प्रिय पाठक, स्वागत है आपका 2 दिन के भीतर Google Adsense Approval कैसे पाए इस पोस्ट पर. बहुत सारे नए ब्लोगर के मनमे यही Adsense के बारे में यही सवाल होगा की कैसे जल्दी से जल्दी Google Adsense Approve करे वो भी बिना किसी रिजेक्शन के फर्स्ट एटेम्पट में जिससे Google Ads Website पर लगाये जा सके और घर का खर्चा और ब्लॉग का खर्चा निकल सके.

वैसे आपने इन्टरनेट पर search करके देखा होगा तो google adsense approval trick 2019 hindi को लेकर कई आर्टिकल मिलेंगे लेकिन क्यो आप अपनी energy बजाय 1 पोस्ट पढने के सभी articles पढ़ते है?

Google Adsense Approval Ke 15 Best Tarike

क्योकि adsense approval time से लेकर सभी प्रकार की hosted और non hosted adsense account trick आपको 1 पोस्ट मे नहीं मिलती है. लेकिन औरो के मुकाबले इस पोस्ट मे आपको सभी गूगल adsense tricks 2019 के लिए यहा पर दिए गए है।

> Read- Google Adsense Ka Naya Khata Kaise Banaye Simple Steps.

गूगल ऐडसेंस अकाउंट अप्रूवल कैसे पाए.

आप Google AdSense Account Approved Kaise Kare यही सोच रहे है तो जान लीजिये  how to get adsense approval 2019 fast। क्या आप जानते है Adsense Google का ही पार्ट नही है बल्कि और Advertiser Media Partners है एडसेंस के। आप तो जानते ही होंगे aगूगल adsense approved करना कितना कठिन है।

लेकिन गूगल Adsense account को अप्रूव कर पाना इतना आसान नहीं और इतना कठिन भी नहीं है। क्या आपके भी मन में यही सवाल आ रहा है Google Adsense approval कैसे पाए वो भी फ़ास्ट। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो यह पोस्ट आपके लिए बिलकुल सही है।

जब से गूगल एडसेंस ने हिंदी भाषा के लिए भी सपोर्ट करना शुरू किया है तबसे तो मानो हिंदी ब्लोगर्स की तादाद बहुतही बढ़ गई। हर हिंदी blogger यही कोशिश करता है कि कैसे उनका ब्लोग पर Google Adsense Approval जल्दी मिल सकता है। हिंदी ब्लॉग अब बडी संख्या में बनने लगे है।

ज्यादातर ब्लॉग नए ब्लॉगर गूगल एडसेंस से कमाई के लिए ही बनाते है जिससे वह दो तरीके से इसका फायदा ले सकते है पहला Google Adsense Website के द्वारा दुसरा Adsense Youtube के द्वारा।

इस तरह Google ads के द्वारा Earn money कर सकते है और हो भी क्यों न इसमें कुछ गलत नहीं है अगर आपको आपके टैलेंट और मेहनत का अच्छा मुवावजा मिलता है, जिससे घर का खर्चा और आगे ज्यादा मेहनत करने का जज्बा बनता है तथा नए ब्लोगर्स के इरादे भी बुलंद होते है।

> Read- गूगल एडसेंस के बारे में ज्यादा जानकारी

Google Adsense Approval Kaise Paye?

दोस्तों सबसे पहले नए ब्लोगर्स को ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आने के बाद यह पता नहीं होता की गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना कितना आसान या कितना कठिन काम है। बिना कुछ सोचे वह ब्लॉगिंग शुरू करते है फटाफट से कुछ पोस्ट करते है और तुरंतही Google Adsense Approval के लिए अप्लाई कर देते है।

फिर कुछ दिनों बाद ही गूगल की तरफ से रिप्लाई आता है कि आपका गूगल एडसेंस का खाता रिजेक्ट कर दिया गया है जिसके कारण नीचे दिए में से एक हो सकता है। हमने देखा है beginners search करते है how to get Google AdSense approval in 1 minute तो इसका जवाब इस मिनट मे नहीं आएगा किन्तु 1 दिन मे जरुर आएगा.

गूगल ऐडसेंस अकाउंट अप्रूवल पाने के लिए पहले कुछ rules आपको follow करने चाहिए जैसे कुछ हद तक traffic gain करना. रोजना वेबसाइट पर updates करते रहना, बेहतर content लिखना, quality content का होना, आदि.

> Read- Blog Ko Invalid Clicks Activity Se Bachaye.

Google Adsense Approval क्यों और किसे नही मिलता?

  1. आपके ब्लॉग पे पोस्ट किए गए पेज या पोस्ट के कंटेंट Google Adsense Terms & Conditions के हिसाब से नहीं है और बहुतही कम है।
  2. आपके ब्लॉग का सब्जेक्ट. टॉपिक (Niche) और कंटेंट एडसेंस के नियमो के तहत नहीं है उदाके तौर पर (जुवा, ड्रग्स, पोर्नोग्राफी इसपर आधारित न हो)
  3. आपके ब्लॉग के पोस्ट के टेक्स्ट किसी दूसरे ब्लॉग से कॉपी किया जाना और अपने ब्लॉग पर पेस्ट करना।

देखा जाये तो और भी रीज़न होते है परंतु ज्यादा से ज्यादा ब्लोगर्स का खाता इनि वजह से Google Adsense Approval Reject करता है।

लेकिन उससे पहले Google Adsense Approval जल्द से पाने के लिए आपको कुछ पॉइंट्स को फॉलो करना होगा तभी आप अपने ब्लॉग पर Adsense Ads दिखा सकते है.

Google Adsense Approval 2 दिनो मे पाने के लिए क्या करे?

दोस्तों Google Adsense Approval पाना इतना आसान भी नहीं है जितना आप समजते है। पर हां उतना कठिन भी नहीं है कि आप उसे कर ना सके। उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो क्या है वह स्टेप्स हम आपको बताते है। जाने निचे दिए स्टेप्स से।Fastest Google Adsense Approval Kaise Kare

  • Create Important Pages.

अपने ब्लॉग के लिए About, Privacy Policy, Disclaimer, Terms And Conditions यह पेज बनाये जो Google Adsense Approval के लिये बहुतही जरुरी है जिसके बिना Google Adsense Approve कर पाना बेहद मुश्किल है।

  • Domain Factor.

Google Adsense Approve करने से पहले अपना Own Domain ख़रीदे, Blogger Domain से अप्लाई करने की कोशिश ना करे. आपके वेबसाइट का Own Domain होने से यह भी एक Factor कुछ हद तक जरुरी होता है Google Adsense Approval पाने के लिए। Domain Name ऐसा ख़रीदे जो की आपके ब्लॉग की जानकारी के हिसाब से हो।

दूसरी बात google आप पर कैसे trust करेगा की google ads approval के बाद आप अच्छे content लिखेंगे और daily update रहेंगे. तो गूगल domain age को भी देखता है. बेहतर है आपका domain name कम से कम 3 महीने पुराना हो जाये.

  • Premium web hosting ख़रीदे.

खुद का वेब होस्टिंग ख़रीदे जो की बहुतसे web hosting provider बहुतही चीप प्राइस में सस्ते दाम में Hosting प्रोवाइड करते है। ध्यान रहे चिप होस्टिंग के चक्कर मे ना फसे, अगर ख़राब होस्टिंग की वजह से आपका ब्लॉग डाउन रहेगा तो आपके Google Adsense Approval नही मिलेगा।

आज के समय मे WordPress Website बेहद फेमस है Fastest WordPress Hosting ख़रीदे. Self Hosted WordPress Blog पर Google Adsense Approve करना और भी आसान हो जाता है.

  • Simple Theme का इस्तेमाल करे.

अपने ब्लॉग के लिए सिंपल और विज़िटर्स को पसंद आये ऐसी ही Theme का प्रयोग करे। जो की गूगल एडसेंस इसके लिए बहुतही ध्यान देता है और पसंद भी करता है। अगर आप एसा नहीं करेंगे तो अजब-गजब design की गयी theme layout गूगल को पसंद नहीं आएगा और आपका गूगल एडसेंस अकाउंट approve नहीं होगा.

अपने ब्लॉग पर कमसे कम इमेज और Animation रखे तथा Video भी कम ही रखे। शब्दों के हिसाब से इमेज का इस्तेमाल करे.

  • google adsense approval के लिए post कितने words की लिखे.

हमेशा अपने पोस्ट को कमसे कम 700 शब्द और ज्यादा से ज्यादा आप चाहे उतना लिख सकते है। अगर आप 1000 शब्द से ज्यादा लिखते है तो आपका पोस्ट गूगल के सर्च इंजन में आएगा और आपके विज़िटर्स भी बढ़ेंगे।

गूगल एडसेंस अप्रूव करने के लिए most common factors.
  • google adsense account approval के लिए कितने post लिखे.

ब्लॉग का Content Unique, Original लिखे किसी दूसरे ब्लॉग से कॉपी ना करे। (ध्यान रहे गूगल बहुत होशियार है तुरंत पकड़ लेता है)

कमसे कम ब्लॉग पर 20 से 30 पोस्ट जरूर लिखले और उसके शब्द भी 700 से ज्यादा ही रखे कम न रखे।

  • Blog DAPA.

अपने ब्लॉग की आयु भी Google Adsense Approval के लिए Consider होती है जो कम से कम 3 से 4 महीने जरुरी है. लेकिन ध्यान रहे इसका कारन होता है आपके ब्लॉग के लिए इतने समय मे अच्छी ट्रैफिक मिल सके। क्योकि नया ब्लोग होने की वजह से उस ब्लॉग को सर्च इंजनो  में आने में वक़्त लगता है।

अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं होगा तो गूगल कैसे आप पर ट्रस्ट करेगा। अगर आप चाहते है जल्दी गूगल adsense approve करना तो एक old domain खरीदकर उसपर काम करे क्योकि उसकी DAPA अच्छी होने से आपको फायदा मिलेगा। लेकिन ध्यान रहे old domain का da और pa कम से 10 से ऊपर रहे।

  • Blog पर daily active रहे कुछ नया लिखते रहे.

हमेशा ब्लॉग पर एक्टिव बने रहे और नए नए पोस्ट बनाते रहे तथा उन्हें अपडेट करते रहे जब तक की आपको Google Adsense Approval न मिल जाये। भाई ऐसा भी नहीं है कि Adsense Approve होने के बाद न करे। लेकिन तब तक ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। बाद में आपके हिसाब से कर सकते है।

  • other Advertisement को हटाये.

किसी अन्य वेबसाइट के विज्ञापन अपने ब्लॉग पर न रखे। अगर है तो उसे तुरंत हटा दे। उसके बाद ही Google Adsense Approval के लिये अप्लाई करे।

  • गूगल एडसेंस पाने के लिए website language का चुनाव.

आपकी वेबसाइट किस Language में है। जी हा आप उस भाषा में ब्लॉग बना सकते है जिसे Google Adsense Support करता हो। अगर आप Hindi या Angreji में ब्लॉग बना रहे है। तो यह भाषाएँ भी एडसेंस सपोर्ट करता है। एडसेंस भाषाएँ सपोर्ट जानने के लिए गूगल पर सर्च करे या Google Adsense Language Support पर  क्लिक करके जान सकते है।

  • गूगल एडसेंस अप्रूवल पाने के लिए analytics मे submission.

Google Analytics अकाउंट बनाकर वेबसाइट सबमिट जरुर करे जिसके मदत से आप अपने वेबसाइट पर आने वाले Daily Visitors Track कर सकते है। अगर आपने अब तक Google Analytics Account नही बनाया है तो यहाँ से जरुर बनाले. Google Adsense Approval के लिए आपके ब्लॉग के लिए यह भी एक Important फैक्टर है जिसे आपको भूलना नही है.

  • google adsense account approved करने के लिए वेबसाइट traffic कितना चाहिए.

Traffic आपके ब्लॉग के लिए बेहद जरुरी है, अगर आपके विजिटर नही होंगे तो आपको Google Adsense Approval कैसे मिलेगा. Google Adsense Account बनाने से पहले Google Search Console और Bing Webmaster Tool मे खाता बनाकर Sitemap जरुर सबमिट करे।

  • हमेश fresh content और कुछ नया लिखने का प्रयास करे.

ध्यान रहे Content आपके ब्लॉग का बादशाह है उसके सिवा और कुछ नहीं. हमेशा High Quality, Long Length और Unique Articles लिखने का प्रयास करे. किसी भी ब्लॉग से कॉपी की गयी जानकारी आप ज्यादा समय तक गूगल से छुपा नही सकते अगले Google Algorithm तक कॉपी कंटेंट ब्लॉग तुरंत Analyzed होकर ख़त्म हो जाते है।

इसप्रकार से अगर आप ऊपर दिए गए 15 पॉइंट्स को फॉलो करते है तो Within 2 Days आपको Google Adsense Approval मिल जायेगा. ज्यादा जानकारी के लिए सभी Google Adsense Terms Conditions एकबार ध्यानसे जरूर पढ़े। इन सभी स्टेप्स Follow करे और Adsense Login का इस्तेमाल कर Adsense Hosted – Non Hosted Apply करे.

> Read – Google Adsense Payment Method Kaise Add Kare.

अगर आपके पास Education, Banking, Blogging, Hindi Story से जुडी कोई नयी जानकारी हो जिसे आप हमसे शेयर करना चाहते है तो आप हमसे [email protected] पर ईमेल संपर्क कर सकते है। हम उस पोस्ट को आपके नाम से ही हमारे ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे। फिर से जरुरी बात Google Adsense Approval सिर्फ 2 दिन मे पाने के लिए ऊपर दिए गए पॉइंट्स को जरुर फॉलो करे.

आशा करते है 2 दिनो मे Google Adsense Approve कैसे करे यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको हमारा ब्लोग या ब्लॉग की गुगल एड्सेंस अप्रूवल जल्दी कैसे पाए यह जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जरुर शेयर करे।अगर आपको किसी बारे में अन्य जानकारी या Google Adsense Approval के बारे ज्यादा जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। हम जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे। 

 ***