MSBTE Result 2024 Winter Diploma And Andaman Semester Result 2024-2025 – Maharashtra State Board of Technical Education, Mumbai board सभी Odd semester 1st,2nd,3rd diploma exam results Msbte release करेगा अपनी official web portal www.msbte.org.in पर.

Msbte Means Maharashtra State Board Of Technical Education है जो Maharashtra Diploma Polytechnic Board है. यह बोर्ड odd और Even semesters examination conduct करता है जिसमे हजारो की संख्या मे परीक्षार्थी Appear होते है.
अभी Winter 2024 examination को इस बोर्ड दे द्वारा Nov-Dec 2024 मे नियोजित किया गया था. अब इस परीक्षा के ख़त्म होने के बाद बताये गए समय अनुसार MSBTE Diploma Result With Andaman Result Msbte Portal पर msbte.org.in result winter 2024 Declared किया जायेगा.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
What Is MSBTE Result Winter 2024 And Andaman Result 2024-25?
इस सवाल को यहाँ पर इस लिए add किया गया है Because आर्टिकल को पढ़ते समय आपके मन में समस्याए पैदा हो सकती है की रेगुलर परिणाम और अंदमान रिजल्ट क्या है? So इसलिए यह जानकारी भी समज पाना जरुरी हो जायेगा.
Board MSBT Result 1st 2nd 3rd year 2024 Winter नियमित एग्जाम परिणाम होंगे जो निचे दिए गए अनुसार घोषित किये जाते है और Andaman results 2024 इसके बाद घोषित किये जाते है जिसकी link अलग घोषित की जाती है.
इस एग्जाम के लिए सफलता पानी है तो परिक्षार्थियो के लिए कम से कम 40% अंक अर्जित करने आवश्यक होंगे. छात्र सिर्फ “Enrollment/Seat No” इन दोनों में से एक का इस्तेमाल करे अपने Polytechnic Diploma MSBTE Result Winter 2024-2025 download करने के लिए.
MSBTE Result Winter 2024 declaration Date क्या होगी?
Maharashtra MSBTE Diploma Results 2024 Date की जानकारी पहले ही हमने इस आर्टिकल में दे दी है. फिर भी आपको बताना चाहेंगे की दिए गए बोर्ड प्लानिंग के अनुसार यह MSBTE Diploma Results 2024-2025 online winter परिणाम Jan 2025 के बाद ही घोषित किये जायेंगे.
Release date of MSBTE Diploma Result 2024 – 4th week of Jan 2025.
यदि कोई भी छात्र Minimum Criteria अंक अर्जित करने में चुकता है तो उन्हें पुन्हा उस Subjects के लिए अलगी exams मे Appear होना जब तक की वह अन्तता सफल ना हो जाये.
हा लेकिन इसमें महाराष्ट्र राज्य स्टेट बोर्ड ने एक प्रावधान रखा है जिससे कोई भी Student प्राप्त परिणामो के Rechecking के Challenge कर सकते है.
इसके लिए अलग-अलग दो तरीके उपलब्ध होते है जैसे paper revaluation और photocopy etc. यह हर छात्र के लिए उपलब्ध होगा जो अपने परिणामो पर पूरी तरह से satisfied नहीं होगा.
Click Here to check the MSBTE Winter 2024 Diploma Result.
How to Check Msbte Diploma Result Winter 2024-25?
MSBTE Result Online release किया जायेगा जैसा की हमने ऊपर भी बताया है . कोई भी छात्र ऑफलाइन परिणामो की पुष्टि न करे. बेहद आसान टिप्स आपको यहाँ पर दिए जायेंगे जो सीधे सही जानकरी की तरफ अग्रेषित करेंगे.
Maharashtra State Board Technical Education पोर्टल पर बेहद ही आसन simple steps provided किये गए है परिणामो को देखने के लिए. Let see how to check MSBTE Diploma Exam Result Winter 2024-2025 Online.
Step 1 : MSBTE Diploma Winter Exam Result 2024 Page को खोले.
Step 2 : MSBTE Diploma Result 2024 Enrollment Number Enter करना है.
यदी आपके पास seat number है तो दोनों के लिए यह प्रक्रिया काम करेगी कोई एक दर्ज करे.
Step 3 : अब दोनों box enrollment number & seat number मे एक अंक दर्ज करने के बाद Submit बटन पर hit करना है.

बस यह 3 steps diploma www.msbte.com result winter 2024 polytechnic regular और andaman परिणामो को देखने के लिए काफी है.अगले कदम पर Download & take a printout board exam result msbte.com.
क्या करे अगर MSBTE 1st 2nd 3rd 4th 5th 6th Semester Exam Results Fail दिखाए?
कई कारण दिए गए परिणामो को portal पर display न होने के. Because technical error की सम्भावना को देखते हुए online msbte result polytechnic diploma 1,2,3,4,5 semester pending में दिखाई देता है.
किसी students को इसमें Distinction मिलता है तो किसी को First Class, किसी को Second Class तो किसी को Pass Class So इसके बाद कभीकभी MSBTE Result 2024-25 Diploma Form के लिए परिणाम Wfly/RHR आदि भी Generate हो जाते है.
एक और बात ATKT छात्र अगर पहली बार इस status मे आते है तो वह अगले semester भी दाखिला पास सकते है वह पूरी तरह से Fail नहीं होते है But आने वाले Exam form को उन्हें fill करना होगा.
वैसे कोई नहीं चाहेगा की MSBTE Diploma Result 2024 winter मे वह असफल रहे But जीवन का कड़वा सच है, जित के साथ हार भी हो सकती है. So एसा होने पर घबराये बिलकुल नहीं अपितु धैर्य बनाये रखे.
ज्यादा जानकारी के लिए हो सके तो तुरंत अपने college मे संपर्क करे. वही आपको अच्छे से guide करेंगे but हा तुरंत समाधान के लिए आप हमसे भी समाधान पा सकते है हमें बताये कमेंट बॉक्स में आपके विंटर एग्जाम परिणाम क्या दिखाई दे रहे है.
Msbte Photocopy Revaluation Rechecking Reassessment Form.
किसी ने सच ही कहा है जमाना हमसे है, हम ज़माने से नहीं. इसीलिए कुछ कर दिखाना है अभी समय है सही सोच का. आपका एक सही निर्णय आपको सफलता की सीढ़ी चढ़ाएगा.
चाहे MSBTE Result Winter 2024 Exam में सफलता न मिले कई Chances आगे भी मिलने वाले है. लेकिन कहा चुक हुयी क्यों न उसे सुधारा जाए यह बोर्ड Revaluation याने की फिर से पेपर चेकिंग के लिए circular जारी करेगा.
दिए गए समय अनुसार पूरा paper देखने के लिए आवेदक को photocopy application के लिए आवेदन करना चाहिए और सिर्फ rechecking form को तभी apply करना है जब सिर्फ 2-5 अंको का फासला सफलता के बिच होगा.
आपके MSBTE Diploma Result Winter 2024 Date के बाद ही अगले 2 दिनों के बाद इसके लिए online application form भरने शुरू हो जाते है.
Msbte Backlog Subjects Pass कैसे करे?
सोचिये एक autonomous board जिसके आप छात्र है असफलता के अंधेरे मे कैसे फसे? हर बात का कुछ न कुछ reason जरुर होता है So उसे पहचाने और सही करे.
घर बैठे कोई काला-सफ़ेद जादू नहीं होगा जो आपके fail subjects को pass कर दिया जायेगा. हे भगवान तुम्हे मिठाई चढाऊंगा, ये करूँगा वो करूँगा. चाहे कुछ भी करो But आपको सफलता नहीं मिलनी वाली जब तक सही रास्ते को न चला जाये.
कुछ आसान टिप्स है जो आपको किसी भी exam को success करने में help करेगी आपको जरुर पढ़ने चाहिए.
Fail हुए पेपर्स को कैसे पास करे?
- बोर्ड एग्जाम में जाने से पहले यह तयारी जरुर करे.
- पिछले कुछ question papers प्राप्त करे.
- पहले इन्हें हल करे और फिर model answer paper से verify करे.
- अपने आप को फिट रखे एग्जाम के समय.
- बिना तयारी के कभी न पेपर लिखे.
msbte result winter 2024 बस यह simple steps आपको back log subjects pass करने में important समय पर help करेंगे.
Official Msbte Website https://msbte.org.in result.
आपको क्या लगता है msbte diploma result winter 2024 display कब होगा? आपने क्या गलतिया की थी इसबार एग्जाम पेपर लिखते समय हमें जरुर बताये जो बाकि छात्रो को उन गलतियो को दुबारा करने से रोकेगा.
***