE Board की पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस पेज को Bookmark भी कर सकते है. जिस तरह से हर छात्र के लिए Study Tips जरुरी होते है उससे कई जरुरी होता है एग्जाम फॉर्म भरना इसीलिए अपने मित्रो तक भी इस जानकारी को Social Media द्वारा Share जरुर करे.

आशा करते है आपको MSBTE Super Penalty Examination Form Winter 2023 की जानकारी पता चल चुकी होंगी. इसीप्रकार की हर नयी MSBTE Activities सबसे पहले पता करने के लिए अभी इस ब्लॉग को Subscribe करिए.

***