प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Mahadbt Website पर Tribal Development Department GOI Post Matric ST Scholarship आवेदन कैसे करे इस पोस्ट पर. क्या आपने Professional Institute मे एडमिशन लिया है? क्या आप Scheduled Tribes (ST) छात्र है? क्या आप जानते है Etribal GOI Post Matric ST Scholarship Online Application कैसे करना है.
क्या आप जानते है इस साल से Tribal Department द्वारा दी जाने वाली ST Scholarship 2024-25 ऑनलाइन एप्लीकेशन Mahadbt Portal पर है? अगर आप नही जानते तो कोई बात नही आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Maharashtra scholarship scheme information.
Website Etribal 2018-19 से बंद कर दी गयी है. सभी आवेदकों को अब निचे दिए गए प्रोसेस के अनुसार ही www Mahadbtmahait gov in वेबसाइट पर एप्लीकेशन करने होंगे.
आज की पोस्ट के माध्यम से आप ST Student Post Matric Application Form / Scholarship Form कैसे अप्लाई कर सकते है इस बारे मे विस्तार से जानकारी पा सकते है.
Mahadbt Mahait Website पर महाराष्ट्र शासन द्वारा Tribal ST Scholarship जैसी सभी प्रकार की Scholarships ट्रान्सफर कर दी गयी है.
जिसमे Post-Matric Scholarship, Pre Matric Scholarship, EBC Scholarship, Minority Scholarship, Handicap Scholarship, Dr. Panjabrao Deshmukh Hostel Allowance के लावा अन्य सभी Scholarship Schemes अप्लाई कर सकते है.
Tribal GOI Post Matric ST Scholarship Eligibility.
Government OF India Post Matric ST Scholarship Scheme Eligibility Criteria को पहले सभी आवेदक ध्यानपूर्वक पढ़े. क्योकि अगर आप पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करते है तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट या होल्ड पर रख दिया जाता है.
- इस योजना के लिए आवेदक महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए.
- St Scholarship 2024-2025 योजना के लिए केवल ST (Scheduled Tribes) छात्र ही आवेदन कर सकते है.
- पूरी Family Income रुपये 2,50,000/- के भीतर होना आवश्यक है.
- यह योजना GOI Post Matric ST Scholarship योजना है इसमें कम से कम 10th पास छात्र ही आवेदन कर सकते है.
- 2 साल के लिए Back To Back Course Drop छात्र को ST Scholarship Form भरने की अनुमती नहीं होगी.
यह एस टी केटेगरी में आनेवाले छात्रो के लिए पात्रता मापदंड जो उन्हें पूरा करना आवश्यक है. चलिए अब देखते है की ट्राइबल स्कॉलरशिप ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए क्या लाभ मिलेंगे.
Tribal GOI Post Matric ST Scholarship Benefits.
सभी पात्र Scheduled Tribes छात्रो के लिए Tribal Department के द्वारा GOI Post Matric Scholarship Benefits निचे दिए पॉइंट्स के अनुसार मिलते है.
आप किसी भी एक ही Scholarship Scheme का फायदा ले सकते है इस साल से महाराष्ट्र शासन और Tribal Department सभी Applicant द्वारा अप्लाई की जाने वाली हर स्कीम पर नजर रखेगी.
अगर आपको एक से ज्यादा स्कीम के लिए कोई भी एप्लीकेशन करने के लिए कहे या आप खुद अप्लाई करने की सोचते है तो उसकी ज्यादा जानकारी पहले ट्राइबल डिपार्टमेंट से प्राप्त करे इनके लिए आप पात्र है भी या नही.
SN | Hostellers और Day Scholors के लिए per Month मिलने वाले लाभ – | Amount |
1 | ग्रुप १ | 1200/550Rs |
2 | ग्रुप २ | 820/530Rs |
3 | Group 3 | 570/300 Rs |
4 | Group 4 | 80/230 Rs |
* Additional to this Reader Allowance | ||
1 | ग्रुप १ | 240 Rs |
2 | Group 2 | 240 Rs |
3 | ग्रुप ३ | 200 Rs |
4 | Group 4 | 160Rs |
Other Benefits | ||
1 | * Escort Allowance | 160 Rs/month |
2 | * Special Pay :160 Rs/Month. | 160 Rs/month |
3 | For Mentally retired, extra coaching | 240 Rs/Month |
4 | * Study Tours | 1600 Rs/Anum |
5 | * Thesis Typing/ Printing | 1600/Anum |
6 | * Book Grant 1200 Rs/Annum Thesis Typing/Printing | 1600/Anum |
उपरोक्त लाभ कंडीशन और कोर्स के अतिरिक्त दिए जायेंगे बाकि course fees और other fees अनुसार छात्रव्रुती लाभ एसटी candidates को दिया जाता है.
Tribal GOI Post Matric ST Scholarship Required Documents.
तो चलिए जानते है किस तरह से आप mahadbt.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर Tribal Devolopment Department के द्वारा ST Scholarship GOI Post Matric Apply कर सकते है?
Etribal Website को कुछ दिन बाद पूर्ण रूप से इस योजना के लिए बंद कर दिया जायेगा और निचे दिए गए तरीको के साथ नए से एप्लीकेशन महाडीबीटी पोर्टल पर करना होगा. चलिए अब देखते है कौनसे दस्तावेज एस टी छात्रवृत्ती 2024 के लिए अनिवार्य है.
SN. | Documents List For Schedule Tribe Scholarship |
1 | स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट. |
2 | एसएससी मार्कलिस्ट. |
3 | एचएससी मार्कलिस्ट. |
4 | लास्ट इयर मार्कलिस्ट. |
5 | गैप सर्टिफिकेट (अगर लास्ट इयर मे गैप हो) |
6 | ओरिजिनल इनकम सर्टिफिकेट (Under 2,50,000/-) |
7 | कास्ट सर्टिफिकेट. |
8 | वैलिडिटी सर्टिफिकेट (जहा आवश्यकता होगी). |
9 | कैप एडमिशन अलोटमेंट लेटर. |
10 | आधार कार्ड. |
11 | आधार और बैंक अकाउंट नंबर लिंक बैंक स्लिप. |
ऊपर दिए गए सभी 1 से 11 डाक्यूमेंट्स आपको ST Scholarship Form 2024-25 के लिए Mandatory इसके अलावा आपका ST GOI Post Matric Scholarship Form को स्वीकार किया नही जायेगा.
Etribal GOI Post Matric ST Scholarship Online Application 2024-2025?
Mahadbt Mahait Gov in Website पर Government Of India Post Matric ST ScholarshipApplication Form भरने के लिए आपको New Registration करना बेहद जरुरी है.
इस लिंक के द्वारा पहले अपना Mahadbt Scholarship Form Log In बनाये और निचे दिए गए प्रोसेस अनुसार Tribal Development Department ST Scholarship 2024-25 के लिए अप्लाई करे.
ध्यान रहे जो भी schedule tribe candidates है उनके लिए कुल मिलाकर portal पर 4 योजनाये उपलब्ध है जिनमे पहले दो schemes ज्यादातर अप्लाई की जाती है. इसीलिए अपने family income के according पात्रता मापदंड अनुसार ही योजना के लिए अप्लाई करे.
निचे ट्राइबल छात्रवृत्ती योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे करे इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है step by step follow करे और आगे भी share करे.
छात्रवृत्ती के लिए नया पंजीकरण करे.
- ST Scholarship Login के लिए New Registration करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Mahadbt की वेबसाइट पर विजिट करे.
- राईट साइड मे दिए लॉग इन ऑप्शन पर Login करने के लिए Applicant Login Here देखिये.
- User Name दर्ज करे.
- Password एंटर करे.
- Capcha Code दर्ज करे.
- लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक कर लॉग इन करे.
इस प्रकार से Mahadbtmahat ST Scholarship Log In Create हो जाने पर निचे दी गयी जानकारी अनुसार स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे और और आसानी से Government Of India Post Matric ST Scholarship 2024-25 Apply कीजिये.
प्रोफाइल डिटेल्स पूर्ण करे.
- Mahadbt Scholarship Log in करे.
- निचे दिखाई गयी इमेज के अनुसार लेफ्ट साइड मे दिए गए मेनू के Profile पर क्लिक कीजिये.
- Profile पर क्लिक करने के बाद Personal Information भरिये.
- अब Address Information भरिये.
- Other Information, Course Details और Past Qualification Details ध्यानपूर्वक दर्ज करे.
- Hostel Details भरिये.
इस प्रकार से चाहे किसी भी योजना के लिए क्यों न एप्लीकेशन करना हो, सभी छात्रो को पहले Profile Details Mahadbt ST Scholarship Login के बाद भरना जरुरी है. चलिए अब देखते है आगे क्या करना है.
ST scholarship scheme के लिए अप्लाई करे.
- लेफ्ट पैनल के All Scheme पर क्लिक कीजिये.
- के Department ऑप्शन पर क्लिक करे.
- Post-Matric Schemes में दीये गये Department में Tribal Development Department चुनिए.
- Scheme Name में Post-Matric Scholarship Scheme (Government Of India ) को सेलेक्ट कीजिये.
- Take Action के Apply पर Click करके आगे बढे.
इस प्रकार से आपके सामने अब सभी भारत सरकार पोस्ट मेट्रिक ST Scholarship Documents Upload करने के लिए कहा जायेगा और कुछ Details पूछी जाएगी वह भरनी होगी.
ST Scholarship Documents Upload And Application Submit करे.
- Post Matric ST Scholarship Application 2024-25 Apply करने से पहले Leaving Certificate Upload कीजिये.
- महाराष्ट्र राज्य का निवासी के लिए Domicile Certificate अपलोड कीजिये.
- Declaration certificate of parents/guardians about number of children beneficiaries में Certificate Upload कीजिये.
- Have you applied for any other scholarship “No” पर क्लिक करिए.
- Caste Validity Certificate Upload कीजिये जिन कोर्स के लिए जरुरी होंगे.
- अंत में Ration Card Upload करिए.
- अब Save बटन दबाकर ST Scholarship 2024-25 Draft Mode में Save करे.
- आपको लगे की आपने सही जानकारी भरी है तो ST Scholarship form Forward कर दे.
ध्यान रहे कई छात्र Scholarship Application मे ज्यादातर एक गलती कर रहे है बिना किसी जानकारी को चेक किये बिना Final Submission कर रहे है जो बिलकुल भी उचित नहीं है.
हमारे कई Visitors, Students, Parents ने हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क किया और Tribal ST Scholarship Form 2024 Submission करने के बाद Changes (बदलाव) कर सकते है या नही सवाल किये है.
ST Scholarship Form Tribal के लिए चेतावनी.
हम आपको सचेत करना चाहते है की पहले एक नही, दो नही तीन बार अपना Post Matric ST Scholarship Application चेक कीजिये. जो जानकारी आपने भरी है क्या वह सही है भी या नही? तभी फाइनल Submit बटन पर क्लिक करे.
अगर एक बार आप सबमिट कर देते है एप्लीकेशन मे बदलाव नही कर सकते. हा कुछ नोर्मल बदलाव स्कूल/ कॉलेज लॉग इन से कर सकते है लेकिन आपको इसके लिए अपने कॉलेज या स्कूल मे संपर्क करना होगा.
अगर आपको Mahadbt.gov.in वेबसाइट पर Post Matric GOI Scholarship ST Form भरने मे या अन्य किसी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे या एस टी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरे विडियो देखिये.
> जरुर पढ़े – Mahadbt GOI Post-Matric Scholarship Eligibility & Required Documents.
> Read – Mahadbt.gov.in- Mahadbt Scholarship Portal Important Frequently Asked Questions.
> जरुर पढ़े – Dr Panjabrao Deshmukh Hostel Allowance Scheme Registration & Eligibility.
> Read – Economical Backward Class EBC Scholarship Online Apply Kaise Kare.
आशा करते है ऊपर दी गयी जानकारी द्वारा सभी Scheduled Tribe छात्र आसानी से Govenment Of India Post Matric ST Scholarship Scheme Application कर सकते है.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सभी छात्रों तक इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करे जिससे सभी पात्र छात्र ST Scholarship का लाभ समय पर ले सके. इसीप्रकार Post Matric Scholarship की महत्वपूर्ण अपडेट और नयी पोस्ट के Notification सीधे आपके ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.
***
What is end date to fill ST freeship form?
Hi, you really share an interesting post and thank you very much for writing such a fantastic blog because as reader we get to learn a lot from your content. Keep writing more content like this!
Sir iam st Candidate student. Iam studying in 4th year now. When I feel GOI scholarship form on Mahadbt portal, I have complete feel. but when I submit form in my college they have not accepted.
Reason is, when i feel my profile in section of current year course there will be options is fees paid – I wrote in box xxx amount.
Bt my college scholarship section teacher said me why you wrote amount on fees paid section, they have said me you feel you write on fees paid……….
So iam very confused sir pls give me solution +919527855975
Raj khokle if you not paid any fees or you haven’t received any fees receipt then upload college bonafide certificate in fee receipt section and enter amount value “0”.
Sir I paid fees 5200
Bt our teachers said us “u Don’t mentioned fees in current courses” …
Do you have fees receipt? If you do not have then no any issues.
Big problem when filling form plz give ur contact no pls
what is the last date to fill ST scholarship form? plz reply
as per department letter first loat last date is 05/11/2018 for students.