एक बार Successful स्कॉलरशिप फॉर्म सबमिट हो जाये तब किसी बात की चिंता नहीं रहेगी इस बात का भ्रम तब टूट जाता है जब Mahadbt Scholarship Form Edit करने की बारी आती है.

क्यो पढ़ गए ना मुसीबत मे? अब इस समय क्या करना होगा? How To Edit Scholarship Form After Submit? सोचिये मत पढ़ते रहिये यहा पर जानकारी दी गयी है कैसे एक बार सबमिट हो चुके छात्रवृत्ती फॉर्म को दोबारा से एडिट कर सकते है.

Mahadbt Scholarship Form Edit Kaise Kare

सबसे पहले सभी Candidates को यह मालूम होना चाहिए की जब तक इंस्टिट्यूट/कॉलेज से Mahadbt Scholarship Form Approved नही है तब तक ही एसा कर सकते है. एक बार Mahadbt Institute Login से फॉर्म अप्प्रूव हो जायेगा तो कोई भी एसा नहीं कर सकता.

इसीलिए समय के अंदर अपने college जाए और उनसे Request करे अपने Scholarship Form Reject करने की. ध्यान रहे यह तरीका सिर्फ तभी काम करेगा जब महाराष्ट्र स्कोलरशिप फॉर्म सबमिट करने के बाद अगर फॉर्म मे कोई भी गलती हो जाये तो उसे सुधारना है.

MahaDBT Scholarship For Edit Process | स्कॉलरशिप फॉर्म एडिट कैसे करे.

बहुतसे Students और College Employees ने हमसे संपर्क और कमेंट्स के माध्यम से सवाल किये है की आखिर जिन छात्रोने Mahadbt Scholarship Form भरने के बाद Submit कर दिए है, अगर उनके स्कॉलरशिप फॉर्म मे कुछ नोर्मल गलतिया होंगी तो उन्हें सुधारते कैसे है.

स्कॉलरशिप पाना हर पात्र छात्र का अधिकार है और इसी अधिकार को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने Maharashtra Scholarship के लिए Augast 2017 से सभी Scholarships Schemes को एकही वेबसाइट Mahadbt.gov.in इस वेबसाइट पर कन्वर्ट कर दिया. तबसे सभी महाराष्ट्र राज्य मे पढ़ने वाले छात्र अपने-अपने Scholarship Form को भर रहे है.

30% से भी ज्यादा छात्रो को अब तक बहुतसी समस्यावो का सामना करना पढ़ रह है. जिनमे आम तौर पर आधार लिंक और बैंक अकाउंट लिंक ना होने के दिखाई दे रहे है.

आधार नंबर और बैंक अकाउंट लिंक से जुड़े कई Frequently Asked Questions को हमने एकत्रित किया और उनके जवाब देने का प्रयास किया है.

आपकी समस्या का समाधान के लिए इसे जरुर पढ़िए क्या पता आपके Scholarship Form की समस्या का समाधान भी आपको यही मिल जाये.

लेकिन Mahadbt Website पर आपको कोई भी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए पहले आधार नंबर से मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर से आधार नंबर लिंक होना अनिवार्य कर दिया है. तो चलिए देखते है how to edit scholarship form online hindi मे.

How To Edit Mahadbt Scholarship Form After Submitting In Hindi.

जैसा की हमने ऊपर भी बताया है की Submitted Mahadbt Form Edit करने के लिए क्या करना होता है. लेकिन क्या आप जानते है Mahadbt Scholarship Form को सही तरीके से स्कॉलरशिप Institute Login से Reject कैसे करना है?

क्या आप जानते है आपके द्वारा सबमिट हो चुके Scholarship Forms को फिर से Edit कैसे कर सकते है?

क्या आप जानते है कोई भी स्कोलरशिप एप्लीकेशन करेक्शन के लिए Submit किये गए स्कॉलरशिप फॉर्म को वापिस कैसे Student Scholarship Login मे कैसे ले सकते है?

ध्यान रहे ऊपर दिए गए सवालो के जवाब मे जान लीजिये जब तक आपको ना लगे की आपने भरी हुयी जानकारी सही है Scholarship Form Submit मत करिए.

सभी Original Documents Upload कीजिये, कोई भी सबमिट किये गए स्कॉलरशिप फॉर्म को फिर से एडिट करने के लिए Institute/Colleges मे संपर्क करना जरुरी है.

क्योकि तब तक आप Submitted Scholarship Application Form को एडिट नहीं कर सकते. जब तक वह छात्र के लॉग इन में वापिस ना आ जाये.

फिर भी छात्रो को जीतनी जानकारी है उसके हिसाब से वह जरुरी जानकारी भरते है, लेकिन इतना करने के बाद भी अगर कोई गलती Scholarship Form मे हो जाती है और फॉर्म सबमिट हो जाता है तो निचे दिए गए तरीके से फिर से Correction कर सकते है. 

MahaDBT Online scholarship form कैसे भरे, Pre matric or post matric ke scholarship form online kaise submit kare in hindi.

Mahadbt Submitted Scholarship Form Edit कैसे करे?

अगर आपका स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म अभी तक इंस्टिट्यूट से Approved नहीं किया गया है तो यह आवेदक के लिए और भी आसान हो जाता है क्योकि उन्हे आगे डिपार्टमेंट लेवल तक जाने की जरुरत नहीं रहती.

अब ज्यादा डराने की आवश्यकता नहीं है और ना ही सोचने की स्कॉलरशिप फॉर्म एडिट कैसे करे सबमिट होने के बाद पढ़ते रहिये ध्यानसे आर्टिकल को और यह काम करिए.

How To Edit MahaDBT Scholarship Form?

  • College/ Institute मे संपर्क करिए.
  • स्कोलरशिप फॉर्म करेक्शन के लिए Reject करने को कहिये.
  • Application ID (App ID) कॉलेज मे दीजिये.
  • एक सादे कागज पर एप्लीकेशन दीजिये किस गलती को सुधारने के लिए scholarship form edit करना है.
  • कॉलेज द्वारा Send To Student Login Back होने पर आप Edit कर सकते है.

चलिए अब आप यह तो जान गए होंगे की किस तरह से Final Submission के बाद Scholarship Form Correction कैसे करते है. अब यह जानते है की Mahadbt Scholarship Applications को Reject कैसे किया जाता है.

Maharashtra Scholarship Form Edit करे Department Approved के बाद.

वैसे यह तरीका थोडा परेशान करने वाला है क्योकि अपने स्कॉलरशिप फॉर्म को एडिट करने के लिए कॉलेज से भी रिजेक्ट करना पढ़ता है और उसके बाद आगे डिपार्टमेंट लेवल से भी रिजेक्ट करना पढ़ता है जिससे परेशानी बढ़ जाती है.

लेकिन अगर इंस्टिट्यूट से अच्छा response मिलता है तो वह जल्द ही department से छात्रवृत्ती फॉर्म रिजेक्ट करवा लेंगे. कभी-कभी आवेदक के login मे फॉर्म आने पर कुछ चीजे एडिट नहीं हो पाती.

इस समय अगर आपको समस्या का सामना करना पढ़ता है तो recent mahadbt scholarship form delete करे और फिर से आवेदन को अप्लाई करे. मतलब आपको कुछ ज्यादा तो नहीं करना है लेकिन निचे दिए गए steps को follow करके महाराष्ट्र स्कॉलरशिप फॉर्म करेक्शन कर सकते है.

Step 1.

  • अपने इंस्टिट्यूट मे संपर्क करे.
  • एक एप्लीकेशन करे डिपार्टमेंट से आवेदन रद्द करने की.
  • 2-3 दिन के बाद अपने login को daily check करे.
  • जब आपका एप्लीकेशन फॉर्म वापस दिखाई देगा तो Re-apply करे.

Step 2.

  • अगर स्कॉलरशिप फॉर्म edit नहीं होता है तो scholarship form cancelled करे.
  • profile details check करे सम्पूर्ण सही भरी गयी है या नहीं.
  • All scheme से सही डिपार्टमेंट चुनिए.
  • स्कीम चुनिए जिसके लिए आवेदन करना है.
  • apply पर क्लिक करके mahadbt scholarship form submit कर दीजिये.

इस प्रकार से फिर से एक बार अपने फॉर्म मे बदलाव कर सकते है. अब हमे नहीं लगता की किसी भी आवेदक के मन मे यह सवाल होगा maharashtra scholarship kaise check kare वह तो आपके खाते मे आएगी तब समज आ ही जायेगा. चलिए अब देखते है स्कॉलरशिप फॉर्म रिजेक्ट कैसे करते है.

Scholarship Form Correction के लिए Mahadbt Application Reject कैसे करे?

Step 1.

  1. सबसे पहले Mahadbt Website पर Institute Login करिए.
  2. Institute Login होने पर निचे दी गयी इमेज की तरह Pending For Actions पर क्लिक कीजिये.Mahadbt Scholarship Form Correction Ke Liye Scholarship Application Reject Kaise Kare
  3. अब आपको Right Side मे सभी Scholarship Form दिखाई देंगे.
  4. ऊपर दिखाई गयी इमेज की तरह Pending For Actions के ऑप्शन मे App Id पर Click कीजिये.

अब अगले स्टेप मे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जो निचे दिए गए है.

  • Application Form.
  • Verification Form.
  • Action.

ऊपर दिए गए तीनो ऑप्शन दिखने पर निचे दी गयी जानकारी को फॉलो करिए.

Step 2.

  1. निचे दी गयी इमेज की तरह Action पर क्लिक कीजिये.Mahadbt Scholarship Form Correction Ke Liye Scholarship Application Reject Kaise Kare
  2. Action के Drop down मे से Send To Student Login कीजिये. (ध्यान रहे Scholarship Form Reject का इस्तेमाल सिर्फ तभी करना है जब छात्र छात्रवृत्ती के लिए पात्र ना हो.)
  3. Remark मे आप स्कोलरशिप एप्लीकेशन किस कारन की वजह से Reject कर रहे है वह कमसे कम 200 शब्दों का कारन लिखे.

ध्यान रहे अभी सबमिट बटन पर क्लिक नही करना है. अगर आप करते भी है तो वह Please Put Verification Remark For Personal Details यह Error दिखायेगा.

सिंपल है आपको Verification Form पर क्लिक करके चार जगह पर वही Error जो ऊपर की इमेज की दिखाया गया है कॉपी करके पेस्ट करना है. चलिए जानते है वह कैसे करना है.

Step 3.

  1. Pending For Action के दुसरे ऑप्शन Verification Form पर क्लिक किजीये.
  2. जो रिमार्क आप Send To Login मे लिखेंगे वही कॉपी करे और  निचे इमेज मे दिखाया गया है वैसे Personal Details के बॉक्स मे पेस्ट कीजिये.Mahadbt Scholarship Form Correction Ke Liye Scholarship Application Reject Kaise Kare
  3. Income Details के Remark मे वही Remark पेस्ट कीजिये.
  4. Caste Details के Remark मे वही Remark पेस्ट कीजिये.
  5. Parent’s & Guardian’s डिटेल्स मे भी वही रिमार्क जो Send To Login लिखेंगे कॉपी करके पेस्ट कीजिये.
  6. Education Details के Remark मे भी वही Remark पेस्ट कीजिये.
  7. अब Action पर क्लिक करके Submit ऑप्शन पर क्लिक कर Scholarship Form छात्रो के लॉग इन मे भेज दीजिये.

इस प्रकार से 6 जगह पर २०० शब्दों तक रिमार्क लिखने के बाद ही आप Correction के लिए Scholarship Form को छात्रो के लॉग इन मे भेज सकते है.

जरुरी नही है की पुरे २०० शब्द आप लिखे, लेकिन अगर आप कुछ लिखना नही चाहते या याद नही आये तो डॉट (.) दे सकते है जैसे ऊपर इमेज मे दिख रहा है.

Mahadbt Scholarship Form Correction Ke Liye Scholarship Application Reject Kaise Kare.

Congratulation अब Student Login मे चला जायेगा जैसे निचे इमेज मे दिखाई दे रहा है Successfully Submitted. इस प्रकार से कोई भी आवेदक बिना परेशानी स्कॉलरशिप फॉर्म एडिट कर सकते है सबमिट होने के बाद भी.

इसप्रकार से जिन छात्रो ने MH scholarship के Scholarship Form Online भरते समय गलतिया की है उसे Reject कर सकते है. आशा करते है Mahadbt.gov.in Website पर भरे गए स्कोलरशिप एप्लीकेशन एडिट करने के लिए रिजेक्ट कैसे करे यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.

इसीप्रकार की DBT Portal से जुडी हर नयी जानकारी आपके ईमेल इनबॉक्स पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करिए. क्या पता इस समस्या का सामना कितने छात्र कर रहे है. जो भी आवेदक परेशान होंगे अपने Mahadbt Scholarship Form Edit करने की सोच उन सभी की मदत के लिए कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करिए अब कोई नहीं बचेगा जो सिर्फ यही सोचेगा स्कॉलरशिप फॉर्म एडिट कैसे करे महाराष्ट्र scholarship portal पर.