प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट EPF To Aadhar Number – UAN Aadhar Link Kaise Kare पर. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जिसे EPFO कहा जाता है उनके द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी कर्मचारी जिनकी मासिक सैलरी 15000 /- से ज्यादा है उन सभी के लिए जरुरी है. अगर आप नहीं जानते है की किस तरह से UAN To Aadhar Linking करे तो इस पोस्ट को ध्यानसे और पूरा पढ़े.
अगर आपने अब तक UAN Registration तथा UAN Activation नहीं किया है तो पहले EPFO Portal पर UAN Activation Online जरूर करे. इस पोस्ट में आप जान सकेंगे की किस तरह से आप दो तरीको से UAN To Aadhar Linking कुछ ही समय में आसानी से कर सकते है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
UAN Aadhar Link से क्या फायदा है?
आधार निजी जानकारी KYC के लिए सबसे अहम दस्तऐवज बन चूका है. जैसे की आप भी जानते होंगे की सभी Tax Return भरने वाले Employees तथा Other सभी के लिए Pan To Aadhar Link करना Compulsory कर दिया गया है.
उसी तरह से UAN Aadhar Link करना सभी EPF Employees को Important हो चूका है. PF खाते से आधार लिंक करने से EPF Claim करते समय आपकी निजी जानकारी पाने में EPFO Department को आसानी से होती है और आपका PF Claim जल्दी Approve कर दिया जाता है.
इसी के साथ-साथ अन्य कई फायदे होते है UAN Aadhar Link के जैसे आपका निजी पता वेरीफाई करना वगैरा. क्या आप जानते है कीस तरह से अपने PF Number के खाते में UAN To Aadhar Link करते है ? अगर नहीं तो यह आप Online और Offline दो तरीको से कर सकते है.
> Read – Download EPF Passbook Offline.
UAN Aadhar Link Online Kaise Karate Hai?
Online EPFO Portal के माध्यम से आप सिर्फ चंद मिनटों में Aadhar To EPF Online Linking कर सकते है. UAN Number To Aadhar Online Linking Kaise Kare फॉलो करे निचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर को.
Step 1.
- सबसे पहले EPFO Portal ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
- अब अगली स्टेप में निचे दी गयी इमेज अनुसार UAN Login करे.
- UAN Number दर्ज करे.
- UAN Registration करते समय बनाया हुवा Password दर्ज करे.
- Capcha Code दर्ज करे.
- Sign in पर क्लिक करे.
इस प्रकार से UAN Number से लॉगिन करने के बाद आसान तरीके से आधार लिंकिंग कर सकते है आगे निचे दी गयी जानकारी फॉलो करे.
> Read – EPF Portal Par EPF Payment Kaise Kare?
Step 2.
- मेनू बार के Manage के Drop Down List के KYC टैब को ओपन करे.
- KYC पर क्लिक करने के बाद निचे दी गयी इमेज अनुसार आपको Aadhar Card, Pan Card तथा Bank Account की जानकारी Fill करने की Window खुलेगी उसमे Add KYC में Right Pannel में दिए AADHAR के चेकबॉक्स पर क्लिक करे.
- Document Number मे Aadhaar Number दर्ज करे.
- Name As Per Documents मे Same Aadhar Card मे दिए हुवा नाम दर्ज करे.
- Save पर क्लिक करे.
इस तरह से अपनी UAN Aadhar Link कर लिया है. अगर आपको इसमें Name Mismatch की प्रॉब्लम आती है तो अपने Aadhar Details को चेक करे. या Technical Error आते है तो कुछ देर बाद फिर से प्रयास करते रहे.
यूएन को आधार से लिंक करने के बाद.
KYC Fill होने के बाद 10 से 15 दिन इंतजार करे. आपके UAN Number से Aadhar Registered हो जायेगा. चेक करने के लिए फिर से KYC ऑप्शन में जाये और Approved KYC मे चेक करे.
> Read – EPF Portal Par UAN Activation Kaise Kare?
निचे दी गयी इमेज अनुसार Pending KYC मे पेण्डिंग पढ़ी KYC 15 दिन बाद Approved KYC मे Verified हो जाएगी. जब Approved KYC 15 दिन बाद Verified हो जाएगी मतलब आपके द्वारा भरी गयी आधार लिंक की जानकारी Approved KYC मे आ जाएगी तब समझना Successfully UAN Aadhar Linking हो गया.
लोगो द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल.
- UAN Aadhar Link Offline Kaise Kare?
Aadhar To EPF करने के लिए कर्मचारियों और पेंशनधारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए, EPFO ने इसे Offline Linking करने की सुविधा शुरू की है. लेकिन EPF Member या पेंशनभोगी UAN Aadhar Link के लिए EPFO या CSC Outlates के किसी भी कार्यालय मे Aadhar और UAN Number के साथ Visit करना होगा तभी EPF To Aadhar Linking कर सकते हैं.
- क्या कोई अपने PF खाते को Aadhar card के साथ लिंक करने का नया तरिका है?
यह बात हसी आने वाली है जब आप की search query Uan aadhar link kaise kare new trick in Hindi इस प्रकार की होती है. क्यो यह search किया जा रहा है बल्कि अपने PF account को aadhar link kaise kare यह और भी आसान है. How To Link PF Account With Aadhaar Card Number Online यही तो तरीका है ऊपर सुझाया गया और कौनसा नया रास्ता रहेगा.
- पी एफ अकाउंट मे बिना login आधार kyc करने का नया तरीका क्या है?
eKYC Portal यह एकमात्र नया तरीका epfo web portal पर जोड़ा गया है जिससे बिना uan login के भी सभी members अब आसानी के साथ आधार kyc कर सकते है. if आपको ekyc की जानकारी नहीं है तो यहा से पूरी जानकारी ले सकते है.
> Read Other EPF Post –
- EPFO Member Portal Par EPF KYC Information Approved Kaise Kare
- Apne PF Account Ka Balance Kaise Check Kare
- EPFO Payment Kaise Kare Step By Step Procedure HindiMe.
अगर इसमें आपको कोई समस्या का सामना करना पढता है तो Comment box मे कमेंट करे. कृपया इस जानकारी को सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे. इसी प्रकार की Education से जुडी सभी जानकारी सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स में पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करना ना भूले.
इस प्रकार से ऊपर दी गयी जानकारी अनुसार EPF Portal Par UAN Aadhar Link Kaise Kare यह आप समज गए होंगे और आशा करते है की UAN To Aadhar Number Linking Successfully कर लिया होगा.
***
SIR MERA UAN NO ACTIVE HAI OR ADHAR SE LINK HAI KYA BUT BANK A/C NO NAHI HAI KYA ME OFFLINE CLAIM KAR SAKTA HU KYA SIR HELP OR KESE KAR SAKTE HAI
Kar sakate hai but abhi yah application reject karane lage hai.
SIR UAN AADHAR SE LINK HAI YES BHI AA RAHA HAI CARD ME BUT AC NO VERIFIED KAR RAHE KYA ME OFFINE FROM BHAR KE WITHDRAWAL KAR SAKTA HU KAR SAKTA HU TO KITNE DIN BAD WITHDRAWAL AA JAYEGA
Mera aadhaar no. galat UAN no. Pr activate ho gya he ise kaise correct krenge.
phir se activate kijiye kyoki latest information ke anusar sabase new kyc hi valid hai.
SIR MAI ADHAR AND PAN LINK KAR RAHA HU TO pan vrifecation failed name aganest failed uan dose nat match with the income tax deportment…
adhar antautication filedd Name dob or gendre missmath data .kya kare
sabhi aadhar aur pan record as per epf record hai ya nahi yah check kijiye.
sir mai apna adhar link kiya or kyc me jaker lekin huwa nahi seve keya to huwa nahi kaise ho ga sir pless detel me bataeyega