Life Insurance Corporation को ही LIC कहा जाता है. लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन की स्थापना सन 1956 मे की गयी ठी. LIC E Services के लिए भारत की सबसे भरोसेमंद, प्रमुख और एक Trusted Insurance Company है. एलआईसी लाखों भारतीयों को अलग-अलग तरह के बीमा प्रदान कर रहा है. इनकी सर्विस की बात की जाये तो LIC Online Payment करने तक की सुविधा ग्राहकों को दी जा चुकी है.

LIC Online Payment Withou Login Or Through Customer Portal

LIC Policy Payment Direct भी किया जा सकता है और LIC Payment Customer Login के माध्यम से भी किया जा सकता है. अब सभी ग्राहक अपने प्रीमियम का LIC Online Payment चंद मिनटो मे  कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए जान लीजिये वर्तमान में एलआईसी ने अपने Products का विस्तार काफी तेजी से किया है और अपने Customers की Insurance और Financial Needs को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी है.

लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ने अपने ग्राहको की Need को समजते हुए On Line LIC Premium Payment का Future दिया गया है. अगर आप नहीं जानते है की किस तरह से LIC Online Payment Direct और लॉग इन के माध्यम से करना है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए किस्मे आप जान सकते है कैसे Lic Online Premium Payment Online भरने है.

> जरुर पढ़े –  इन्शुरन्स एजेंट कैसे बनते है? Insurance Agent Benefits कौन-कौनसे है पूरी जानकारी.

LIC Online Payment ! एल आई सी ऑनलाइन पेमेंट.

जबसे भारत मे Digital India का नारा लगा है तबसे सब तरफ Online Transactions ने भी जोर पकड़ा है. इसमें लाइफ इन्शुरन्स कॉर्पोरेशन कैसे पीछे रहने वाला है. LIC प्रीमियम भरने हुए आसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एलआईसी प्रीमियम भुगतान किये जा सकते है,  डेबिट कार्ड से एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन किये जा सकते है, यहा तक की किसी भी बैंक के Internet Banking से भी LIC Online Payment किया जा सकता है.

क्या आप जानते है LIC Portal पर लॉग इन करके जो काम आप किसी एल आय सी कार्यालय मे करते है उनमे से ज्यादातर काम हम घर बैठे ही इन्टरनेट पर कर सकते है. अगर आप इस जानकारी से अवगत नहीं है तो जान लीजिये निचे दिए गए सभी कार्य हम घर बैठे ही कर सकते है.

बिमा ऑनलाइन भुगतान के लिए Lic India Online Services सभी LIC Website पर सभी Authorized Bank Branches का विकल्प दिए गए है साथ ही अन्य विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट किया जा सकता है. इस आर्टिकल मे आप उन सभी विकल्पों के बारे मे जान सकते है जिसके माध्यम से हर बिमा ग्राहक LIC policy premium online भर सकते है.

LIC Insurance Premium Payment Methods.

किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट के 2 ऑप्शन होते है जिनके द्वारा ग्राहक बिल पेमेंट, बिमा पेमेंट आदि ऑनलाइन भरते है. उसी प्रकार Lic Insurance Payment के भी दो तरीके है जो निचे दिए गए है.

  • ऑनलाइन पेमेंट,
  • ऑफलाइन पेमेंट.

बात करे LIC Online Payment की तो इसमें कई प्रकार के ऑप्शन मिलते है जिसे Lic Premium Payment Online Paytm के माध्यम से भरना, Lic Online Payment Gateway द्वारा इन्शुरन्स प्रीमियम की किश्त भरना आदि.

वही दूसरी स्टेप आती है ऑफलाइन इसमें आप सिर्फ अपने Insurance Agent द्वारा, ATM जाकर या फिर सीधे एल आय सी दप्तर जाकर ही बिमा की किश्त भर सकते है. इससे ज्यादा अच्छा तो ऑनलाइन प्रीमियम भरना है क्योकि अब एलआईसी द्वारा प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन करने का विकल्प अब सभी ग्राहकों को दिया गया है.

> जरुर पढ़े – Mutual Funds कितने Types के होते है? म्यूच्यूअल फण्ड मे Investment कैसे करते है?

इस मे हर बिमा ग्राहक अपने हक़ को पहचानता है और हर प्रकार के भुगतान को कुशल और सुरक्षित हो कर सकते है. अब हर बिमा ग्राहक LIC Registration के बिना भी या फिर पंजीकरण करके LIC Online Payment कर सकते है. ध्यान रहे इसके लिए सुरक्षित और अधिकृत एल आय सी वेबसाइट का ही इस्तेमाल कर जो लिंक निचे दी गयी है.

LIC Online Payment Without Login कैसे करे?

  1. सबसे पहले LIC India website पर विजिट कीजिये,
  2. अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे LIC Pay Direct (Without Login) यह ऑप्शन चुनियेगा,LIC Online Payment Withou Login Or Through Customer Portal In Hindi
  3. अब यह आपकी चोइस है की दोनों मे से आप कौनसा ऑप्शन चुनते है,
  4. Pay Direct ड्राप डाउन मेनू से Renewal Premium/Revile पर क्लिक कीजिये,LIC Online Payment Direct Wtihout Login
  5. आगे Proceed बटन पर क्लिक करना है,
  6. अगर आप डायरेक्ट ऑप्शन चुनते है तो आपको CUSTOMER VALIDATION मे कुछ बेसिक जानकारी देनी पढेगी,
  7. जैसे LIC Policy Number, Email ID, Amount Of Installment, Mobile Number और Captcha आदि जानकारी भरिये,LIC Online Payment Direct Without Login
  8. I Agree पर टिक मार्क करिये,
  9. Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये,
  10. आगे पेमेंट के लिए इन्टरनेट बैंकिंग, Credit Card या Debit Card कोई भी एक ऑप्शन चुनिए.
  11. जो ऑप्शन आपने चुना है वह जैसे नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भरिये.
  12. सही जानकारी भरने पर लास्ट मे Submit कर दीजिये,
  13. इस प्रकार से On Line Lic Payment हो जायेगा.

चलिए अब देखते है की किस प्रकार से LIC Online Premium Payment Customer Login के द्वारा कैसे भर सकते है. यह ऑप्शन सबसे भरोसेमंद है क्योकि किसी भी प्रकार की पेमेंट डिटेल्स यहा पर बाद मे भी देख सकते है.

LIC Online Payment Customer Login द्वारा कैसे करे?

  1. अगर आप LIC Customer Login के माध्यम से भुगतान करना चाहते है तो Through Customer Portal चुने जैसे ऊपर इमेज मे दिखाया गया है,
  2. LIC Login ID, Password और Date Of Birth दर्ज करके आगे बढ़ सकते है.

    LIC Online Payment Without Login Or Through Customer Portal both
    LIC Online Payment Through Customer Portal.
  3. लॉग इन होने पर आपकी सभी Enrolled Policies दिखाई देगी.
  4. अब आप देख सकेंगे ऑनलाइन भुगतान का ऑप्शन LIC Online Payment कर कीजिये.LIC Online Payment With Customer Portal
  5. आगे जो Policy Premium Due है उसपर क्लिक करे.
  6. जैसे ही आप Pay Renewal Premium/Revival पर क्लिक करेंगे आगे LIC Payment Gateway Page की तरफ Redirect कर दिया जायेगा.
  7. Net Banking, Credit Card या Debit Card कोई भी एक ऑप्शन चुनिए.
  8. नेट बैंकिंग या कार्ड डिटेल्स भरिये.
  9. सही जानकारी भरने पर Submit कर दीजिये,
  10. इस प्रकार से On Line Lic Payment हो जायेगा.

इस प्रकार से बिना लीछ लोगिन के और Lic Online Login के माध्यम से बिमा ग्राहक पोलीसी पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है. अगर आपको कोई समस्या आये तो निचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे या किसी भी प्रकार के LIC Online Registration के बिना Lic of India Policy Status Enquiry जानने के लिए Lic Customer Care से संपर्क करे.

LIC Online Payment Frequently Asked Questions.
  • क्या LIC Payment Receipt तुरंत Online Premium भरने के बाद प्रिंट कर सकते है?

> जी हा अगर आप लीछ पेमेंट ऑनलाइन करते है तो तुरंत प्रीमियम भरने के बाद Insurance Digital Payment Receipt आपके Email id पर भेज दी जाती है जिसे आप अपने ईमेल लॉग इन के माध्यम से Download करके  Print कर सकते है.

  • मेरा LIC Insurance Payment Failed हो गया तो मै क्या करू ?

> कभी भी LIC Online Payment Fail होने घबराये नहीं, अगर आपके बैंक अकाउंट से या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड से पैसे कटे है तो वह अपने आप ही 7 दिनों के भीतर Refund कर दी जाएगी.

  • अगर मुझे किसी प्रकार का कोई LIC Online Payment Error आये तो हम किससे संपर्क कर सकते है.

किसी भी प्रकार के एल आय सी ऑनलाइन पेमेंट एरर के बारे मे निचे दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क करे.

LIC Helpline Phone Numbers :

  • Monday to Friday : 08.00 a.m. to 08.00 p.m.
  • Saturday : 10.00 a.m. to 06.00 p.m.
  • For Online Lic Premium Payment Complaint  – Click Here Customer Zone wise List.
  • Email – [email protected]

SMS LIC HELP :

  • SMS LICHELP <pol.no.> to 9222492224 or SMS LICHELP <pol.no.> to 56767877.
  • अगर ऊपर दिए गए पते पर संपर्क करने के बाद भी समस्या का समाधान न हो पाए तब क्या करे?

> अगर आपकी समस्या का समाधान ना हो पाए तो ग्राहक सीधे Grievance Redressal System In LIC of India के पास Complaint कर सकते है.

> जरुर पढ़े – Policy Details Online कैसे चेक करे? लाइफ इन्शुरन्स इंडिया पोलिसी ऑनलाइन.
> जरुर पढ़े – Insurance Policies से Aadhaar Card और Pan Card को Link करे.
> जरुर पढ़े – Share Market क्या है? Share Bazar के बारे बेहद काम की जानकारी.

आशा करते है LIC Online Payment कैसे करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. जल्द ही हम आपको बताएँगे की डिटेल पॉलिसी चेक कैसे करे? अगर आपको Without LIC Online Registration Premium भरने है तो Pay Direct ही चुने नहीं तो Lic Login Customers Portal का इस्तेमाल करे. इसी प्रकार के Insurance से जुड़े आर्टिकल को सबसे पहले अपने इनबॉक्स पर पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करे तथा किसी  भी प्रकार के Suggestion या Query के लिए निचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे.

***