जब हम Blogging Currier की शुरुवात करते है तो बड़ी उम्मीद और लगन से मेहनत करते है. ब्लोगिंग मे Search Engine Optimization का बेहद बड़ा रोल होता है. पोस्ट के साथ-साथ जब हम WordPress SEO की बात करे तो, WordPress Duplicate Content एक बेहद बड़ा मुद्दा होता है जिसमे हर Website Owner को Google Guidelines के According सभी चीजे Follow करनी पढ़ती है.

duplicate content problem solution
duplicate content problem solution

क्या आप जानते है Website Duplicate Content Issue क्या है?Duplicate Content क्या होता है? आखिर इस Duplicate content को find कैसे करे.

Duplicate Content SEO के लिए Harmful हो सकता है?

अभी-अभी हुए जरुरी Updates के मुताबिक आपको अपने ब्लॉग पर ध्यान देना बेहद जरुरी है. सभी Webmasters के लिए Google अपने Search Console Account की मदत से डुप्लीकेट कंटेंट से बचने के लिए Warning /Suggestions देता रहता है. 

यदि Duplicate content क्या है और इससे होने वाले फायदे और नुकसान जरुर देख लेने चाहिए. कितने प्रतिशत लोग अपने खुद का कंटेंट create करते है?

बेहद कम जी हा इन्टरनेट पर गिने-चुने ही एसे bloggers है जो खुद का quality content create करके blog या website लिखते है. शर्म आती है भारत देश में लोग इस तरह किसी के quality work को चुराते है और गूगल जैसे smart search engines को धोका देने की सोचते है.

मजबूरन ही क्यों न हो but दुसरे के लिखे हुए कंटेंट से खुद कुछ दिन पैसा कमाने की सोचते है लेकिन असफलता के अलावा आगे चलकर उन्हें कुछ प्राप्त नहीं होगा.

जहा कही WordPress की बात आती है एक चीज उसमे Common होती है जिसका नाम होता है “SEO“. आज भी कई Webmasters वर्डप्रेस ब्लॉग की मदत से अच्छी-खासी कमाई कर रहे है.

ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर सच में पैसा बनाया जा सकता है लेकिन अपने talent को पहचानिए और उस पर blog बनाइये तभी आप खुद का कंटेंट लिख सकते है.

यदि आप पता नहीं है तो जान लीजिये यदि आप भी किसी वेबसाइट से कंटेंट को चुराकर posts लिखते है तो तुरंत बंद कर दीजिये क्योकि इसका search engine optimization पर बेहद बुरा प्रभाव पढ़ता है.

जी हा डुप्लीकेट कंटेंट seo के लिए बेहद ज्यादा impact करता है. गूगल या फिर कोई भी search engine आपके ब्लॉग या वेबसाइट को De-rank करने मे जरा सी भी देरी नहीं करेगा.

Duplicate Content क्या है?

Duplicate Content को Hindi मे क्या बोलते है? डुप्लीकेट याने की प्रतिलिपि मतलब किसी दुसरे sentences की नक़ल, उसका प्रतिरूप जैसे के तैसा रट देना माना जाता है.

अब Content क्या हुवा तो वह एक सामग्री होती है जो internet पर access की जाती है. फिर वह image, video के रूप में भी हो सकती है लेकिन ज्यादा तर कंटेंट को लेकर मसला होता है.

इन दोनों का मिलाप कर दिया जाए तो हिंदी में डुप्लीकेट कंटेंट को नक़ल सामग्री, प्रतिरूप लिखावट, लिखाण की प्रतिलिपि कुछ भी कह लीजिये एक ही होता है.

वर्डप्रेस हमने क्यों इस्तेमाल किया Because यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला Blogging Platform या CMS कह लीजिये होता है. आपने देखा होगा या सुना होगा की WordPress Duplicate Content किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कितना Dangerous होता है.

आज के इस आर्टिकल मे आप जान जायेंगे की Duplicate Content क्या है? और कैसे डुप्लीकेट कंटेंट से बचा जा सकता है?  इस पोस्ट का पढ़ने वाला हर इंसान स्मार्ट होगा क्योकि Duplicate Content का मतलब हर कोई समजता है एसा हमारा मानना है.

लेकिन इसका रोल Blogging मे क्या होता है और किस प्रकार डुप्लीकेट कंटेंट के नुकसान है यह पता नही होता. इसमें कई सारी समस्या भी आती है जिसमे ज्यादा सताने वाला स्टेप्स होता है Blog Duplicate Content Problem.

सभी ब्लोगर्स को पता होना चाहिए की इस प्रॉब्लम से कैसे छुटकारा पाया जाये. इतना कहने का मतलब क्या है थोडा विस्तार से समजान. आप और कोई भी अन्य webmasters 2 तरह से google duplicate content  problem मे फस सकते है.

डुप्लीकेट content types कितने होते है? 

डुप्लीकेट मतलब चोरी या एक जैसा दिखना ही नहीं होता. मतलब इसे Bing, yahoo, google search engines अलग-अगल factors को लेकर consider करते है. 

कई paramitors को check किया जाता है डुप्लीकेट कंटेंट को चेक करने के लिए. यह सारा काम boats द्वारा ही किया जाता है इसीलिए कभी-कभी इन्हें fix करने के लिए लाले भी पढ़ जाते है.

आपको पहले tupes of duplicate content समजने होंगे. इसके बाद तुरंत ही आपको इसे फिक्स करने का Idea मिलने लगेगा. हर user अलग तरीके से सोचता है इसीलिए search engines bots भी अपने तरीके से content की जाँच करते है.

  • Real मे किसी दुसरे Webmaster की Post या फिर content को Copy करना.
  • Wrong seo settings की वजह से google duplicate content समज लेता है.

इसीलिए blogger duplicate content सिर्फ copy-paste को ही न समजे उसके दुसरे आयने को भी समजे तो ही इस निजाज से छूट मिल सकती है. 

सिर्फ WordPress SEO बेहतर कर लेने  से किसी ब्लॉग को लम्बे समय तक फायदा हो जायेगा एसा बिलकुल भी नही है. कोई कुछ भी कहे वेबसाइट आपकी है उसका रख-रखाव भी आपको ही करना है.

यदि जल्द ही नहीं इन दोनों को समज नहीं पाए तो google duplicate content penalty लगाकर आपके ब्लॉग या वेबसाइट को लताड़ जरुर लगाएगा.

हमने इससे पूर्व भी google penalty को remove करने के लिए पूरा guide लिखा है जो webmasters के लिए बेहद ही पसंद किया जा रहा है.

  • Copy Content Problems Reality.

जब से blogging craze बढ़ा है bloggers और blogs की संख्या भी बढ़ गयी है. कुछ समय पहले सिमित ही websites होती थी.

लेकिन अब हर topic पर अलग-अलग content internet पर मौजूद है. लेकिन इस बिच पैदा हो गए copy केट जी हा दुसरे website content को अपने blog post पर कॉपी paste करके लिखना. 

वैसे एसे blogs ज्यादा दिन तक ranking मे टिकते नहीं है. लेकिन अगर आप एक real blogger है तो फिर भी आपके web पर यह प्रॉब्लम आता है.

इसका कारण है एक topic पर कई contents का उपलब्ध होना. अपने लिखे quality post मे भी copy content आ सकता है क्योकि कुछ simple sentence का मिलता-जुलता होना.

Content Duplicate Types कैसे समजे?

जैसे की मुख्य 3 types duplicate contents के किस प्रकार के होते है यह आपने समजा होगा. अब इसमें भी सामग्री अनुसार टाइप्स बनाते है जिनके उदाहरण आपके सामने है.

डुप्लीकेट कंटेंट के टाइप

Scraped Contents.

01

Scrapping content को तोड़ मरोड़कर बनाया जाता है. आपने exam दी है? यदि copy किया होगा तो किसी एक मित्र से थोडा देखकर लिख लिया फिर दुसरे मित्र से देखकर उसका जवाब लिख दिया इस तरह.


मतलब अलग-अलग जगह से कंटेंट को उठाकर बड़ी length भी तब्दील करने की कोशिश.  इस तरह थोड़े-थोड़े paragraphs को कॉपी करने वाले सामग्री को Scrapping content कहा जाता है.

Translated Contents

02

यह बेहद ही ज्यादा इस्तेमाल होने वाला tool है. इंटरनेट पर कई भाषाओ में blog बनाये जाते है जिनमे webmasters उनके native language मे भी वेबसाइट बनाते है.


अब इनमे सभी खुद का कंटेंट नहीं लिख पाते तो दुसरे कंटेंट को translator द्वारा translate करके अपने blogs पर publish कर देते है इसी को translated सामग्री कहा जाता है.

Syndicate Content.

03

यदि आपने कभी किसी platform पर देखा होगा की कुछ Paragraphs तक कंटेंट लिखा होता है लेकिन बाद में मूल source को पढ़े इस तरह का link दे दिया जाता है तो इसी को Syndicate content कहते है.


आसान भाषा में फिर से समजाये तो एक ही content को ऊपर-निचे करके, Short में पैराग्राफ लिखकर मूल कंटेंट को Credit दे देना. मूल लेखक, original content owner के Rights प्राप्त करके क्रेडिट लिंक के साथ post को पब्लिश करना इसी को Syndicate Content कहते है.

इस तरह से डुप्लीकेट कंटेंट पोस्ट में लिखी जानी वाली लिखावट के लिए पाए जाते है. क्या आप भी इस तरह कंटेंट को लिखते है? आपका जवाब हा या फिर ना जो भी लेकिन डुप्लीकेट कंटेंट इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान क्या है आपको जरुर जान लेने चाहिए.

डुप्लीकेट कंटेंट के फायदे और नुकसान.

कोई भी चीज हो उसके फायदे और नुकसान दोनो पहलु होते है. इसमें भी इसी तरह है. आप यदि कुछ चोरी करते है तो उसकी सजा भुगतनी होती है लाभ लेने के बाद.

Pros
  • जल्दी पहली कमाई मिल जाएगी क्योकि सर्च इंजन आपके ब्लॉग को समजने में टाइम लेंगे.
  • किसी भी तरह की मेहनत करने की जरुरत नहीं पढेगी इसीलिए टाइम की बेहद बचत हो जाएगी.
  • Keyword को Find करने की जरुरत नहीं पढेगी जिससे और अधिक समय बचाया जा सकता है.
  • किसी भी तरह के SEO Tips को समजने की जरुरत नहीं पढेगी क्योकि आपने ठान ही लिया है की मुझे कॉपी करना है.
Cons
  • 4-6 महीने के भीतर गूगल औकात पहचान लेना और ब्लॉग को panelized कर देगा जिससे website de-rank होकर traffic loss हो जायेगा.
  • दुसरे bloggers और webmasters आपको कभी Support नहीं करेंगे और घृणा की नजर से देखेंगे की देखो यह copy paste blogger duplicate content को लिखता है.
  • कोई भी search engine आपको आगे तब तक ranking मे उछाल नहीं देगा जब तक कॉपी कंटेंट को remove नहीं कर दिया जायेगा.
  • यदि अंत में अपने डुप्लीकेट कंटेंट को quality content में नहीं बदला तो आप सिर्फ time वास्टर कहलायेंगे और आगे जाकर blogging मे success हो ही नहीं सकते.
Conclusion

क्या लगता है आप? कुछ नहीं content copy करने से चंद महीनो तक चाँद दिखाई देगा लेकिन उसके बाद सिर्फ घना अँधेरा होगा.


यदि आपको भी Copied duplicate content को ठीक करना है तो निचे दिया गया process पूरा करे.

Use Copy Content Checker Tools.

पहले हम देखेंगे की कंटेंट कॉपी को लेकर यदि मसला होता है तो उसे सही कैसे करे Because Seo copy content की तरह भी काम करता है जो गूगल को अलग सिग्नल देता है.

यदि निचे दिए गए अनुसार html improvements मे कोई problem न दिखाई दे तो जरुरी नहीं की आपकी website मे duplicate content issue नहीं होगा.

हो सकता है ब्लॉग पर उलब्ध सामग्री में दिक्कत हो सकती है. यदि एसा होता है तो तुरंत ठीक करे. क्या सोच रहे है आप Duplicate Content क्या है इसे Find कैसे करे? इन्टरनेट पर एसे कई tools मौजूद है जो free copy content checker है.

क्या आप जानते है Free Best Copy Content Checking Tools कौनसे है? आपको इनके कुछ उदाहरण देना चाहूँगा जो आपको Copy post repair tools की मदत से डुप्लीकेट सामग्री ढूंढ़कर repair करने में सहायता करेगा.

ऊपर दिए गए ३ वेबसाइट डुप्लीकेट कंटेंट को FIND करने में HELP करेंगे जो आपको बताएँगे Duplicate, Comment, Unique & Plagiarism Content Issues कहा कहापर है.

Seo base Duplicate Contents कैसे Create होते है?

जब कभी किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर एक ही Same Content होता है पर उसी एक से ज्यादा URL से Access किया जा सकता है तो उस समय भी WordPress Duplicate Content Problem हो सकता है.

Google search console यह डुप्लीकेट कंटेंट HTML Improvements मे भी पाया जाता है. duplicate content का मतलब है कि आपकी वेबसाईट पर कई जगहों पर एक ही URL की अलग-अलग sub url मे दिखाई देती है.

इससे होता यह है google bots इतने urls को देख confuse हो जाते है और search engine को पता नहीं चलता है कि search engine में कौन सा URL सही होगा जो दिखाया जाना है.

कभी भी एक Better Website बनाने के लिए Best Blogging Platform भी चुनना जरुरी होता है. WordPress Blog से शुरुवात करने से कई सारे Feature इसमें मिल जाते है जिसकी मदत से Best Ranking के लिए आसानी भी हो जाती है.

एक blog के साथ यदि search engine optimization मे निचे दिए गए अनुसार problem आता है सामग्री में तो कैसे urls में मौजूद content copy माना जा सकता है उसके कुछ best examples आपके सामने दिए है.

Duplicate Content On The Same Page.

और हा एक बात और बता दे यह Copy-Paste Blogs पर भी होता है क्योकि वह Original Content का डुप्लीकेट कंटेंट होता है. कई url duplicate content problem create कर देते है एक ही पोस्ट कल इए. इसमें एक Example देखते है जो निचे दिए गए है.

  • https://www.yoursite.com/blogging/.
  • https://yoursite.com/blogging/.
  • https://www.yoursite.com/category/blogging/.
  • https://yoursite.com/tag/blogging/.
  • https://yoursite.com/category/blogging/.
  • https://www.yoursite.com/tag/blogging/.
  • https://yoursite.com/category/blogging.
  • https://www.yoursite.com/category/blogging/.

यह समस्या बुरी तरह से किसी भी website ranking को harm कर देती है, परिणाम स्वरुप तब तक यह समस्या ख़त्म नहीं होती है जब तक इसका solution नहीं मिल जाता.

यह लेख duplicate content webmaster जो इस परिस्थिति से अंजान है या डुप्लिकेट कंटेंट के विभिन्न कारणों को समझने मे परेशान है वह सभी का समाधान यहा पर होगा.

पहले सही reason डुप्लीकेट कंटेंट find कीजिये. यदि seo settings में प्रॉब्लम है तो उसे ठीक करे और पोस्ट के कंटेंट में प्रॉब्लम है तो तुरंत उसे rewrite करिए खुद के क्वालिटी कंटेंट को लिखकर.

डुप्लीकेट कंटेंट SEO Issues क्यो आते है?

डुप्लीकेट कंटेंट प्रॉब्लम search console मे दिखाई देने पर घबराने की जरुरत तो नहीं, लेकिन इसे अनदेखा करना मतलब blog की ranking decrease करना है.

इसके कई कारण है जो सभी bloggers के blogs पर अलग-अलग तरीको को follow करने की वजह से duplicate content problem generate हो जाते है. चलिए देखते है डुप्लीकेट कंटेंट के कारण कौनसे है?

  • SEO Plugin Settings.

लगभग 70% websites पर yoast plugin देखने को मिलेगा जो search engine optimization के लिए सबसे बढ़िया प्लगइन मे से एक है. अगर seo plugin yoast setting पर सही ध्यान न रहे और गलती से एसी settings हो जाती है जो website duplicate content problems create करवा देती है.

एसा नहीं है की कोई भी गलत setting करने की खुद सोचे लेकिन unfortunately एसा हो जाता है. पिछली बार अगर आपने notice किया होगा तो इस प्लगइन मे भी गड़बड़ हुयी थी जिसके चलते media files index हो गयी थी.

खुद yoast ceo ने भी इस बात को माना की yoast मे bugs के कारण कई website की ranking harm हुयी है जिसे जल्द ही recover करने के लिए एक plugin भी बनाया गया है.

  • Duplicate Tittle.

जैसा की हमने ऊपर बताया है yoast plugin के बारे मे इसी तरह हर seo plugin settings मे blog post लिखने के बाद seo tittle लिखना पढ़ता है.

आप भी जानते होंगे की हर एक पोस्ट के लिए different और unique tittle होना जरुरी है. जब भी एक से ज्यादा post tittle मे same tittle दिया जाता है तो duplicate content issue generate हो जाते है.

  • Duplicate Description.

एक और कारण है डुप्लीकेट सामग्री का create होना. एक unique site tittle के साथ unique description भी होना जरुरी है. अब अगर एक से ज्यादा description same पाए जाते है तो डुप्लीकेट content का issue उत्पन्न हो जाता है. इसके लिए google duplicate content guidelines को जरुर follow करे.

  • Domain Setting.

एक domain के 4 urls हो जाते है जो निचे दिए गए है. search console मे preferred domain setting सही न होने पर भी डुप्लीकेट कंटेंट प्रॉब्लम फिक्स नहीं हो पता है.

  • http://yoursite.com
  • http://www.yoursite.com
  • https://yoursite.com
  • https://www.yoursite.com

ऊपर दिए गए सभी domain name एक ही वेबसाइट के है, लेकिन फिर भी search engines की नजर मे अलग-अलग है. इनकी तरह और भी कई कारण है duplicate content के जैसे:’

  • Session IDs और
  • Sorting options आदि.
SEO Duplicate Content Issues Ko Fix Kaise Kare?

क्या आप भी यही सोच रहे है How To Fix Duplicate Content Issue In Hindi? हा… क्यो नहीं चाहेंगे अगर इस पोस्ट पर आये है तो पक्का आपको भी डुप्लीकेट कंटेंट का problem face करना पढ़ा होगा. 

अगर आपको नहीं पता है दी डुप्लीकेट कंटेंट प्रॉब्लम find कैसे करे तो इसके लिए google search console आपके लिए फायदा पहुचायेगा.

  • Google Search Console.

कभी भी एक बात क्या खास ध्यान रहे success blogger तभी कहलायेंगे जब सही तरीके से गूगल के search console और google analytics को पढना और समजना सिख जायेंगे. चलिए देखते है कैसे html improvements से duplicate content solution पाए.

duplicate content fix kaise kare

  • सबसे पहले आपको अपने सर्च कंसोल अकाउंट मे login करना है.
  • Go To Old Version पर click करिए.
  • Search Appearance ऑप्शन को open करे.
  • अब HTML Improvements पर click कर खोले. 

इस प्रकार से ऊपर दिए गए इमेज की तरह duplicate tittle, description या duplicate tittle tags दिखाई देंगे तो इसका problem भी डुप्लीकेट content कहलाता है. search engines इन्हे देर से ही सही लेकिन panalyzed जरुर करते है.  चलिए अब देखते है duplicate content को fix कैसे करे?

SEO Settings Check करे.

सर्च इंजन मे website traffic बढ़ाने के लिए सभी seo settings पर ध्यान देते है. लेकिन इस दौरान कुछ गलतिया है जो अक्सर webmasters करते दिखाई देते है, जैसे website categories और tags को index करना.

जैसा की हमने ऊपर बताया है category और tags मे जो url generate होते है उनमे भी वही content होता है जो original पोस्ट मे है इसीलिए अगर यह दोनों no-index जरुर रखे जिससे duplicate content solution मिल जाता है.

Website Duplicate Content Problem क्या होता है | रैंकिंग बढाने के लिए डुप्लीकेट कंटेंट प्रॉब्लम से कैसे बचाए अपनी वेबसाइट? 1

Robot.txt Settings चेक करिए.

robot.txt file को कभी under estimate न करे. हमेशा एक गलत setting आपकी blog ranking की what लगा सकता है. निचे दिए गए अनुसार robots.txt setting से common pages, pagination, comments आदि no index जरुर रखे.

check your robot.txt settings

User-agent: *

Disallow: /about/
Disallow: /contact/
Disallow: /terms-and-conditions/
Disallow: /disclaimer/
Disallow: /privacy-policy/
Disallow: /thank-you/
Disallow: /pages/
Disallow: /deals/
Disallow: /comments/
Disallow: /tag/

तो इस तरीके unnecessary सभी urls को noindex करना seo के लिए बेहद जरुरी होता है duplicate content को fix कर देता है.

Canonical URL क्या है यह समझे.

डुप्लिकेट कंटेंट को फिक्स करने का तरीका सबसे अच्छा है rel-cononical tag का इस्तेमाल करना. इसके बारे में search engines को बताने का यह आसान तरीका है. ध्यान रहे इस tag को html web page की setting मे लगाना चाहिए.

मान लीजिये कि हमारे पास seo 2 page है जो seo page 1 का डुप्लिकेट है. यदि आप इस page के duplicate content के बारे मे search engine को सूचित करना चाहते हैं, तो दिए गए canonical tag को seo page 2 के markup में paste करे. जैसे इसका उदाहरण देखते है.

<link href=”https://yoursite.com/seo-1” rel=”canonical” />

ऊपर दी गयी setting मे यह canonical code बताता है कि current page वास्तव में ऊपर बताई गयी URL की ही एक same url है . इस सेटिंग को करने के बाद ज्यादातर link jues को seo page 1पर transfer कर दिया जाएगा और इस प्रकार उस page की ranking बूस्ट हो जाएगी.

इस प्रकार से आप अपने blog से duplicate content problem को fix कर सकते है. तो कैसा लगा आपको डुप्लीकेट कंटेंट क्या है और इस प्रॉब्लम को fix कैसे करे हमे जरुर बताये comments के जरिये. साथ ही सभी beginners के लिए इस पोस्ट को social media पर साझा करना न भूले.

एक सत्य duplicate content problems एक ऐसी problem है जिसे आप लगभग हर blog पर देख सकते हैं. इसके ऊपर बताये गए कारणों के अलावा और कई अन्य कारण हो सकते हैं, फिर वह चाहे आकस्मिक हो या फिर सोच समजकर किया गया मजाक डुप्लीकेट कंटेंट प्रॉब्लम आना ही आना है.

I hope अब आपको हिंदी मे What is Duplicate Content ? इसका अर्थ पता चल गया होगा और duplicate content को avoid कैसे करे यह भी सिख लिया होगा. हमें बताइए क्या आप अब डुप्लीकेट कंटेंट को फिक्स कर सकते है? comment down हम आपकी help करना चाहते है.