राज्य सरकार और केंद्रर सरकार Students के लिए कई योजनाओ को लाती है. उनमे से एक है Government Vidyaniketan Scholarship Maharashtra 2024-25. आपको गवर्नमेंट विद्यानिकेतन स्कॉलरशिप के नाम से जानी जाने वाली यह scholarship scheme की पूरी जानकारी इस article मे बताई गयी है.
यह Government Vidyaniketan Scholarship 2024-25 Maharashtra Students के लिए है. But एसा नहीं की यह Other states मे नहीं है. महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि कई states की governments अपने students के future के लिए scheme benefits उपलब्ध कराती है.
फर्क सिर्फ इतना है की हार राज्य के लिए Government Vidyaniketan Scholarship 2024Application Form भरने के लिए Process अलग होती है.
- जरुर पढ़े – SEBC छात्रवृत्ती फॉर्म कैसे करे.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Government Vidyaniketan Scholarship 2024-2025 Overview.
सरकारी विद्यानिकेतन छात्रवृत्ति उन छात्रों को दी जाती है जो महाराष्ट्र राज्य के सरकारी विद्यानिकेतन स्कूलों से शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा याने की कक्षा १० वी उत्तीर्ण करते हैं ताकि आगे की शिक्षा के लिए उन्हें कोई financial constraint न हो.
इस Scheme के लिए किसी भी तरह का कोई भेदबाव नहीं देखा गया है Because सभी जाती के Students के लिए Government Vidyaniketan Scholarship Scheme Apply करने का Criteria रखा गया है जो महाराष्ट्र राज्य के सरकारी विद्यानिकेतन स्कूल से Class 10th Examination Pass कर लेते है.
Scholarship Government Vidyaniketan Benefits 2024-25 के लिए Directorate Of Higher Education को जिम्मेदारी दी गयी है.
इस Department द्वारा MahaDBT के जरिये सभी Maharashtra मे पढाई करने वाले Students को लाभ दिया जाता है.
महाराष्ट्र के सरकारी विद्यानिकेतन से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और अगली कक्षा 11 वी में प्रवेश ले चुके हैं या फिर 12 वी में है या उससे आगे की पढाई कर रहे है उन चयनित छात्रों को प्रतिमाह के लिए 100 रुपये Benefits Transfer किये जाते है.
Government Vidyaniketan Scholarship Eligibility Criteria.
गवर्नमेंट विद्यानिकेतन छात्रवृत्ती के लिए क्या मापदंड रखे गए है? किन छात्रो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा यह देखना जरुरी होगा Because बिना जानकारी के आगे बढ़ना समजदारी नही हो सकती.
विद्यानिकेतन स्कॉलरशिप के लिए पात्रता.
- गवर्नमेंट विद्यानिकेतन स्कॉलरशिप का बेनेफिट्स पाने के लिए महाराष्ट्र राज्य के पुसेगाव, अमरावती, औरंगाबाद और धुलिया से शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा १० वी) पास होने चाहिए.
- आवेदक भारतीय और महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए. अन्य राज्य से कक्षा १० वी सफल छात्र इसका लाभ नहीं ले सकते.
- इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक को SSC Examination मे कम से कम ६०% या उससे ज्यादा अंक होने आवश्यक है.
- छात्र को MahaDBT Government Vidyaniketan Scholarship Maharashtra 2024-25 के साथ संबंधित सरकारी विद्यानिकेतन से प्राप्त Entitlement Card जमा करना होगा.
- इस छात्रवृत्ती योजना का लाभ पाने के लिए पिछले वर्ष में कक्षा १० वी/११ वी पास होकर नियमित छात्र होना आवश्यक रहेगा.
Directorate Of Higher Education के माध्यम से ही गवर्नमेंट विद्यानिकेतन स्कॉलरशिप New Sanction Process और Renewal Process को मंजूरी दी जाती है.
उम्मीदवारों का चयन भी सिर्फ शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा पास होने से नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर शासकीय विद्यानिकेतन शिष्यवृत्ती योजना के लिए पात्र छात्र का चयन किया जाता है.
- जरुर पढ़े – EBC छात्रवृत्ती फॉर्म कैसे करे.
Government Vidyaniketan Scholarship Maharashtra 2024-2025 के लिए दस्तावेज.
सरकारी विद्यानिकेतन छात्रवृत्ति महाराष्ट्र 2024-2025 के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट भी आपको जान लेनी होंगी. DHE Department ने इसके लिए Guidelines सभी अपने Under आने वाले Institutes को पहले ही दे दिए है.
विद्यानिकेतन स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज.
- MahaDBT Government Vidyaniketan Scholarship Application Form 2024-25 Online Form Print Out.
- निवासी प्रमाण पत्र / डोमिसाईल Certificate.
- क्लास 10th मार्कशीट/ पिछले साल की मार्कशीट.
- जिस कॉलेज मे दाखिला है उसका बोनाफाइड प्रमाण पत्र.
- शासकीय विद्यानिकेतन से प्राप्त प्रवेश पत्र (Entitlement Card) की कॉपी.
- बैंक पासबुक की ज़ेरोक्स कॉपी.
भले ही सभी पात्रता शर्तो को आवेदक न पूरा किया हो But सही पात्र छात्र का चयन उसकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
यह सारे ऊपर दिए गए पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले चयनित उम्मीदवारों को ही सरकारी विद्यानिकेतन छात्रवृत्ति महाराष्ट्र 2024-25 के लिए लाभ दिया जायेगा.
Last date for Government Vidyaniketan Scholarship?
कई छात्र Important dates of Government Vidyaniketan Scholarship Maharashtra 2024-25 क्या है इसकी तरफ ध्यान देते दिखाई नहीं देते. इससे होता क्या है Last date Government Vidyaniketan Scholarship 2024-2025 निकल जाती है.
इससे पहले की आपके साथ भी एसा हो जाये महत्वपूर्ण तिथिया जरुर देखे. MahaDBT वेबसाइट पर भी इसकी पूरी जानकारी students को अपने Login के जरिये provide की जाती है.
इस वर्ष इस scheme के लिए जो अंतिम तिथि दी गयी है वह इस प्रकार से है. सभी छात्र इससे पूर्व आवेदन को ऑनलाइन submit करे और अपने संस्थान मे ऑनलाइन प्रिंट के साथ में आवश्यक दस्तावेज जमा करे.
Procedure to apply for Government Vidyaniketan Scholarship,
उपरोक्त जानकारी में आपको लगभग योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी. इसके बाद आवेदन की जानकारी होना जरुरी है. आब देखते है सरकारी विद्यानिकेतन छात्रवृत्ति, महाराष्ट्र ऑनलाइन के लिए आवेदन कैसे करें?
Step 1.
इसके बाद की Process मे सभी आवश्यक details को Profile बनाकर जानकारी को Save की जाती है.
Step 2.
- Mah DBT की Profile को Open करिए.
- दी गयी प्रोफाइल लिंक को खोले और सभी जानकारी को भरे.
Step 3.
- DHE Department को Select करे.
- अब Government Vidyaniketan Scholarship योजना का चुनाव करिए.
- आगे Search करे Schemes मे से.
Step 4.
- ऊपर दिए गए दस्तावेजो को Upload करे.
- एप्लीकेशन कन्फर्म करे.
- आवेदन की प्रिंट करे.
- ऑनलाइन आवेदन को अपने संसथान में जमा करे.
ज्यादा जानकारी के लिए https://mahadbt.maharashtra.gov.in/PDF/19.pdf ओपन करके योजना की पूरी जानकारी हासिल कर सकते है.
- More Details – Eklavya Scholarship Online Application.
इस प्रकार से Maharashtra Government vidyaniketan scholarship online application form mahadbt वेबसाइट पर Apply किये जाते है. Other than Maharashtra state students अपने राज्य की DHE वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते है.
***
mujhe bhi scholarship Mill Sakti hain kya?