MPBSE द्वारा हर साल Secondary & Higher Secondary मार्च से अप्रैल महीने तक Conduct की जाती है. जल्द ही अब यह बोर्ड उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जो एग्जाम के लिए Appeared हुए थे MP Board 12th Result 2023 Declare करने जा रहा है.

कुछ राज्यों मे हुए पेपर लीक की वजह से बहुत सारी राजनीती हुयी जिनमे परेशानी का सामना Candidates को ही उठाना पढ़ा था. लेकिन मध्य प्रदेश बोर्ड ने अपने अलग-अलग Exam Centers पर March 2023 में MP Intermediate 2023 Exam सफलतापूर्वक Handle की है.

MP Board 12th Result Date Information

Arts, Science और Commerce की सभी MP Intermediate 2023 Faculty से लगभग 5 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा के लिए आए थे क्या आप जानते है MPBSE 12th Result 2023 Date Confirm कौनसी है? इस बार सभी Candidates फिर छाहे वह Boys हो या Girls इस परीक्षा के परिणाम के लिए बहुत उत्साहित हैं. 

MPBSE 12th Result 2023 Updates.

अगर आपको पता नही है तो जान लीजिये मध्य प्रदेश बोर्ड सन 1965 में Established किया गया था. इसका हेड ऑफिस Bhopal मे स्थित है.

इस बोर्ड पर पुरे राज्य के कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए Examination Conduct करने की जिम्मेदारी है. उसी जिम्मेदारी को पूरा करते हुए शांतिप्रिय और सफलतापूर्वक परीक्षा पूर्ण हुयी.

Madhya Pradesh Board के छात्रों के लिए Mp Board 12th Result Update के लिए यह पोस्ट पब्लिश किया जा रहा है.

अभी-अभी कुछ समय पहले Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) ने सभी 12th के छात्रो की परीक्षा 17 February 2023 से 12 March 2023 तक सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक Conduct की गयी है.

जब की बोर्ड द्वारा Madhya Pradesh Higher Secondary Education Board द्वारा MP Class 12th Result 2022 लगभग 27 July 2022 को घोषित कर चूका है.

छात्रो से अनुरोध है की इस पेज को Bookmark करे और अपने मित्रो के साथ भी Share करे जिससे MPBSE 12 Result 2023 Check कर सके, Download कर सके.

सभी मार्च 2023 मे Appeared विद्यार्थी अपना Mp 12th Result बोर्ड की Mpbse.nic.in इस ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित किये जाने के बाद देख सकेंगे. Mp Board 12th Result 2023 जानने से पहले बता दे की इस बार करीब 6,50,000 से भी ज्यादा 12वीं के विद्यार्थीयोने Exam दी है.

क्या आप भी Mpbse 12th Result की राह देख रहे है? अगर हा तोहर साल की तरह इस साल भी कैंडिडेट्स  MP Board HSSC Result 2023 जुलाई को 03.05 के बाद देख सकते है.

> जरुर पढ़े – CBSE 12th Result Announcements ! CBSE Board Class 12th Result.

MP Board 12th Result 2023 Declaration.

कभी भी कोई भी Website बोर्ड के Academic Planning Calendar को ध्यान मे रखते हुए तथा Previous Exam Results को ध्यान में रखकर ही Mp Board 12th Result Announcement Date का अंदाजा लगा सकते है.

उसी प्रकार ही पिछले 2022 में मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा मार्च 2022 मे जो एमपी बोर्ड 12 वीं परीक्षा Conduct कि गयी थी उसके MP12 Class Result को 21 July 2022 को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित किए गए थे. 

ठीक उसी प्रकार यदि पिछले परिणाम के अपडेट को सामने रखे तो सभी छात्र जो मार्च परीक्षा 2023 के लिए Appeared हुए थे वह सभी विद्यार्थी जुलाई के अंतिम महीने में अपने Mp Board Result 2023 12th Class को निचे दिए गए तरीको से देख सकते है.

हर Candidate कठिन से कठिन समय को पछाडते हुए कड़ी मेहनत के बाद अच्छे स्कोर को प्राप्त करने का भरपूर प्रयास करते है.

इस मेहनत को ध्यान मे रखकर ही MP Board Education Result के बारे में जरुरी अपडेट इस वेबसाइट पर पब्लिश किये जाते है. 

सभी को यह ज्ञात होगा की MP Board 12th Result 2023 Online Declare किये जायेंगे जिसके अपडेट यहा पर दिए जायेंगे.

हम बोर्ड द्वारा जारी सभी नए अपडेट पर नजर रखते हैं और Daily Basis पर हमारे पोर्टल के माध्यम से छात्रों के लिए जरुरी डिटेल्स प्रधान करते रहते है.

मध्य प्रदेश बोर्ड राज्यभर में Secondary और Higher Secondary Classes के लिए Quality Education प्रधान करने का काम करता है.

अगर इस बोर्ड की बारे में जानकारी दी जाये तो एमपीबीएसई वर्ष 1965 में Established किया गया था. तब से आज तक कई Batches यहा से Pass Out हो कर आगे बढ़ चुके है.

Madhya Pradesh Board हर साल मार्च के महीने में कक्षा 10 वी और Class 12th Examination Conduct करती है.

इसमें लाखो छात्र Quality Education हासिल करके समय के साथ अच्छी नौकरिया पातें हैं. इस साल भी मार्च 2023 मे जिन छात्रो ने परीक्षा दी है वह Expected End Of May 2023 मे MP Board 2023 12th Result Check कर सकते है.

Check MP Board 12th Result Previous Year Statistics.

MPBSE HSSC Result State Wise के साथ ही District Wise और School Wise Result Declare करता है. इस साल की तुलना मे पिछले साल, 7,13,262 परीक्षा के लिए Appeared हुए थे, जिनमें से 70.11 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे.

पिछले वर्ष के MP Board 12th Result के अनुसार कुल 7,13,262 उम्मीदवारों की परीक्षा ली गयी जिसमे Total Passing Percentage लगभग 70.11% था. 

हर क्षेत्र में लडकियों के अच्छे परिणाम को बदलते हुए लड़को ने लड़कियां की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था, Girls का पास प्रतिशत 69.47% था जबकि Boys में यह 70.07% था. साल 204 से 2019 तक के Mp Board 12th Class Result Statistics की अधिक जानकारी जानने के लिए नीचे पढ़ें.

YearAppeared StudentsOverall Percentage%Boys %Girls %
20147,01,02665.88%69.50%63.31%
20157,24,59265.94%63.30%69.42%
20167,70,88469.33%65.81%73.79%
20177,13,26270.11%70.07%69.47%
20187,27,26569.8871.5268.17
20197,65,35868.29%68.00%73.00%

MP Board 12th Result Announcement की जानकारी ! MP Board Result Dates.

कभी भी कोई भी एग्जाम क्यों ना हो, कितनी भी कठिन परीक्षा क्यों ना हो अगर आप सही Exam Study Tips को Follow करते है तो Exam Success करना ज्यादा Hard नही जायेगा.

हमारा प्रयास यही है की ज्यादा से ज्यादा छात्र Exam Top करे और अच्छे Rank से सफल हो. Candidates को हम अवगत करना चाहेंगे की दिए गए समय के अनुसार आपके पास निचे दी गयी जानकारी होना आवश्यक है तभी कोई भी विद्यार्थी अपना MP Board Class 12 Result 2023 देख सकते है.

अगर आपके पास अपना बोर्ड Admit Card होगा तो MP board HSSC Result 2023 Download करने मे और भी आसान होगा.

  • Candidate’s Full Name,
  • Roll Number,

अगर इस प्रकार से आपके पास ऊपर दी गयी जानकारी है तो आसानी से रिजल्ट देखने मे आपको समस्या नहीं आएगी. चलिए अब जानते है कुछ महत्वपूर्ण तिथियों के बारो मे जो सारांश में ऊपर भी बताई गयी है.

Board NameBoard of Secondary Education, Madhya Pradesh
Exam NameMP HSC Examination 2023
Type Of EventMP Board 12th Results 2023
Date Of Exam17 February 2023 to 12 March 2023
MP Board 12th Class Result DateMay 2023 After 03.05 PM.
MP Board 10th Class Result DateCheck Here

> जरुर पढ़े – CBSE Board Class 10th Exam Result Declaration Dates की पूरी जानकारी.

MP Board 12th Result Online Check कैसे करते है?

सभी Candidates निचे दिए गए तरीके से Madhya Pradesh 12th result online Download किया जा सकता है, Print किया जा सकता है तथा Check किया जा सकता है.

  1. सबसे पहले www.mpresults.nic.in इस वेबसाइट पर जाए.
  2. या फिर अपने Desktop, Mobile Web Browser में Link को Paste करके Search करे.
  3. MP 12th Result 2023 पर क्लिक करे.
  4. Roll Number को दर्ज करिए.
  5. अंतिम स्टेप में Submit पर क्लिक कीजिये.

जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तुरंत अगले स्क्रीन पर MP Board HSSC Result 2023 डिस्पले हो जायेगा. अगले स्टेप मे स्क्रीन को Print Out करले.

MP Board 12th Result 2023 Declaration | MPBSE 12th Result 2023 Announcement की जानकारी. 1
mp board 12th result window

फिर भी अगर कोई समस्या आती है तो निचे कमेंट बॉक्स मे Comment करे या सीधे MP Board Helpline Number पर Board Result Related Issues के लिए Contact कर सकते है जो निचे दिए गए है.

  • Madhya Pradesh Board Toll Free Number – 18002330175,
  • MPBSE Board Contact Number – 0755- 2570248,  2570258,
  • MPBSE Mobile Numbers- 9424495482, 9424495483.
Important MP Board 12th Result Download.

रिजल्ट के परिणाम चेक करने के बाद सबसे जरुरी बात है की किसी भी कीमत पर रिजल्ट को अपने जीवन से ज्यादा जरुरी ना समजे. कई Students इसे अपना आखिरी सफ़र समजते है. एसा ना समजे परिक्षाए सिर्फ आपके अन्दर छिपे ज्ञान को बाहर निकालना है.

विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे Future Reference के लिए अपने MP Board Bhopal Result 2023 Download कर लेजो आगे चलकर बहुत काम आता है. सभी छात्रो को HindiMePadhe Community के और से सफलता की शुभकामनाये!

कई स्टूडेंट्स इन्टरनेट से प्राप्त की गयी MP Board 12th Result को ही अंतिम कॉपी समजकर चलते है जो बिलकुल गलत बात है. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की Internet Generated Result को MP Board 12th Result 2023 के लिए अंतिम रिजल्ट ना समजे.

यह सिर्फ छात्रों के लिए फ़ास्ट रिजल्ट के लिए बनाई गयी कॉपी है और इसे Job या Admissions के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के 15 दिन बाद संबंधित स्कूलों से मूल MP Board Supplementary Result 2023 Mark sheet को प्राप्त करे.

> जरुर पढ़े – MP Board 10th Result Declaration/Announcement.
> जरुर पढ़े –  (CBSE) Central Board Of Secondary Education Class 12th Result.
> अवश्य देखे – CBSE Board Class 10th Exam Result Declaration.
> जरुर पढ़े – महाराष्ट्र बोर्ड 10th Result अब यहा से देख सकते है.
> जरुर पढ़े – महाराष्ट्र बोर्ड 12th Result Check /Download कैसे करे?
> अवश्य देखे – Goa HSC Result Declaration ! गोवा बोर्ड रिजल्ट अब यहा चेक करे अपने परिणाम.

Hope आपको हमारा यह Madhya Pradesh Board 12th Result 2023 का यह Article पसंद आया होगा. यह जानकारी सिर्फ अपने तक ही सिमित ना रखे आपके सभी मित्रो तक Social Media के माध्यम से Share जरुर करे जिससे वह भी म्प बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक कर सके.

MPBSE 12th Class Exam Updates तथा MP Board Class XII Results 2023 Announcement Dates की जानकारी सबसे पहले आपकी पसंदीदा वेब पोर्टल के द्वारा पाने के लिए Subscribe या Bookmark जरुर करे. अपने मित्रो को भी यह कहे जिससे MP Board 12th Result से जुडा कोई भी जरुरी अपडेट आपकी और आपके मित्रो की जानकारी के बहार निकल ना सके.

***