प्रिय ब्लोगर्स / प्रिय पाठक स्वागत है आपका Hindi Bloggers Interview सीरिज की नयी पोस्ट Hindi Blogger Inspirational Interview- दिल की बात हिंदीसोच पवन कुमार के साथ पर. हिंदीसोच इस शब्द से आपको इसका अंदाजा तो लग गया होगा की आज हम कीस हिंदी ब्लोगर का interview पब्लिश कर रहे है.

Inspirational Hindi Blogger Interview With HindiSoch

जी हा उनका नाम है पवन कुमार जो HindiSoch.com के मालिक (owner) है. इससे पहले भी हमने आपके लिए Top Hindi Bloggers की इसी सीरिज मे Man Ki Baat Jumedeen Khan Ke Saath (SupportMeIndia) और Hindi Blogger Man Ki Baat Rohit Mewada Ke Saath (HindiMeHelp) पब्लिश किये थे.

हिंदी ब्लोगर्स के interviews.

HindiSoch वेबसाइट पर पवन भाई Hindi Story, Motivational Hindi Story, Hindi Quotes, Inspirational Posts और Blogging से रिलेटेड पोस्ट पब्लिश करते है जो काफी शिक्षा प्रधान करती है.

अगर आपने इन पोस्ट को नहीं पढ़ा तो आपको यह पोस्ट पढ़नी चाहिए क्योकि Experience Bloggers द्वारा interview के सवालो के जवाब मे उन सभी कठिन सवालो के जवाब लगभग आपको मिल जायेंगे जो आपको अब तक ना मिले हो.

सभी पाठको से हम अनुमोदन करते है की अगर आप ब्लॉगर है और आप सच मे अपने ब्लॉग को सफलता की नयी उड़ान तक ले जाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरी पढ़े, हर एक सवाल के जवाब को पवन भाई ने अपने Blogging Experience से दिए है जो हर नए ब्लॉगर को पढ़कर फॉलो करना चाहिए.

  • HindiSoch Global Rank- 15425.
  • India Rank- 1997.

> Read – Man Ki Baat Top Indian Hindi Blogger Jumedeen Khan Ke Sath- Famous Blogger.

तो चलिए पोस्ट को ज्यादा खीचने का प्रयास हम नहीं करेंगे और शुरू करते है interview को. वेलकम पवन भाई कैसे है आप?

Start Interview HindiMePadhe With Pawan Kumar.

सर Interview मे सबसे शुभ और पहला जरुरी सवाल आपका शुभ नाम क्या है.

  • Hello Manoj-नमस्कार मित्रों, मेरा नाम पवन कुमार है.

पवन भाई कृपया आपका कौनसे शहर या गाव से belong करते है, आपका पुरा पता कौनसा है?

  • मैं जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ .

बड़े भाई क्या आपकी शादी हो गयी है? अगर हा तो कृपया आपके सांसारिक जीवन के बारे मे थोदासी जानकारी देना चाहेंगे?

  • मनोज भाई नहीं अभी मैं Unmarried हूँ इसीलिए इस सवाल का जवाब शोर्ट है. पर हा इस interview मे आपको बता रहा हु आपको जरुर शादी मे आना है.

आपके मन मे यह सवाल कैसे आया कि आप blogging करे. कैसे आपके मन मे blogging कि ideas आयी?

  • Blogging से पहले मैं एक सॉफ्टवेयर कम्पनी में नौकरी करता था| उन दिनों हिंदी में ब्लोग्स की संख्या बहुत ही कम थी और Google Adsense भी हिंदी भाषा को सपोर्ट नहीं करता था| तो ब्लॉग्गिंग के बारे में तो मुझे नहीं पता था लेकिन मैंने इंटरनेट पर अच्छीखबर.कॉम को देखा और मुझे ये वेबसाइट अच्छी लगी इसलिए मैंने just खुद को मोटीवेट करने और एक ऑनलाइन डायरी के रूप में हिंदीसोच की शुरुआत की थी| इससे पैसा कमाऊंगा ऐसा मैंने सोचा ही नहीं था और ना ही ये ब्लॉग मैंने पैसे के लिए बनाया था|

भाई आपने पहली बार blogging कब Start कि?

  • 10 अक्टूबर 2013 को हिंदीसोच.कॉम का जन्म हुआ उसी दिन मैंने यह डोमेन Godaddy से खरीदा था|

आप blogging के अलावा और कौनसी जोब करते है?

  • अभी तो मैं ब्लॉग्गिंग के अलावा कुछ नहीं करता क्यूंकि यह फिल्ड अपने आप में समंदर है और मजेदार भी. इसे छोड़ना मतलब बिन पानी मछली का होने के समान है मेरे लिए.

> Read – Man Ki Baat Indian Hindi Blogger Rohit Mewada Ke Sath- Famous Blogger.

पवन भाई आपने पढाई कहा तक कि है. कृपया थोडा अपने education के बारे मे विस्तार से बताये.

  • मैंने BTech किया हुआ है, इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से मैंने 2011 में अपना BTech कम्पलीट किया था. निचे दी गयी इमेज श्री पवन कुमार की है.Interview HindiSoch Pawan

आपके मन मे Hindisoch.com यह नाम कैसे आया? क्योकी यह डोमेन नेम बडाही सुन्दर, अलग और काफी अच्छा है.

  • हिंदीसोच.कॉम डोमेन लेने से पहले मैंने काफी नाम सर्च किये थे लेकिन ये शब्द मैंने काफी पहले कहीं पढ़ा था सो ये हमेशा से मेरे दिमाग में था.

आपके ब्लॉगिंग जीवन मे best time जिसने आपको ज्यादा blogging करने के लिये प्रेरित किया और bad time कौनसा रहा कृपया विस्तार से बताये.

  • ब्लॉग्गिंग में बेस्ट टाइम तब था जब पहली बार मेरे ब्लॉग पर एक दिन में 1 लाख  हुए थे ऐसा लगा था कि अब जिंदगी की गाड़ी सही प्लेटफॉर्म पर पहुँच चुकी है और इसके बारे में मैंने ब्लॉग पर एक आर्टिकल भी लिखा था
  • Bad Time की बात करे तो एक हाँ बुरा दिन भी था, एक बार मेरी वेबसाइट में कुछ दिक्कत आ रही थी और मैं उसे ठीक करने में लगा था| उस समय टेंशन में ना जाने कैसे मेरे से कोई सर्वर में कोई दिक्कत हुई और मेरा सारा डाटा गायब हो गया|
  • मेरे पास बैकअप भी नहीं था मैं बुरी तरह डर गया कई लोगों से पूछा लेकिन कोई Solution नहीं मिला| उस समय Bluehost ने मेरी मदद की और 24 घंटे में मेरा सारा डाटा वापस मिल गया था| यह मेरा सबसे बुरा समय था जब मुझे लगने लगा था कि अब कुछ नहीं हो सकता

कृपया आपने ब्लोग कब बनाया इस बारे मे हमारे visitors को विस्तार से बताये.

  • हिंदीसोच को जब मैंने 2013 में बनाया था तब मैंने सोचा था कि इसपर विज्ञान और वैज्ञानिकों से जुड़ी कहानियां और रहस्यों के बारे में लेख लिखूंगा क्यूंकि ये मेरा फेवरेट टॉपिक था|
  • मैं खुद एक वैज्ञानिक बनना चाहता हूँ तो मैं विज्ञान से जुड़ी बातों को पढता रहता हूँ और शुरुआत में मैंने हिंदीसोच पर इस तरह के कुछ लेख लिखे लेकिन reader से अच्छा response नहीं मिला| शायद लोग ऐसे टॉपिक ज्यादा पढ़ना पसंद नहीं करते|
  • फिर मैंने मोटिवेशनल आर्टिकल लिखने शुरू किये और लोगों को यह लेख पसंद भी आये और आज हिंदीसोच हिंदी की टॉप मोटिवेशनल वेबसाइट में से एक है

ओह बहुत अच्छे पवन भाई, अगला सवाल आपने ब्लोग से पहली income कब earn कि और कितनी कि तथा ज्यादा से ज्यादा income कितनी हुई कृपया थोडा विस्तार से बताये.

  • हिंदीसोच पर शुरुआत में adsense तो था ही नहीं क्यूंकि adsense हिंदी सपोर्ट नहीं करता था इसलिए मैंने Qdabra नाम के एक adnetwork के ad लगाए थे जिससे मेरी पहली earning 0.03$ थी|

आप अपने ब्लोग मे कौन-कौनसे income source का इस्तेमाल करते है (उदा.Google Adsense, other Ads, Affilating Marketing etc.)

  • अभी तो फ़िलहाल Google Adsense और adnow use कर रहा हूँ लेकिन main earning adsense से ही है|

Newbie’s को blogging स्टार्ट करने से पहले क्या प्लानिंग करनी चाहिये जीससे वह उनके ब्लोग पर अच्छी organic traffic ओर अच्छी income कर सके.

  • Newbie’s को मैं यह कहना चाहूंगा कि आपको जो बेस्ट आता हो उस टॉपिक पर ब्लॉग बनायें भेड़चाल की तरह देखादेखी ना करें| और हाँ, हिंदीसोच से पैसे कमाने से पहले मैंने डेढ़ साल तक फ्री में मेहनत की थी यानि डेढ़ साल तक मैंने कुछ नहीं कमाया था लेकिन ब्लॉग्गिंग में फिर भी मजा आ रहा था लोग मेरे लेख पढ़कर कमेंट करते थे इसमें ही मैं खुश हो जाता था तो मैं  Newbie’s से भी यही कहना चाहूंगा कि ब्लॉग्गिंग को थोड़ा समय दें शुरू करते ही पैसे के बारे में ना सोचे, एन्जॉय करें ब्लॉग्गिंग को तभी इसका असली मजा आएगा|

> Read – Jadoo Ki Gudiya-The Suspense Hindi Story.

आप अपने ब्लोग को दुनिया भर मे मशहूर बनाने के लिये किन-किन सोशल मेडिया या फिर other source का इस्तेमाल करते है कृपया हमारे visitors के लिये विस्तार से बताये.

  • ब्लॉग को फेमस बनाने के लिए फेसबुक से बढ़िया तरीका कोई दूसरा है ही नहीं| US और UK में फेसबुक के अलावा और भी कई बढ़िया सोशल प्लेटफॉर्म हैं लेकिन इंडिया में अभी फ़ेसबूक ही बेस्ट है और मैं इसी का इस्तेमाल करता हूँ|

आप हमारे पाठको को Backlink और seo के बारे मे क्या सजेशन देना चाहेंगे. कृपया कुछ SEO, Backlink के लिये Important Tips बताये.

  • देखिये backlink और seo ब्लॉग को success बनाने में बहुत बड़ा रोल play करते हैं लेकिन अगर backlink खराब वेबसाइट से हैं तो यह नेगेटिव इफ़ेक्ट भी डालते हैं| इसलिए केवल अच्छी वेबसाइट से ही backlink लेने की कोशिश करें।
  • और मेरा तो यह मानना है कि backlink बनाने में समय खराब करने से अच्छा है कि आप सोशल मिडिया पर अपनी वेबसाइट प्रमोट करें इससे आपको ज्यादा फायदा होगा| गूगल के नियम भी बदलते रहते हैं इसलिए गूगल के नियमों को पढ़ते रहें और उनके according ही काम करें|

पवन भाई आप कौनसी कंपनी कि hosting का इस्तेमाल करते है और कीस platform पर है (ex. Shared, VPS, Cloud, Dedicated Servers). हमारे visitors को आप कौनसी best hosting company suggest करना चाहेंगे.

  • मैं अभी HawkHost का VPS use कर रहा हूँ| देखिये होस्टिंग तो सारी अच्छी हैं लेकिन ट्रैफिक बढ़ते ही इंडियन होस्टिंग प्रॉब्लम करने लगती हैं मैं bluhost, hostgetor, bigrock काफी सारी होस्टिंग use कर चुका हूँ| Bluehost अच्छा है लेकिन ट्रैफिक हाई है तो इसे कभी ना लें क्यूंकि यह दिन में 3-4 बार बंद हो जाती है.
  • मै अभी HindiSoch.com के लिए HawkHost इस्तेमाल कर रहा हूँ ये Down नहीं होती लेकिन इनका सर्वर काफी Un secure है तो सभी के साथ कुछ ना कुछ issues हैं| मुझे अभी तक ऐसी होस्टिंग नहीं मिली जहाँ पर मैंने टेंशन फ्री होकर काम कर पाऊं वैसे अगर आपका ट्रैफिक कम है तो Bluehost ज्यादा बेटर है|

आपकी favorite websites के बारे मे बताये जीनपर आप daily visit करते है और आपको उनसे blogging कि ज्यादा जानकारी मिलती हो.

  • हां मैं https://Seroundtable.com/ और https://quicksprout.com/ यह दो वेबसाइट रोजाना एकबार जरूर खोलता हूँ यहाँ रोजाना नए अपडेट मिलते हैं|

नये ब्लॉगर्स को अपने ब्लोग के लिये हर नयी पोस्ट को publish करने से पहले क्या-क्या प्लानिंग कर लेनी चाहिये और किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिये?

  • इस interview के माध्यम से नए ब्लोगेर्स को बताना चाहूँगा की कोई भी पोस्ट लिखने से पहले आपको पता होना चाहिए कि इस पोस्ट का मकसद क्या है ? यानि आपने जो पोस्ट लिखी है क्या वह लोगों के काम की भी है या नहीं ? या फिर आपने अंदर जो लिखा है क्या वह वाकई sufficient है अगर नहीं तो उसमें सुधार कीजिये|

ब्लॉग को best improve, user Friendly बनाने मे तथा ब्लोग को seo करने के बारे मे हमारे पाठको को थोडा विस्तार से बताये.

  • देखिये ब्लॉग को seo friendly बनाने के लिए तो सबसे पहले आप responsive theme use कीजिये और सबसे बड़ी बात आपकी वेबसाइट का navigation बहुत क्लियर होना चाहिए यानि यूजर को वेबसाइट पर आकर चीज़ों को ढूंढने की जरुरत ना पड़े|
  • वेबसाइट की स्पीड पर भी ध्यान दीजिये क्यूंकि देर से खुलने वाले वेबसाइट को लोग पसंद नहीं करते| अपने फॉण्ट साइज को देखिये अगर मोबाइल में ज्यादा छोटा दिख रहा है तो उसे बढ़ाइए क्यूंकि लोगों को कंटेंट पढ़ने में तकलीफ होगी|

HindiSoch नयी उचाई तक ले जाने मे आपको किन-किन कष्ट का सामना करना पढा कृपया शोर्ट मे जरूर बताये.

  • हिंदीसोच को ऊंचाइयों तक ले जाने में सबसे बड़ा हाथ मेरी सकारात्मक सोच का है, ज्यादा परेशानियां तो राह में नहीं आयी हाँ कभी कभी मायूस करने वाले क्षण आते हैं जैसे एकबार पूरी वेबसाइट ही डिलीट हो गयी थी लेकिन कुल मिलाकर अबतक का सफर बेहद अच्छा रहा है|

आपकी Child Theme के बारे मे क्या राय है? क्या नए ब्लोगर्स को इसका इस्तेमाल करना सीखना चाहिए अगर हा तो चाइल्ड थीम के बारे मे किस-किस बात पर फोकस करे.

सॉरी child theme के बारे में मैं इस interview मे नहीं बता सकता क्यूंकि मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया|

Black Hat SEO और White Hat SEO के बारे मे ज्यादातर न्यू ब्लोगर्स गलती करते है कृपया इस बारे मे विस्तार से बताये.

  • देखिये ब्लैक हैट seo में ज्यादातर लोग कंटेंट कॉपी करने लगते हैं और सोचते हैं कि यह रैंक कर जायेगा कुछ लोग तो दिन रात बैकलिंक बनाने में लगे रहते हैं| मेरे अनुसार आप white hat seo करिये, अच्छा कंटेंट लिखिए और अपने सोशल मिडिया पर शेयर कीजिये, मैं यही करता हूँ और गूगल रैंक देता भी है|

आपकी नज़र मे Majestic SEO के बारे मे कृपया अगर आप कुछ कहना चाहे तो प्लीज हमारे पाठको को जरुर विस्तार से बताये.

  • सॉरी इसके लिए भी माफ़ी कहूंगा क्यूंकि Majestic SEO के बारे में मुझे कोई भी जानकारी नहीं है|

Blogging बहुत बड़ा समंदर है इसे पार करने के लिए हमारे Visitors के लिए अपनी राय जरुर शेयर करे.

  • देखिये ब्लॉग्गिंग वाकई एक समंदर है और यहाँ सबसे बड़ा काम है अपने यूजर की डिमांड को समझना| अगर आपके रीडर आपसे संतुष्ट हो गए तो समझो आपकी नैया पार लगने वाली है| अपने लिखने की कला पे ज्यादा से ज्यादा फोकस करिये क्यूंकि नए ब्लॉगर यहाँ मात खा जाते हैं|

हर New Blog के लिए Social Media Backlinks कितनी जरुरी होती है और कौनसी Website’s Dofollow Backlinks देती है जो ब्लॉग के लिए लाभदायक होंगी.

  • देखिये सोशल मिडिया से बैकलिंक तो 99% nofollow ही मिलता है और dofollow के लिए सबसे बढ़िया तरीका है गेस्ट पोस्ट, बाकि कुछ लोग कमैंट्स में भी dofollow link देते हैं but ऐसे लिंक harmfull भी हो सकते हैं इसलिए dofollow के लिए गेस्टपोस्ट का सहारा लीजिए|

हमारे HindiMePadhe ब्लोग के बारे मे आपकी क्या राय है. आप हमारे ब्लोग के लिये क्या टिप्स देना चाहेंगे जिसे हम follow कर आपके ब्लोग कि तरह हमारे ब्लोग को भी नयी उचाई तक ले जा सके.

  • मनोज भाई लाजवाब क्या कहे आपके ब्लॉग के बारे मे, मैंने आपके ब्लॉग की काफी पोस्ट पढ़ी हैं| सबसे अच्छी बात है कि आपने सब कुछ विस्तार में बताया है जो बेहद जरुरी है| मैं दुआ करूंगा कि आपका ब्लॉग ऊंचाइयों को छुए, सबसे बड़ा मन्त्र ये है कि लगे रहिये|

Pawan Bhai आप इस interview के माध्यम से आप हमारे नियमित और सभी पाठको को क्या ज्यादा जानकारी देना चाहेंगे जो हमने इस इंटरव्यू के सवालो मे मिस कर दिया हो.

  • सभी पाठकों से मैं यही कहना चाहता हूँ कि कभी भी निराश मत होइए क्यूंकि जिंदगी में दुःख सबके आते हैं बस कोई टूट जाता है तो कोई रिकॉर्ड तोड़ देता है|

भाई हमने सुना है की आप पहले जॉब (नौकरी) करते थे. अगर हा तो कृपया कौनसी जॉब करते थे आप? कितनी salary मिलती थी आपको वहा पर? आपने जॉब क्यों छोड़ी? यह काफी कठिन मोड़ है जब कोई जॉब छोड़ने के बारे में सोचे फिर भी जॉब छोड़ने से पहले क्या सोचना चाहिए?

  • हा सही सुना है आपने मै PHP/Wordpress Developer की जॉब करता था, Indian INR अनुसार ३५०००/- रुपये मासिक सैलरी हमें वहा पर मिलती थी. जॉब छोड़ना मेरी जिंदगी का एक बेहद ही अहम् फैसला था|
  • ऐसे फैसले लेना आसान नहीं होता है क्यूंकि आप अपने सैट कैरियर को छोड़कर दूसरे कैरियर में जाने का सोच रहे होते हैं|
  • मेरे लिए भी यह फैसला बहुत मुश्किल था, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जॉब छोड़ने का फैसला लेने में मुझे एक साल का समय लगा था| मैं एक साल पहले से जॉब छोड़ने का मन बना रहा था लेकिन हिम्मत नहीं हो रही थी|
  • अंत में लगा कि जिंदगी में कई बार कठिन फैसले लेने पड़ते हैं तो यही सोचकर जॉब छोड़ी लेकिन फिर भी मन ही मन में मैं बहुत डरा हुआ था| लेकिन समय के साथ मेरा यह डर जाता रहा और आज मैं बहुत खुश हूँ|
  • जिंदगी में रिस्क लेना जरुरी है लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि रिस्क लीजिये लेकिन बहुत सोच समझकर क्यूंकि जल्दबाजी में लिया गया रिस्क बहुत बड़ा नुकसान करा सकता है|

आखिरी सवाल इस Interview मे हमारे साथ संवाद करने मे आपको कीस तरह कि ख़ुशी हुयी या आप क्या सोचते है कृपया जरूर बताये.

  • मनोज भाई आपने मुझे बड़ा भाई कहा हमें ख़ुशी हुयी की आप जैसा छोटा भाई हमें मिला,  मुझे इंटरव्यू देते हुए बड़ी ख़ुशी महसूस हो रही है| देखिये हर इंसान का सपना होता है कि आप कुछ ऐसा करो कि लोग आपसे प्रेरणा लें और आपसे सीखें|
  • आपको इंटरव्यू देते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता का अहसास हो रहा है कि मैं इस लायक हूँ कि लोग मेरे और मेरे विचारों के बारे में जानना चाहते हैं| आपसे विदा लेना चाहूँगा धन्यवाद!

आपका बहुत बहुत शुक्रिया पवन भाई सच मे Bloggers Interview सीरीज मे हमें आपके साथ बातचीत करने मे बहुत मजा आया, आपने सभी सवाल के जवाब हमारे visitors को समज आये इस भाषा मे उतारा जो उल्लेखनीय है.

> Read – Padhe Likhe Anpadh Gawar- Aap Padhenge To Aur Bhi Hasenge..

अगर आपको ऊपर दी गयी interview की जानकारी पसंद आये हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे. इस पोस्ट से उन सभी ब्लोगर्स भाइयो की मदत हो सकती है जिसमे उन्हें हमेशा कठिनाइयों का सामना करना पढता हो.

इस पोस्ट की तरह ही Best Hindi Bloggers Interview की हर नयी पोस्ट के अपडेट अपने ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए हमारे ब्लॉग को राईट पैनल के Sign up विजेट से Subscribe जरुर करे. (ध्यान रहे कृपया सब्सक्राइब करने के बाद आपके ईमेल इनबॉक्स मे एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा उस लिंक को अपने इमेल खाने से ओपन कर वेरीफाई जरुर करे तभी आपको पोस्ट के अपडेट मिल पाएंगे)

***.