यदि आप इंडियन बैंक के खाता धारक है जो कि अभी कुछ ही समय पहले Allahabad Bank के साथ मर्ज हुआ है, तो ऐसे में जो सबसे बड़ी Problem सामने निकल कर आ रही है वह यह है कि लोग अपना Indian Bank Balance Check नहीं कर पा रहे हैं|

अगर आप भी इस Problem से परेशान है तो आज के इस आर्टिकल में आपको इसका solution मिलने वाला है,

क्योंकि यहां पर आप कुछ तरीके जानने वाले हैं जिनके माध्यम से आप अपने Indian Bank का Balance Check कर सकते हैं |

Indian Bank Balance Check Number Process

पहले के time में ऐसा होता था कि अगर आपको अपना account balance जानना है तो bank में जाना होता था या फिर atm मशीन का उपयोग करना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है लगभग सभी बैंकों ने इसमें सुधार किया है |

और इसमें इंडियन बैंक ने भी बहुत से ऑप्शन बनाएं हुए हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे Indian bank account balance check Online या ऑफलाइन कर सकते हैं |

Indian Bank Balance Check Kaise Kare?

अगर आप घर बैठे इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक बात ध्यान रखनी है कि आपका mobile no account के साथ लिंक होना चाहिए |

यदि मोबाईल नम्बर खाते से लिंक नही है तो सबसे पहले indian bank की किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाए और Mobile no लिंक करने के लिए request दे |

उसके बाद ही आप घर बैठे इंडियन बैंक बैलेंस चेक कर पायेंगे क्योंकि मोबाईल नंबर ही एक ऐसा माध्यम है जो आपको घर बैठे बैंक से connect करता है |

Missed call करके Indian Bank का Balance कैसे Check करे |

इंडियन बैंक की एक अच्छी खास बात हैं कि Indian Bank अपने खाताधारकों को Account Balance check करने के लिए एक missed call number प्रोवाइड कराता है,

जिस पर सिर्फ रजिस्टर्ड Mobile no से missed call करनी होती है और Indian bank account balance sms के द्वारा देखने को मिल जाता है |

So Let’s Start And Use Phone Banking Services For Indian bank balance check by missed call Simple Steps की Help से.

Indian Bank Balance Check Number.

Indian bank balance check toll free number बैंक द्वारा दिया गया है जो निचे दिया गया है | हो सकता है Phone Line busy हो तो कुछ समय बाद Try करे.

टोल फ्री हेल्पलाइन इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए “08108781085

Simple step Indian bank balance check no का इस्तेमाल करे.

  • रजिस्टर्ड मोबाईल नं से 08108781085 पर मिस्ड कॉल करनी है |
  • एक रिंग जाते ही कॉल ऑटोमैटिक कट जायेगा |
  • कुछ ही देर में बैलेंस SMS के जरिए देखने को मिल जायेगा |

SMS करके Indian Bank का account balance कैसे check करे |

Indian Bank का account balance check करने के लिए आप SMS का उपयोग भी कर सकते हैं इसमें आपको कुछ simple स्टेप करने है –

  • बैंक मे रजिस्टर्ड मोबाईल नं से “BALAVL”<space>Account Number<space>MPIN लिखकर 94443–94443 पर send करना है |
  • ये sms भेजते ही कुछ समय बाद indian bank की तरफ से मैसेज आयेगा जिसमें आपको account balance देखने को मिल जायेगा |

Allahabad Net banking के द्वारा Indian Bank Balance कैसे चेक करे |

आज के time में हर bank Net Banking का option देता है जिसके जरिए account balance, mini statement जैसी बहुत सी सुविधाए Mobile या Computer में ही देखने को मिल जाती है |

तो अगर आपने indian bank की net banking के लिए अभी तक रजिस्टर नही किया है तो सबसे पहले indian bank की official website पर जाए और Internet banking के लिए रजिस्टर करे |

कैसे करना है ये समझने के लिए YouTube पर वीडियो भी देख सकते हैं| एक बार जब आप Internet banking enable कर लेते हैं तो इसके बाद सिर्फ इंडियन बैंक की साइट मे Username and Password डाल कर लॉगिन करना है और Indian bank balance देख सकते हैं |

Mobile banking से Indian Bank Balance कैसे Check करे |

Indian Bank का एक official app भी है जिसका नाम IndOASIS है ये आपको play store मे बड़े आराम से देखने को मिल जायेगा तो आप इसको install करे और username and password डालकर login करे |

अब आप account balance section पर जायेगे तो bank balance देखने को मिल जाएगा |

तो Mobile banking भी बहुत अच्छा उपाय है indian bank का account balance check करने के लिए

आधार कार्ड से Indian Bank Balance check कैसे करें |

इंडियन बैंक का account balance आधार कार्ड से भी देखा जा सकता है इसके लिए बस आपका आधार कार्ड Indian Bank account के साथ लिंक होना चाहिए |

अब अगर आपके पास finger device है तो आधार कार्ड से खुद भी bank balance check कर सकते हैं जिसके लिए spice money app use करे जो कि बिलकुल free में Aeps services प्रोवाइड कराता है |

लेकिन अगर finger device नही है तो आपके पास में जो भी csp center है आप वहा जाकर भी Indian Bank Balance check करवा ले |

Google Pay के माध्यम से Indian Bank Balance कैसे Check करे |

Google pay से इंडियन बैंक बैलेंस चेक करना और भी ज्यादा आसान है बस आपको Google pay Application Google Play Store से Download करना है और उसी मोबाइल नंबर से Google pay पर sign up करना है जो आपका इंडियन बैंक में रजिस्टर है |

इसके बाद यहां पर आपको छोटी सी KYC करनी होगी जिसमें आप अपना Bank Account Add करेंगे और बाकी कि जानकारी भी Add करेंगे |

उसके बाद आपको नीचे की तरफ view account balance का एक Option मिलेगा जिस पर Click करके आप अपना इंडियन बैंक बैलेंस बड़ी आसानी से देख पाएंगे |

गूगल पे पर रजिस्टर करने के लिए आपको इंडियन बैंक के ATM Card की आवश्यकता पड़ेगी वह आपके पास होना चाहिए तभी आप Google Pay पर Register कर पाएंगे |

How to check Indian Bank Balance through Paytm.

Google pay की तरह Paytm भी एक Bill Payment Application है जो आज के समय में बहुत ही ज्यादा Use हो रहा है लगभग सभी लोग इसको अपने Mobile पर Install किए हुए हैं |

Paytm se Indian Bank Balance check करने के लिए Paytm पर same mobile no से account बनाए जो आपके खाते के साथ लिंक है |

Paytm में आपको atm card की मदद से upi pin create करना है जिसके बाद आप account balance बड़ी आसानी से देख सकते है |

तो ये भी बहुत अच्छा उपाय है इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए एक बार जरूर try करे | Paytm से Account balance check करने के साथ साथ और भी बहुत से payment कर सकते हैं |

Phone Pe के जरिए Indian Bank Balance check Online करे |

Phone pe से Indian Bank Balance check करने के लिए phone pe पर sign up करना है और अपनी indian bank account details add करनी है |

इसके बाद Atm card के जरिए UPI create करनी है लेकिन अगर आपने paytm या google pay पर UPI pin create किया हुआ है |

तो दोबारा upi pin नही बनाना होता है आप वही upi का उपयोग हर जगह पर कर सकते हैं, और अपने indian bank account balance को देख सकते हैं |

Indian Bank Balance check करने के लिए ये कुछ ऑप्शन है जिनके माध्यम से आप account balance check कर सकते हैं|

वैसे आपको इनमें से कौन सा ऑप्शन सही लगा हमे comment box में जरूर बताएं और अगर कोई सवाल है तो वो भी Comment Box मे पूछ सकते हैं |

इंडियन बैंक Allahabad Bank मे Merge होने के बाद अक्सर पूछे गए सवाल.

बैंक का एक-दुसरे मे Merge होना अब आम बात हो गयी है Because कई Banks अब डूब रही है जो अपने लगाये गए पैसो को वसूलने मे पीछे रह गयी |

क्या है लोगो के अक्सर पूछे गए सवाल अलाहाबाद बैंक में इंडियन बैंक के Merge हो जाने के बाद.

Indian Bank Customer Care Number क्या है?

आप जब भी Indian Bank के Customer Care में बात करना चाहे तो +91-1800-4250-0000 इस number पर कॉल करे और अपने account से रिलेटेड जो जानना चाहे वो जाने |

Indian Bank का SMS Number क्या है?

Indian Bank में SMS के जरिए कुछ भी जानने के लिए 94443-94443 पर रजिस्टर्ड मोबाईल नं से massage कर सकते हैं |

Indian Bank Official Website

अगर आप confuse हो रहे हैं indian bank की official website को लेकर तो यहां https://www.indianbank.net.in/ visit कर सकते हैं ये इंडियन बैंक की साइट है |

I Hope अब आपको How To Check Indian Bank Balance Number की help से. कभी भी कॉल करे या SMS करे अब कोई चिंता नहीं आपका काम हो जायेगा इंडियन बैंक का घर बैठे बैंक बैलेंस देखे.