लीछ (एल आय सी) जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी, जी हा यही नारा है दुनिया की सबसे अग्रेसर Insurance Policy Company LIC का. क्या आप जानते है Without LIC Registration Forgot LIC Policy Number Search कैसे करना है? क्या आप जानते है बिना LIC Policy Login किये भी लीछ पोलिसी नंबर देखा जा सकता है. आज के आर्टिकल मे आप अपने खोये हुए इन्शुरन्स पोलिसी का नंबर जान सकते है.
सभी लोग चाहते है की Insurance मे अच्छे Lic Life Insurance Plans को चुनकर जीवन भर के लिए कुछ Investment की जाये. इसी सोच मे हम और आप Life Insurance Policy मे इन्वेस्टमेंट करते है. लेकिन जब किसी Insurance Agent के द्वारा LIC Policy Registration किया जाता है तो Policy Bond लेना ही भूल जाते है.
जी हा यह कई लोगो के साथ हुवा है और इसके बारे मे हमें हमारे मित्रो ने भी डिस्कस किया था की हमारा LIC Number हमें नहीं पता तो एसे समय मे LIC Policy Number Check कहा से कर सकते है. कई कारण हो सकते है LIC Policy Details खोने के. चलिए जो हुवा सो हुवा अब इसके तरीके आपको पता होने चाहिए की किस तरह से LIC Policy Number By Name & Date of Birth Find करना है.
> जरुर पढ़े – लाइफ इन्शुरन्स इंडिया पोलिसी डिटेल्स ऑनलाइन कैसे चेक करे.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Find LIC Policy Number By Date Of Birth & Name.
जब किसी लीछ पॉलिसीधारक के अचानक मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार वाले जिन्हें Nomination के तौर पर नियुक्त किया गया है उन्हें अपने परिवारजन जिनकी मृत्यु हो गयी है LIC Policy Number ही नहीं जानते. कई तरीके होते है एल आय सी पॉलिसी नंबर सर्च करने के लेकिन इसके लिए जरुरी है लाइफ इन्शुरन्स पालिसी नंबर का होना.
इन तरीको को ढूंढने की जरुरत ही ना होती अगर LIC Policy Bond होता. जिनके साथ एसा होता है उस परिवार या नामांकित व्यक्ति को मृतक व्यक्ति की एलआईसी पॉलिसी संख्या खोजने में खूब कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सिंपल है अगर उन्होंने LIC Portal Login बनाया होता तो उनके लिए Insurance Policy Number की पहचान करना आसान हो जाता है.
चलिए कोई बात नहीं इस दुनिया हर बात संभव है तो LIC Policy Number Online या ऑफलाइन जैसे भी हो ढूंढ निकालना कौनसी बढ़ी बात है. निचे हमने वह सभी स्टेप्स दिए है जिसकी मदत से लीछ नंबर फाइंड किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपके पास उस व्यक्ति की सही जन्म तारीख और नाम होना चाहिए जो एल आय सी पालिसी खरीदते वक़्त दिया था.
इससे आप LIC Policy Number By Name & Date Of Birth के द्वारा खोज सकते है. अगर इसमें थोड़ी भी गलती नाम या डेट ऑफ़ बर्थ इंटर करते है तो इन्शुरन्स नंबर फाइंड नहीं होगा. इसके लिए Same Name और Date Of Birth होनी चाहिए.
LIC Policy Number Check करने के तरीके.
LIC Portal Login के माध्यम से आसानी से सभी lic Policy List देखी जा सकती है. इससे बिना किसी परेशानी के निचे दिए गए काम आसानी से किये जा सकते है.
- Life Insurance Policy Status देखना,
- Online LIC Policy Payment करना,
- Insurance Policy Statement Download करना,
- LIC Policy Claim, Bonus, Loan Status देखना,
- Insurance Premium Paid Statement चेक करना,
- LIC Maturity Claims आदि.
Nearest LIC Branch मे विजिट करे.
आप अगर नहीं जानते है की किस LIC Agent के द्वारा पालिसी खरीदी गयी है तो पास की LIC Home Branch मे संपर्क करे और विनती करे इन्शुरन्स अधिकारियो से की आपके परिवारजन के LIC Details Search करने मे मदत करे और उन्हें पूरी जानकारी दे की आपके पास किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लीछ पोलीसी की नहीं है.
अगर आप के नजदीकी एरिया मे होम ब्रांच आप नहीं ढूंढ पा रहे है तो किसी भी नजदीकी एल आय सी शाखा मे संपर्क करे और अधिकृत इन्शुरन्स अधिकारियो की मदत से पॉलिसी की जानकारी पाने की रिक्वेस्ट करे.इस दौरान पालिसीहोल्डर की डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे नाम, पता , डेट ऑफ़ बर्थ आदि.
> जरुर पढ़े – एल आय सी Online Payment Without Login कैसे करते है विस्तार से जाने.
अपने LIC Insurance Agent की मदत ले.
ऊपर दिए गए तरीके मे सबसे मस्त और आसान तरीका है आपके इन्शुरन्स एजेंट के द्वारा LIC Policy Number और अन्य जानकारी पाने की. Life Insurance Agent सिर्फ पोलीसी धारक का नाम और जन्म तारीख की मदत से आसानी से अपने एजेंट पोर्टल लॉग इन की मदत से Life Insurance Policy Number Find कर सकते है.
LIC Unclaimed और Outstanding Option से जाने एल आय सी पॉलिसी नंबर.
इस ऑप्शन का इस्तेमाल तभी किया जाता है यदि आपने एलआईसी द्वारा पॉलिसी भुगतान का दावा नहीं किया हो या फिर इन्शुरन्स पॉलिसीधारक को देय एलआईसी से बकाया हो. ध्यान रहे यह जानकारी एलआईसी पोर्टल पर हर छह महीने मे अपडेट की जाएगी. चलिए देखते है LIC Policy Number Name और Date Of Birth से कैसे Find किया जा सकता है.
- सबसे पहले Unclaimed Policy Due Link पर क्लिक करे.
- Unclaimed and Outstanding amounts to Policyholders लिंक खुलने पर इमेज मे दिखाए अनुसार LIC Policy Number दर्ज करे.
- Policy-holder’s Name दर्ज करे जो LIC Records के अनुसार हो.
- Date Of Birth इंटर कीजिये जो लीछ रिकॉर्ड मे उपलब्ध हो.
- Pan Card Number लिखिए अगर पता है तो वरना आवश्यक नहीं है.
- अंतिम स्टेप मे Submit ऑप्शन पर Tap करना है.
एल आय से अपने पालिसी होल्डर्स की जानकारी कभी Individual ओपन ऑनलाइन साझा नहीं करना चाहता. हर एक बिमा धारक व्यक्ति की पॉलिसी संख्या उसकी व्यक्तिगत जानकारी है, जो कभी एलआईसी सार्वजनिक रूप किसी अन्य यूजरस को उपलब्ध नहीं कराती. इसलिए ऊपर दिए गए तरीको मे से हर एक तरीके को इस्तेमाल करिए जिसकसे Lost LIC Policy Number प्राप्त किया जा सके.
Conclusion About LIC Policy Number.
कभी भी किसी भी कंपनी का बिमा खरीदते वक़्त पॉलिसी बोंड और अन्य आवश्यक जानकारी को सुरक्षित रखे. अगर आप चाहते है की अपनी सभी LIC Death Claim, Insurance Maturity Claim, Survival Benefit जो मनी बेक पालिसी से जुड़े हुए होते है, LIC Premium Due तथा Indemnity claims आदि जानकारी जान पाए तो निचे दी गयी टिप्स को याद रखे.
- आपकी सभी लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी की जानकारी अपने परिवार या फिर किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ साझा करे.
- जैसे ही किसी इन्शुरन्स पालिसी को खरीदते है लीछ पालिसी बोंड को सबसे पहले प्राप्त करे.
- सभी LIC Policy Numbers और Maturity Amount, Date अपनी पर्सनल डायरी मे नोट करके रखे.
- दूसरी जरुरी बात अपना Email और Mobile Number लॉग इन पोर्टल मे अपडेट करे.
- LIC Login जरुर बनाये अगर आप LIC Policy Number और बाकि जानकारी Save रखना चाहते है.
> जरुर पढ़े – Policy Premium Payment Receipt Download कैसे करते है.
> जरुर पढ़े – Insurance Agent कैसे बनते है? इन्शुरन्स एजेंट के फायदे कौन-कौनसे है.
> जरुर पढ़े – LIC Policies से Aadhaar और Pan Card को Link कैसे करे.
इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति अपना या अपने परिवार, नजदीकी व्यक्ति का LIC Policy Number By Name Online चेक कर सकते है. हमें बताइए अगर इन्शुरन्स पोलीसी नंबर ढूंढने आपको कोई परेशानी हो रही हो या अन्य कोई Life Insurance Policy Number से जुडी समस्या हो. आशा करते है LIC Number Without Registration Find कैसे करे यह जानकारी आपको पसंद आये होगी. आगे सोशल मीडिया मे लीछ पालिसी नंबर ढूंढने की जानकारी जरुर शेयर करे जिससे दुविधा मे फसे लोगो की मदत हो सके.
***
Sir agar policy number ho par date of birth aur email I’d aur registered mobile number na ho to customer portal pe kaise register kare. Kya iske liye lic office jaana hoga.
sirf policy number se registered karna hai to office jana hoga.
Sir date of birth.name se policy kese pata kare