Mahadbt Scholarship last date 2024-25 के लिए अब सिर्फ इस पोस्ट को पब्लिश करते समय सिर्फ 2 दिन बाकि थे की फिर से डेट extend हुयी. इससे पहले महाराष्ट्र स्कॉलरशिप लास्ट डेट निकल जाए तुरंत समय पर Mahadbt scholarship form apply करे.

Mahadbt-Last-Date-Information

महाराष्ट्र छात्रवृत्ती पोर्टल पर भी स्पष्ट notification (Notice) जारी कर दिया गया है की Mahadbt scholarship 2024-25 last date अब स्कॉलरशिप के लिए Release हो गयी है. इसके बाद शायद ही अंतिम तिथि को Extend करने का विचार किया जाये.

जरुर पढ़े – महाराष्ट्र स्कालरशिप declaration फॉर्म download लिंक.

Mahadbt Scholarship Last date 2024.

Mahadbt scholarship last date 2024-25 notice को अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योकि Professional Courses के लिए Admission लेने वाले Candidates की Course Admission जिसमे Tuition Fees, Development Fee और Other Fees काफी ज्यादा होती है जिसे चुकाना हर छात्र के लिए मुमकिन नहीं होता है.

हम आपसे अनुरोध करना चाहेंगे की सभी Students तक mahadbt.gov.in scholarship mahadbt registration last date की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया platforms पर साझा करे जिससे किसी का आर्थिक नुकसान न होने पाए.

ध्यान रहे जब तक पात्र उमीदवार जब तक mahadbt login create करके समय पर आवेदन नहीं करते उन्हें छात्रव्रुत्ती लाभ Direct Benefit Transfer याने की DBT Benefits नहीं दिया जाता.

निचे mahadbtmahait gov in scholarship website पर display की गयी notice upload की गयी है जो आपकी जानकारी के लिए है. समय बेहद कम है आज ही स्कॉलरशिप फॉर्म भरके छात्रवृत्ती लाभ के पात्र बने.

Notification Out Mahadbt Last Date for Scholarship Form 2024.

जो notification निचे दिया गया है वह Maharashtra scholarship portal पर ऑफिसियल जारी किया गया है. आप चाहे तो सीधे यहाँ से देख सकते है या फिर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ली जा सकती है.

Mahadbt-Scholarship-Last-Date

MahaDBT Scholarship’s last date for submitting an application is most likely As per above Please submit your online Maharashtra State Benefits and Services scholarship Application as early as possible before crossing the scholarship last date.

The DBT Benefit Disbursement to eligible candidates has been started. Students need to log in to their scholarship profile and check the status of their online application.

If the benefit is disbursed by the DDO level of the department the redeem button will be enabled for candidates. Please click on redeem button to disburse the benefit to your Aadhaar linked bank account. 

इस जानकारी को हिंदी भाषा में translate किया जाए तो वह इस प्रकार से है. इसे दोनों भाषा में लिखने का मतलब आवेदक को परिस्थिति से अवगत करना है और कुछ नहीं.

स्कॉलरशिप एप्लीकेशन महाराष्ट्र आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि/ MahaDBT Scholarship Last Date अब Declared है.

कृपया छात्रव्रुत्ती फॉर्म अंतिम तिथि को पार करने से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन जल्द से जल्द submit करें.

योग्य उम्मीदवारों को डीबीटी लाभ संवितरण करना शुरू कर दिया गया है. छात्र को अपनी छात्रवृत्ति प्रोफ़ाइल में प्रवेश करने और अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच करने की आवश्यकता है.

यह लाभ विभाग के डीडीओ लेवल द्वारा वितरित किया जाता है, जिसके लिए रिडीम बटन उम्मीदवारों के लिए सक्षम किया जाएगा. कृपया सभी पात्र आवेदक अपने आधार से जुड़े बैंक खाते से लाभ प्राप्त करने के लिए रिडीम बटन पर क्लिक करें.

अगर आवेदक अपना Mahadbt scholarship login password भूल जाता है तो फिर से forget करणे की भी सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध है.

Mahadbt Scholarship form submit होने पर आवेदन track कैसे करे.

एप्लिकेशन ट्रैकिंग करणे के लिए पहले महाबीडीटी पोर्टल पर लॉगिन करना जूरी है. आवेदक वैध एप्लिकेशन आईडी दर्ज करके अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.

क्या मैं Mahadbt scholarship application form submit होने के बाद edit कर सकता हु

हां, कर सकते है लेकिन इसके लिए पहले आवेदक को अपने संस्थान/कॉलेज में संपर्क करना होगा और अपने application को reject करना होगा, अगर documents upload करणे है तो वह सीधे institute से स्कॉलरशिप फॉर्म सबमिट करते समय उपलोड करणे की सुविधा डी गयी है.

Obc, EBC Scholarship कब मिलेगी?

जब तक आवेदक अपने एप्लीकेशन को submit नहीं करेगा और उसके बाद संसथान द्वारा उस आवेदन को department level तक forward नहीं किया जायेगा एप्लीकेशन लाभ नहीं मिलता. और यह सभी प्रक्रिया Mahadbt scholarship last date से पहले करना जरुरी है.

एक बार department की तरफ से scholarship application approved हो जाये applicant को सिर्फ लॉग इन करके Redeem बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद लाभ तुरंत transfer करणे की process की जाती है.

महाराष्ट्र स्कॉलरशिप की लास्ट डेट क्या है.

आपके और भी सवाल हो सकते है Maharashtra scholarship form 2024 के लिए तो वह यहाँ पर include किये जायेंगे लेकिन इसके लिए आवश्यकता है निचे दिए गए comment box में सवाल करणे की.

Maharashtra Scholarship Last Date Mahadbt 2024 के बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दिया गए video tutorial आपके लिए और अधिक helpful हो सकता है तो आप हमारे चैनल को subscribe करके विडियो देख सकते है.

आये दिन ऑनलाइन एप्लीकेशन भरते समय problem generate हो सकते है. इसीलिए fast solution के लिए Grievance system बनाई गयी है जो 24×7 एक्टिव रहती है. अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो सबसे पहले इसी फीचर का इस्तेमाल करके ग्रिएवांस apply करे.

चलिए अब देखते है applicants के मन में कौनसे सवाल ज्यादा आते है. यह सभी सवाल हमने comment से एकत्रित किये है और उनका जवाब यहाँ पर लिख दिया गया है जो सभी आवेदकों के लिए helpful होगा.

  1. Mahadbt last date क्या है?

    महाराष्ट्र स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए End Date की समय सीमा दी गयी है. Scheduled Cast मतलब SC Category Fresh और Renewal Application के लिए Same यह अंतिम तारीख दी गयी है. इस अंतिम तिथि से पहले आवेदक को आवेदन करना जरुरी है.

  2. Pre-Matric Merit Scholarship क्या है?

    प्रे मेट्रिक स्कॉलरशिप कक्षा 1st से क्लास 10th वर्ग के लिए apply की जाने वाली योजना को कहा जाता है.

  3. Post Matric Scholarship किसे कहते है?

    पोस्ट मेट्रिक छात्रव्रुत्ती कक्षा 11 वी के उपर के क्लास के लिए apply करणे वाली scheme को कहा जाता है याने की 11th, 12th, Degree, Diploma, Professional Courses आदी.

  4. मेरे पास कई बैंक खाते हैं, हमें स्कॉलरशिप लाभ कौन से खाते में मिलेगा.

    सबसे पहले जिस खाते में आपको लाभ प्राप्त करना है उस बैंक खाते में bank account number से आधार कार्ड ले लिंक करे. जिस बैंक खाते से अंतिम बार आप adhar number link करवाएंगे उसी account में scholarship amount transfer किया जायेगा.

  5. मुझे कैसे पता चलेगा scholarship scheme amount प्राप्त होने पर.

    इसके लिए आवेदक कृपया अपने बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर अपडेट जरुर करवा ले. क्योकि जब आप खाते में DBT scholarship amount प्राप्त करते हैं या आप अपने खाते में किसी भी प्रकार का अन्य transactions करते है तो उसका sms alert system भेजता है.

यही एकमात्र तरीका है जानकारी प्राप्त करणे का दूसरा अपने छात्रव्रुत्ती login से भी ज्यादा जानकारी track की जा सकती है.

अभी इस पेज को बुकमार्क करे और प्रयास करे social media platforms पर ज्यादा से जायदा share करने का. हमारा प्रयास यही है की सभी पात्र आवेदक mahadbt scholarship form last date 2024 निकलने से पहले application करे.

इसी प्रकार mahadbt scholarship last date की तरह हर जानकारी सबसे पहले पा सकते है सिर्फ ब्लॉग subscribe करने पर. हमें बताये आपकी राय mahadbt last date extend होने की chances क्यों हो सकते है.

***