Pharmacy के Medical Store Business में जब भी कोई व्यक्ति अच्छा perform करने लगता है तो उसे कई बार अपना State छोड़कर के Other State में जाना पड़ता है।

इसके लिए उनके पास जो सबसे पहले दिक्कत आती है उनका Pharmacy License Existing State का होता है लेकिन वह यदि गुजरात State में Medical Store खोलने जा रहा होता है तो उसे अपना Pharmacist License Gujarat State Pharmacy Council मे Transfer करना होता है।

Other State To Gujarat State Pharmacy Council Licence Transfer

यदि व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो गुजरात State में वह Pharmacist का बिज़नस नहीं कर पाएगा और न ही अपना खुद का Medical Store को चला पायेगा।

लेकिन कई बार कुछ लोगों को यह पता नहीं होता कि, यदि दूसरी State Pharmacy Council के व्यक्ति को यदि Gujarat State Pharmacy Council में Pharmacy License Transfer करवाना है तो उसे अपना Existing Pharmacist License किस प्रकार Transfer करना होगा।

Related – Diploma Pharmacy Exit Exam For Pharmacist

Transfer To Gujarat State Pharmacy Council Licence.

कोई भी व्यक्ति जो किसी भी अन्य राज्य के फार्मेसी काउंसिल में एक Registered Pharmacist है और अब गुजरात राज्य में रह रहा है तो उसे अपने Medical Licence को Gujarat State मे Transfer करना अनिवार्य है।

यदि वह अपने मेडिकल, स्टोर हो या फिर फार्मेसी के व्यवसाय या पेशे से जुड़ा कोई भी work उसे आगे बढाना है तो कुछ चीजो को पूरा करना जरुरी है

जी हा दिए गए निर्धारित Form G में एक Application करके गुजरात राज्य में अपने पहले से दुसरे राज्य मे किये गए पंजीकरण को Transfer के लिए आवेदन करना होगा।

आज के लेख में हम आपको यही बताएंगे कि यदि आप दूसरे State में अपनी Pharmacist Medical Store का Business गुजरात राज्य में यदि आप करना चाहते हैं तो किस प्रकार पहले से बना हुवा

Gujarat State Pharmacy Council Registration License Transfer कर सकते हैं।

आखिर इसके लिए आवश्यक Document कौन से होते हैं? इसके साथ हम आपको यही बताएंगे कि इसकी Another state pharmacy license Gujarat state मे Transfer process क्या होती है।

फार्मेसी के लाइसेंस को गुजरात में ट्रान्सफर करने के लिए पहले कुछ ऑनलाइन शुल्क paid करना होगा यह required fees क्या होती है यह भी इस आर्टिकल में बताया गया है।

Pharmacist License Gujarat State Pharmacy Council में Transfer कैसे करें?

इससे पहले हमने फार्मेसी लाइसेंस को भारत में दूसरे राज्य में कैसे ट्रांसफर करें इसके बारे मे Guide किया है इसीलिए हमारे Visitors की मांग है की फार्मेसी लाइसेंस महाराष्ट्र को गुजरात में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया क्या है इस पर भी विस्तार से जानकारी हो।

अपने Pharmacy License को गुजरात Pharmacy Council में Transfer करने के लिए आपको बहुत लंबे चौड़े process से होकर गुजरना पड़ता है एसा कुछ नहीं है।

इसके लिए आप अपने पहले से बने हुए License के Transfer के लिए apply कर सकते हैं। नयी और ट्रान्सफर एप्लीकेशन मे फर्क है।

फार्मेसी के लाइसेंस Application को Gujarat State Pharmacy Council में Transfer करने के लिए फिरसे Application करना होगा।

इसके आपके पास से विभिन्न प्रकार के Document मांगे जाएंगे। उन सभी Document को आपको form-G के साथ लगा कर के और जरूरी Fees उपलब्ध करवाकर के आपको इसे गुजरात Pharmacy Council में submit करवा देना है।

अब यदि आप की Application “Pharmacy एक्ट 1948” के अनुसार बिल्कुल सही है? और इसमें किसी भी प्रकार की Query नहीं पाई जाती है, तो आपके पहले से बनाए हुए फार्मेसी License को गुजरात राज्य Pharmacy Council में Transfer करने की permission मिल जाती है।

इसके लिए हर एक आवेदक को मुख्य तौर पर अपने Existing State Pharmacy Council से No Objection Certificate (NOC) लेकर आना होता है।

Gujarat State Pharmacy Council Registration Transfer Documents.

यह कार्य पूरा करने के लिए आपको बहुत सारे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और उनके नाम निम्नलिखित हैं।

आपको इसके लिए – Form-G, Forwarding Letter और recent passport size photograph चाहिए होगा।

इसके साथ Birth Date & Birth Place proof, 10th और 12th की मार्कशीट, Course Completion Certificate चाहिए होगा।

D.Ph Marks-sheet / B.Ph Marks-sheet की आवश्यकता होगी।

Practical Training Certificate मूल रूप से ऐड करना होगा, Pharma certificate, Self Declaration (Annexure – B), Affidavit as per specimen (Annexure – C) & (Annexure – D)।

और अंत में एक A4 साइज़ का Self Addressed cover जिसपर  40 रुपये का  postal stamp तथा एक A4 साइज़ का blank cover जिसपर Rs 50/- postal stamp लगा हो।

खुद के State Pharmacy के ओरिजनल Registration Certificate और License  और Renewal Receipt तथा Aadhar Card, चाहिए होगा। 

Important Documents Pharmacy Licence Transfer To Gujarat Pharmacy

  • Aadhar Card 
  • Affidavit as per specimen (Annexure – C)
  • Affidavit as per specimen (Annexure – D)
  • College Bonafide / Course Completion Certificate.
  • D.Ph. Marks-sheet (I & II year) / B.Ph. Marks-sheet (I, II, III & IV years)
  • D.Pharm. / B.Pharm. / Pharm D. / Pharm D (PB) certificate issued by Board / University
  • Form-G
  • Forwarding Letter (Included in Form-G)
  • One Self Addressed cover of A4 size with 40 Rs. postal stamp and one blank cover of A4 size with Rs 50/- postal stamp
  • One recent passport-size photograph
  • Original Registration Certificate of concerned State Pharmacy Council & Renewal Receipt of having the Registration renewed up to -date
  • Practical Training Certificate
  • Proof of Birth Date & Birth Place
  • S.S.C. / H.S.C. Board Marks-sheet on the basis of which admission to D.Pharm / B.Pharm was obtained.
  • Self Declaration (Annexure – B)

इस प्रकार से Applicant को सभी Documents को Ready करके रखना है यदि किसी भी राज्य के फार्मेसी कौंसिल रजिस्ट्रेशन को गुजरात फार्मेसी कौंसिल में Transfer करना है।

Gujarat State Pharmacy Council मे Drug Licence Transfer करने की प्रक्रिया.

जिस Process के बिना आपका लाइसेंस गुजरात राज्य मे ट्रान्सफर होना मुमकिन नहीं उसके बारे में जानकारी लेना उतना ही जरुरी है।

कृपया ध्यान रखे आधा-अधूरा किया गया आवेदन या फिर अधूरे Submit किये गए दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाते है। उपरोक्त Documents Gujarat State Pharmacy Council मे निचे दिए गए अनुसार जमा करना होगा।

How To Transfer Pharmacy Licence To Gujarat Pharmacy Council.

  • Pharmacist License को गुजरात Pharmacy Council में Transfer करने के लिए आपको सबसे पहले Gujarat State Pharmacy Council की मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा। (लिंक निचे है)
  • इसके बाद में आपको इस Transfer से संबंधित जरूरी Forms को Download कर लेना है।
  • Download करने के बाद में आपको इसके form को प्रिंट आउट निकलवा कर के पूरा अच्छे से भरना है। इसमें जिस प्रकार के Document मांगे गए हैं वह सभी Document Online Form में attach करने हैं।
  • First Time Login पर click करके Register Now पर क्लिक करके “G Number” दर्ज करे।
  • G Number मतलब Pharmacy Registration Number दर्ज करने के बाद Register Now पर क्लिक करिए।
  • आपके ईमेल पर login details gspc send कर देगा उसका इस्तेमाल कर आवेदन पूरा करे।
  • इसके लिए आपसे अलग से processing Fees और Transfer Fees ली जाएगी। आपको डिमांड ड्राफ्ट में  Application Fees डाल कर के नहीं देनी है।

यह कार्य करने के बाद आपको वह पूरा Document, Application को GSPC के दिए हुए पते पर भेजना होगा। इसके बाद Pharmacy एक्ट 1948 के अनुसार यदि आपका Application त्रुटिहीन होगा तो आपका Pharmacy License Transfer Gujarat Pharmacy Council मे कर दिया जाएगा।

Fees For Transfer Pharmacist Licence To GSPC.

यदि आप अपने Pharmacist License को गुजरात Pharmacist Council में Transfer करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹5000 की Registration Fees देनी होगी और ₹50 अलग से courier Fees देनी होगी। इस प्रकार आपकी ₹5050 की Fees देनी होगी।

FaQs About Pharmacy Licence Transfer To Gujarat State Pharmacy Council.

यदि आवेदक गुजरात राज्य के फार्मेसी कौंसिल मे रजिस्टर है तो उसे रुपये 2000/- अन्य Application के लिए शुल्क लिया जायेगा इसका ध्यान रखे।

Pharmacy Registration को Gujarate PCI में कैसे Transfer कर सकते हैं?

इसके लिए आपको गुजरात Pharmacy council की वेबसाइट पर जाना होगा और वहा Registration Transfer form Download करना होगा।

उसे भरकर के आपको उसे दिए हुए पते पर Demand draft करना होगा। इसके बाद नियमों का पालन करते हुए आपका Registration Transfer कर दिया जाता है।

Other State To Gujraj Pharmacy License Transfer करने के Fees क्या होती है?

Pharmacy License को गुजरात में Transfer करने के 5000 रुपये की Fees देनी होती है।

Pharmacy License को गुजरात में Transfer करने के लिए form कहां से Download किया जा सकता है?

http://gujaratpharmacycouncil.org/transfer_to_gujarat.php इस वेबसाइट की सहायता से आप ऐसा कर सकते है।

क्या मै गुजरात राज्य मे मेरा फार्मेसी रजिस्ट्रेशन ट्रान्सफर करने के लिए पेमेंट Demand draft से कर सकता हु?

जी हा “Gujarat State Pharmacy Council” Ahmedabad” इस नाम से किसी भी Nationalized Bank का DD का इस्तेमाल किया जा सकता है.

गुजरात में फार्मेसी लाइसेंस हस्तांतरण करने के लिए Helpline क्या है?

GSPC Helpline पर Contact करने के लिए GSPC pharmacy council helpline number मे “07922681012” यह नंबर ऑफिस टाइम अनुसार 24*7 खुला रहता है.

हम तक जरुर पहुचाये क्या आपने अपने दुसरे राज्य से गुजरात राज्य ड्रग लाइसेंस कैसे ट्रांसफर करें? हमें पूरा यकीन है की आपको गुजरात के लिए फार्मेसी लाइसेंस हस्तांतरण की प्रक्रिया क्या है यह समज गया होगा और आपने Successfully दुसरे राज्य से या फिर एक फार्मेसी लाइसेंस महाराष्ट्र को गुजरात में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली होगी. किसी भी Help के लिए निचे Comment करे या फिर To Transfer Gujarat State Pharmacy Council Helpline Team से संपर्क करे.