BPED MPED के बारे में यह जानकारी है। आज के समय में हर कोई Educational Courses Admissions के लिए अधिक से अधिक जानकारी रखने की कोशिश करता है ताकि आगे चलकर वह अपनी जिंदगी में एक अच्छा carrier का चुनाव कर सके।

MPEd Course Full Details M.P.Ed In Hindi

ऐसे में हमारा blog hindimepadhe.com वास्तव में बहुत helpful रहा है। उसी तरह यह आर्टिकल भी उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाएगा, जो Education Field में आगे बढ़ना चाहते हैं।

Related – M.ed कोर्स क्या है पूरी जानकारी

MPEd Course के बारे में पूरी जानकारी

एमपीएड के बारे में पूरी जानकारी में निचे दिए गए सभी Points को हमने Cover किया हुवा है। यदि फिर भी आपके पास एमपीएड के बारे में कोई प्रश्न है तथा आप किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

About M.P.ED Course Details (Topics).

  • एम पी एड क्या है?
  • एमपीएड का फुल फॉर्म क्या होता है?
  • एम पी एड कोर्स कितने साल का होता है?
  • एमपीएड करने के लिए खर्चा कितना है?
  • एम पी एड एडमिशन के लिए पात्रता मानदंड क्या है?
  • एमपीएड के विषय और सिलेबस की जानकारी,
  • एम पी एड के बाद नौकरी और सैलरी-

इन दिनों Teaching एक बेस्ट carrier Option के रूप में उभर रहा है, इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में physical education को भी बहुत महत्व दिया जा रहा है।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको physical trainer बनने के लिए इससे संबंधित आवश्यक विषयों के बारे में बताएंगे। इन दिनों विद्यालयों में छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

ऐसे में इस क्षेत्र में बहुत से नए नए job के अवसर मिल रहे हैं। अगर आप भी physical training में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो mped course आपके लिए बहुत ही अच्छा platform है। तो चलिए जानते हैं full details of M.P.Ed –

MPEd Degree Meaning क्या है?

यह course शिक्षण के क्षेत्र में Post Graduation Degree Course है, जो कि एक Physial Trainer बनने के लिए की जाती है। अगर आप शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो b.ed में उत्तीर्ण होने के पश्चात आप M.P.Ed Course कर सकते हैं।

M.P.Ed करने के बाद आपको शारीरिक शिक्षा के विषय में Master Degree प्राप्त होगी। इसी के साथ mped करने में 2 साल का समय लगता है, जिसके पश्चात मास्टर डिग्री प्राप्त हो जाती हैं।

एमपीएड के बाद किसी भी Colleges, Schools या किसी भी शिक्षा संस्थान में As a physical trainer की M.P.Ed job पा सकते हैं।

MPEd Full form In Hindi आपने कभी Search किया है? जब जरुरत पड़ेगी Information के लिए Search करना ही पढ़ेगा।

कोर्स M.P.Ed full form होता है “Master in Physical Education” जिसे हिंदी में ‘मास्टर इन फिजिकल एजुकेशन’ कहा जाता है।

जैसा की हमने ऊपर भी बताया है की एमपीएड की डिग्री एक मास्टर डिग्री कोर्स है, जो एजुकेशन के क्षेत्र में बैचलर की डिग्री bped के बाद ही मिल पाती है।

यह कोर्स b.ed करने के पश्चात ही किया जा सकता है यानी कि इस कोर्स को करने के लिए आपका bed course में maximum 50% marks के साथ पास होना जरूरी है तभी आप M.P.Ed के लिए eligible होते हैं |

MPEd Course Duration कितना है?

एम पी एड कोर्स का time duration कुल 2 साल का है। इसके अलावा कई Universities ऐसी है जो इसको annual exam को Cunduct कराती है और कुछ ऐसी University भी है जो इसको semesters में पूरी कराती है |

इससे आपको एक बड़े से बड़े स्कूलों तथा कॉलेजों में एक अच्छे फिजिकल ट्रेनर के पद पर पहुंचने का मार्ग खोलेगा।

Mped kya hai and M.P.Ed admission ki jankari

About M.P.Ed Course Fees.

अगर हम बात करें MPEd course fees की तो इसकी admission fees सभी University और Institutions में अलग-अलग होती है।

Government university और college में इसकी fees कम होती है जबकि Private Colleges और University में इसकी fees बहुत ही ज्यादा होती है।

इसीलिए सुविधा के अनुसार Candidates को Private या Government Colleges से MPED Degree को प्राप्त कर सकते हैं। फिर भी यदि Government College में M.P.Ed Admission होगा तो 20,000 -50 ,000/- रुपये Fees लग सकती है।

लेकिन यदि Private college MPED Admission हुवा तो फिर Fees बढ़कर 30,000 -70 ,000/- रुपये तक लग सकती है। यह पूरी तरह से Merit और Institute के Types पर निर्भर करेगा।

MPEd Course Eligibility Criteria.

एमपीएड में एडमिशन पाने के लिए candidate में योग्यताओं का होना आवश्यक है, वह पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार से हैं –

एमपीएड के लिए पात्रता मापदंड

  • एमपीएड पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है इसलिए आपके पास bachelor’s degree होनी चाहिए। इसके अलावा इस कोर्स को करने के लिए आपको b.ed 50% से अधिक marks से पास होना आवश्यक है, तभी आप M.P.Ed कर सकते हैं |
  • अगर हम बात करें उम्र की तो M.P.Ed course करने के लिए Age की कोई limit नही है, किसी भी आयु का व्यक्ति एमपीएड कोर्स को कर सकता है।
  • एक तो B.P.Ed होना चाहिए या फिर B.Sc course यह Health & Physical Education 3 years का सफल होना आवश्यक रहेगा।
  • M.P.Ed करने के लिए आपके 12thऔर graduation के marks भी देखे जाते हैं। इसके साथ ही 12वीं की परीक्षा में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक होता है।
  • इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त University और college से physical education से स्नातक की डिग्री हासिल करनी होती है, तभी जाकर आपको इसमें Admission मिलता है।
  • इसके साथ ही आपको physical education Graduation में अच्छे नंबरों से पास होना आवश्यक है जिससे कि आपको अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सकेगा।

यदि उमीदवार के पास उपरोक्त अनुसार Eligibility criteria उपलब्ध है तो वह mped application form admission के लिए Apply है।

MPEd Syllabus And Subjects.

इस कोर्स में आपको शारीरिक शिक्षा तथा मानसिक स्वास्थ्य के विषय में पूरी जानकारी के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा आयुर्वेद, आसन और व्यायाम के बारे में भी पढ़ाया जाता है

साथ ही एम पी एड के अंतर्गत आपको physical sports से संबंधित हर एक पहलुओं की जानकारी दी जाती है।

इस कोर्स में शारीरिक शिक्षा का स्तर पर प्रयोग, Exercise के प्रकार तथा इससे दूर होने वाली बीमारियों तथा इसके फायदों के बारे में भी बारीकी से जानकारी दी जाती है।

इसमें मुख्य रूप से physical training, खेलकूद की नई नई सुविधाएं एवं technology के बारे में पढ़ाया जाता है। जैसे की एम पी एड का कोर्स 2 साल होता है जो First Year और Second Year Syllabus अनुसार Cover किया जाता है।

SNFirst Year Syllabus MpedSecond Year Syllabus M.P.Ed
1Computer Application in SportsDissertation/ Yoga/ Adapted Physical Education
2Education Technology and Pedagogic Techniques in Physical EducationFitness and Wellness
3Exercise PhysiologyFootball/ Basketball/ Gymnastics
4Management of Physical Education and SportsSports Biomechanics
5Measurement and Evaluation in Physical EducationSports Industry and Marketing / Sports Sociology
6Research Methodology in Physical Education Sports Journalism
7Sports PsychologySports Medicine
8Structural KinesiologyTalent Identification and Sports Training
9Theory Game 1, Theory Track and Field 1Track and Field Compulsory

M.P.Ed course subjects में शारीरिक शिक्षा, खेल मनोविज्ञान, खेल बायोमैकेनिक्स, स्वास्थ्य और कल्याण आदि महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।

MPEd Jobs and Salary.

इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात आप एक physical trainer के अलावा teacher के तौर पर नौकरी कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको शुरुआत में 30,000 से 40,000 तक सैलरी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।

इसके अलावा आप अपनी skill और योग्यता के अनुसार private job भी कर सकते हैं। जिसकी minimum salary 40,000 से 50,000 तक हो सकती है।

अगर आप खेल जगत या किसी सेलिब्रिटी के physical trainer बन जाते हैं तो आपकी सैलरी 50,000 से 60,000 हजार से ऊपर तक भी हो सकती है।

इसके साथ ही इस क्षेत्र में जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

आप चाहें तो अपना खुद का physical fitness center खोले और महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। यानी कि आप अपना income खुद ही डिसाइड करते हैं।

M.P.Ed Admission 2023-24 Process.

सबसे जरुरी बात MPED Admission Procedure कैसा होता है यह समझ लेना काफी जरुरी है Because सब जानकारी हासिल करली But एमपीएड के लिए एडमिशन की अधूरी जानकारी के कारण प्रवेश ही नहीं हो पाया तो क्या फायदा।

किसी भी संस्थान या विश्वविद्यालय में यह कोर्स करने के लिए पहले Entrance exam देना पढ़ता है। M.P.ED entrance exam देना है तो पहले किस State से एमपीएड कोर्स करना है यह देखे और वह का एंट्रेंस एग्जाम सफल करना होगा।

यदि योग्यता परीक्षा में सफल हो गए तो rank card m.p.ed मिलने पर एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा। ध्यान रहे एमपीएड का एडमिशन Merit base पर होता है और आवेदक का चुनाव किया जाता है।

किसी राज्य में यह ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होती है तो किसी Colleges में Distance education से भी आवेदन किये जाते है।

उमीदवारो से अनुरोध है की यदि M.P.Ed Admission Maharashtra में चाहिए तो MAH M.P.ED CET के लिए आवेदन करे क्योकि एम पी एड के लिए यह महाराष्ट्र राज्य में योग्यता परीक्षा है।

What is Mped And Bped Difference In Hindi

एमपीएड और बीपीएड में फर्क सिर्फ इतना है की Bped यह Bachelor degree है और Mped यह Master degree होती है.

MPED college के बाद नौकरी कौनसे है?

After M.P.ED कोई भी उमीदवार Physical Training Instructor, Physical Education Teacher, Physical Synthesis Expert, Physical Education Tutor और Therapist जैसे Jobs पा सकता है बस जरुरी है Job के लिए Apply करना.

क्या मै mped distance education ignou से कर सकता हु?

जी है, Ignou से कोई भी उमीदवार Destance mode में यह कोर्स पूरा कर सकता है.

Best Mped colleges in Maharashtra कौनसे है?

Maharashtra मे .शीर्ष एमपीएड colleges कुछ इस प्रकार से है: इसमें हमने सिर्फ 5 Institutes को शामिल किया है.

1. Bombay Physical Culture Association S College, Mumbai
2. College Of Physical Education, Pune
3. Ishwar Deshmukh College Of Physical Education, Nagpur
4. Sant Gadge Baba Amravati University, Amravati
5. S.E.S’S College Of Physical & College Of Education, Jalgaon

Top M.P.Ed Colleges in India कौनसे है?

भारत में सर्वश्रेष्ठ 10 एमपीएड Universities की list यहाँ शामिल की गयी rank अनुसार आगे-पीछे है.

1. Amity University 
2. Andhra University Devi Ahilya  Bai University,
3.Aligarh Muslim University, 
4. Banaras Hindu Vishwavidyalay,
5. Delhi University, 
6. DR. Manohar Lal Lohia Avadh University,
7. Gujarat University, 
8. Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, 
9. Guru Nanak Dev University, 
10. Jamia Islamia university. 

एमपीएड के लिए Entrance exam देना जरुरी है?

एमपीएड के लिए योग्यता परीक्षा जरुरी है जैसे की MDUCEE, BHU PET, MAH CET, OUCET, DU और JUET आदि,

MAH MPED CET 2023 Form कैसे भरे?

Maharashtra एमपीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए https://cetcell.mahacet.org/ इस वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन Online Apply करना होगा.

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तथा साथ ही यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रही होगी। इस आर्टिकल के जरिए आपने जाना कि M.P.Ed course क्या है? Mped course को कैसे करें ? एवं इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी।