प्रिय छात्र, आप MHT CET Exam से भली बाती परिचित होंगे. महाराष्ट्र सरकार State Common Entrance Test Cell Mumbai Common Entrance Test द्वारा Maharashtra State के First & Direct Second Year of Full Time Professional Undergraduate Technical Courses (Engineering और Technology Courses) के लिए Conduct की जाती है.

इस Exam मे B.E. /B.Tech, B.Pharmacy, D.Pharmacy Government Courses, Government Aided Courses, University Department और Unaided Institutes Courses शामिल है जिनके के लिए MHT-CET 2023 Notification Publish कर दिया है जिसका टाइम टेबल निचे दिया गया है.

MHT CET Registratration Details In Hindi

सभी छात्रो की जानकारी के लिए बता दे की MHT CET Online Apply करने से पहले MH CET Eligibility Criteria धारण करने वाले  सभी Applicants 10 February 2023 से लेकर 31 March 2023 तक MHT CET 2023 Application Form के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए की कौनसे कोर्स के लिए Maharashtra CET 2023 जरुरी कर दी गयी है.

> Read – Pharmacy Cap Round 3 Options Form & Counselling Round Info.

आर्टिकल के मुख्य विषय.

MHT CET 2023 कौनसे Courses के लिए जरुरी है.

CET Form भरने से पहले छात्रों से अनुरोध है की एक बार निचे दिए गए Courses को ठीक से पढ़ ले की कौनसे कोर्स इसमें शामिल किये गए है और कौनसे कोर्स शामिल नही है. जो कोर्स निचे बताये गए है वह इसमें शामिल है.

Eligible Courses.

  • B.Pharmacy Course,
  • B.E. / B.Tech (Engineering) Courses,
  • B.Sc. in Agriculture / Horticulture / Forestry / Community Science Course,
  • Pharm. D Course,
  • B.Tech. in Bio-Technology / Food Technology /Agriculture Engineering Course.

इस प्रकार से अगर आप ऊपर दिए गए Professional Courses Admission लेने की सोच रहे है तो आपको यह पास करनी जरुरी है. चलिए अब देखते है MHT CET Exam Application Form Dates के बारे मे.

MHT – CET 2023 Exam Fees Details.

MHCET 2023 के लिए Online Payment करना होगा. https://mhtcet2023.mahacet.org इस वेबसाइट पर जाकर किसी भी Online Mode का चुनाव करके भुगतान करे.

MHT-CET Application Fees Details.

  • Maharashtra State General Category Candidates के लिए तथा, Outside Maharashtra State (OMS) Candidates तथा J & K Migrant Candidates के लिए सीइटी शुल्क – 800/- INR + GST Tax.
  • Backward Class Categories Candidates [SC, ST, VJ/DT- NT(A), NT(B), NT(C), NT(D), OBC, SBC] तथा Disability Candidates जो महाराष्ट्र से Belong करते हो – 600/- INR + GST Charges.

ध्यान रहे online payment mhtcet के लिए Last date 07th April 2023 दी गयी है. इससे पूर्व सभी Applicants को भुगतान पूरा कर लेना होगा.

एमएचटी सीईटी 2023 के लिए कौन सी किताब सबसे अच्छी है?

एमएचटी सीईटी 2023 के लिए कुछ पुस्तकों की सूची यहा पर जोड़ना चाहेंगे Because बहोतसी Best mhtcet books आपको मिल जाएगी जो सच मे best rank पाने मे सहायता करेंगी.

यह Exam का Pattern पूरी तरह से Physics, Chemestry, Mathematics और Biology इन Subjects पर आधारित होता है. इसीलिए आपको mhcet book भी इसी आधार पर buy करनी चाहिए.

यदि आपको score boost करना है तो आपके लिए निचे अच्छी book सुझाई है. इसे जरुर अध्ययन मे ले और Study करके rank को boost करे.

MHT-CET Score Booster.

best books mht cet online application form
  • Set of 3 books for Physics, Chemistry, and Mathematics
  • MHT-CET questions classified topic-wise Details.
  • Sample Questions on newly introduced topics for MHT-CET 2023.
  • Best CET Score Booster Crash course and 5 Online Tests with Analysis and solutions.

किसी भी exams से पहले आपको books क्यों पढ़नी चाहिए यह बताने की आवश्यकता नहीं है Because इनका role सभी Applicants को पता है.

MHT – CET 2023 Examination Schedule Information.

सबसे जरुरी CET Admission तथा ऑनलाइन एप्लीकेशन तारीख की जानकारी जो आप निचे दिए गए Notification से जान सकते है.

ActivityScheduled Dates
MH CET Online Registration और Application Form Confirmation10 Feb 2023
Online registration तथा Application Form  Confirmation Late Fees के साथ
(Additional Late Fee Rs. 500/-)
Up to 07th April 2023
MHT CET Admit Card Download Via mhtcet2023.mahaonline.gov.in WebsiteExpected Up to 15 April 2023
MH CET 2023 Examination Date / MHTCET 2023 Exam Date.Release Soon
Examination Center NameAs indicated in Admit Card
MHT CET Result Declaration Dateसीईटी रिजल्ट लिंक
MHT CET 2023 Online Application कैसे करे?

How to apply for Mht cet online Application 2023? चलिए देखते है Step by steps ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है ऑफिसियल वेबसाइट पर.

Step 1.

  • इच्छुक उम्मीदवार निचे दी गयी MHT CET Official Website https://mhtcet2023.mahacet.org पर जाए.. 
  • अब Registration For New Candidates पर क्लिक कीजिये.
  • अब छोटीसी जानकारी पढ़े और Ok बटन पर क्लिक करना होगा.
  • Select Type of Registration मे Aadhaar या Non Aadhar चुनिए.
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
  • OTP verification होगा चाहे तो आप Biometric भी चुन सकते है.
  • Registration के द्वारा Username और Password बनाये.

इस तरह mhtcet login create हो जायेगा. अब आगे Login करने के लिए अपना user name and password mht cet 2023 दर्ज करे और आगे बढे.

how-to-apply-mht-cet-online-application-form

Step 2.

  • अब login करने के बाद My Application पर क्लिक करे.
  • Next process Filling up Application Form for MHT-CET 2023 online.
  • Personal Information Enter कीजिये.
  • Contact Information को दर्ज करना है.
  • Reservation Category चुनिए.
  • Bank Account Details को भरिये.
  • आपकी Qualification Education Details की जानकारी सही-सही दर्ज करिए.
  • एक नया पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड को बनकर दर्ज कीजिये.
  • Candidate Declaration के चेकबॉक्स के I Agree पर टिक कर दीजिये.
  • Enter Security Key मे दिया गया कैप्चा कोड भरिये..
  • अब अपने Photograph and Signature Upload करिए.
  • Payment of Fees आगे सभी Candidates payment करे mhtcet Fees using Online Payment services.
  • चाहे तो आप Offline challan से भी पेड कर सकते है .(i.e Bank Challan Payment)
  • लास्ट मे Apply Now बटन पर क्लिक कर दीजिये

इस प्रकार से आप Online MHT CET 2023 Application Form को भर सकते है.

ध्यान रहे पोस्ट / कूरियर जैसे साधनों द्वारा भेजे गए आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा और इस संबंध में आपसे कोई भी Contact नहीं किया जाएगा. इसीलिए आपको इसी तरीके का इस्तेमाल करके CET Application करना है.

MHT CET 2023 Application Forms FaQs.

यहा पर MHT cet exam ke bare me in hindi 2023 schedule details ऊपर बताई गयी है. ज्यादा जानकारी के लिए सिर्फ ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर ही ध्यान रखे.

क्या हमे CET Online Registration करने के बाद कोई दस्तावेज जमा करना आवश्यक है?

– नही ! सभी छात्र ध्यान दे की Online CET Registration के बाद कोई दस्तावेज जमा करना आवश्यक नहीं है, लेकिन उम्मीदवारों दस्तावेज सत्यापन चरण के समय सत्यापन के लिए जरूरी मूल दस्तावेज तैयार करने की सलाह दी जाती है केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया (सीएपी)

क्या एक बार फॉर्म भरने के बाद तारीखों मे बदलाव होगा?

– हा ! बिलकुल हो ऊपर प्रदर्शित Notification मे बदलाव अपरिहार्य परिस्थितियों में हो सकता है. लेकिन MHT CET Revised Schedule हमारी वेबसाइट या अधिकृत वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा.

क्या हमें पासपोर्ट फोटो अपलोड करना होगा? अगर हा तो कितनी साइज़ होने चाहिए?

– MHT CET Registration के दौरान सभी उमीदवारो को अपनी स्कैन की गई पासपोर्ट फोटो JPEG Image मे अपलोड करनी है जिसकी साइज़ 15 KB से 50 KB के बीच होनी चाहिए. इतना ही नही पंजीकरण के दौरान आपको अपने स्कैन किए गए Signature भी Upload करने की आवश्यकता है जिसकी फाइल साइज़ 5 KB से 50 KB के बीच होना चाहिए.

क्या हम भरे गए MH CET Application Form Confirm होने के बाद कुछ बदलाव कर सकते है?

– नही ! एक बार एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद किसी भी तरह की जानकारी जैसे Applicant Name, Father’s Name, Date of Birth, Mobile No. और Email ID मे बदलाव नही कर सकते.

अगर Payment Failed हो जाता है या कोई जानकारी चाहिए तो कहा संपर्क कर सकते है?

– हो सकता है की MHT CET 2023 Online Application Form भरते समय आपका पेमेंट बैंक से Deduct हो जाये और आपका एप्लीकेशन कन्फर्म न हो. अगर किसी कैंडिडेट के साथ एसा होता है तो वह कम से कम 24 घंटे तक इंतज़ार करे लेकिन फिर से नए ईमेल से एप्लीकेशन फॉर्म ना भरे.

MHT CET 2023 Helpline Number क्या है?

– हो सकता है की MHT CET 2023 Online Application Form भरते समय आपका पेमेंट बैंक से Deduct हो जाये और आपका एप्लीकेशन कन्फर्म न हो. अगर किसी कैंडिडेट के साथ एसा होता है तो वह कम से कम 24 घंटे तक इंतज़ार करे लेकिन फिर से नए ईमेल से एप्लीकेशन फॉर्म ना भरे.

HelpLine Landline No –  022-49150801 / 62 (Between 10 am to 6 pm) Email –  mhtcet2023@ mhtchet.org

What is Eligibility Criteria For Mht cet 2023?

एमएचटी सीईटी 2023 ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12th उत्तीर्ण की हो या 12वीं/Equivalent Examination की हो। विकलांग उम्मीदवारों के पास कम से कम 40% या अधिक विकलांगता का प्रमाण पत्र होना चाहिए.

महाराष्ट्र राज्य में उम्मीदवारों को कैडर वार आरक्षण के लिए अपने Cader का स्पष्ट रूप से उल्लेख करना चाहिए. (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / खानाबदोश और वंचित जनजाति (डीटी-एनटी (ए) / (एनटी (बी) / एनटी (सी) / एनटी) (डी) / विशेष पिछड़ा वर्ग / सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार आवश्यक श्रेणी जाति प्रमाण पत्र, जाति वैधता प्रमाण पत् और नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र होना चाहिए कि उम्मीदवार उन्नत आय समूह से संबंधित नहीं है जो 31 मार्च 2023 तक वैध है.

क्या मै MHTCET form भरने के बाद मेरा mobile number और Email Id बदल सकता हु?

जैसा की ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों के पास अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑनलाइन अपडेट कर लिया होगा. अब आगे की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक उम्मीदवार को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी नहीं बदलना चाहिए.

मैं एमएचटी सीईटी 2023 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

Online Form mhtcet https://mhtcet2023.mahacet.org/RegistrationModule/frmRegistrationDetails इस link से भरे जा रहे है. ऑनलाइन भरे गए mhtcet 2023 application को सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद ही आवेदन शुल्क का भुगतान करे. एक बार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी को Edit या Correctio nनहीं कर पाएंगे.

एमएचटी सीईटी 2023 के लिए कौन सी किताब सबसे अच्छी है?

Do you know Which book is best for MHT CET 2023? क्या आप Serious है इस Exam को लेकर? यदि हा तो आपके लिए Best mhtcet books 2023 यहा मिलेंगे.

एमएचटी सीईटी 2023 Exam ऑनलाइन है या ऑफलाइन?

यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित Offline होने वाली है. इसीलिए परीक्षा के लिए mhtcet online form apply से पहले उम्मीदवार Post को ध्यान से पढ़ें।

मैं एमएचटी सीईटी के लिए पंजीकरण कैसे कर सकता हूं?

एमएचटी सीईटी के लिए पंजीकरण करने के लिए https://mhtcet2023.mahacet.org/StaticPages/HomePage इस link पर Click करके New Registration Create करना होगा.

अगर आप को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किस तरह से करना है यह जानना है तो आप इसे निचे दिए गए विडियो द्वारा सीधे लाइव भी देख सकते है.

इस प्रकार से आप Cet Date के बारे मे जान चुके होंगे. आशा करते है MH CET Last Date 2023 से पहले सभी कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दे.

इसी प्रकार आगे भी MH CET Syllabus से जुड़े पोस्ट आप अपने ईमेल इनबॉक्स मे पा सकते है बस आपको ब्लॉग को राईट साइड के ब्लैक बॉक्स के Sign Up से ब्लॉग सब्सक्राइब करना है. अगर आपको MH CET 2023 Notification की यह पोस्ट पसंद आयी होगी तो इसे सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे.

***