Adsense Hosted Account Aur Non-Hosted Adsense Account Difference Kya Hai?
August 18, 2017प्रिय ब्लोगर्स, स्वागत है आपका Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense Account Kya Hai इस पोस्ट पर. कई ब्लोग्स पर Adsense Approval मिलना कितना मुश्किल है, 80% से भी ज्यादा ब्लोगर्स का एडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट हो जाता है वगैरा जैसी लम्बी-चौड़ी पोस्ट पब्लिश होती है. हमारे भी ब्लॉग पर Google Adsense Account Approval Trick की पोस्ट पब्लिश की है. अब ब्लोगर्स ऐसा क्यों कह रहे है? अब तक तो Adsense Approval पाना आसान था तो अब क्या हो गया जो एडसेंस एप्रूव्ड नही होता?
Hosted Vs Non Hosted के फर्क से दूर आज से कुछ समय पहले Adsense Account Approval मिलना बहुत आसान था. आपको केवल Blogspot Blog, WordPress Blog या Google Adsense Youtube Channel के माध्यम से Apply करना था. एक बार जब गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता था तो उस खाते का इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट पर कर सकते थे. मतलब जिस ब्लॉग या यूट्यूब चैनल से भी आपने Google Adsense Account Approval पाया था उसके अलावा अन्य ब्लॉग या Youtube Channel पर Ads लगाकर Earning कर सकते थे.
> Read – 11 Best Ways Jo Google Adsense Account Disable Hone Se Protect Kar Sakate Hai.
लेकिन समय के साथ-साथ लोगों ने इसका Miss-use करना शुरू कर दिया. Adsense Approval पाने के बाद Adsense Account Owner इसे Low Quality और Spamming Blogs में भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. परिणाम स्वरुप सबसे Popular Advertisement Network Google Adsense ने Google Adsense Non Hosted Account Approval के लिए अपनी Terms & Conditions को बदल दिया.
इसी कारन से Google ने अपने Adsense Terms & Conditions में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया. जिसमे अब दो प्रकार के Google Adsense Account होते हैं पहला Hosted Adsense Account और दूसरा होता है Non-Hosted Adsense Account. चलिए जानते है यहां AdSense Hosted Vs Non Hosted Adsense इन दोनो क्या Difference है.
यदि आपके पास Blogger से एक Hosted Adsense Account है तो आप Adsense के साथ YoTube का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आपने YouTube के माध्यम से अपना होस्ट किया गया Adsense Account Approval पाया है तो आप Blogger के साथ Adsense का इस्तेमाल नहीं कर सकते. इस संबंध में यह बिल्कुल Possible नही है
एक बार होस्ट किए गए Adsense Account Approval को पाने के बाद इसका इस्तेमाल अन्य किसी दूसरे होस्ट (YouTube के साथ होस्ट किए गए Blogger को छोड़कर) का उपयोग करने के लिए आपको अपने Adsense Account को Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense में Successfully Upgrade करना होगा.
ध्यान रहे इसके लिए Top Level Domain जैसे (.com, .net, .org) के साथ अपग्रेड करने का प्रयास करे. इसमें 90% से ज्यादा खाते अपग्रेड को Reject कर दिया जाता है क्योंकि बहुतसी वेबसाइट्स पर Low Content की होती है और Adsense Ads लगाने के लिए Perfect नही होती.
> Read – Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai- Blog Ko Invalid Clicks Activity Se Bachaye.
Adsense Hosted Account Kya Hai?
Hosted Vs Non Hosted Difference मे Hosted Account Adsense एक ऐसा Account होता है जो BlogSpot, YouTube या HubPage जैसे Adsense Host Partner Sites द्वारा Approved होता है. क्योकि Adsense Company सिर्फ अकेले Google द्वारा ही नही Handle कि जाती बल्कि साथ मे गूगल के अन्य Partner Websites भी है जो अपनी Income Adsense के साथ शेयर करते है.
इसलिए यदि आपके पास इनसे (Blogger, Yourtube, HubPage) से कोई Approved Account है तो इसे Adsense Hosted Account कहा जाता है. Adsense Hosted Account Blogger Platform के लिए ज्यादा Approved होते है. जानिए Hosted Adsense Account Short Points:
- Google Adsense Hosted Account Approval आसानी से Adsense Parteners Sites द्वारा पाया जा सकता है.
- YouTube, Blogger Blogs और Partner Sites जैसी Google Partner Sites में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- Normally आसानी से Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense Account में अपग्रेड किया जा सकता है.
Non Hosted Adsense Account Kya Hai?
Hosted Adsense Account के विपरीत Non Hosted Adsense Account का इस्तेमाल आप आपके किसी भी Websites पर कर सकते है. इसका मतलब है कि Non-Hosted Adsense Account सिर्फ Adsense Parteners Sites (Blogger, Youtube, HubPage) तक ही सीमित नहीं है. आप अपने किसी भी Domain, Blog, Website या किसी भी App में जहां आप Income करना चाहते हैं इस खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप या तो अपने ब्लॉग के माध्यम से Adsense के लिए Apply कर सकते हैं या अपने Hosted Adsense Account को Non-Hosted Adsense Account मे Upgrade कर सकते हैं. इस तरह से आप Internet Se Jyada Paisa कमाने के लिए एक से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते है. जानिए Non-Hosted Adsense Account Short Points:
- Non-Hosted Adsense Account का इस्तेमाल Google Parteners और Non Parteners Sites मे भी कर सकते है.
- YouTube और अन्य गूगल पार्टनर साइटों के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- Mobile Sites और Apps पर भी इस्तेमाल कर सकते है.
- आपके अपने Hosted Domain पर भी इस्तेमाल कर सकते है.
> Read – Google Adsense Payment Method Kaise Add Kare- Adsense Payment Bank Information Guide.
सारांश- Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense Account Difference आसानी से समजने के लिए आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद इस लाइन को पढ़ना है. Adsense Hosted Account Approval आपको BlogSpot Blogger, Youtube और HubSpace इस Platforms के लिए मिलता है तो इसका इस्तेमाल आप सिर्फ इन्ही प्लेटफार्म पर कर सकते है टॉप लेवल डोमेन पर नहीं.
Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense Account Difference मे Non-Hosted Adsense Account Approval आपको WordPress, Drupal, Joomla जैसे Platforms के Top Level Domain जैसे (.com, .net, .org) के लिए मिलता है. इसका इस्तेमाल इन टॉप लेवल डोमेन के साथ-साथ आप किसी भी अन्य प्लेटफार्म पर कर सकते है.
> Read – Google Adsense Approval Code Theme Me Kaise Lagaye- Fast Adsense Approval Trick.
आशा करते है Google Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense Account Difference के बारे मे आप जान गए होंगे. इसी प्रकार की Google Adsense से जुडी हर नए अपडेट पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और सोशल मीडिया मे आर्टिकल को शेयर करना ना भूले.
**********************
HindiMePadhe.com वेबसाइट को इतना प्यार देने के लिए आपका दिल से शुक्रिया. एसीही Blogging, Education, EPFO, Hindi Story और Banking सेक्टर से जुडी हर नयी पोस्ट के अपडेट आपके ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को यहा से फ्री मे सब्सक्राइब करे.
Sir new blog pr adsense k liye apply krne ki kya kya requirements hoti hein…jaise traffic kitna hona chahiye, post kitni honi chahiye..etc.
Thanks
Please Read This Post Google Adsense Approval Karne Ke 15 Best Tricks 100% Success.