प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Income Certificate Online Apply कैसे करे इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है Income Online Apply कैसे किया जाता है? इसी इनकम सर्टिफिकेट को आय प्रमाणपत्र भी कहा जाता है. क्या आप जानते है Income Caste Certificate Online प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रोसीजर कैसी है? आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया कौनसी है?
इसी प्रकार के ऑनलाइन एजुकेशन सर्टिफिकेट्स कैसे प्राप्त कर सकते है इसके बारे मे यह आर्टिकल बेहद जरुरी है जिसे हर छात्र और उनके पेरेंट्स को अवश्य पढ़ना चाहिए.
आय प्रमाण पत्र online apply करने के बारे में काफी user का interest दिखाई पढ़ता है but क्या इतना आसान है इनकम सर्टिफिकेट को ऑनलाइन बनवाना?
आपने अभी तक यह जानने की कोशीश की है की आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज कौनसे है?
> Read – Driving Licence Online Apply Kaise Kare- Online Driving License Guide.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
इनकम सर्टिफिकेट का महत्व.
जब समय आता है candidates admission का तो सोच में पढ़ जाते है लोग इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनता है.
but इससे पहले क्या आपने जाना आय प्रमाण पत्र कैसे भरा जाता है? नही ना, कोई बात नहीं इस पोस्ट में इनकम सर्टिफिकेट फॉर्म आय प्रमाण पत्र कैसे भरे इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
Income Certificate सिर्फ छात्रो के लिए नही बल्कि बड़ो के लिए भी एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो Different Schemes के लिए Important है.
जैसे कि Tax से हमारी इनकम को बचाने के लिए, Colleges या Universities में दाखिले के लिए, तथा साथ-साथ विभिन्न सामाजिक सेवाओं जैसे Education Loan प्राप्त करने के लिए, Scholarship Form भरकर स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए इनकम सर्टिफिकेट्स छात्रो के लिए बेहद जरुरी होता है.
गवर्नमेंट की और से छात्रो के Higher Education के लिए आय सर्टिफिकेट स्कॉलरशिप के रूप मे Concession मिल जाता है.
इनकम प्रमाणपत्र हर व्यक्ति के लिए उनकी इनकम का प्रूफ होता है. इतना ही नही इनकम Certificate की मदत से आप Caste Certificate, Domicile, Voter ID Card, Ration Card, Aadhar Card जैसे प्रमाणपत्र प्राप्त करने मे बेहद काम आता है.
आम तौर पर आय प्रमाणपत्र फॉर्म भरना यह प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ-साथ Revenue Department के Under आने वाले Tehsil / SubTehsil Offices मे भी ऑफलाइन किया जा सकता है.
एक बार सही से एप्लीकेशन करने के बाद अगर दस्तायेवज मे कोई क्वेरी ना हो तो एक सप्ताह के भीतर Guaranteed Income Certificates Online या Offline प्राप्त कर सकते है.
तो चलिए जानते है Income Certificate Application Form के लिए Required Documents कौन-कौनसे है.
Income Certificate के लिए जरुरी Documents List.
Advanced Income Certificates Online पाना चाहते है तो आपको निचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स प्राप्त करना आवश्यक जिसकी मदत से आप बेहद जल्द इनकम सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है.
उससे पहले ध्यान रहे Income Certificate Eligibility मे आप सिर्फ अपने ही राज्य मे एप्लीकेशन कर सकते है.
आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज.
- 2 Passport Size Photographs.
- पूरा भरा हुवा इनकम सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म.
- Leaving Certificate / TC.
- जाती का प्रमाणपत्र
- कोई भी एक आय (इनकम) प्रूफ.
- Proof Of Identity.
इनकम सर्टिफिकेट के लिए जरुरी आय प्रूफ. (Required Any One)
- 7/ 12 and 8/ An extract along with the talathi report,
- फॉर्म 16 अगर वेतनभोगी,
- आयकर रिटर्न विवरण,
- वेतन पर्ची।
- संपत्ति कर रसीद।
- Extracts of 7/12 and 8 A/ Rent Receipt.
आय प्रमाणपत्र के लिए जरुरी आइडेंटिटी प्रूफ. (Required Any One)
- पैन कार्ड.
- पासपोर्ट.
- RSBY कार्ड.
- आधार कार्ड.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- वोटर आईडी कार्ड.
- मनरेगा जॉब कार्ड.
- आवेदक का फोटो.
- सरकार या अर्ध सरकारी संगठनों द्वारा जारी पहचान पत्र.
इनकम सर्टिफिकेट प्रमाणपत्र ऑफलाइन बनाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स.
- Self-Declaration.
- Rs.5 Court Fee Stamp.
यह उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट जरुरी है किसी भी आवेदक को अपने लिए इनकम सर्टिफिकेट पाने के लिए. चलिए अब देखते है Step By Step How To Make Income Certificate In Hindi .
> Read – UPSC IES & ISS Entrance Exam Ki Jankari.
Income Certificate Online Apply Kaise Karate Hai?
Income Certificate Online Application करने के लिए हर राज्य की वेबसाइट अलग-अलग होती है.
अपने अपने State Government की वेबसाइट पर आप इनकम सर्टिफिकेट अप्लाई कर सकते है.
उदाहरण के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे यह गाइड करेंगे. चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप.
राज्य सरकार की वेबसाइट पर जाए.
सबसे पूर्व अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो हर राज्य के लिए अलग-अलग होती है. आप भी अपने State Government Income Certificate Website पर विजिट करे.
इनकम सर्टिफिकेट अप्लाई करने के लिए New Login Create करे.
हर प्रकार के योजनाये, प्रमाणपत्र या फिर एडमिशन के लिए जैसे पहले एक नया लॉग इन बनाया जाता है ठीक उसी प्रकार से login create करने के लिए registration करना होगा.
आये प्रमाणपत्र लॉग इन होने पर सर्च बार मे इनकम सर्टिफिकेट सर्च करे.
अब जैसे ही इनकम सर्टिफिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ख़त्म हो जाएगी लॉग इन करे और search बार में आय प्रमाणपत्र/इनकम प्रमाणपत्र आदि लिखे.
इनकम सर्टिफिकेट रिजल्ट मे निचे दिखाई देगा वह चुने.
अब इससे मिलते-जुलते रिजल्ट आयेंगे उसमे से इनकम सर्टिफिकेट पर क्लिक करे. जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा.
Online Income Certificate Form मे पूरी जानकारी सही-सही दर्ज करे.
बस यही फॉर्म इनकम सर्टिफिकेट होता है. दी गयी सभी आवश्यक जानकारी और दस्तावेजो को अपलोड करे और अगली प्रक्रिया की और बढे.
Income Certificate Online Payment करिए.
ऑनलाइन आय प्रमाणपत्र अप्लाई करने के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट इनकम सर्टिफिकेट के लिए करना होगा.
इस प्रकार से इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई हो जाने पर आपको समय सीमा 21 दिन की हो सकती है. उसके बाद फिर से लॉग इन करके Income Certificate Online Print Out कर सकते है.
अगर आप महाराष्ट्र स्टेट से है तो आपको Aaple Sarkar Portal से Income Certificate Online Application कैसे करना है यह जानने के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट इस पोस्ट को पढ़िए बस इसीप्रकार से अप्लाई करना है.
Offline Income Certificate Kaise Banaye?
जैसे की आपने ऊपर दी गयी जानकारी मे जाना की Income Certificate Online आवेदन कैसे किया जाता है.
अगर आपको २१ दिन के भी अन्दर इनकम सर्टिफिकेट प्राप्त करना है तो आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है. चलिए जानते है Income Certificate Offline Apply कैसे करते है.
- पास के तहसील या MahaSetu केंद्र पर विजिट करे.
- Declaration / Affidavit बनाइये.
- Income Certificate Fess जमा करिए.
- इनकम सर्टिफिकेट फॉर्म भरके तहसील ऑफिस या सेतु मे जमा करिए.
- इनकम प्रमाणपत्र Acknowledge Slip प्राप्त करिए.
- Acknowledge Slip पर दिए गए तारीख को Income सर्टिफिकेट प्राप्त करे.
क्यों अब समज गए ना आप आय सर्टिफिकेट, इनकम प्रमाणपत्र कैसे बनता है? इसीप्रकार की Education से जुडी जरुरी जानकारी की नयी पोस्ट अपने ईमेल इनबॉक्स पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.
> अवश्य पढ़े – 10th Time Table March 2019 Kaise Check Kare
> जरुर देखे – Caste Certificate Online & Offline Application Kaise Kare
आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे अंतिम बात.
इससे पूर्व हमें एक जबरदस्त कंटेंट दिखाई दिया जिसमे इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्मेट, फॉर्म, आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी महाराष्ट्र के लिए बताई गयी है.
इसप्रकार से इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान चुके होंगे की Income Certificate Online Kaise Apply Kare? इतना ही नही इस पोस्ट के माध्यम से आप ऑफलाइन स्टेप्स की जान चुके होंगे एसी आशा करते है. Aay Praman Patra Ki Jankari हिंदी मे सभी के लिए helpful है की नहीं.
***
Sar me income certificate apply kiya tha 1month ho gya hai bo sirf pending decision dikha raha hai kya karu me Much dubara apply kar na padega. Kya karu plz say my mobile ? 8920133985
aapne apply kaise aur kaha kiya hai?
Me apply tahsildar office me offline apply kiya tha 1month ho gya hai pending decision dikha raha hai kya karu. Income certificate status number 90550000640025 he income certificate liya apply kiya tha revenue department saket meruli me Mobile number 8920133985
aapko acknowledgement receipt to mili hogi na? us par date kya di hai?
Mein income certificate kaha banba sakta hu kya mein pramod panchalye se banba sakte hai
Aap kai se bhi banva sakate hai jo Valid CSC user ho usse banvaye ya phir maharashtra state se hai to online bana sakate hai process anusar.
Sir service plus me password forget karne ke baad duwara login karta hu to new tab open hota hai waha par email/sms otp bharne ke baad bhi login nahi hota hai validate click nahi hota hai _please help me sir mo-9523545562 email biraazbirbal(@)gmail.com
Certificate apply karnahai 9711287587