IDBI MPassbook Service का इस्तेमाल वह लोग ज्यादा करते है जिन्हें बार-बार सिर्फ transactions entry check करने के लिए bank जाना पसंद नहीं है. आईडीबीआई बैंक की m Passbook यह सुविधा अभी सभी Android Mobiles पर उपलब्ध है.
इसके जरिये physical passbook देखा जा सकता है. इतना है नहीं idbi bank की यह m Passbook service ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ मे उपलब्ध है.
आपको कब इसकी जरुरत पढ़ जाएगी कहा नही जा सकता. जब कोरोना या हंता वायरस जैसी महामारी का संक्रमण बढ़ता है तो नाही किसी को bank द्वारा किसी bank statement का print दिया जाता है, न बैंक पासबुक को भरके दिया जाता है और ना ही किसी भी प्रकार का documents लेन-देन किया जाता है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
IDBI Bank mPassbook क्या है?
इससे पूर्व भी हमने digitized पासबुक के बारे में एक आर्टिकल लिखा है आपको उसके बारे मे जानकारी जान लेनी चाहिए. यह एक एसी सुविधा है जिसमे IDBI mPassBook के जरिये आखरी के 90 दिनों के याने की पिछले 3 महीने के लेन-देन की जानकारी मिलती है वह भी Android Mobile Application के जरिये अपने ही मोबाइल मे.
यह एक एसा platform है जो किसी भी एंड्राइड मोबाइल मे चलता है. लेकिन इसके लिए पहले आपको idbi bank mPassbook application को Register करना पढ़ता है.
जब एक बार यह पंजीकरण हो जाता है तो एक mobile apk के जरिये आप जब चाहे तब idbi passbook balance inquiry check कर सकते है साथ ही साथ mobile number register होने जाने पर Detail Statements, Mini Statements etc. Services तो चंद मिनट मे उपलब्ध हो जाती है.
एक बार एंड्राइड स्मार्ट फोन मे सफल registration होकर idbi mPassbook activate हो जाए तो उसके बाद तुरंत ही idbi bank E-Statement देख सकते है अपने पास उपलब्ध एंड्राइड smartphone मे वह भी बस एक क्लिक से हो जायेगा.
क्यों है न आसान IDBI Bank Online Statement देखना? बस इसी सुविधा का इस्तेमाल करने वाली process को हम सब mPassbook idbi services कहते है.
IDBI mPassbook का इस्तेमाल कौन कर सकता है?
इस सुविधा का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है जो आईडीबीआई बैंक customer है. आईडीबीआई बैंक की “mPassbook service” का इस्तेमाल करने के लिए किसी पर भी रोक नहीं है. idbi M PassBook के लिए Eligibility Criteria सिर्फ इतना है की वह किसी न किसी type के account के साथ बैंक मे जुड़े हो.
बल्कि बैंक अपने हर उस customer को यह सुविधा देता है जो बैंक के साथ Individual account, Proprietor और HUF maintaining Savings account ग्राहक, Current, Loan ग्राहक, Term Deposit, Overdraft और Cash Credit Account जिन ग्राहकों का होगा उन सभी customers के लिए IDBI mPassbook feature उपलब्ध है.
इससे पूर्व आप आगे की जानकारी देखे आपको पहले निचे दी गयी जानकारी को एकत्रित करके रखना होगा Because इसके सिवा mPassbook idbi bank android application register नही हो साकता.
- अपने आइडीबीआई बैंक मे जो मोबाइल नंबर register है उसे मोबाइल मे insert करके चालू करले.
- अब idbi mpassbook की customer id की जरुरत रहेगी.
- इन्टरनेट कनेक्शन activate होना चाहिए.
- एक एंड्राइड मोबाइल फ़ोन.
अब हमें पात्रता मापदंड आईडीबीआई बैंक की mPassbook services और इस सुविधा का लाभ लेने की क्या लगेगा यह हमने देख लिया but अब जरुरी है की कौन सी अधिक सुविधाए इसमें मिलेगी यदि कोई ग्राहक इसे अपने एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन में install करता है.
- जरुर पढ़े – इंटरनेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान क्या है?
IDBI mPassbook Features.
वैसे इस नाम से ही पता चल जाना चाहिए की इसका क्या इस्तेमाल होगा. फिर भी हम बेहतर बताने की कोशिश करेंगे. idbi mPassBook के जरिये idbi bank account e-Statement देखने के लिए internet banking के मुकाबले अब यह बेहद आसान और secure तरीका बन चूका है.
यदि इसकी सुविधाओ की शोर्ट मे अधिक जानकारी पता करनी है आईडीबीआई बैंक बैलेंस देखने के साथ और अधिक निचे दी गए सुविधाए इस एप्लीकेशन में मिलती है .
- ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों में store account transactions देखें.
- कीवर्ड का उपयोग करके लेनदेन खोज सकते है.
- बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाती है.
- categories के हिसाब से Tagging expenses का आइकॉन होने से आसान.
- Dates अनुसार Transactions खोज सकते है.
- PDF फाइल के रूप में पिछले 90 दिन का Transactions History को Save कर सकते है.
- यह सुविधा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में उपलब्ध है.
- आसान पासवर्ड बनाया जा सकता है M pin के रूप में.
यह सारी सुविधा हमें idbi mpassbook मे मिलेगी. अब देखते है की इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल और एक्टिवेट कैसे करते है.
How To Install IDBI Mpassbook Application in Hindi.
जैसा की उपरोक्त जानकारी मे बताये अनुसार अभी वर्तमान में यह एप्लिकेशन सिर्फ एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध है जो Google Play Store पर पहले से उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को follow करे.
Step 1.
- एंड्राइड मोबाइल मे पहले Google Play Store को.
- आगे Search करिए IDBI mPassbook apk को.
- ध्यान रहे जिसमे idbi बैंक का logo दिखाई देगा वही एप्लीकेशन इनस्टॉल करे.
- Direct लिंक पाने के लिए Download पर क्लिक करे.
अब इस एप्लीकेशन को डाउनलोड होने पर इसे install करे और इनस्टॉल होने के बाद open पर क्लिक करके एप्लीकेशन खोले. इस प्रकार सेsuccessfully android mobile phone मे idbi mPassbook Install हो गया है.
अब अगली प्रक्रिया मे जरुरत है idbi bank m Passbook को Register और Activate करने की आइये जान लीजिये इस प्रक्रिया को.
Step 2.
पहली प्रक्रिया मे IDBI Mpassbook app Download कैसे करते है यह देखा है. Now दूसरी प्रक्रिया में पंजीकरण कैसे किया जाता है यह जान लीजिये.
- Language याने की भाषा का चुनाव करे.
- Proceed पर Click करे.
Step 3.
- अपना Customer ID लिखे.
- मोबाइल नंबर दर्ज करे जो बैंक में पंजीकृत है.
- I accept the Terms and Conditions पर क्लिक करे.
- अब Proceed पर Tap कर दे.
Step 4.
जैसे ही तीसरी प्रक्रिया complete होती है आगे की process मे मोबाइल नंबर verify किया जाता है. एक one time password OTP के जरिये सत्यापन पूर्ण करे.
- Enter OTP जो पंजीकृत मोबाइल के massage बॉक्स में आया होगा.
- Continue पर क्लिक करे.
Step 5.
इस स्टेप मे पासवर्ड के रूप में एक 4 Digit का PIN सेट करना पढता है जो MPIN के रूप में भी जाना जाता है.
- 4 डिजिट पिन लिखे.
- Confirm पिन को पुन्हा लिखे.
- Start using mPassbook पर क्लिक करे.
इस प्रकार से अंत मे एक नयी विंडो आएगी जिसमे उपरोक्त प्रक्रिया अनुसार बनाई गयी 4 डिजिट पिन को Enter करना है. जैसे ही यह पिन दर्ज करेंगे आपका idbi mPassbook activation हो जायेगा और उपर दी गयी सारी सुविधाओ का लाभ आपको मिलने लगेगा.
आईडीबीआई एम-पासबुक पिन को कैसे बदले?
यदि किसी कारणवश आपको कभी idbi bank mpassbook pin को reset या change करना पढ़े तो इसके लिए निचे दी गए process का इस्तेमाल करे.
- यदि आप पिन ही भूल गये है तो Setting पर क्लिक करिए.
- अब forgot mPin इस ऑप्शन पर क्लिक करीना होगा.
- एप्लीकेशन को एक्टिव करने के लिए फिर से ऊपर दी गयी प्रक्रिया नुसार रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- जैसे भाषा का चुनाव, पासबुक पर दिए अनुसार customer id लिखना होगा.
- मोबाइल नंबर को लिखना पढ़ेगा
- terms & conditions को accept करना होगा.
- प्रोसीड करके OTP सत्यापन किया जायेगा
- अब एक नया mPIN बनाकर एप्लीकेशन को active कर दीजिये.
बस इस तरीके से फिर आपका idbi बैंक mPassbook pin को forget कर दिया जायेगा. इस तरीके से जब चाहो तब सभी transactions की history देखी जा सकती है.
इस सुविधा को लेकर ग्राहकों के सवाल.
ग्राहकों के कई सवाल होते है किसी भी banking services को लेकर जैसे क्या करे यदि idbi mpassbook not working in मोबाइल फ़ोन, इसके अलावा अन्य सवाल भी देखने चाहिए.
- What is customer ID in IDBI mPassBook?
idbi bank passbook details पासबुक के पहले पन्ने पर ही छपी हुयी होती है. यदि किसी ग्राहक को कस्टमर आई डी पता नहीं है तो बैंक पासबुक के पहले page पर देखे.
- IDBI बैंक का Customer id कितने डिजिट का होता है?
आई डी बी आई बैंक का ग्राहक नंबर याने की कस्टमर नंबर 8 digit का होता है. अकाउंट नंबर के पास ही यह पासबुक में उपलब्ध है.
- How can I access my IDBI passbook?
पासबुक पाने के लिए बैंक मे जाना होगा यदि physically कॉपी चाहिए तो. यदि digitally चाहिए तो ऊपर दी गयी process अनुसार प्राप्त करे.
- How can I get my IDBI bank statement?
इस एप्लीकेशन के जरिये idbi bank statement pdf download कर सकते है direct header मे जो Upper Arrow होता है उसपर क्लिक करके.
- What is the password to open IDBI PDF?
जिन customers ने पहले से email statement services के लिए registration करके रखा है उन्हें एक PDF फाइल के रूप में statement password protected प्राप्त होता है जो हर महीने ईमेल के जरिये प्राप्त होता है.
यदि यह फाइल ओपन करना है तो ग्राहकों पहले अपने नाम के पहले 4 डिजिट और अपने date of birth जो बैंक में रजिस्टर किये है वह पहले 4 डिजिट दर्ज करे. example के लिए निचे दिए गए उदाहरण को समझे.
- नाम – SANJAY
- जन्म तिथि – 08/12/1981.
दिए गए example के अनुसार statement का पासवर्ड SANJ0812 यह होना चाहिए. क्यों है ना बिलकुल आसान.
- जरुर पढ़े – आईडीबीआई बैंक मे fund ट्रान्सफर कैसे करे.
हमें पूरा यकीं है अब आपको IDBI mPassbook mobile application register और activate कैसे करे यह आर्टिकल पसंद आया होगा. हमे लिखे idbi statements of account download करने मे आपको क्या प्रॉब्लम आती है. इसी प्रकार की सभी banking से जुडी जानकारी पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe जरुर करे तथा पोस्ट को share करना ना भूले.
***
Acha information hai… asan bhasha me samajhane layak..
Mere number per Google per phone per Nahin chal raha hai7371096019