एम कॉम के बारे में तो आपने पहले भी सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि M.Com full form in Hindi क्या है? यदि नहीं तो एम्.कॉम के बारे में जानना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

M.com kya aur M com Course Kaise Kare

आज के ऐसे आधुनिक समय में पढ़ाई का काफी महत्व है और M Com जैसी पढ़ाई आपके लिए किसी Work या Jobs को पाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

Related – B.Com Full Form, Eligibility, Courses, Fees, Scope, Jobs, And Salary.

M.Com Kya Hai?

यदि आप अब तक नहीं जानते कि M Com ka full form क्या है तो हम आपके लिए इस Article में M Com full form in Hindi के साथ-साथ इससे जुड़ी कई जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप इससे जुड़ी कई अन्य बातें और फायदे जान सकते हैं।

अगर आप M Com का कोर्स करना चाहते हैं तो यह Article आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको M.Com full form क्या होता है?, एम कॉम का क्या मतलब है?, M.Com course duration, एम कॉम की पढ़ाई में होने वाले खर्च और कोर्स की मदद से मिलने वाली Dream Jobs जैसी सभी जानकारियां बताने वाले हैं।

इन सभी बातों को जानने के लिए आप इस Post को अंत तक पढ़ें क्योंकि यहां हमने about m com course के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है।

एम.कॉम के अंतर्गत आने वाली हर बात और कार्य यहां हमने शामिल की हैं जो इस प्रकार है –

क्या है M.Com | What is M com in Hindi?

M Com का full form ‘Master of Commerce’ होता है। यह पढ़ाई के क्षेत्र में एक मास्टर डिग्री होती है।

इसे हिंदी की भाषा में ‘ मास्टर ऑफ कॉमर्स’ भी कहते हैं। इस M Com की पढ़ाई के बाद आपको एक Master Degree मिलती है जो आगे आपके लिए काफी फायदेमंद होती है।

एम्क्या कॉम क्या होता है? शिक्षा के क्षेत्र में M. Com की डिग्री एक Post Graduation डिग्री का कोर्स है। यह Course आपको Commers में मास्टर बनने में काफी मदद करती है।

शिक्षा के क्षेत्र में M Com एक ऐसा प्रसिद्ध कोर्स है जिसकी मदद से आप Accounting जैसी Jobs आसानी से कर सकते हैं।

मास्टर ऑफ़ कॉमर्स कोर्स की पढ़ाई के बाद आप Account, Business, Banking और अन्य चीजों में काफी Expert भी बन सकते हैं।

B Com की पढ़ाई करने के बाद ही कोई व्यक्ति M Com की पढ़ाई कर सकता है। भारत में M.Com कोर्स की पढ़ाई काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

क्योंकि इसे पढ़ने के बाद लोगों को बिजनेस, बैंकों में पैसों की Transations या Accounts से जुड़े काम करने में काफी आसानी होती है और केवल कुछ सालों के कोर्स के बाद ही आप इन सभी कामों में Master बन सकते हैं।

M.Com Course Duration.

जैसा कि आप जानते हैं कि M Com Degree Master Course है और यह एक Post Graduation Course है।

इसलिए M Com कोर्स की पूरी पढ़ाई पूरी करने के लिए आपको 2 साल का समय देना पड़ेगा। B.Com की डिग्री लेने के बाद आप Com की 2 साल की पढ़ाई पूरी कर Accounting जैसे विषयों में Expert बन सकते हैं।

About M.Com course Fees.

भारत के करीब हर University में M Com की कोर्स कराई जाती है। यूं तो m com course fees के लिए साल में करीब 10000 रुपए खर्च हो सकते हैं।

लेकिन अगर आप अच्छी Top University या College में अपना दाखिला या Admission करवाते हैं तो साल में करीब 1 लाख रुपए भी खर्च हो सकते हैं।

M.Com Course Eligibility.

जैसा कि हमने आपको बताया कि M Com का कोर्स एक PG Course है इसलिए हमें यह कोर्स करने से पहले 12th और Graduation करना बहुत जरूरी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि M.Com कोर्स करने के लिए आपको Graducation में Commerce Subject से पढ़ाई करनी पड़ती है।

इससे पहले आपको अपने 12th में अच्छे अंको से पास करना जरूरी है।

M Com की इस Post Graducation Course को करने के लिए आपको अपने Graduation या B.Com में कम से कम 45% से 50% अंक लाने पड़ते हैं।

M.Com Syllabus.

एम्.कॉम कोर्स आपको commercial से जुड़े विषयों में Master बनाने का काम करता है इसलिए इसमें ऐसी चीजें पढ़ाई जाती है जो Banking, Business, Accounts या Commercial की अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हो।

इस Course में आपको हर विषय में काफी बढ़िया Knowledge मिलता है। M Com का अधिकतर Subjects या Syllabus finance और business जैसे विषयों से जुड़े होते हैं।

M Com के course में किसी Project Management, Marketing, Financial Services, जनरल कामों के मैनेजमेंट, business consulting से जुड़े विषय, banking और पैसों के लेनदेन और अन्य कामों से जुड़े विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

SNM.com subjects list
1Business Environment & Policy
2Computer Applications in Commerce
3Corporate Governance
4E-Commerce
5Elements of Income Tax
6Financial Management
7International Trade – Theory & Practice
8Management and Financial Accounting
9Management of Financial Services
10Management of Nonprofit Organizations
11Managerial Communication
12Managerial Economics
13Marketing Management
14Mergers & Acquisitions
15Organization Behavior and Management Process
16Research Methods & Statistical Techniques

m com subjects मे ऊपर दिए गए विषयो का अध्यापन किया जाता है।

M.Com Jobs and Salary.

किसी भी इंसान के पास After M.com course एक मास्टर डिग्री होती है जिसकी मदद से वह private और government की कई Sectors में आसानी से Job पा सकता है।

M com कोर्स करने के बाद मिली नौकरी में काफी अच्छी Salary भी मिलती है। Railway, Income Tax Officer, Nationalized Banks जैसे कई क्षेत्रों में M Com कोर्स किए लोगों को काफी अच्छी और सुरक्षित नौकरी मिल सकती है जिसके बाद उनका Currier काफी अच्छा हो सकता है।

M Com कोर्स से Post Graduation किए हुए विद्यार्थियों को काफी उच्च पद वाली अच्छी नौकरी मिल सकती है।

वे लोग किसी भी कंपनी में Secretary, Auditor, Account Executive, Finance Manager, Accountant की नौकरी बड़ी ही आसानी से एक अच्छी सैलरी के साथ पा सकते हैं।

M.Com कोर्स किए हुए लोगों को budget analyst, book keepers, human resource manager, financial officer, event management accountant, investment analyst, stock brokers के साथ-साथ Teacher या Lecturer की Jobs बड़ी ही आसानी से मिल जाती है।

कोई भी व्यक्ति अगर किसी course की पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी नौकरी करता है और उसे अच्छी salary नहीं मिलती है तो वह course केवल उस व्यक्ति के ज्ञान को बढ़ाता है लेकिन M Com का कोर्स करने के बाद मिली अधिकतर नौकरी में काफी अच्छी salary मिलती है।

M.Com कोर्स किए हुए लोगों को उनकी नौकरी में सामान्य रूप से करीब 3 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक की सैलरी बड़े ही आराम से मिल सकती है।

M.Com Admission Form Procedure.

M.Com का course करने के लिए आपको 12th में अच्छे अंकों के साथ ग्रेजुएशन में Commerce विषय से पढ़ना जरूरी है।

अगर आप ग्रेजुएशन में कॉमर्स विषय में कम से कम 50% अंक लाते हैं तो आप M.Com के course के लिए किसी भी college या university में apply कर सकते हैं।

आप M Com कोर्स की पढ़ाई के लिए सीधा किसी College में जाकर Apply कर सकते हैं या फिर आज के आधुनिक समय में online apply की भी सुविधा उपलब्ध होती है।

उस M com Online Form के submit होने के बाद आपका एक entrance exam लिया जाता है जिसमें बहुविकल्पीय यानी MCQ के सवाल होते हैं।

यह बहुविकल्पीय प्रवेश परीक्षा केवल आपके कॉमर्स के प्रति Knowledge की जांच के लिए किया जाता है।

इस प्रवेश परीक्षा में केवल Quantative Aptitude, English, Logical Reasoning के साथ-साथ General Knowledge से जुड़े सवाल ही पूछे जाते हैं जिसे आसानी से आप पास कर सकते हैं।

Best Courses after M.Com Course.

यूं तो M.Com की पढ़ाई के बाद किसी भी व्यक्ति को एक अच्छी, सुरक्षित और कमाऊ नौकरी बड़ी ही आसानी से मिल सकती है लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो और भी अधिक ज्ञान पाना चाहते हैं।

कई ऐसे भी विद्यार्थी हैं जो M.Com कोर्स से मिली नौकरी के बाद भी दूसरे क्षेत्रों का ज्ञान लेना चाहते हैं इसीलिए शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई के कई विकल्प दिए गए हैं जो M.Com जैसी मास्टर डिग्री लेने के बाद भी कर सकते हैं।

M.Com कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप Doctorate की डिग्री पा सकते हैं। Philosophy of banking and finance, business economics, financial studies, statistics, corporate secretary ship जैसी कई डॉक्टरेट के course आसानी से कर सकते हैं।

आज के आधुनिक समय में ये सारे Educational Courses ना केवल College और University में कर सकते हैं बल्कि Online Medium से भी अपनी Job के साथ साथ किसी भी वक्त कर सकते हैं।

Certificated Courses after M.Com.

M.Com के PG या Master Degree Course के बाद कई अन्य तरह के Courses भी किए जाते हैं जिसमें आपको एक Certificate मिलती है जो ना केवल आपकी Study और Education के क्षेत्र में बल्कि आपके काम के क्षेत्र में भी ऊंची पद पाने में आपकी काफी मदद कर सकता है।

M.Com कोर्स करने के बाद banking, automation, engineering and management क्षेत्र में operation research, central excise, taxation और इनकम टैक्स के साथ साथ personal management और stock market जैसी कई प्रसिद्ध क्षेत्रों में आपको एक सर्टिफिकेट प्रदान करता है जो आपके लिए फायदेमंद और उपयोगी हो सकती है।

Best Courses after m com courses List.

एम कॉम के बाद सबसे अच्छे कोर्स की लिस्ट मे मास्टर डिग्री इन फाइनेंस, मास्टर डिग्री इन अकाउंटिंग, मास्टर डिग्री इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ कॉमर्स इन इंटरनेशनल बिजनेस ऑपरेशन , मास्टर डिग्री इन स्टास्टिक्स, मास्टर डिग्री इन मार्केटिंग और मास्टर डिग्री इन इकोनॉमिक् आदि courses को कर सकते है.

what is the full form of m com,

एम.कॉम का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ कॉमर्स होता है.

m.com के बाद क्या करे,

एम कॉम के बाद अकाऊंट मे आपणा currier बना सकते जैसे CA course को कर सकते है. मास्टर आफ कमर्स करने के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन के लिये उपर दी गायी जाणकारी को पढे. इससे एमकॉम के बाद आगे क्या पढ़ाई करें आपको पता चल जाएगा.

M com salary in the USA.

Master of Commerce (M Com) Salary USA मे 68,000$-95,000$ तक मिलती है.

m.com salary in Canada.

एम.कॉम Master of Commerce Salary In Canada मे 64,000$-85,000$ तक मिलती है.

M.com salary in dubai.

एम कॉम कोर्स के लिए दुबई मे सैलरी AED 20,000-AED 80,000 तक दी जाती है.

एमकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब कौनसे है?

एम कॉम के बाद government job सिर्फ competitive exam मे सफल होने पर ही है. Banking, Accounting Sectors मे एम.कॉम के बाद सरकारी नौकरिया मिलती है.

M com books कहा मिलते है?

एम् कॉम books किसी भी book stores पर मिल जायेंगे इसमें कोई नयी बात नहीं है But आपको इसकी तलाश Online है तो एम कॉम की बुक्स amazon store पर उपलब्ध है.

आपकी क्या राय है एम.कॉम करना चाहिए या नहीं? हमें बताइये M.com के बारे में आपके प्रश्न उपरोक्त सवालो के जवाब के साथ M com क्या और एम.कॉम कोर्स कैसे करे इसकी पूरी जानकारी आपकी राय को बदल सकती है. हमेशा ही Arts से ज्यादा Commerce और Science Stream का फायदा हुवा है आप भी अपना भविष्य सही चुने.