irctc railway ticket booking करने के लिए अब किसी भी लाइन में खड़े रहने की आवशयकता नही रही because रेगुलर रेलवे बुकिंग और Indian railway tatkal booking online ही कर सकते है. जब आप Internet के दुनिया मे अंजान है तो तो फिर आपको शुरुवात से जानना होगा की IRCTC kya hai और रेलवे सीट बुकिंग कैसे करते है.
ऊपर दिए गए आर्टिकल में ट्रेन टिकेट बुक करने के लिए irctc new account कैसे बनायें यह विस्तार से बताया गया है.
IRCTC Next Generation eTicketing System है और इसका रेगुलर टिकेट और train tatkal booking scheme भी उपलब्ध है. वही लाइन की जिद्दो जिद में फसने से बचने के लिए ही तत्काल इसका निर्माण किया गया है.
- जरुर देखे – भरपूर डिस्काउंट मे ऑनलाइन बिल पेमेंट कैसे करे.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
इन्टरनेट से रेलवे Tatkal Booking कैसे करे.
सफ़र छाहे लंबा हो या छोटा आपको जहा भी सफ़र करना है रेलवे मे तो उसके लिए ट्रेन की सीट बुक करने के लिए १-३ महीने पहले ही बुकिंग करनी पढ़ती है. फिर भी जरुरी नहीं की आपके लिए रेलवे टिकेट बुकिंग पर confirm seat मिल ही जाएगी.
घबराइए नही because जिसके लिए आप इस पोस्ट पर आये है सोच रहे है की घर बैठे अपने Mobile se tatkal ticket kaise nikale तो आपका काम तुरंत जायेगा बस आप tatkal scheme के जरिये एक कन्फर्म ticket पाने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अवलंब करे.
रेलवे की तत्काल सीट बुकिंग यह यह normal train ticket मुकाबले थोडा ज्यादा जेब को गर्म करती है Because इसमें नोर्मल बुकिंग के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है.
जो भी हो फिर भी इतना आसान नही इतने लोगो के बिच अपने लिए एक कन्फर्म नार्मल सीट बुक कर सके.
इसीलिए लोगो का कल ट्रेन में सफ़र के लिए नोर्मल टिकेट के मुकाबले तत्काल सीट बुक करने ज्यादा है.
इसीलिए आपके सेवा में हाजिर है भारतीय रेलवे में तत्काल में टिकेट पाने का तरीका वह भी आसन.
आप देख सकते है IRCTC से Online Tatkal Ticket कैसे बुक करेंगे जिससे आपको १०० प्रतिशत Confirm टिकेट मिल जाएगी.
Railway Tatkal Ticket Kitne Din Pahle Hota Hai.
Train Tatkal Ticket Book करने के लिए पहले आपको उस क्षण का इंतजार करना होगा जब आपका सफ़र करने का दिन होगा because Indian Railway Catering and Tourism Corporation द्वारा बनाई गए वेबसाइट पर तत्काल टिकेट बुक करने के लिए सिर्फ १२ से २४ घंटे पहले का समय दिया जाता है.
लोग सोचते है की confirm tatkal ticket book करने के लिए हमें बेहद समय और पैसे खर्च करने पढेंगे but इस पोस्ट में हम आपको एसी प्रक्रिया बताने वाले है जिसकी help से आप अपने आप किसी भी devices से 40 से 50 सेकंड के अन्दर ही Step by step train seat tatkal booking कर सकते है.
यह तरीका एसा है जो गारंटी से आपको ट्रेन की Tatkal Ticket लेने के लिए फायदेमंद है और Railway Station के Ticket Booking Counter पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है और नाही अन्य किसी स्टेशन के Ticket Booking Center पर भाग-दौड़ करने की जिद्दोजद.
रेलवे तत्काल बुकिंग के नियम क्या है?
यह जरुरी point read करना बेहद जरुरी है because इन्हें पढ़े बगेर आगे बढ़ना आपको असफल कर सकता है fast train tatkal seat booking करने में.
आपके लिए हाजिर है IRCTC Tatkal Booking Rules In Hindi जो आपके सहज समज के लिए बेहतर है अन्य भाषाओ के मुकाबले.
रेलवे तत्काल सीट बुकिंग नियम के अनुसार दिन में सुबह 10:00 बजे से लेकर करीब 12:00 बजे तक ट्रेन तत्काल टिकट बुकिंग जब ओपन की जाएगी तो एक यूजर आईडी से केवल एक या दो तत्काल टिकट बुक किये जाने का प्रावधान हैं.
साथ ही एक और जरुरी बात AC Class मे आपके तत्काल टिकट की बुकिंग करने के लिए भी समय दिया गया है.
आपको यात्रा से एक दिन पहले याने की सुबह के 10 बजे के बाद और अगर आप Non AC के लिए Train Tatkal Seat Booking करना चाहते है तो वह सुबह 11 बजे के बाद ही possible होगा.
एक और जरुरी बात agents के द्वारा किये जा रहे ठगी को रोकने के लिए अब कंप्यूटर ip पर भी प्रतिबंध कसे गए है मतलब एक user सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल एक आईपी से दो ही तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते है.
जब भी नोर्मल टिकेट के बाद confirm tatkal ticket book करना होगा तो तत्काल बुकिंग के खुलने के बाद समय के अनुसार पाबंदी पर ध्यान रखना होगा.
अनचाहे लोगो के द्वारा तत्काल टिकेट बुकिंग के लिए अब agents को भी हाथ मलना पढ़ेगा because सुबह 8 बजे से 8:30 तक, 10 बजे से 10:30 मिनट तक और 11:00 बजे से 11:30 के बिच टिकट बुक करने की permission ही नहीं है.
इसप्रकार से आपने देखा क्या है Irctc Tatkal Ticket Booking Tatkal Ticket Rules In Hindi 2019 वर्ष के लिए. एक और जरुरी जानकारी है आपके लिए के रेलवे में तत्काल सीट बुक करने के लिए कितना charge लगता है.
तत्काल टिकट के चार्जेस क्या है?
जैसा की रेलवे की अधिकृत वेबसाइट के जानकारी के मुताबिक जब भी आपको तत्काल टिकट बुकिंग शुल्क की गणना करते है तो वह न्यूनतम और अधिकतम शुल्क के अनुसार किराया के प्रतिशत के रूप में गणना किया जाता है जिसका उदाहरण निचे दिया गया है.
अ.न. | क्लास | मिनीमम तत्काल शुल्क रुपयों मे | अधिकतम तत्काल शुल्कतत्काल बुकिंग शुल्क रुपयों मे | शुल्क के लिए मिनी दूरी (किमी में |
१ | सेकंड सीट के लिए | १० | १५ | १०० |
२ | स्लीपर कोच के लिए | १०० | २०० | ५०० |
३ | AC चेयर कार | १२५ | २२५ | २५० |
४ | एसी 3 टियर | ३०० | ४०० | ५०० |
५ | एसी 2 टियर | ४०० | ५०० | ५०० |
६ | एग्जीक्यूटिव | ४०० | ५०० | २५० |
तो यह थे एक तत्काल टिकेट बुक करने पर एक्स्ट्रा चार्ज. इसीप्रकार किन परिस्थितियों में यात्रियों को तत्काल टिकेट cancelled करने पर refund मिल सकता है इसकी जानकारी प्राप्त करे.
- जरुर देखे – लाइट बिल अच्छे डिस्काउंट से कैसे भरे.
ट्रेन तत्काल टिकेट cancelled करने पर मिलता है 100% रिफंड.
यात्री कृपया ध्यान रखे चाहे कोई भी तत्काल टिकट cancelled करवाइए उसपर 100 फीसदी रिफंड नहीं किसीको भी नही मिलता है because एसा नियम ही नही बनाया गया है. अगर एसा होता तो रेलवे का ही आर्थिक नुकसान होता.
परन्तु कुछ विशेष परिस्थितियों में यात्रियों को 100 फीसदी का तत्काल सीट बुकिंग रिफंड मिल सकता है जैसे ट्रेन का रद्द होना या उसका रूट डायवर्ट हो जाना आदि.
कितनी देरी पर tatkal ticket booking refund मिल सकता है इसकी भी जानकारी होनी चाहिए यात्रियों को.
अगर कोई भी ट्रेन उसके स्टेशन पर आने के 3 घंटे या उससे भी ज्यादा देरी हो तो उस समय में यात्रि ऑनलाइन तत्काल टिकेट बुकिंग रिफंड 100 फीसदी क्लेम किया जा सकता है.
अगर किसी कारणवश उस रेलवे का रूट बदल दिया गया हो या फिर यात्री का Boarding और Destination Station नए रुत के अनुसार उस रूट पर न हो या फिर यात्री की मर्जी हो की वह बदले हुए रूट पर यात्रा नहीं करना चाहते तो उस समय भी तत्काल सीट बुकिंग रद्द करने पर 100 फीसदी रिटर्न मिलेगा.
तीसरी परिस्थिति मे एसा होता है की रेलवे विभाग ने उस ट्रेन के साथ जिसमे आप सफ़र करने वाले है उसके तत्काल कोटे के कोच को लगाया ही नहीं है तो भी यात्री १०० फीसदी रिफंड क्लेम कर सकते हैं.
रेलवे तत्काल टिकेट बुक करने के लिए क्या लगता है.
तो यह थे railway tatkal seat refund १०० फीसदी मिलने के कारन. आपको सिर्फ निचे दिए गए चाहिए जिससे online tatkal booking करने में आसानी होगी.
- मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप कोई भी एक डिवाइस.
- एक तेज Internet connection जो अच्छा यूजर एक्सपीरियंस दिलाएगा.
- सफ़र के रूट की जानकारी जैसे स्टेशन, समय, यात्रि की जानकारी आदि.
- ऑनलाइन पेमेंट के लिए इन्टरनेट बैंकिंग, Debit Card, क्रेडिट कार्ड या फिर IRCTC Wallet Money (वॉलेट मनी),
- IRCTC Online Tatkal करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जानकरी रखे.
- E Ticket Booking Confirm करने से पहले एक identity proof जरुर जानकारी के लिए भरे.
बस यही है IRCTC में Online Tatkal E Ticket Booking Confirm 100% करने का तरीका. चलिए अब देखते है tatkal railway ticket booking kaise kare, क्या है तरीका कन्फर्म तत्काल टिकेट बुक करने का.
Railway Tatkal Ticket Kaise Book Kare 2019.
IRCTC Login से Online Tatkal E Ticket Booking Steps बेहद आसान है बस जरुरत है जरासी जानकारी को समजने की. हमारा यह Confirm Tatkal Ticket Booking Guide in Hindi आपको सभी आवश्यक points की जानकारी देगा.
रेलवे टिकेट बुकिंग के लिए नया खाता बनाये.
- शुरुवात में पहले रेलवे बुकिंग के लिए नया खाता बनाये लिंक ऊपर दी गयी है.
- लॉग इन करने के लिए sign in करना होगा.
- अपना irctc login name और password दर्ज करे.
- दिया गया कैप्चा कोड भरे.
- Sign in का बटन दबाये.
Book Your Railway Ticket.
- Book Your Ticket मे अब रूट की जानकारी भरनी होगी from मे जहा का boarding station होगा वह लिखे.
- अब To मे कौनसा Destination Station नाम है वह लिखना होगा जहा यात्री को ट्रेन से अपने स्टेशन पर उतरना होगा.
- Date याने की यात्रा का समय और Class चुनना होगा.
- कौनसे क्लास में यात्री सफ़र करना चाहते है वह चुने जैसे sleeper कोच, ac कोच या फिर second sitting आदि.
- Find Trains पर क्लिक करे जैसे ऊपर के image मे दिख रहा है.
Tatkal Quota चुने.
इस स्टेम में जैसे ही यात्री Find Trains पर क्लिक करेगा वह अगले page पर redirect होगा जिसमे tatkal quota ट्रेन चुनने से पहले select करना होगा जैसा की निचे picture मे दिखाया गया है.
- Quota Tatkal चुने जहा और भी General, Lover, Birth/Sr.Citizen, Ladies, Divyang, Tatkal, Premium Tatkal आदि उपलब्ध होंगे.
- अब Check availability & fare पर tap करिए.
- अगली screen मे अगर tatkal seat available है या नही वह दिखायेगा.
- अगर सीट उपलब्ध है तो available दिखाई देगा तभी Book Now पर क्लिक करे.
Passenger की जानकारी लिखे.
- Passenger Name लिखिए जो यात्री है.
- यात्री की उम्र लिखे.
- Gender का चुनाव करे.
- Preference चुने Birth (Lover, Middle, Upper, Side Lover, Side Upper के लिए.
- अगर एक से ज्यादा यात्री सफ़र करना चाहते है तो + Add Passenger यह बटन पर क्लिक करके जानकारी दर्ज करे.
- Coach & Birth Details ऑप्शनल है.
- Travel Insurance चाहिए या नहीं Yes या No करे.
- अपना मोबाइल लिखना ना भूले.
- कैप्चा कोड enter करना होगा.
- अंत में Continue Booking पर Tap करके आगे बढे.
रेल टिकेट तत्काल बुकिंग पेमेंट करे.
अपनी यात्रा की जानकारी को अगले page पर confirm करना होगा. अगर जानकारी सही है तो आगे बढे या फिर कुछ बदलाव लगते है train tatkal booking करने में तो edit किया जा सकता है replain booking पर क्लिक करके.
- अपना पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करे जिससे आप तत्काल टिकेट बुक करना चाहते है.
- अगर डेबिट कार्ड का चुनाव करते है तो निचे दी गयी जानकारी भरनी होगी.
- अपने Debit Card का Card Number.
- कार्ड की Expiry Date.
- ATM PIN दर्ज करे.
- Card Holders Name लिखे.
- Type the characters में कैप्चा भरे.
- Pay पर क्लिक करे.
इस प्रकार से जैसे ही यात्री otp या secure code के जरिये payment confirmation करता है उनका online tatkal booking confirm हो जाता है.
ट्रेन में तत्काल टिकेट बुक करने के लिए पेमेंट ऑप्शन कौनसे होते है?
वैसे कई तत्काल बुकिंग Payment करने के लिए Options दिए गए जो Safe & Secure Payments के लिए जाने जाते है. निचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है irctc tatkal ticket book करने के लिए.
- IRCTC iPay (Credit Card/Debit Card/UPI).
- BHIM/ UPI/ USSD.
- Multiple Payment Service.
- Debit Card with PIN.
- Net banking.
- Bharat QR / Scan & Pay.
- Wallets / Cash Card.
- Pay-On-Delivery/Pay later आदि.
यह है एकमात्र ऑफिसियल तरीका IRCTC Online Tatkal Ticket Booking करने का. हमें यकीं है की आपके लिए यह Railway Tatkal Booking की जानकारी helpful रही होंगी.
तो फिर देर किस बात की तत्काल टिकेट बना रहे हो तो फिर आप भी यह तरीका अपनाइए. बाकि और भी अन्य sites है जो यह सेवाए देती है but वह अन्य charges भी काटती है ट्रेन में तत्काल सीट बुक करने पर.
- जरुर देखे – रेलवे टिकेट बुक करने के लिए खाता कैसे बनाये.
आशा करते है हमारे सभी नियमित पाठको के आलावा आपको भी railway tatkal booking confirm seat के लिए कैसे करे यह जानकारी पसंद आयी होगी. अभी आप भी IRCTC के Website पर विजिट करे और online Tatkal Ticket बुक करें.
***