जब से Shaala siddhi Portal को Launch किया गया है तब से Education level पर सुधार देखे जा रहे है. इसी Motive को पाने के लिए ही Shaala siddhi school evaluation dashboard बनाया गया है.
चलिए शुरुवात हो गयी है शालासिद्धि की जानकारी भरने की तो अभी shaala siddhi 2024-25 login check करे और निचे दिए गए अनुसार अपनी जानकरी भरे.
Related – संच मान्यता की जानकारी कैसे भरे.
Related – Udise Plus की जानकारी ऑनलाइन कैसे भरे.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Shaala siddhi login 2024-25.
शालासिद्धि का मतलब एक click में school की जानकारी मिलने के लिए बनाया गया एक Online Software है जो स्कूल मूल्यांकन डैशबोर्ड लॉग इन के नाम से किसी भी Browser के जरिये Access किया जाता है.
S.N. | Particulars | Details |
01 | Article Topic | Shaala Siddhi 2024-25 |
02 | Shalasiddhi Official Website | https://www.shaalasiddhi.niepa.ac.in/ |
03 | Shaalasiddhi Login Window | https://shaalasiddhi.niepa.ac.in/shaalasiddhi/Account/ShaalaSiddhiLogin |
04 | Shala siddhi form download | English ! Hindi |
यदि कोई पहली बार शालासिद्धि भर रहे है तो पहले निचे दिए गए सभी Guidelines को ध्यान से पढ़े तभी आगे बढे. यह Article शाला सिद्धी के जानकारी भरने के लिए उपयुक्त है.
शालासिद्धि रिपोर्ट upload करने के निर्देश.
- शाला सिद्धी वेबसाइट का उपयोग केवल स्कूल के अधिकृत कर्मचारियों द्वारा ही किया जाना चाहिए,
- शाला सिद्धी डैशबोर्ड के सभी घटकों को पूरा भरें,
- भविष्य में फिर से shala siddhi login करने के लिए अपना लॉगिन आईडी, पासवर्ड और पिन (OTP) आदि को Note करके रखे,
- अपनी स्क्रीन के बाएँ हाथ पर दिए गए “ICON” पर क्लिक कर सकते हैं और क्रमिक रूप से शालासिद्धी की जानकारी भर सकते हैं,
- प्रक्रिया पूरी करने के बाद shalasiddhi Final submission button जरुर दबाएं,
शालासिद्धि लॉग इन से शाला सिद्धि की जानकारी कैसे भरे?
शालासिद्धि में जानकारी भरने के लिए 3 Steps को पूरा करना होता है जिसमे Learners, Teachers और School Evalution Composite Matrix यह जानकारी होती है.
1. Learners In Shaalasiddhi.
Learners में भी 3 Tab दिए गए है जिसमे Information भरी जाती है. पहले हमें Learners Profile & Learning Outcomes यह भरना होगा.
Learners Profile & Learning Outcomes.
- Demographic Profile में SC, ST, OBC और General Category की Currunt Year का Student Count भरे जो Catelog में 30 September इस महीने के अनुसार होना चाहिए.
- Classwise Annual Attendance Rate में Previous Academic Year का Result Percentage भरना होता है जो Boys और Girls दोनों के Tab में भरा जायेगा.
ध्यान रहे Attendance rate निकालने के लिए निचे दिए गए सूत्र का इस्तेमाल कीया जाना चाहिए. इस सूत्र के अनुसार Annual Attendance निकाला जा सकता है.
Learners Profile and learning outcomes.
इस Option में Learning Outcomes (Annual / Consolidated Report) की जानकारी भरनी होती है जिसमे Previous Acadimic Year का संबंधित percentage range में score करने वाले छात्रों का Percentage निकालना होता है.
ऊपर दिए गए Image अनुसार School में उपलब्ध Class का Annual Report भरना होता है जिसमे <33, 33-40, 41-50, 51-60, 61-70, 71-80, 81-90 और 91-100 के बिच Marks हासिल करने वाले Students का पहले Count निकले फिर उन्हें Percentage में Convert करके जानकारी भरे.
यह जानकारी भरने के बाद Submit करके Save करे और Submit करके अगली Details भरने के लिए आगे बढे.
Performance In Key Subjects (Annual).
पिछला शैक्षणिक वर्ष को ध्यान में रखकर Performance In Key Subjects यह Information भरना है. इसमें Subject wise जानकारी में Grade A से लेकर E में कितने प्रतिशत छात्र आये है उनका Result भरना होगा.
छात्रों के performance निकालने के लिए Criteria.
- Grade A: Students जिन्होंने achieved किया है 81-100 marks उस प्रमुख विषय के लिए,
- Grade B: Students have achieved 61-80 marks in key subjects,
- C Grade: छात्र जिन्होंने achieved किया है 41-60 marks उस प्रमुख विषय के लिए,
- Grade D: Students have achieved 33-40 marks in key subjects and:
- Grade E: Students जिन्होंने achieved किया है 00-32 marks उस प्रमुख विषय के लिए.
लगातार low performance वाले Subjects की जानकारी भरने के लिए “Subjects with consistent low performance” यह Option दिया गया है उसे भरे यदि लागु है.
सभी Information शाळा सिद्धि में भरे जानेपर जानकारी सहेजे और Next पर click करके आगे बढन है.
2. Teachers In Shaalasiddhi,
अब शालासिद्धि में Teachers की जानकारी आएगी. इसमें School में कितने Male और Female Employees है उनकी Total दर्ज करनी होगी.
ध्यान रहे यह Trained और Un-Trained Teachers इस तरह से भरनी होगी. यह जानकारी भरने के बाद इसे भी Submit पर click करके सहेजे और Next पर click कर देना है.
इसी Tab में एक और Option है जिसका नाम है Teachers Attendance. मतलब शिक्षकों की उपस्थिति पिछले वर्ष की कैसी रही यह भरना होगा.
यह Leave के बारे में होता है की कौनसे Teacher ने पिछले वर्ष में Long (more than one month) और Short (up to one week) छुट्टी पर गए शिक्षको की जानकारी भरनी है.
इसके बाद भरे गए Details को सहेजकर अगली जानकारी के लिए Next करना होगा.
3. School Evaluation Composition Matrix.
यह अंतिम Tab है लेकिन इसे थोडा समय ज्यादा लगता है Because कुल 7 Domains की जानकारी इसमें भरनी होती है. इनके सभी के नाम हमने निचे दिए है वह देखे.
इन डोमेन में सिर्फ Level का चुनाव करना है जिसमे Level 1,Level 2 और Level 3 को चुने. यदि लेवल कम है तो उस area में Improvement करने के लिए Priortize क्या होगी वह “निम्न/मध्यम/उच्च” आदि का चुनाव करना होता है.
बस एक-एक करके सभी डोमेन की जानकारी को खोले और दिए गए अनुसार स्थर को चुनकर अंत में जानकारी को Submit करके सहेज देना है.
शालासिद्धि अंतिम सबमिट.
उपरोक्त सभी Details Shaala siddhi login में Fill करने के बाद अंत में सभी जानकारी को एक बार फिर से Check करे. यदि जानकारी सही है तो Final Submit करे.
इसके बाद शालासिद्धि फॉर्म में Edit नहीं किया जा सकता But ध्यान रहे की Shalasiddhi form submit होने के बाद भी अंत में SCHOOL SELF-EVALUATION STATUS जरुर देखे जो Green Sign में होने चाहिए.
Shala Siddhi क्या है?
School Standards और Evaluation पर National Programme (NPSSE), जिसे Shaalasidhdhi के रूप में जाना जाता है, school improvement के लिए एक comprehensive instrument है जिससे सभी स्कूल में सुधार करने के लिए जानकारी मंगाई जाती है.
Shaala Siddhi start कब हुई?
जागरण जोश के रिपोर्ट अनुसार शालासिद्धी की शुरुवात “7 November 2015” से की गयी है जो उस टाइम के Union Human Resource Development Minister श्मृति इराणी द्वारा जब चाहे तब Government के लिए e-Pathshala जानकारी के जरिये सभी जानकारी मिल सके इस लिए हुयी.
इसके लिए Indian Government की Official Website “http://shaalasiddhi.nuepa.org/” पर भी जानकारी दी गयी है जिसे बदलकर https://shaalasiddhi.niepa.ac.in/ कर दिया गया.
मैं shaala Siddhi में कैसे login कर सकता हूँ?
शालासिद्धि में लॉग इन करने के लिए ऊपर दी गयी URL पर जाना होगा और अपने School का Udise code और शालासिद्धि पासवर्ड को दर्ज करना होता है.
मैं अपना shaala Siddhi password कैसे जान सकता हूँ?
Shaalasiddhi login password reset करना पड़ता है जब User इसे भूल जाता है. शाला सिद्धि का पासवर्ड forget करने के लिए login page पर जाकर “Forgot Password” पर click करे.
इसके बाद 3 Option मिलेंगे जो की OTP (PIN) जो पहली बार login shaala siddhi school login बनाने पर मिलता है, Get Pin (OTP) इसमें अपने Mobile Number या फिर Email के जरिये शाला सिद्धि का पासवर्ड forget किया जा सकता है.
इसी के साथ तीसरा Option सीधे Udise code से भी शालासिद्धि का पासवर्ड बदला जा सकता है. जो तरीका User को अच्छा लगे इस्तेमाल कर सकते है.
मैं shaala Siddhi app download कैसे कर सकता हूं?
Shalasidhi mobile application उपलब्ध नहीं है But इसे Mobile में Browser के जरिये Access किया जा सकता है.
Shaala Siddhi के domains क्या हैं?
शालासिद्धि में Domain का मतलब Information fill करना होता है जिसमे 7 Domain दिखाई देंगे. इसमें निचे दिए अनुसार जानकारी भरनी होती है.
Domain I- Enabling Resource of School,
Domain II- Teaching-Learning & Assessment,
Domain III- Learners Progress Attainment,
Domain IV- Managing Teacher Performance,
Domain V- School Leadership & Management,
Domain VI- Inclusion, Health & Safety,
Domain VII- Productive Community Participation.
ShahlaSiddhi में School evaluation dashboard क्या हैं?
School Evaluation Dashboard यह login के बाद दिखाई देने वाला Window है जिसमे हमें School Self-Evaluation Status भी दिखाई देता है.
Npsse क्या है?
NPSSE Meaning होता है “National Programme on School Standards and Evaluation” जिसे हम Shortcut में “shaalasiddhi” कहते है.
ShalaSiddhi Form Filling कैसे करे?
हो सके तो पहले Offline Shaala Siddhi pdf download करे और इसे भरने के बाद ही online process निचे दिए अनुसार करे.
1. दिए गए Shaala Siddhi web page “http://shaalasiddhi.niepa.ac.in/” इस link पर Click करे.
2. अब “Login” पर क्लिक करे तो शाला सिद्धी login window खुल जायेगा.
3. यदि पहली बार login है तो पहले New Registration करे.
4. अपने School का UDISE code को दर्ज करे.
5. अपना shalasiddhi login password को दर्ज करना है.
6. आगे “Submit” बटन दबा देना है.
इस प्रकार से login होने के बाद उपरोक्त अनुसार सभी जानकारी shalasiddhi online भरनी होगी. किसी भी Problem के लिए support staff से Help ले सकते है.
Shalasiddhi new registration कैसे करे?
यदि पहली बार किसी को शाला सिद्धी में जानकारी भरनी है तो उन्हें एक login create करना होगा. इसके लिए वह पहले New Registration करेगा.
1. नया पंजीकरण करने के लिए “https://shaalasiddhi.niepa.ac.in/Shaalasiddhi/Common/CreateUsers” इस लिंक पर जाए.
2. दूसरी स्टेप में Select your level में School level का चुनाव करे.
3. अपने स्कूल का मिला हुवा सही UDISE code लिखे.
4. अब Applicant first name और Last name को भरे.
5. अंतिम step में Active mobile number and email ID में मोबाइल नंबर और ईमेल दे.
6. Generate PIN (OTP) पर क्लिक करिए.
इस प्रकार से जैसे ही Generate PIN (OTP) पर क्लिक करेंगे system मोबाइल और ईमेल पर OTP भेजेगा जो User ने दर्ज की है उसे Validate करे. एक बार Validation पूरा हो जायेगा तो Shaala siddhi login password बनाने के लिए Option मिल जाएगा.
Shaalasiddhi.niepa.ac.in login में शाळासिद्धी कोरा फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?
शालासिद्धी लॉग इन से shaalasiddhi blank form pdf, excel download किये जा सकते है. इसके लिए login करने के बाद print कर सकते है.
Shaala siddhi last date Last Date 2023 Kya hai?
Still, Shaalasiddhi last date declared नहीं की गयी है. लेकिन बिना अंतिम तारीख की रह देखे सभी Shaala Siddhi levels को Complete कर लेना चाहिए.
मै अपना Shaala siddhi report 2021-22 कैसे देख सकता हु?
यदि पिछले वर्ष का शाळा सिद्धि रिपोर्ट देखना है तो अधिकृत वेबसाइट पर जाकर चालू वर्ष से पहले देख सकते है.
हमें बताये आपके Shaala siddhi school login के बारे में क्या विचार और Problems है. हम जरुर कोशिश करेंगे आपके सभी Shaalasiddhi – Shaala SIDDHI External Report Generate करने में आने Problems को Clear कर सके.