प्रिय पाठक, स्वागत है आप सबका आज की पोस्ट Mahadbt Portal Par Scholarship Form कैसे भरते है पर. महाराष्ट्र राज्य शासन पुरस्कृत Escholarship की वेबसाइट के किसी तकनीकी कारण की वजह से या करार ख़त्म होने के कारण से बंद कर दिया गया है .

अब सभी छात्र जो Scholarship Form भरेंगे उनके लिए Maharashtra Government की तरफ से पुराने www.Mahadbt.gov.in scholarship से हटाकर नए महाडीबीटी mahadbtMahait के Scholarship Portal पर बनाया गया है.
- Related – mahadbt.maharashtra.gov.in registraion
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Maharashtra Scholarship 2024 की जानकारी.
आज की पोस्ट से आप जान सकते है की किस तरह से AY 2024-25 से सभी Pre-Metric Scholarship, GOI Scholarship, Minority Scholarship पात्र छात्र स्कॉलरशिप के लिए पुराने portal पर नहीं अपीतु अब नयी वेबसाइट maha dbt पर स्कॉलरशिप फॉर्म आवेदन भर सकते है.
mahait mahadbt gov महाराष्ट्र शासन और Ministry of Social Justiceके द्वारा चलाया जाता है. जो लाभपात्र लोगो की मदत के लिए बनाई गयी वेबसाइट है.
Mahadbtmahait Portal को बनाने का उद्देश्य ही OBC Scholarship, SC Schoarship, VJNT Scholarship, SBC Scholarship, ST SCholarship, EBC Scholarship, Minority Scholarship, Dr.Panjabrao Deshmukh Scholarship लाभपात्र छात्र, लोगो के लिए Online Application, Fast Approval और लाभपात्र व्यक्ती के लिए सिधे पूरा लाभ दिलाना है. Samaj Kalyan Vibhag Scholarship के लिए अब इसी पोर्टल पर अप्लाई कर सकते है.
MahaDBT.Maharashtra.Gov.in के फायदे.
क्यों शुरुवात की गयी है नए महा डीबीटी पोर्टल की. क्या फायदे है आपले सरकार स्कॉलरशिप पोर्टल के? चलिए जान लेते है पूरी जानकारी.
Benefits Of Maha DBT Portal.
- कोई भी व्यक्ति कभी भी, कही से भी MahaDBT Website पर Online E Scholarship Application कर सकता है.
- छात्र हर समय Scholarship Application Status जान सकता है.
- आसान Verification के लिए Marklist, Caste Certificate, Validity वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है.
- Mahadbt Eshcolarship Portal से हर Student और Institute के लिए Email Alert, SMS Alert की सुविधा होगी.
- आसान mahadbt.maharashtra.gov.inScholarship की Process होगी.
- Maha dbt के लिए Special Unique User Id और Password दिए जायेंगे.
- Social justice Department और State Government की तरफ से Online Watch रखी जाएगी.
Institute और Students के लिए Online Scholarship Form के बारे मे.
- Important Information अब से छात्रवृत्ती के लिए Aadhar Number अनिवार्य किया गया है.
- Scholarship पात्र छात्रो के लिए अभी से निचे दिए गए सभी स्कॉलरशिप जरुरी दस्तावेज जमा करने को कहे.
- Applicant सभी स्कॉलरशिप रूल्स के अंतर्गत पात्र है यह जिम्मेदारी खुद स्कॉलरशिप आवेदक की होगी.
- Scholarship Form अप्लाई करने की Process ऑनलाइन MahDBT Mahait की वेबसाइट पर होगी.
- * स्टार किये हुए सभी पॉइंट्स आवश्यक है, ध्यानसे भरे और MahadbtMahait Scholarship Application Online Apply करने पर कम से कम एक बार चेक जरूर करले.
MahaDBT Website Par Online Scholarship Form Fill Kaise Kare?
पिछली पोस्ट अनुसार MahDBT वेबसाइट पर Scholarship Login के लिए New Registration बन चूका है. Application Login करने के लिए निचे दी गयी प्रोसेस फॉलो करे.
सबसे पहले Scholarship के लिए Online Application करने के लिए Google Chrome, Mozilla Firefox या Internet Explorer Browser जो आपके कंप्यूटर पर इनस्टॉल हो उसे ओपन करे.
महाराष्ट्र छात्रवृत्ती के लिए Login करे.
- महाडीबीटी के वेबसाइट को ओपन करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Application Login Here मे User Id दर्ज करिए.
- लॉग इन Password दर्ज करे.
- कैप्चा कोड भरे.
- Login Here पर क्लिक करके लॉगिन करे.

इस प्रकार से mhadbt Online Scholarship Form Apply करने के लिए Scholarship New Registration और Scholarship Login कर सकते है.
Mahadbt maharashtra gov in Scholarship Form कैसे भरे.
काफी आसान प्रक्रिया है महाराष्ट्र छात्रवृत्ती फॉर्म को ऑनलाइन apply करना. MhDBT portal पहले नया पंजीकरण करने के बाद scheme apply की जाती है.
Step 1.
- Mahadbt Mahait Scholarship Form Login करने के बाद राईट साइड मे दिए All Scheme पर क्लिक करे.
- Department Name और Scheme चुनिए जो आपको Apply करना है.
- अगली विंडो मे निचे दी गयी इमेज अनुसार सभी Scholarship Scheme नजर आएंगी जैसे Higher & Technical Education, Minorities Development, School Education, Social Justice & Special Assistance, Tribal Development Department आदि. ध्यान रहे ऊपर दिए गए जिस Scheme के लिए आप अप्लाई करना चाहते है वह ठीक से चुने.
आपकी जानकारी के लिए हम Government of India Post-Matric Scholarship अप्लाई करते है.

Step 2.
- Scholarship Scheme के सामने दिए Apply पर क्लिक करे.
- Apply पर क्लिक करने के बाद निचे दी गयी इमेज अनुसार विंडो होगी जिसमे आप पात्र है या नहीं वह चेक कर सकते है.
- अगर आपने लॉग इन Profile भरीं नहीं है तो वह पहले भरिये.
जैसे Personal Information, Address Information, Other Information, Current Course, Past Qualification & Hostel Details, Income Details, Caste Details आदि.
Step 3.
- अपनी Personal Information दर्ज करे.
Barcode, Email ID, & Other Information भरे बाकि जानकारी Automatically आ जाएगी. (Barcode की जगह Income Certificate Number दर्ज करे). - Next Step मे आप अगर Handicapped है तो सभी जानकारी और Handicapped Certificate Attach करे.
- अगली स्टेप मे आपको निचे दिखाई गयी इमेज अनुसार Caste Information भरनी है. (Caste, Subcaste, Caste Certificate Number, और कास्ट सर्टिफिकेट जब प्राप्त हुवा हो वह तारीख दर्ज करे.
- Address मे परमानेंट पता दर्ज करे जिसमे Village, Tal, District, State और Pin Code चुनना है.
- अगली स्टेप मे Parents Professional Information की जानकारी भरे.

जैसे ही आप अपनी Profile Details भरेंगे Save पर क्लिक करे. जैसे ही आप Save करेंगे आपके सामने Profile Completion की Window खुल जाएगी.
इस प्रकार से अगली स्टेप मे आपको Course Details भरनी है जिसमे निचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से भरे.
Step 4.
- Admission Year In Current Course चुनिए.
- Institute State, District, Taluka etc. दर्ज करे.
- Qualification Level और Stream सेलेक्ट कीजिये.
- College Name / School Name और Course Name चुनिए.
- Course Name, Year Of Study, Completed Or Pursuing, University Name, Type और Gap Details आदि जानकारी सही से भरिये.
इस प्रकार से Hostel, Current और Paste Course Details भरने के बाद अपने Mahadbt Mahait Scholarship Form को जरुरी Scholarship Documents Upload करने पर Submit करे.
Congratulations इस तरह से ऊपर बताई गयी प्रोसेस अनुसार आपने अपना Mahadbt.gov.in Website पर Scholarship Form भर दिया है अब अपने School/ College में जाकर Documents के साथ Application Submit करे.
Mahadbt scholarship last date.
सबसे जरुरी जानकारी सभी छात्र निचे दिए गए समय के अनुसार Mahadbt Last Date गुजरने से पहले अपना ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म है तो निचे दिया गया Schedule देखे.
Events Name | Important Dates |
Mahadbt Scholarship Date 2024 For Institutes/ Departments | Check Date |
MahadbtMahait Scholarship Last Date For Student | Check Last Date |
आशा करते है की ऊपर दी गयी www.mahadbt.com Scholarship Form 2024-25 Online Apply कैसे करे इस पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आयी होगी. Mahadbt Mahait Gov पर मौजूद सभी Education से जुडी Schemes जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा सभी छात्र और Institutes के लिए इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.
***
sir parent declaration certficate ke liye konsa docc upload krna hein .hum sirf 2 bhai bhun hai..please suggest
sir parent declaration certificate ji jgah ration card upload kiya to ?
bhai kyo yesa kar rahe ho parent declaration form aap yaha se download karake upload kar dijiye.
Sir I belong to obc caste ( kanadi(185)), but my caste is not there in caste list.
Last year it was there. There is another caste with same no talwar Kanadi (185).
What should I do sir…..
agar aapke caste certificate par cast no. 185 kanadi hai to aap yah chun sakate hai.
sir, mujhe Post Matric Scholarship to SBC Students. scholarship ko apply karna hai.
but mai jab apply karne jati hu to course list dekhane ki warning ati hai. Mai MCA Student hu.
kya kr sakati hu mai?
Sir MahaDBT ScholarShip Form ki Last Date Kya Hai?
please check mahadbt scholarship last date here.