क्या आपने CSC TEC Registration के लिए Apply कर दिया है? क्या आपका TEC Certificate Download हो गया है? आप जानते है Telecentre Entrepreneur Course किये बिना आपको VLE के लिए Eligible नही माना जायेगा.

how to apply online tec registration
how to apply online tec registration

TEC Certificate Number Kaise Paye घर बैठे पूरी जानकारी, Telecentre Entrepreneur Course Certificate Kaise Milegi TECRegistration के बाद जानिए पूरी Process इस पोस्ट में.

जरुर पढ़े – टीईसी सर्टिफिकेट कैसे पाए.

What IS Certificate In Hindi | TEC Registration 2024.

T.E.C. का मतलब Telecentre Entrepreneur Course (टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स ) होता है. यह एक टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स सर्टिफिकेट प्रधान करने के लिए CSC Academy ने बनाया है वेबसाइट है जिससे basic exam attend करके सही VLE का चुनाव किया जाता है.

कई Applicants CSC Centers खोलने के लिए टीईसी सर्टिफिकेट नंबर कैसे प्राप्त करे इस बात से परेशान रहते है और जल्द से जल्द digital seva kendra csc की opening चाहते है.

अब जो भी VLE बनना चाहते है और अपना सीएससी का सेण्टर खोलना चाहते है वह टीईसी प्रमानपत्र कैसे पाए पूरी जानकारी जाने बिना आगे बढ़ना चाहते है जिसमे वह सफल नहीं हो पाते.

आपको बता दे की पिछले कुछ समय से CSC registration करने के लिए Process को बदल दिया गया है. अब बिना टीइसी नंबर के किसी का भी common service center नहीं खुल पायेगा Because इसमें अब TEC Certificate Number की जरुरत पढ़ती है.

कुछ लोग बिना TEC Registration के भी csc online apply कर देते है Because उनके पास RRD Code या फिर SHG Code (Self Help Group) Available है But इसमें समस्याए भी कम नहीं है जिसके चलते Applicants Online TEC Registration Online के जरिये अपना CSC login बनाना पसंद करते है.

TEC Registration 2024.

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स आम नागरिकों तक Computer, Internet और अन्य Digital Techniques तक पहुंचने में आसानमदद और सुविधा प्रदान करता है.

इस कोर्स के जरिये VLE को आवश्यक डिजिटल कौशल विकसित करने के दौरान सूचना एकत्र करने, बनाने, सीखने और दूसरों के साथ संवाद करने में आसानी होती है और वह पूरी तरह सक्षम बनते है common service center चलाने के लिए.

अब इसके बाद TEC Certificate Number के बिना आप CSC registration के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे.

इस टीईसी के सर्टिफिकेट कोर्स के तहत आने वाली जितने भी Government Services Schemes वह सभी की सभी एक Valid VLE द्वारा ही CSC याने की Common Services Centers के द्वारा ग्रामीण इलाको के आम नागरिको तक पहुचाई जाती है.

यह काम करने वाले नए VLE को टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स के तहत प्रमाणित करना करने के लिए TEC Registration करना जरुरी हो गया है.

इसलिए इस पोस्ट में TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे पूरी जानकारी सभी आवेदक जो Telecentre Entrepreneur Course करने की सोच रहे है उन्हें देने वाले है.

Final TEC Exam कैसी होती है?

Telecentre Entrepreneur Course exam से पहले आपको एक tec login मिलेगा जो निचे बताई process अनुसार उसमे अलग-अलग Modules उपलब्ध कराए जाते है जिसमे PDF और Videos के जरिये पढाई/research करना पढ़ता है.

इन Modules मे इस कोर्स में 10/10 सवाल पूछे जाते है जो KBC की तरह दिए गए जवाबो से चुनना होता है. इसमें उद्यमियों के बारे में और CSC कॉमन सर्विसेज सेंटर के द्वारा जो विभिन्न सरकारी सेवाओं को आम लोगो के लिए प्रदान किया जाता है उसके बारे बारे में पूछे जाते है.

कुल-मिलकर 10 Modules के 100 Marks की Exam होती है जिसे पूरी करने के बाद भी फाइनल टीईसी की एग्जाम पास करना जरुरी होता है. यह दोनों एग्जाम tec registration के बढ़ी ऑनलाइन सफल करनी पढ़ती है.

जब आवेदक final exam भी pass हो जाता है तब जाकर लगबग 2 दिन से लेकर दो सप्ताह के आसपास टीईसी का सर्टिफिकेट डाउनलोड का आप्शन मिलता है.

अब आप समज गए होंगे की www.cscentrepreneur.in Telecentre Entrepreneur Course Exam मे क्या होता है.

इसके बाद Online TEC Certificate Registration कैसे करे यह जानना जरुरी हो जाता है. यदि आप सोच रहे है की TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे तो आपको TEC Registration 2024 के लिए Process को पूरा करना होगा.

How To Register For TEC Certificate In Hindi.

टीईसी की वेबसाइट पर TEC Certificate Registration कैसे करे? कुछ भी ज्यादा hard process नहीं है basic computer नॉलेजफुल है तो चुटकियो में आप कर सकते है. step by step जानकारी tec registration की निचे दी गयी है बस follow करे.

1.# Telecentre Entrepreneur Course website पर जाए.

जरुरत है पहले नया account tec registration का बनाने की. इसीलिए  http://www.cscentrepreneur.in/ की वेबसाइट पर जाए.

2.# Login Us का इस्तेमाल.

अब टीईसी की ऑफिसियल वेबसाइट खुल गयी है. इसके बाद आगे की दूसरी प्रक्रिया पूरी करनी जरुरी हो जिसमे नया लॉग इन पाने के लिए Login with us पर क्लिक करना होगा.

TEC Registration 2024 | CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate के लिए Payment कट गया तो यह करे मिल जायेगा लॉग इन. 1
tec-registration-kaise-kare-online

जब आप Login with us पर क्लिक करेंगे तो अगली स्कटेप में फिर से एक नई विंडो खुलेगी जिसमे निचे दी गयी process पूरी करे.

जो वेबसाइट का नाम यहा पर दिया गया है वह टीईसी की अधिकारिक वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आपको अपना टीईसी का रजिस्ट्रेशन करना होगा.

3.# Registration Certificate Course in Entrepreneurship (CCE).

इस स्टेप मे Public users के लिए Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) का Option है जहा पर Login और Registration के लिए 2 Options मिलेंगे.

TEC Registration 2024 | CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate के लिए Payment कट गया तो यह करे मिल जायेगा लॉग इन. 2
tec-registration-process-kya-hai

अभी नया TEC Registration करना है इसीलिए आपको पहले Register बटन पर क्लिक करना होगा और आगे की जानकारी भरनी होगी.

TEC Certificate Registration 2024.

जैसे ही आवेदक Register के बटन पर क्लिक करेगा आगे Telecentre Entrepreneur Course registration Form खुलेगा जिसमे सभी Mandatory details भरे जो पूछी गयी है.

4.# Submit Details As Per ID Proof Aadhaar.

  1. TEC Regsitration Form में आवेदक को पहले अपना Name आधार कार्ड पर जैसा है वैसा लिखना है.
  2. अब अपना Active Mobile Number जो पहले से Aadhar card मे Registered किया गया है वह Enter करना है.
  3. आगे अपनी Email id को दर्ज करना जरुरी है वह काम करे.
  4. अब आवेदक को अपने Father/Mother/Husband Name जो Applicable है वह भरना है.
  5. पते की पूरी जानकारी जैसे State, District, Address आदि का सही चुनाव करना होगा.
  6. Applicants सही Gender का चुनाव करे.
  7. आधार कार्ड पर जो जन्म तारीख दी गयी है वह DOB दर्ज करनी है.
  8. आवेदक की Passport Photo Upload कर देनी है.
  9. बस अंत मे Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
TEC Registration 2024 | CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate के लिए Payment कट गया तो यह करे मिल जायेगा लॉग इन. 3
TEC-Registration-form-kaise-bhare

जैसे ही आवेदक TEC Registration Application Form को Submit करेगा Next Step मे Payment Window खुलेगी जिसमे दिया गया भुगतान करना पढ़ेगा.

5. # TEC Payment Kaise Kare?

अगली step मे CSC eGovernance Services India Limited द्वारा Payment Information Page पर Redirect कर दिया जायेगा.

  • आवेदक किसी भी एक भुगतान तरीके का इस्तेमाल कर सकता है जैसे Credit Card, Debit Cards, Net Banking या फिर UPI BHARAT QR Code आदि.
  • अब Make Payment पर Click करके आगे बढे.
TEC Registration 2024 | CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate के लिए Payment कट गया तो यह करे मिल जायेगा लॉग इन. 4
tec-registration-ke-baad-payment-kaise-kare

इस registration tec certificate process के लिए हर आवेदक को 1479.72/- रुपये का एक One Time Payment Payment करना पढता है.

TEC Certificate Number कैसे मिलेगा?

आपका पेमेंट हो गया मतलब आपका TEC Registration पूरा हो गया एसा नहीं है कभी-कभी Problems भी आ जाती है जैसे की TEC Payment कट गया और login id & Password नहीं मिलता.

इस केस में Username और Password के लिए थोडा संयम रखे because पेमेंट अपडेट होने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है और इस दौरान आपको मेल के जरिये tec login मिल जाता है.

यदि आपको जानना है How to get TEC Certificate in Hindi तो आपको Telecentre Entrepreneur Course Certificate Download कैसे करे यह जान लेना चाहिए.

TEC Login Not Received?

इस Problems से तो मै खुद गुजर चूका हु Because मेरे दोस्त, Readers का TEC Registration मैंने किया था और Payment भी Deduct हो गया था But TEC Registration User Id & Password मिला ही नहीं.

यदि आपकी भी समस्या यही है और User ID & Password Telecentre Entrepreneur Course के लिए नहीं मिला है तो आपको निचे दिए गए Helpline Tec पर contact करे.

SNParticularsDetails
1Full Address CSC e-Governance Services India Ltd.
238, Okhla Phase III
Behind Modi Mill
New Delhi -110020
2Telecentre Entrepreneur Course Helpline  NumbersMr. Varun Chauhan – (+91 9625679885), Mr. Deepak Sharma – (+91 7800080439)
3Email[email protected]
4TollFree helpline (Busy Line)1800 3000 3468

यह सारी जानकारी http://www.cscentrepreneur.in/contact-us के Web page पर होती है. यदि आपको कोई response नहीं मिलता है तो इस तरीके से अपना tec registration login पाने का Process करे.

TEC Registration Login Forget कैसे करे?

यह तरीका तभी इस्तेमाल करे जब आपका payment कट गया है और आपको Telecentre Entrepreneur Courses Login (TEC Login) 7 दिन तक भी नहीं मिला हो तो.

बार-बार payment करने का प्रयास न करे Because आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान एसा लगेगा की आपका पेमेंट success नहीं हुवा है.

यदि आपका पेमेंट आपके bank account से deduct हो गया है तो थोडासा wait करे आपको लॉग इन मिल जायेगा.

1.# Forget Password.

  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Login With Us पर क्लिक करना है.
  • Login पर क्लिक करना होगा.
  • अब Forget Password ? पर Click कर दे.
TEC Registration 2024 | CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate के लिए Payment कट गया तो यह करे मिल जायेगा लॉग इन. 5
TEC-Registration-login-password-reset

2.# Login Reset.

  • इस स्टेप में जो tec registration के समय mobile number दिया गया था वह दर्ज करे.
  • अब Mobile Number दर्ज करे.
  • अब Submit पर Tap कर दीजिये.
TEC Registration 2024 | CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate के लिए Payment कट गया तो यह करे मिल जायेगा लॉग इन. 6
tec-registration-login-password-reset-kaise-kare

3.# OTP Verification.

  • मोबाइल नंबर दर्ज करते ही एक OTP भेजा जायेगा वह दर्ज करे.
  • आगे Verify पर क्लिक करे.

अगली step मे आपका TEC login आपके सामने होगा जो आपके मोबाइल और ईमेल पर भी भेजा जाता है. अब आप जान गए होंगे की टीईसी का पेमेंट कट होने के बाद लॉग इन कैसे प्राप्त करना है.

tec csc registration fee कितनी है?

जब भी कोई पहली बार Telecentre Entrepreneur Course (TEC registration fees) करता है तो उन्हें ऑनलाइन फीस के रूप मे 1479.19/- रुपये मात्र Paid करना होता है.

TEC user id & password नहीं मिला तो क्या करे?

यदि Csc tec portal पर registration करते समय payment कटने के बाद भी user id & password नहीं मिला तो एक हफ्ते के बाद forgot password पर click करके Retrive करने का प्रयास करे.

मुझे टीईसी सर्टिफिकेट कब मिलेगा?

टीईसी एग्जाम ऑनलाइन होने के बाद यह प्रमाणपत्र मिलाता है जिसमे 2 exams final exam और 10 assessments वाली first exam होती है.

TEC Final Exam में कितने Questions आते है?

questions 50 MCQ type tec final examination में पुछे जाते है.

टीईसी एग्जाम के लिए कितने Percentage लगेंगे?

TEC की exam के लिए Passing Criteria 50% होता है.

Tec exam qualify करने के लिए Marks कितने चाहिए?

TEC exam marks आपको 25 प्राप्त करने होंगे तभी आप 50% के साथ Qualify करेंगे और सफल होंगे.

Address TEC Helpline numbers क्या है?

Telecentre Entrepreneur Course के लिए Help line numbers +91 8178941519, +91 7800080439 यह है और email [email protected] यह है.

Address
CSC e-Governance Services India Ltd.
238, Okhla Phase III
Behind Modi Mill
New Delhi -110020

TEC Certificate का Online Registration कैसे करे? मोबाइल पर TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे? यह जानकारी कैसी लगे हमें जरुर बताये Because आपके सुझाव और सवाल हमारे लिए Important है.

आशा करते है अब आपको CSC के लिए TEC Registration कैसे करे यह पता चल गया होगा. ज्यादा से ज्यादा इस जानकारी को शेयर करे जिससे सभी नए VLE अपना Common service center खोल सके.

***