क्या है Jio Summer Surprise की रियलिटी, क्या सच में जिओ ने अपनी समर सरप्राइज ऑफर को वापस ले लिया है. अगर वापस ले लिया है तो क्या होगा जिन्होंने यह ऑफर के बारे में सुनके रिचार्ज करवा लिया था. अगर आपके भी मन में यही सवाल आ रहा है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है.
आपके भी मन में चल रहे इन्ही सवालों का जवाब हमने इस पोस्ट से आप तक पहुचाने प्रयास किया है. हमने अभी अभी रिलायंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी इस बात की पुष्टि की है की टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई ने जिओ को यह ऑफर वापस लेने को कहा है इसका मतलब अब जिओ कंपनी ने अपनी इस ऑफर को वापस ले लिया है.
Reliance Jio ने जिस समर सरप्राइज का ऑफर जिओ ग्राहकों को दिया था जिसमे जिओ के ग्राहकों को ९९ रुपये के प्राइम मेम्बर के साथ ३०३ रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराणे पर ही ३ महीने के लिए फ्री सर्विस मिलने वाली थी.
> Read – Reliance Feature Phone Online Booking Kaise Kare
टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई ने Reliance Jio Offer को वापस लेने को कहा गया था जिसके बाद जिओ का ट्राई के साथ इस बारे में सोच-विचार हो रही है. अब यह ऑफर सिर्फ उन्ही लोगो को मिलेगा जिन्होंने इस ऑफर को बंद करने का एलान होने से पहले ही ९९ रुपये की प्राइम मेम्बरशिप के साथ ३०३ रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करवा लिया है या करवा लेते है. अगर आपने भी ऑफर के बंद होने से पहले रिचार्ज करवा लिया है तो आपके लिए तीन महीने के लिए फ्री रहेंगी.
अगर आपने अब तक Jio Prime Membership के साथ में यह रिचार्ज नहीं किया था तो जल्दी करवा ले क्योकि जैसे ही जिओ इस ऑफर के बंद होने एलान अगर करता है तो इसका सीधा मतलब है की आपको तीन महीने जिओ सरप्राइज ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा यह सेवा सिर्फ उन्ही ग्राहकों को दी जाएगी जिसने समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने का एलान होने से पहले ही ९९ रुपये की मेम्बरशिप के साथ-साथ ३०३ रुपये या उससे ज्यादा के प्लान का रिचार्ज करवा लिया था या करवा लेते है.
Reliance Jio Summer Surprise Off FaQs.
सवाल- कैसी थी Jio Summer Surprise वाली स्कीम?
जवाब- जिस ग्राहक ने यह ऑफर बंद होने के एलान से पहले ९९ रुपये के मेम्बरशिप के साथ-साथ ३०३ रुपये से ज्यादा प्लान का रिचार्ज करवा लिया था उन्हें आने वाले तीन महीने तक लगातार जारी ऑफर का लाभ फ्री मिलने वाला था और वह फ्री सर्विस का इस्तेमाल कर सकते थे.
सवाल- क्या सच में जिओ ने समर सरप्राइज ऑफर वापस ले लिया है?
जवाब- जी नहीं , अभी तक टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के सुझाव के बाद Jio Company को अपना Summer Surprise वापस लेने के बारे में सोच-विचार चल रहा है. जैसे ही ट्राई इसे बंद करने का आदेश देती है यह ऑफर वापस ले लिया जा सकता है.
सवाल- किस ग्राहक को इस ऑफर का लाभ मिलेगा?
जवाब- Jio के जिस ग्राहक ने ऑफर बंद होने से पहले प्राइम मेम्बरशिप के साथ ३०३ से ऊपर का रिचार्ज करवा लिया है या करवा लेते है वह इस ऑफर का लाभ ले सकते है.
सवाल- अब नया रिचार्ज कितने का करना होगा?
जवाब- Reliance Jio के दिए गए ऑफर के अनुसार आप १४९, ३०३ या और ऑफर के हिसाब से आपके उजेस के हिसाब से कर सकते है.
सवाल- क्या होगा आपके ९९ रुपये का रिचार्ज का?
जवाब- अगर आपने यह ऑफर वापस लेने के पहले Jio Prime Membership के लिए ९९ रुपये का रेचार्ज करवा लिया है तो आप सिर्फ जिओ प्राइम के मेम्बर बने है आप को कोई फ्री ऑफर अब नहीं मिलेगा.
सवाल- फ्री ऑफर के लिए कितने का रिचार्ज करवाना जरुरी है?
जवाब- अगर आपको फिर से Jio Unlimited Services का लाभ लेना है तो आपको ३०३ रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करवाना जरुरी है लेकिन वह सिर्फ २८ दिन के लिए ही चलेगा. अगर आप १४९ का रिचार्ज करवाते है तो आपको सिर्फ अनलिमिटेड फ्री कॉल्स और २ जीबी का डाटा फ्री दिए जायेगा जिसके ख़त्म होने के बाद आपको फिर से नया रिचार्ज करवाना होगा.
अगर आपको New Jio Offers की ऊपर दी गई पोस्ट की जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में अपनों मित्रो के साथ शेयर करे. तथा हमारे फेसबुक पेज को Like करे. अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कोई जानकारी चाहिए निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे या [email protected] इस इमेल पर हमसे संपर्क करे. हम जल्दीही आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे.
—-