प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Online Duplicate Marksheet Download Kaise Kare इस पोस्ट पर. क्या आप की SSC Mark sheet या HSC Mark sheet गुम हो गयी है जो आपको बहुत देखने के बाद भी ना मिली हो.

Online Duplicate Marksheet Certificate Download Guide

बहुत परेशानी का सामना करना पढ़ता है जब आपकी Education Documents की महत्वपूर्ण Class 10th Marklist/ 12th Marklist कई खो जाती है जो बहुत ढूंडने पर भी नही मिल पाता.

> Read – UP Board की Duplicate Mark sheet कैसे प्राप्त करे?

ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए एप्लीकेशन | Application for duplicate mark sheet online.

हमने एक समय quora platform पर मेरे जैसे एक user को अपनी समस्या को बया करते हुए देखा था. महाशय ने लिखा था क्या मै हिंदी में डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकता हु? Duplicate 10th marksheet हो या 12th आवेदन आपको दिए गए form के रूप मे application करना होगा.

hsc और ssc marks memo पहले शुरुवाती एसे दस्तावेज है जिसके बिना higher education verification भी complete नहीं किया जाता.

मार्कशीट या फिर सर्टिफिकेट यह दोनों ही अपने आप मे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो न केवल किसी भी आवेदक को नौकरी पाने मे सहायता करता है अपितु किसी भी संसथान मे आगे की पढ़ाई में दाखिला लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजो मे से एक है.

हो सकता है आपके जन्म का प्रमाण आप को सही समय पर ना मिले तो आप क्या करेंगे? इसका भी उपाय है जब कभी विकत स्तिथि मे जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में आप को कठिनाई आये तो आपके जन्म के प्रमाण के रूप में भी यह certificate काम आ सकता .

लेकिन तब क्या होगा जब यही आप से खो जाए तो? यह दुःख और पीड़ा जैसी ही बात है लेकिन ठीक है कोई बात नहीं अब डुप्लिकेट मार्कशीट या सर्टिफिकेट के रूप में आप चिंता न करें because इसे आप फिर से पा सकते है.

American-Tourister-51-cms-Black-Casual-Backpack
Best Bag For Students – Buy Now

Duplicate Mark Sheet की जानकारी.

यदि आप अपने मूल प्रमाणपत्र खो चुके हैं तो आपके लिए डुप्लीकेट मार्क शीट के रूप में आपके सभी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए फिर से बनाया जा सकता है.

आज की पोस्ट बेहद महत्वपूर्ण है जिसे आपको अवश्य पढना चाहिए. आपकी Loss Marksheet समस्या का समाधान आज के आर्टिकल से हो सकता है क्योकि आज हम आपको बताएंगे की Duplicate SSC Marsheet Online Download कैसे करते है.

बहुत ही आसान है Duplicate HSC Marsheet Online Download करना. यह अवसर है आपके लिए एक नया रास्ता बनाने का. 

हमने अक्सर कई छात्रो को देखा है जिनका 10th Mark sheet / 12th Mark sheet घर मे या कही बाहर गुम हो जाता है जिसके बाद उन्हें काफी जगह परेशानी उठानी पढ़ती है.

आप ओरिजिनल मार्कशीट तो नही पा सकते लेकिन Duplicate 10th Certificate Download कर सकते है. Emarksheet Portal के माध्यम से आप HSC / SSC Certificate देख भी सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है.

इ मार्कशीट महाराष्ट्र स्टेट के छात्रों, कॉलेजों के लिए Online SSC Marksheet (10th Mark sheet) / Online Duplicate HSC Marksheet फिर से डाउनलोड करने के लिए Mahatashtra State Board ने बनाया हुवा Web Portal है.

Duplicate Marksheet Web Portal के बारे मे.

E-Marksheet Portal से Online SSC Mark sheet सभी छात्रों के पहुच के लिए बनाया गया ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी मदत से हर छात्र और पेरेंट्स सही समय पर 10th Marksheet Download कर सके.

इसका दूसरा फायदा महत्वपूर्ण एजुकेशन सर्टिफिकेट्स ऑनलाइन डिजिटल रूप से एकत्रित कर सके तथा यही छात्र आगे चलकर किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करते है तो कंपनीओ को Applicant की SSC Certificate Online वेरीफाई की जा सकती है.

12th marksheet duplicate apply किये या फिर कक्षा 10 वी डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड कीजिये दोनों ही high school duplicate marksheet इस तरीके से प्राप्त किये जा सकते है. यह तरीका सबसे ज्यादा अच्छा और ऑफिसियल है.

महाराष्ट्र बोर्ड Emarksheet Web Portal की मदत से आप 10th marksheet duplicate applyया Duplicate Online HSC Marksheet डाउनलोड करने के लिए सिर्फ कुछ समय का समय ले सकते है.

महाराष्ट्र बोर्ड ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड कैसे करे?

एसे छात्र और users की परेशानी को देखते हुए इस article मे एप्लीकेशन फॉर मार्कशीट इन हिंदी कैसे कर सकते है इसकी जानकारी दी गयी है. हा आवेदक चाहे तो अपने college/school के प्रिंसिपल को डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन हिंदी मे कर सकता है, लेकिन board मे डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र English मे ही भरे.

क्या आप जानते है Online SSC Marksheet Download कैसे करते है? क्या आप जानते है Maharashtra Board Online HSC Marksheet Download कैसे कर सकते है या देख सकते है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल मे डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे किया जाता है इसकी पूरी जानकारी दी गयी है.

Online Duplicate Marksheet Application कैसे करे?

ऑनलाइन पोर्टल पर किसी भी आवेदक को जाने से पहले इस article को complete read करे. जब सही जानकारी मिल जायेगी तो आपको यह verification purpose के लिए बेहद काम आएगा.

नया खाता create करे.

  1. HSC / SSC Mark sheet Online Download करने के लिए Online Duplicate Marklist इस लिंक पर क्लिक कीजिये.
  2. अगले स्टेप मे निचे दी गयी इमेज की तरह विंडो खुलेगी.

लेफ्ट साइड मे दिख रहे Verify SSC & HSC Marksheet का ऑप्शन दिखाई देगा Duplicate Marksheet Download करने के लिए नया खाता बनाना पढ़ेगा.

  1. Create New Account पर क्लिक कीजिये.
  2. Create New Account पर क्लिक करते ही Duplicate Marksheet New Registration Form खुलेगा जो इमेज मे भी दिखाई दे रहा है.
Online Duplicate Marksheet Certificate Download Guide
Online Duplicate Marksheet Certificate Download Guide

Enter Name मे जिनका Duplicate Marksheet Online Download करना है उनका नाम दर्ज करे. Select Category मे Individual ऑप्शन पर क्लिक कीजिये. Registration For इस ऑप्शन मे से SSC & HSC Both इसे चुनिए. Contact Number दर्ज करिए. Email ID दर्ज करिए.

(अगर आपके पास ईमेल नही है तो एक Gmail का खाता यहासे बनाये.) Enter New Password मे नया पासवर्ड बनाये. Confirm Password मे फिर से वही पासवर्ड भरिये. Verification Code एंटर कीजिये. Terms & Conditions के चेकबॉक्स पर क्लिक करिए. Register पर क्लिक करे.

American-Tourister-Casual-Backpack
Top Students Bag – Check Price

इस तरह से ऊपर दिए गए स्टेप्स के अनुसार आपका नया खाता बन चूका है निचे दिए गए इमेज अनुसार डुप्लीकेट मार्कशीट या Duplicate Certificate Download करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये और लॉग इन करे.

डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड करणे के लिए लॉग इन करे.

  1. ऊपर दी गयी Duplicate Marksheet की लिंक पर क्लिक करे.
  2. Enter User Name मे ईमेल आईडी दर्ज करे क्योकि यहाँ यही यूजर नेम बनता है.
  3. Password दर्ज करिए.
  4. Verification Code ठीक जैसा दिखे वैसा भरे.
  5. Sign In ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
Online Duplicate Marksheet Certificate Download Guide
Duplicate Marksheet Download

अब आपने Successfully Duplicate Marksheet Login कर लिया है लास्ट स्टेप्स जानने के लिए निचे दिए गेट स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और स्टेप्स अनुसार फॉलो करे.

Step 3.

VERIFY SSC /10th MARK SHEET – VERIFY HSC /12th MARK SHEET आप जिस Standard का मतलब 10th duplicate Marksheet या  12th duplicate Marksheet Download करना चाहते है उसपर क्लिक कीजिये.

Online Duplicate Marksheet Certificate Download Guide
Online Duplicate Marksheet Certificate Download Guide.
  • उदाहरण के लिए हम VERIFY SSC /10th MARK SHEET क्लिक करते है.
  • Select Exam Year के सामने आप जिस साल मे पास हुए वह चुने.
  • Select Exam Session मे March मे सफल हुए है या Octomber मे वह चुने.
Online Duplicate Marksheet Certificate Download Guide
Online Duplicate Marksheet Certificate Download Guide
  • Enter Exam seat Number मे सीट नंबर दर्ज करिए.
  • अब Enter Total Marks from Hard copy of Mark sheet के ऑप्शन मे टोटल मार्क्स भरिये.
  • Enter Verification Code मे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करिए.
  • Submit पर क्लिक कर दीजिये.

Congratulations निचे दी गयी इमेज की तरह आपकी Duplicate Mark sheet डिस्प्ले हो जाएगी. अब आप यहा से डुप्लीकेट मार्कशीट के साथ-साथ Duplicate Certificate भी Download या प्रिंट कर सकते है.

इतना ही नही अगर आपके पास DigiLocker का खाता है तो उसमे भी दिए गए बटन पर क्लिक करके सेव कर सकते है.

एप्लीकेशन फॉर मार्कशीट इन कॉलेज कैसे करे | How to apply for marksheet in college?

जब कभी किसी का original mark sheet खो जाए तो डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे इसकी जानकारी निचे दी गयी है जरुर ध्यान देकर देखे ऊपर दी गयी process सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के आवेदक के लिए है लेकिन यह तरीका ऑफलाइन सभी के लिए है

To,

The Head Master/Principal,

School/College Name,

School/College Address,

District Name.

Subject: Issuance of Duplicate Mark Sheet for …….. (applicant name)

Dear Sir,

With respect to the subject cited above, I passed the final examination from the board of Maharashtra state board of secondary education in the year 1978 My seat number is 132568 and my permanent registration number is 25456987854785.

Respected sir, I lost or stole my original mark sheet somewhere a few days ago. please I humble request you to issue me a one-second duplicate mark sheet copy from your side or help somebody related help for the second certificate application.

Thanking you,

Yours faithfully

XYZ

चलो आपने अब पूरी प्रक्रिया जान ली होगी की किस तरह से किसी भी बोर्ड का डुप्लीकेट मार्कशीट सर्टिफिकेट download किया जाता है but इसके बारे में हमारी एक राय है.

डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के लिए मेरे अंतिम शब्द.

पहले तो जिन का भी मूल सर्टिफिकेट गुम होता है वह तुरंत अपने area के नजदीकी local newspaper मे इसकी जानकारी publish करवाए और अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन मे इसकी fir लिखकर उसकी copy प्राप्त करे.

ऊपर दी गयी प्रक्रिया करने के बाद आवेदक दिए गए sample duplicate marksheet application format मे अपने कॉलेज और board मे डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र लिखे.

आवेदक ध्यान रखे पहले अपने examination seat number, passing year, enrollment number/pnr number, roll number आदि जानकारी निकालकर रखे जिससे डुप्लीकेट सर्टिफिकेट आवेदन के लिए आसानी हो सके.

जिस प्रकार से जानकारी 12th marksheet duplicate 10th duplicate marksheet download कैसे करे यहा पर बताया गया है उसी प्रकार से हमारे youtube चैनल पर hbse duplicate marksheet download कैसे करे यह video के जरिये बताया गया है जो आपको अधिक समजने मे मदत करेगा.

कई छात्र जानना चाहते है की Online Duplicate Certificate Download Kaise Karate है. आपकी तरफ से उन सभी छात्रो के लिए एक शेयर तो बनता ही है इसीलिए पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरुर करे तथा ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.

इसतरह से आप कुछ ही मिनटों मे 10th Class Duplicate Marksheet Online और Online 12th Certificate डाउनलोड/प्रिंट कर सकते है. आशा करते है ऊपर दी गयी Online Duplicate Marksheet Download Kaise Kare आर्टिकल की जानकारी आपको पसंद आयी होगी. 

***