प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की LIC Policy Details Online कैसे चेक करे इस पोस्ट पर. हर भारतीय नागरिक अब अपनी पूरी जिंदगी भर की कमाई अपने परिवार के और खुद के Future के लिए Invest करते है. कोई LIC Life Insurance मे अपना पैसा लगाता है, कोई Mutual Funds मे पैसा लगाता है तो कोई Share Market मे अपनी कमाई इन्वेस्ट कर देता है.
हर कोई चाहता है की अपने और परिवार के भविष्य के लिए Future Plan के लिए Best LIC Policy Plans ख़रीदे. लेकिन अक्सर देखा गया है की कई LIC Agents अपने Policyholders को LIC Policy Plans की जानकारी ही सही तरीके से नही देते है.
> Read – Life Insurance Corporation Payments Without Customer Portal Login.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Lic Policy Ka Status Kaise Check Kare?
भारत में लाइफ इंश्योरेंस ने 100 साल पहले अपनी शुरुआत की थी. हमारे भारत देश में, जो दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा Population वाला देश है. LIC Bima की पहचान अब हर भारतीय नागरिक तक पहुच चुकी है इसमें कोई Confusion किसी को भी नही है.
एलआईसी के विशेष Concepts के साथ Jivan Bima के सभी तरह के Policy Terms & Conditions आपको जानने चाहिए.
लेकिन एसा होता नही है रोज के कामो की परेशानी और समय की कमी के कारन LIC Policy Details की जानकारी नही जान पाते या उन्हें बताई नही जाती. अगर आप अपने LIC Agent से संपर्क करेंगे तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी.
अगर एसा नही होता है तो आप सीधे LIC India Insurance Office मे संपर्क कर सकते है जिनसे Policy Servicing और Life Insurance Plans की पूरी जानकारी ले सकते है.
कई पोलिसी होल्डर्स LIC Policy Details Inquiry करते नजर आते है. उन्हें नहीं पता ही नही होता कि क्या करना है. अगर आप भी लाइफ इन्शुरन्स इंडिया पोलिसी डिटेल्स की जानकारी जानना चाहते है तो आप इस ऑनलाइन भी चेक कर सकते है.
लेकिन उससे पहले Life Insurance Corporation Of India Policy Details आपके पास निचे दी हुयी जानकारी होना आवश्यक है.
LIC Policy Details Online चेक करने के लिए जरुरी जानकारी.
यदि आपने अब तक एल आय सी की पर रजिस्ट्रेशन नही किया है तो आपको इसके लिए लाइफ इन्शुरन्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर Policy Registration Form भरना होगा जो एलआईसी वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है. ऑनलाइन जानकारी भरने से पहले निचे दी गयी जानकारी एकत्रित कर लीजिये.
- LIC Life Insurance Policy Number.
- Policy Premium Amount.
- Date Of Birth.
- Email ID.
ऊपर दी गयी जानकारी अगर आपके पास होगी तो आप निचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो कीजिये. एलआईसी पालिसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करना हर कोई कर सकता है because सभी के लिए यह मुमकिन है.
LIC Policy Details ऑनलाइन कैसे चेक करना है?
सबसे पहले Life Insurance Corporation Of India Login बनाने के लिए यहा क्लिक करिए.
- New User पर क्लिक कीजिये.
- जैसे ही आप दुसरे पेज पर जायेंगे आपको ब्राउज़र की विंडो दिखाई देगी जिसमे 5 सेकंड वेट करे.
- अब Proceed पर क्लिक कीजिये.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार सभी जानकारी भरिये.
- Policy Number, Installment Premium, Email Id, Aadhaar Number, Pan Number भरिये..
- Gender चुनिए.
- टर्म्स और कंडीशंस के चेकबॉक्स पर टिक करिए.
- लास्ट मे Proceed पर क्लिक कीजिये.
जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक छोटीसी पॉपअप विंडो ओपन होगी, अब Yes पर क्लिक कीजिये. Automatically एक ईमेल प्राप्त होगा.
इस प्रकार से आपका ऑनलाइन खाता बन चूका है लास्ट स्टेप मे ईमेल या मोबाइल नंबर के OTP Verification से वेरीफाई कीजिये. इसप्रकार से आप अब आप निचे दी गयी जानकारी जान सकते है.
- LIC Policy Premium Status देखना.
- LIC Online Premium Payment करना आसान हो जाता है.
- Policy Claim History देख सकते है.
- LIC Policy Maturity Date भी देख सकते है.
- LIC Term Plan हो या कोई भी LIC Insurance Plans सभी की जानकारी देख सकते है.
- बिना रजिस्ट्रेशन के एलआईसी पालिसी के प्रीमियम का भुगतान करना.
Registered Users LIC Policy Status Details Online कैसे चेक करे.
कोई भी रजिस्टर्ड पोलिसी होल्डर अपनी Online Policy Status आसानी से देख सकता है जिसमें Statements Inquiry, Premium Payments, Bonus वगैरा देख सकते है. आपको बस एलआईसी की वेबसाइट पर लॉग इन करन है और नीचे दिए गए चरणों का पालन करना करना है.
- ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक कीजिये.
- यूजर आईडी और पासवर्ड भरिये.
- इमेज पर दिखाए अनुसार Basic Service पर क्लिक कीजिये.
- अब Policy Status पर क्लिक कीजिये.
- Ad New Policies पर क्लिक करिए.
- LIC Policy Number भरिये.
- Relationship मतलब आपकी पालिसी होगी तो Self पर क्लिक करिए.
- अब Submit बटन दबाइए.
इसप्रकार से एक एक करके आपके पास जीतनी Insurance Policies सब Add करिए. इसके बाद ही कोई भी बीमाधारक अपनी
- अब फिर से All Policies पर क्लिक करिए जो इमेज मे बताया गया है.
- जिस पोलिसी की जानकारी आप जानना चाहते है उसपर क्लिक करिए.
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको फोटो मे बताये अनुसार सभी जानकारी मिल जाएगी जो आपको जाननी चाहिए.
यह है पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन अपने एल आय सी पालिसी की details देखने का but क्या आप जानते है लाइफ इन्सुरांस पालिसी डिटेल्स ऑफलाइन कैसे देख सकते है? नहीं न चलिए अब वह भी देख लेते है.
L I C POLICY का STATUS Via SMS से CHECK KARNA हुवा Offline.
यह सबसे अच्छी बात है किसी भी बिमा धारक के पालिसी का स्टेटस जानने का. एसएमएस द्वारा एलआईसी पालिसी का स्टेटस जानना है आपको तो बस यह करे.
अगर आप अपनी एलआईसी पालिसी से सम्बंधित पूरी ऑफलाइन जानकारी जानना चाहते है तो सिर्फ एक मात्र SMS सुविधा के जरिये यह किया जा सकता है.
- सबसे पहले अपना मोबाइल के SMS को खोलना होगा.
- अब आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो बीमा पोलीसी से लिंक होगा उस नंबर से SMS Type करे ASKLIC PREMIUM के नाम से.
- और भेज दे 56677 एस नंबर पर.
एसएमएस करने के बाद आपको आपके पालिसी स्टेटस की जानकारी पता चल जाएगी. इसीप्रकार आपको एलआईसी पालिसी के प्रीमियम की जानकारी, लोन, बोनस आदि जानकारी भी SMS के जरिये मिल सकती है.
SN. | Particulars | SMS | Send To |
1 | एलआईसी पालिसी के बोनस | ASKLIC BONUS | 56677 |
2 | एलआईसी पालिसी लोन | ASKLIC LOAN | 56677 |
3 | जीवन बीमा पॉलिसी लैप्स की जानकारी | ASKLIC REVIVAL | 56677 |
4 | एलआईसी पालिसी के नॉमिनी | ASKLIC NOM | 56677 |
5 | एलआईसी पालिसी से सम्बंधित सुचानाओं की सहायता प्राप्त करने हेतु | LICHELP (Policy number) | 56677 |
आपने अब जान लिया होगा की ऑफलाइन अपने लीछ पालिसी स्टेटस को कैसे देखना है. उपरोक्त अन्य जानकारी के आलावा एलआईसी पालिसी से सम्बंधित ज्यादा जानकारी अगर आपको प्राप्त करनी है Call के जरिये तो बेशक 02268276827 इस नंबर पर कॉल करे.
लोगो के द्वारा अक्सर पूछे गए सवाल.
How can I know my lic policy status online?
उपरोक्त २ तरीके ऑनलाइन और ऑफलाइन है आपकी एल आय सी पालिसी स्टेटस को देखने की. एक तो आप ऑनलाइन portal के जरिये देख सकते है या फिर offline sms के जरिये अपने लीछ पालिसी डिटेल्स को देखा जा सकता है.
How can I check my LIC policy without registration?
जैसा की हम पहले भी बता चुके है 2 तरीके है अपनी life insurance policy details को देखने के जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन यह है. तो simple है without registration के लिए sms का तरीका आपके लिए सही है.
How can I get LIC premium statement?
इससे पहले हमने इसपर एक details article लिखा है की अपने life insurance policy paid statement को कैसे download करना है आपको जरुर पढ़ना चाहिए.
How can I link my LIC policy to bank account online?
कुछ समय पहले यह प्रक्रिया की शुरुवात की गयी है. अपने बैंक अकाउंट से लाइफ इन्शुरन्स पालिसी को भी लिंक करना जरुरी है. यह बेहद आसान है जानिए कैसे lic bima policy bank account link kyc कर सकते है.
कुछ जरुरी बाते आपके लिए जो पोर्टल से पूरी तरह से जान लेने होंगे lics eservices
> जरुर पढ़े – Policy Premium Payment Receipt Download कैसे करते है.
> अबश्य देखे – Insurance Agent कैसे बनते है? इन्शुरन्स एजेंट के फायदे कौन-कौनसे है.
> जरुर पढ़े – LIC Policies से Aadhaar और Pan Card को Link कैसे करे.
इस प्रकार से आप आसानी से Online LIC Policy Details चेक कर सकते है, यही जानकारी आप LIC Agent Portal पर आपके एजेंट की मदत से भी जान सकते है. आशा करते है आपको लाइफ इन्शुरन्स पोलिसी डिटेल्स कैसे चेक करते है यह जानकारी पसंद आयी होगी. इसीप्रकार की डेली पोस्ट पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करिए तथा आर्टिकल को सोशल मीडिया मे शेयर करिए.
Hello sir maine lic Mai Bima karvaya tha jisko maine one year tak continue Rakha Lekin baad Mai meri paristithi kharab chalne ke Karan Mai kist Jana nahi karr saka to sir mera one year ka 12000 rupay jama ho Gaya tha to kya sir ji mere Ko vo paisa mil Sakta hai kya…
Bhalwan agar aapne 3 saal ya usse jyada premium bhare hai to tabhi aap nikal sakate hai varnaa nahi.
meri policy no. invalid bta rha hai kyu kuch btayie iska solution aur na hi account create ho raha hai.
Har Singh Kya aapke premium regularly chalu hai?
sirmechandreshsingh me apani police ka paisa check Karna chahta hu kitna jama Ho gaya
kya aapne login details create nahi kiya abhi tak, if no to pahale create kariye phir aap jama rashi dekh sakate hai.