प्रिय छात्र, आज के आर्टिकल मे आप जानेंगे MSBTE Reassessment Photocopy, Rechecking Form Apply कैसे करे. आप तो जानते ही की Maharashtra State Board of Technical Education, Mumbai द्वारा दिनांक June 29, 2023 को Summer 2023 MSBTE Result महाराष्ट्र राज्य स्टेट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर display कर दिया गया है.

MSBTE Reassessment, Photocopy, Rechecking Form Schedule

MSBTE summer 2023 diploma result announced हुवा है बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर छात्र अब सीधे direct link से परिणाम देखे.

> जरुर पढ़े – M.S.B.T.E. Rechecking Result /Verification Result कैसे चेक करे?
> जरुर पढ़े – Msbte Online Rechecking Form Last Date

What Is Rechecking Revaluation?

दिखिए दोनों में भिन्अनता नहीं है But पहला जो शब्द है Rechecking वह सिर्फ फिर से चेक करना यह होता है मतलब रेचेकिंग यह आपके पेपर को फिर से चेक करने की इजाजत देता है.

अब Revaluation Means आपके द्वारा apply किये गए Reassessment Form के बाद पुन्हा पेपर की कॉपी चेक करके Challenge करना होता है.

अगर अब तक आपने अपना Result नही चेक किया है तो msbte.org.in, msbte.com और यहा से भी चेक कर सकते है. लेकिन कुछ चीजे है जिनसे इस रिजल्ट के मार्क्स या परसेंटेज पर छात्र खुश नही होते है.

उनका मानना होता है की उन्होंने अच्छी MSBTE Exam Papers लिखे है लेकिन इसका रिजल्ट ठीक नही लगा है. क्या आप भी यही सोच रहे है की आपके भी मार्क्स कम आये है? क्या आप जानते है अगर आप समजते है की आपने लिखे पेपर्स अनुसार आपको मिले मार्क्स कम है?

क्या आप जानते है ऐसे समय पर क्या किया जाना चाहिए जिससे आपकी इस मन की हलचल को कम किया जा सके और फिर से आपके Board Exam Papers चेक किये जा सके?

हा आप एसा कर सकते है इसके दो उपाय होते है जो निचे दिए गए जिनसे आप बोर्ड को Reassessment Process के लिए अप्लाई कर सकते है.

  1. Photocopy Application.
  2. Rechecking Application.

Msbte Photocopy Verification क्या होता है?

Photocopy meaning आपके लिखे कोई भी Exam Papers Xerox Copy मंगवाना जिसमे आप सीधे बोर्ड को चैलेंज करते है. अगर आप को Expert Teachers द्वारा चेक किये गए पेपर्स को खुद चेक करना है तो आप Photo Copies भी मंगा सकते है.

ध्यान रहे यह सब प्रक्रिया आप को समय पर करनी होती है जो आपके कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी डिस्प्ले की जाती है.

क्या आप जानते है Photocopies Fees कितनी होती है? अगर नही जानते है तो जान लीजिये इसके लिए आपको एक शुल्क चुकाना होता जो कॉलेज के द्वारा सीधे बोर्ड के पास जमा किये जाते है.


Photocopy Fees मे आपको 520/- रुपये तक एक पेपर कॉपी के लिए शुल्क चुकाना पढ़ता है. जब आप यह Decide करेंगे तो आपके कॉलेज मे दिए गए MSBTE Notification अनुसार MSBTE Board Summer 2023 Result Online Print के साथ संपर्क करे और दिए गए शुल्क को जमा कर Photocopy Application Form के साथ Submit करे.

MSBTE Rechecking, Photocopy Reassessment क्या होता है?

जिस तरह से Winter / Summer Exam Form भरे जाते है उसी तरह Rechecking Form भी भर सकते है लेकिन इसमें सिर्फ चेक किये गए पेपर्स के मार्क्स चेक किये जाते है.

अगर कोई सवाल के जवाब के Total Marks मे गलती हुयी होती है तो उसे ठीक किया जा सकते है उसी को Paper Rechecking कहते है.

महाराष्ट्र राज्य टेक्निकल बोर्ड मुंबई द्वारा इसका अलग से MSBTE Rechecking Result और Reassessment Notification Display किया जा चूका है जो निचे विस्तार से दिया गया है.

क्या आप जानते है Reassessment Rechecking Form Fees कितनी होती है? अगर नही तो हम आपको बता देते है, अगर आप Urgent Reassessment Form भरते है तो हर सब्जेक्ट के लिए आपको 100/- रुपये तक शुल्क चुकाना होता है.

अगर आप Normal Rechecking Form भरते है तो पर सब्जेक्ट के लिए आपको 50/- रुपये तक शुल्क चुकाना पढ़ता है.

अगर आप रीचेकिंग फॉर्म भरना चाहते है तो अपने कॉलेज मे आज ही संपर्क करे और दिए गए समय के अनुसार Online MSBTE Result के साथ कॉलेज मे दिए गए Time Table अनुसार संपर्क करे.

MSBTE Rechecking, Photocopy, Reassessment Schedule.

सभी MSBTE Course Result बोर्ड के Regional offices मे 14 July 2023 को भेजे जाने वाले है. जिन्हें हर कॉलेज को अपने अपने Gazettes और Marksheets दे दिए जायेंगे जिन्हें कॉलेज छात्रो के लिए 15 July 2023 से वितरित करेंगे.

ध्यान रहे अगर आपका Online Result Display नही हुवा है तो टेंशन न ले हो सकता है बोर्ड द्वारा आपका निकाल RHR/WFLY रखा गया हो जिसके करना अलग कारण के कारन कुछ समय तक आपके रिजल्ट को पेंडिंग रखा जाता है.

अगर आपके साथ भी यही हुवा है तो तुरंत कॉलेज मे संपर्क करे. तो चलिए अब देखते है Mahabte Summer 2023 Photocopy और Rechecking Schedule कैसा रहेगा. निचे दिए गए टेबल के माध्यम से सभी छात्र समय पर एप्लीकेशन फॉर्म भरे.

Summer 2023 Online Rechecking, Photocopy Form Submission Schedule.

EventsDate
Answer sheet Photocopy, Rechecking Form Submission Schedule.01 July To 03 July 2023
Institute Confirmation DateUp to 04 July 2023
Received Photocopies From Respective Board Regional Offices.Up to 16 July 2023
Display Rechecking /Photocopy Result In Institute /Candidate Login18 July 2023
Online Photocopy /Reassessment Online Application Schedule19 To 20 July 2023
Urgent Online Photocopy Reassessment Result Date03 Aug 2023
Normal Online Photocopy Reassessment Result DateAfter the Result correction Send the Correct Marksheets To Regional Offices
After Result correction Send the Correct Marksheets To Regional OfficesUp to 12 Aug 23
Received Change Mark sheet From Regional Boards (Institutes)08 Aug To 12 Aug 2023
Online Re-evaluation Result ScheduleAs per above
Change Marksheet Distribution ScheduleFrom 09 Aug 2023

इस प्रकार से आप Online MSBTE Reassessment Apply कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा Notification हाल ही मे upload किया गया है चाहे तो candidates ऑफिसियल board msbte website से डाउनलोड कर सकते है.

MSBTE Photocopy Result/ Rechecking कैसे चेक करे?

Verification Result Check करने के लिए आपके पास आपका Enrollment Number और Password होना जरुरी है जिसके बाद आप आसानी से अपना Photocopy Result Online देख सकते है.

पूरी प्रक्रिया समजने के लिए आपको MSBTE Rechecking Result कैसे चेक करे इस पोस्ट को पढ़ना होगा.

हमने हमारे HindiEduSupport यूटयुब चैनल पर भी यह जानकारी विडियो के माध्यम से शेयर की है. अगर आपको किसी जानकारी में समस्या आती है तो ऊपर दिए गए MSBTE Verification Online Video को देख सकते है.

> जरुर पढ़े – M.S.B.T.E. Exam Summer Form लास्ट डेट की जानकारी.
> Must Read – Mahabte Exam Summer Form लास्ट डेट की जानकारी.
> जरुर पढ़े – M.S.B.T.E.Winter Result की पूरी जानकारी देखिये.

दुनिया गोल है इसीलिए social media मे शोर है. अभी board पेपर को check होने के बाद कैसे recheck कराये यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. अब तक photocopies की जानकारी छात्रो को नहीं है.

आशा करते है Online Rechecking Form कैसे अप्लाई करते है? किस तरह से MSBTE Photocopie Form 2023 Summer भर सकते है यह जानकारी आपको समज आ चुकी होंगी फिर भी अगर आपको S23 Rechecking /Reassessment /Photocopy से जुडी कोई समस्या है तो निचे कमेंट बॉक्स मे Comment करे.

***