आज का आर्टिकल है sebc caste validity certificate Maharashtra राज्य के मराठा कास्ट के लिए कैसे बनाये. Do you Understand क्या है caste validity certificate for sebc maratha के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया?

SEBC Caste validity certificate application form online
SEBC Caste validity certificate application form online

हमें लगता है आपके लिए थोडा मुश्किल होगा Because मराठा कास्ट SEBC Caste Validity Certificate Online Application कैसे करे यह प्रक्रिया आपके लिए फिलहाल New होगी.

Few Years Ago Like 2018 वर्ष के अंत मे एक नए कास्ट का निर्माण हुवा जिसका नाम है मराठा जाती. यह जाती पहले से अस्तित्व मे है But SEBC Certificate के लिए आरक्षण इस वर्ष से मिलना Start हुवा है.

अब जब Reservation मिलता है तो सबसे जरुरी हो जाता है आरक्षण के लिए जाती वैधता प्रमाणपत्र Submit करना.

क्या अब बिना मराठा जाती कास्ट वैलिडिटी प्रमाणपत्र के आरक्षण नहीं मिलेगा?

जब १ दिसंबर २०१८ को मराठा जाती को सभी जगह 18% आरक्षण दिया गया था तो उसी समय Declared कर दिया गया था की बिना जाती वैधता प्रमाणपत्र के किसी को यह Reservation नहीं दिया जायेगा.

लेकिन उसी समय Professional Institutions मे नए एडमिशन प्रारंभ होने की वजह से Students को इसके लिए काफी परेशानी हुयी थी जिसके चलते वर्ष के लिए यह Optional कर दिया गया था.

यह सही भी था Because किसी भी उमीदवार को SEBC Caste Validity Certificate Apply करने के बाद उसके बाद कम से कम 3-6 Month रुकना पढ़ता है. लेकिन एसा नहीं की बिना कास्ट को प्रमाणित किये यह नहीं कर सकते थे.

इसीलिए मराठा कास्ट सर्टिफिकेट से ही छात्रो को इस वर्ष मे admission दिया गया जिससे उनका Educationally Loss न हो पाए.

कुछ दिनों पहले पुराने Maharashtra राज्य के Education minister श्री विनोद तावडे इन्होने कहा था की SEBC validity certificate Socially and economically backward class Engineering और professional courses Admission के लिए जरुरी नहीं होगा.

लेकिन अब इस वर्ष से एसा नहीं हो पायेगा Because अब सरकार अलग है So हो सकता है इसे जरुरी कर दिया जाए.

सभी उमीदवारो के पास अब पर्याप्त समय है और यह Mandatory भी कर दिया जा सकता है. तो चलिए जान लेते है की SEBC Caste Validity Certificate के लिए Documents क्या है.

Documents Required For SEBC Caste Validity Certificate In Hindi.

अक्सर देखा गया है की महाराष्ट्र राज्य में प्रमुख तौर मराठी भाषा के इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते उमीदवार भी sebc caste validity certificate documents in marathi यह Search करते नजर आते है.

लेकिन मराठी और हिंदी भाषा यह दोनों का ही इस्तेमाल इस राज्य किया जा रहा है So आपके लिए यही निचे दिया गया है.

मराठा जाती वैधता प्रमाणपत्र जरूरी दस्तावेज.

वैसे किसी भी आवेदकों को application form sebc cast validity certificate के लिए पहले से ही Complete करके रखना चाहिए जिससे समय पर सभी जानकारी एकत्रित की जा सके.

इसके बाद Identity और Address Proof के लिए जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड और Voting card एकत्रित करे. चलिए देखते है इसके बाद और कौनसे दस्तावेज चाहिए मराठा जाती कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट के लिए.

  • Sebc Cast validity certificate form (Form 16 Online),
  • Form 17,
  • Affidavit Download now,
  • जाती प्रमाणपत्र मराठा,
  • जो आवेदक है वह अपने पिता का एसा दस्तावेज प्रस्तुत करे जिसमे 13 October 1967 या उससे पहले का Maratha Caste Proof मिल जाये जिसमे स्पष्ट रूप से मराठा जाती का उल्लेख होना चाहिए.
  • उमीदवार का जन्म प्रमाणपत्र,
  • Primary School Leaving Certificate,
  • आवेदक की पिता का प्राइमरी स्कूल का लीविंग सर्टिफिकेट,
  • पिताजी/दादाजी/बुवा की स्कूल का पहली नोंद (नमूना १).
  • दादा के स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, चाचा, बुवा स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या फिर नमूना नंबर १.

मराठा कास्ट वैलिडिटी सर्सटिफिकेट के लिए दुसरा महत्वपूर्ण प्रमाण.

उपरोक्त दस्तावेज अगर किसी आवेदक के पास उपलब्ध न हो तो कौनसे दुसरे जरुरी प्रमाण जमा कर सकते है यह भी जान लेना जरुरी है Because सभी Candidates के परिवार शिक्षित नहीं होते So एसा होने पर कौनसे दुय्यम दस्तावेज जमा कर सकते है वह देखे.

  • बड़े चाचा/ परदादा/ बुवा किसी एक के जन्म मृत्यु रिकॉर्ड की प्रतिलिपि,
  • अगर यह उपलब्ध न हो तो इनके राजस्व दस्तावेज, पुरानी खरीदारी बिक्री दस्तावेज,
  • अगर यह भी उपलब्ध न हो तो इनसे जुड़े दस्तावेज.

इस प्रकार से सभी आवेदकों को दस्तावेज लगेंगे. इसके बाद आवेदक अपना caste validity certificate sebc maharashtra मे बना सकते है.

How To Apply For SEBC Caste Validity Certificate In Hindi.

इससे पूर्व हमने जाती वैधता प्रमाणपत्र कैसे बनाये यह बताया है. अगर आपने यह पोस्ट पढ़ लिया तो आपका 50% काम आसान हो जायेगा. अभी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है चलिए देखते है एसईबीसी कास्ट वैलिडिटी प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे बनाते है.

सबसे पूर्व नया पंजीकरण करे.

  • दिए गए CCVIS Home पर जाए. ( https://barti.maharashtra.gov.in/).
  • क्लिक करे New Registration पर.
  • सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करे.

लॉग इन करे.

आवेदक द्वारा नया पंजीकरण होने के बाद आवेदक द्वारा बनाये गए CCVIS Login id और password से अपने डैशबोर्ड पर प्रवेश करे.

जब लॉग इन हो जायेगा तो आवेदक द्वारा जरुरी जानकारी भरनी होगी जिसमे निचे बताये गए steps को आवेदक द्वारा पूर्ण करना होगा.

आवेदक की और परिवार की जानकारी.

  • Caste Certificate Details को पूर्ण करे.
  • आवेदक की जानकारी भरे.
  • जन्म स्थान विवरण को दर्ज करना है.
  • पते की जानकारी दर्ज करे.
  • छात्र शिक्षा विवरण को भरे.
  • पिता की शिक्षा का विवरण,

पते की जनकारी दर्ज करे.

  • परिवार का विवरण, अभिभावक का पता,
  • अपने Native Place को भरना होगा.
  • माइग्रेट डिटेल्स भरे यदि जरुरी हो.

अंतिम जानकारी भरे.

  • जाति प्रमाण पत्र आवेदक के रक्त सापेक्ष (एस) का विवरण,
  • यदि आवेदक के लिए आवेदक का पिछला आवेदन विवरण,
  • दस्तावेज़ अपलोड करें.

अंत मे सभी दस्तावेज को SEBC Caste Validity Certificate Portal पर Upload करने के बाद आवेदन को Print करे और अपने Caste Validity Scrutiny Committee के पास सभी उपरोक्त Documents के साथ Online Application Form एसईबीसी कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट के साथ जमा करे.

Helpline Numbers For Socially and economically backward class Validity Certificate.

यदि आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान समस्या आती है तो दिए गए हेल्पलाइन नम्बर्स पर Contact करे.

1. For Application Query Email :  [email protected]
2. Toll Free Helpline Number : 18002330444
3. CCVIS Portal Complaint Number Whats app :  9404999452 / 9404999453.

आवेदक एक चीज का खास ध्यान रखे की विपरीत परिस्थिति में आपसे अन्य दस्तावेज मांगे जा सकते है.

उनके अलावा आपसे क्या अलग माँगा गया निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये Because यह एक नयी प्रक्रिया है जिसमे हरदम सुधार की जरूरत पढ़ सकती है.

जाती वैधता प्रमाणपत्र के बारे में.

सभी आवेदक को पहले sebc cast validity certificate online application form submission करना होगा. इसके बाद आवेदक को Physically आवेदन को दिए गए अनुसार Submit करना होगा.

एक और जरुरी बात अपने category पहले सही चुने की आपको Education के लिए या फिर Service के लिए आवेदन प्रक्रिया करनी है.

हमने एक Social Platform Quora पर भी इसके बारे मे Question देखा जिसका जवाब किसी के दवारा दिया नहीं गया था.

यह था वह सवाल What is the procedure for a procuring caste validity certificate under the SEBC (Maratha) quota? हमारा यह जवाब उनके लिए जरुर लाभदायक हुवा होगा.

 

 

 

हमारे Youtube चैनल पर भी यह एसईबीसी कास्ट वैलिडिटी प्रमाणपत्र कैसे बनाये विडियो उपलब्ध है जरुर देखे. आपको हमारे चैनल से सभी शिक्षा के बारे में जरुरी Updates जैसे Admission, Results, Admit Cards, Scholarships आदि सबसे पहले दिए जाते है.

हमें लगता है अब आपको पूरी जानकारी हो गयी होगी की SEBC Caste Validity Certificate Procedure, Documents क्या है. क्या अब भी आप भरोसा करेंगे उस news पर जो कहते है Caste validity for SEBC category जरुरी नहीं है? जल्द ही इसका जवाब भी मिल जायेगा.

***