अगर आप भी Goa Board 10th Result 2023 की राह देख रहे है तो आपके लिए हमारा यह article काफी उपयुक्त साबित हो सकता है.

पता चले Source के अनुसार Goa SSC Result 2023 जल्द ही लगभग जुलाई 2023 महीने के अंतिम सप्ताह मे घोषित होने की पूरी संभावना नजर आ रही है.

गोवा एसएससी रिजल्ट 2023 को Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education द्वारा Online Declare किया जायेगा.

Goa Board 10th Result Dates

 

गोवा बोर्ड भी एक Reputed Board है जिसमे कई Students अलग-अलग Secondary Schools और Higher Secondary Schools मे पढाई कर रहे है जिनकी पूरी जिम्मेदारी इस बोर्ड पर है.

गोवा राज्य मे गोवा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Goa, Diu, Daman Secondary & Higher Secondary Education Board Act 1975 के तहत 27 May 1975 को Established हुवा था.

Goa Board SSC Result 2023 Dates.

जैसे ही सही तारीख और समय Goa Education Board द्वारा घोषित की जायेगी इस पेज पर परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे.

इस साल की एग्जाम में Appeared हुए सभी Regular, Private Students यहा पर अपने Goa Board 10th SSC Result 2023 की जांच कर सकते हैं. 

Goa Board Result 2023 गोवा बोर्ड के द्वारा 1 Dec 2023 से First Language के साथ शुरू हुई तथा April 2023 को तक Conduct की गयी है जिसमे 20,000 से भी अधिक Candidates गोवा बोर्ड एसएससी परीक्षा के लिए Appeared हुए हैं.

कोई भी परीक्षा छात्र  के लिए अपने Future को बनाने में Help करती है. उन सभी Students के भविष्य के लिए उन्हें बोर्ड एग्जाम में अच्छी रैंक और सफलता मिले यही हमारी तरफ से शुभकामनाये है.  

सभी छात्रों से अनुरोध है की इस वर्ष के Goa Board 10th Class Result 2023 Declaration के बाद उम्मीदवार सीधे निचे दिए गए तरीके से अपने Score Card और Result Check कर पाएंगे.

जैसा की हमने बताया है की GBSHSE 10th Result 2023 हर साल की तरह इस बार भी June 2023 के अंतिम सप्ताह में लगने के आसार थे लेकिन इस वर्ष corona virus के चलते यही अब जुलाई 2023 के अंतिम सप्ताह में जारी किये जायेंगे.

राज्यपरीक्षाओ के नामतारीखपरीक्षा के परिणाम की तिथि
गोवाGBSHSE SSC Board Exam 2023First Term – 01 Dec To 12 Jan 2023
Second Term – March 2023 To April 2023
28 July 2023 @ 04.30 PM
Goa HSSC Board Exam 202326th Feb 2023 से 24th March 2023 तकCheck Here

ध्यान रहे GBSHSE SSC Result declaration के बाद Goa Board Ssc Results 2023 Name Wise Download करने के लिए पहले Admit Card पर छपा रोल नंबर तथा Date Of Birth दर्ज करना आवश्यक है. 

Previous Goa Board SSC Result Analysis.

गोवा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गोवा सन 1961 में शुरू किया गया था जो पुरे भारत देश के Popular बोर्ड में से एक माना जाता है.

हर साल यह कक्षा 10 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है और गोवा के छात्रों के लिए Syllabus और Study Patterns तैयार करता है.

इस बोर्ड की परीक्षाएं आमतौर पर मार्च या अप्रैल के महीने में Conduct की जाती हैं और इसका रिजल्ट मई महीने के तीसरे या अंतिम सप्ताह मे घोषित किये जाते है.

Goa Ssc Result 2022 मे यही 21 मई 2023 को घोषित किया गया था जिसमे Overall Performance के साथ कुल 92.47% छात्र सफल हुए थे.

Goa Board 10th Result Annoumcement ! Goa SSC Result Declaration

उसी प्रकार इस बार भी उम्मीदवार Goa Board Ssc Result 2023 Online Check कैसे करे यह जानने के लिए इस आर्टिकल को अवश्य पढ़े.

हर बोर्ड के छात्रो को अपने परिणाम कैसे आयेंगे इसकी जिज्ञासा होती है, इसी चिंता और जिज्ञासा के चलते वह Goa Board SSC Result का अनुमान लगाते हैं और यही से उम्मीदें बढ़कर जानकारी प्राप्त करना शुरू कर देते है.

किसी भी Exam को इतना कठिन ना माने भले ही पिछले Goa 10th Result के परिणाम कुछ भी क्यों ना हो. यह पोस्ट Goa Board SSC Results 2023 के बारे में है Goa 10th Board Result 2023 जल्द जारी किया जायेगा.

अगर सही Study Tips को फॉलो किया जाए तो Exam Top करना बेहद आसान हो जाता है. किसी भी परीक्षा मे अच्छी रैंक के लिए हमारे Exam Success Tips को जरुर पढ़े.  अगर पिछले साल के आंकड़ों पर एक नजर डाले तो वह कुछ इस प्रकार थे.

YearOver All Passing Percentage %Boys Passing Percentage (%)Girls Passing Percentage (%)Total No Of Students Appeared For Examination
201483.67828815,718
201585.15848618,432
201690.93909120,563
201791.57919119,358
201889.60918920,239
202382.47929318,683
2020
2022
2023 

GBSHSE Class 10th Result 2023 के मुकाबले पिछले वर्ष में 89.60% छात्रो ने सफलता हासिल की थी जिसमे Girls ने बाजी मारते हुए के साथ 91.31% और Boys ने 89.30 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. कुल Goa SSC Result 2023 में 18,683 उम्मीदवारों में से 9332 लड़कियां थीं और 9,351 Boys थे.

अगर तुलना की जाए तो शैक्षणिक वर्ष 2015-2016 के लिए लगभग 20,800 छात्र गोवा बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए जिनमें 10,387 लडकिया और 10,419 लड़के शामिल थे तथा Overall Passing Performance 90.93% था.

Goa SSC Result 2023 Update कही मिस ना हो जाए इसी लिए ब्लॉग को Subscribe करे. अगर आपको गोवा बोर्ड कक्षा 10 वी रिजल्ट 2023 का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रो के साथ भी Social Media मे जरुर शेयर करे.

Goa Board 10th Result Online Check कैसे करे?

Goa Board 10th Result 2023 तीन अलग-अलग रूप मे घोषित किया जायेगा जिसमे पहला Goa SSC Result 2023 Roll Number Wise होगा दुसरे Goa Board Ssc Results Search By Name होगा और तीसरा Goa SSC Result School Wise होगा.

सबसे अच्छा तरीका है पहले वाला अगर आपके पास अपना रोल नंबर और जनम तारीख होगी तो आप आसानी से अपने परिणाम देख सकते है. चलिए अब जानते है Goa Board SSC 10th Result 2023 Download तथा Check कैसे करते है.

गोवा बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखते है?

  • सबसे पहले  Gbshse Board Website पर विजिट कीजिये.
  • होम पेज पर दिए Goa Board Results 2023 Link को ओपन करिए.
  • Roll Number को दर्ज कीजिये.
  • सही Date of Birth को Enter करिए.
  • लास्ट स्टेप मे Submit बटन पर Tap करके आगे बढिए.

इस प्रकार से जैसे ही आप Submit पर Click करेंगे आपके Web Page Screen पर रिजल्ट डिस्प्ले हो जायेगा. इसी Goa Board 10th Result 2023 Download या Print Out कर साकते है.

Goa Board 10th Result Offline Check कैसे करे?

वैसे तो अगर ऑनलाइन रिजल्ट देखने को मिल जाता है तो बेहद कम छात्र इसकी प्रतीक्षा करते है. लेकिन फिर भी Internet Connection के समय पर ना होने से कुछ छात्र या उनके पेरेंट्स चाहते है की किसी तरह वह भी अपना या अपने किसी नजदीकी का Goa 10th Class Result देख सके.

इसी समस्या को देखते हुए Goa Board Results 2023 SMS के द्वारा चेक करने का तरीका निचे दिया हुवा है.

  • सबसे पहले Mobile SMS Box को ओपन कीजिये,
  • GOA10 <Seat No> टाइप कीजिये. (Ex. – GOA10  20615).
  • और Send  कर दीजिये 5676750 इस नंबर पर.

इस प्रकार से हर छात्र GBSHSE Ssc Result 2023 By Name, Roll Number चेक कर सकता है. Goa Board 10th Result Declaration के 15 दिन बाद सभी छात्रो को अपने Original Mark sheet वितरित किये जायेंगे.

सभी को चेतावनी दी जाती है की अपना रिजल्ट संभालकर रखे क्योकि एक बार मूल सर्टिफिकेट खो जाने पर Duplicate Certificate के लिए बेहद परेशानी उठानी पढ़ती है.

आशा करते है अप्रेल 2023 हुयी गोवा बोर्ड की परीक्षा मे सभी छात्रो को अच्छी रैंक और सफलता हासिल हो. इसी इच्छा की साथ Goa Board 10th Result 2023 के लिए सभी छात्रो को Advanced मे Best Of Luck और शुभकानाए. अगर आपने GBSHSE Results Page को Bookmark नही किया है तो बुकमार्क जरुर करे.

***