Dear Readars स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की पोस्ट Godaddy Custom NameServers सभी होस्टिंग में कैसे सेट करे हिंदी में जानकारी पर.

दोस्तों क्या आप जानते है की DNS क्या होता है,  दोस्तों dns का मतलब होता domain name servers , अगर आपने अपना Domain Godaddy से ख़रीदा है और godaddy nameservers को किसी होस्टिंग के साथ dns server पर  dns settings करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है.

Godaddy Custom NameServers

जब हमने भी हमारा डोमेन नाम ख़रीदा तो हमें भी Godaddy Custom NameServers  को हमारे होस्टिंग में को सेटिंग (dns settings) करने में परेशानी का सामना करना पढ़ा था.

 DNS के बारे में थोड़ीसी जानकारी हिंदी मे.

दोस्तों Godaddy Custom NameServers को अपडेट करने से पहले आपको DNS के बारे में थोड़ी जानकारी जरुर हासिल कर लेनी चाहिए क्योकि जितना आपका नॉलेज बढेगा उनते ही successfull आप blogging में बनाते जायेंगे.

DNS का मतलब शायद आप तो जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो इसका मतलब होता है Domain Name System, क्यों डी.एन.एस. का इस्तेमाल क्यों किया जाता है तो हम आपको बताते है कि अगर आपको हमारे ब्लॉग hindimepadhe.in को search engine में सर्च करना है तो आप इसे दो तरीको से सर्च कर सकते है.

एक तो हमारे blog के IP Address (ex.123.45.67.89) से या ब्लोग के नाम से www.hindimepadhe.in, क्योकि human brain किसी ब्लॉग को अंको से ज्यादा वर्ड्स में ज्यादा अच्छे से याद रखता है इसीलिए DNS को लाया गया जिससे ह्यूमन ब्रेन आसानी से वेबसाइट का नाम याद रख उन्हें इन्टरनेट पर सर्च करता है.

क्योकि जब पहली बार वेबसाइट बनने लगी तो उन्हें ब्लॉग के IP अड्रेस से सर्च किया जाता था, but जैसे जैसे वेबसाइट्स बढ़ने लगी IP address को याद रखना मुश्किल होने लगा और DNS याने Domain name system को लाके ब्लॉग को नामसे सर्च किया जाने लगा और DNS उस blog के नाम को IP अड्रेस में कन्वर्ट कर नाम से दिखाने लगा.

> Read – गूगल कीवर्ड प्लानर से फ्री में keyword सर्च करे.

क्या होता है Domain Name?

दोस्तों Domain Name आपके blog का एक URL सक्षिप्त नाम होता है या यु कहिये की internet की दुनिया में यह आपका नाम है, जैसे की mydomain.com या हमारे ब्लॉग का नाम  Hindimepadhe.in बस इसीको डोमेन नाम कहा जाता है.

अगर आपने Godaddy से अपना domain name ख़रीदा है तो nameservers godaddy के आपने जिस होस्टिंग से web hosting खरीदी है उसपर setup करना जरुरी होता है तभी आपका Blog या website इंटरनेट पर लाइव दिख सकती है.

अगर आप भी Godaddy Custom NameServers के name servers Godaddy के साथ में सेट करना चाहते है तो वह कैसे setup करते है जानेंगे step by step हिंदी में.

  > Read – गूगल वेबमास्टर टूल्स में sitemap कैसे जनरेट और सबमिट करे.

Godaddy Custom NameServers होस्टिंग में कैसे सेट करे?

Godaddy dns nameservers को अपडेट करने से पहले आपको अपने Godaddy की domain खाते पर लॉग इन करना होगा इसीलिए पहले Godaddy Domain के खाते में  Login करे.

निचे दिए गयी जानकारी को follow कर अपने ब्लॉग पर Godaddy Custom NameServers को अपडेट करे.

  1. सामने की लिंक पर क्लिक कर निचे दिए गए इमेज की तरह आने पर Godday Domain Name Login.Godaddy-Custom-NameServers
  2. Username or Customer # में अपना Username या Customer आईडी दर्ज करे.
  3. Godaddy dns nameserver बदलने के लिए Password दर्ज करे. फिर निचे की इमेज की तरह लिंक ओपन होगी.Godaddy-Custom-NameServers
  4. Domains-All Domains पर क्लिक करे और आगे बढे. नीचे की इमेज की तरह विंडो ओपन होगी.Godaddy-Custom-NameServers
  5. Domains के सामने Manage पर click करे.उसके बाद नीचे दी गयी screenshot की तरह स्क्रीन ओपन होगी.Godaddy-Custom-NameServers
  6. DNS name servers जो की name servers for godaddy में Setup करने है उपर दी गई पिक्चर की तरह Domain setting पर क्लिक करे. उसके बाद नीचे दी गई photo  को देखे ऐसी ओपन होगी जिसमे Godaddy name server list जो की by डीफॉल्ट 1 से 5 Rows तक दिखती है.Godaddy-Custom-NameServers
  7. ऊपर दिख रही photo की तरह custom name servers godaddy के By Default थे वह बदलने के लिए Manage DNS पर click करे उसके बाद नीचे दी गयी स्क्रीनशॉट की तरह ओपन होगा.Godaddy-Custom-NameServers

ऊपर दी गयी फोटो में Domain name server में 2 rows Name servers की दिख रहे है उसके Change पर क्लिक कर आगे बढे यह काफी आसान है.

Other Domain Provider customer name Servers setup.

आपने जहा से hosting ख़रीदा होगा जैसे की आपने hotsgator से होस्टिंग खरीदी है तो find hots gator name servers, और अपडेट करे नीचे दी गयी इमेज की तरह hotsgator name servers godaddy के डोमेन नाम के लॉगिन में.

ध्यान रहे अगर आपने hosting godaddy की ही purchase की  है तो आपको Godaddy Custome NameServers को setup करने की जरुरत नहीं होगी.

 > Read – वेबसाइट या ब्लॉग के content को कॉपी होने से कैसे बचाए.

अगर आपको ऊपर दी गयी Godaddy Custom Name Servers की जानकारी अच्छी लगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में शेयर करे और हमारे नए blogger को इसका ज्यादा फायदा मिल सके.

हमारे blog की नयी post या post के अपडेट पाने के लिए blog को subscribed करना न भूले तथा facebook likebox में like करे. तथा सभी blogger को इस पोस्ट से Godaddy Domain Name Login में  Godaddy Custom NameServers कैसे अपडेट करे इस बारे में पता चले जिससे वह अपने blog के लिए सही से DNS सेटिंग कर सके.

***